Jag Prahari News जग प्रहरी न्यूज़

  • Home
  • India
  • Rohtak
  • Jag Prahari News जग प्रहरी न्यूज़

Jag Prahari News जग प्रहरी न्यूज़ FOR NEWS

दीपावली के पर्व पर शहर में सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त-आधुनिक हथियारों से सुसज्जित स्वाट टीम बाज़ारो में रहेंगे तैनात-आमजन ...
17/10/2025

दीपावली के पर्व पर शहर में सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त
-आधुनिक हथियारों से सुसज्जित स्वाट टीम बाज़ारो में रहेंगे तैनात
-आमजन से अपील- किसी भी लावारिस/संदिग्ध वस्तु या संदिग्ध वाहन बारे सूचना तुरंत डायल 112 पर पुलिस को दे

धनतेरस व दीपावली त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए रोहतक पुलिस द्वारा शहर में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए है। शहर में भीड-भाड वाले ईलाकों व बाजारों में पैदल गश्त लगाई गई है। आने वाले दिनों में शहर में विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर नाकाबन्दी की जाएगी। दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए शहर की सुरक्षा व्यवस्था के खास बंदोबस्त किए गए है। दीपावाली पर्व को देखते हुए बाजारों में भीड़ बढ़ रही है। आमजन घनतेरस, दीपावली एवं गोवर्धन पूजा के त्यौहार की खरीदारी करने के लिए घर से बाहर निकल रहे है। रोहतक पुलिस द्वारा लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर में सुरक्षा बंदोबस्त के पुख्ता इंतजाम किए गए है। जिला की ज्यादा से ज्यादा फोर्स को गश्त व नाकाबन्दी पर तैनात किया गया है। सीआईए की अलग-2 टीमें निरंतर गश्त कर रही है।स्वाट टीमों को शहर में अलग अलग स्थानों पर तैनात किया गया है। स्वाट टीम आधुनिक हथियारों से लैस है तथा किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने में सक्षम है। यातायात पुलिस द्वारा यातायात को सुचारू रुप से चलाने के लिए मचान, रुट डायवर्ट, वाहनों की आवाजाही निषेद, पार्किंग स्थल, गस्त आदि कई कारगर प्लान तैयार किए गए है।

बाजार व भीड वाले क्षेत्र में पैदल गश्त की जा रही है। जिला कन्ट्रोल रुम अधिकारी को सूचना का आदान प्रदान तीव्रता से करने तथा हर छोटी बडी घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिए गए है। बाजारों में महिला पुलिस को भी गश्त पर लगाया गया है। सभी प्रभारी थाना को अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा तथा देर रात तक गश्त करने के आदेश दिए गए है। धर्मशाला, होटल, सराये व अन्य स्थानों की भी निरन्तर जांच कर रही है तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर बनाये रखे है। यातायात व सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अलग-2 स्थान चिन्हित कर नाकाबन्दी की गई है। सीआईए स्टाफ की अलग-2 टीमों द्वारा प्रमुख स्थलों जैसे बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन आदि के अलावा शहर के बाजार व व्यस्त इलाके जैसे रेलवे रोड, किला रोड, शोरी मार्किट, बडा बाजार, गांधी कैम्प मार्किट, भिवानी स्टेण्ड, डी-पार्क आदि जगहों पर गश्त करेगी तथा आपराधिक प्रवृति व संदिग्ध लोगो पर नजर रखेगी।

आमजन से अपील:- किसी भी लावारिस व संदिग्ध वस्तु को न छुए। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। कोई संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई देता है तो तुरंत डायल 112 पर या अपने नजदीकी थाना/चौकी में सूचना दे। आपकी सूचना पर तुरन्त कार्यवाही की जाएगा।
यातायात व्यवस्था का पालन करे। अपना वाहन पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करे। सड़क पर या नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा न करे।

केंद्र व प्रदेश सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण व अंत्योदय की दिशा में कर रही है निरंतर कार्य :- सहकारिता मंत्री डॉ. अरव...
17/10/2025

केंद्र व प्रदेश सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण व अंत्योदय की दिशा में कर रही है निरंतर कार्य :- सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा
- प्रदेश सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष रहा गौरव पूर्ण
- गत एक वर्ष में सरकार ने 46 संकल्पों को किया पूरा
- सरकार शेष संकल्पों को पूरा करने के लिए है प्रतिबद्ध
- सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जन विश्वास-जन विकास कार्यक्रम आयोजित
रोहतक, 17 अक्तूबर : हरियाणा के सहकारिता, निर्वाचन, कारागार, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण एवं अंत्योदय की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में शामिल किए गए 217 संकल्पों में एक वर्ष दौरान 46 संकल्पों को पूरा कर लिया है तथा शेष संकल्पों को पूरा करने के प्रति संकल्पबद्ध है।
डॉ. अरविंद शर्मा स्थानीय जिला विकास भवन स्थित सभागार में हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल का प्रथम गौरवपूर्ण वर्ष होने के उपलक्ष में आयोजित जन विश्वास-जन विकास के लिए स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला से राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित किया, जिससे वर्चुअली जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थिगण ने भी लाइव सुना। सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा एक वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित की गई तथा उपस्थिगण को एक वर्ष की उपलब्धियों की बुकलेट एवं पंपलेट भी वितरित किए गए।
निर्वाचन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के 9 लाभार्थियों को 100 गज के प्लॉट के अधिकार पत्र भी सौंपे। कार्यक्रम के उपरांत तीन गांवों खरैंटी, खरकड़ा छाजाण व गिरावड़ के 243 लाभार्थियों को प्लॉट के अधिकार पत्र वितरित किए गए। डॉ. अरविंद शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हिसार में हवाई अड्डे का शुभारंभ किया है।

- भाजपा संकल्पों को करती है पूरा, विपक्षी पार्टियां केवल करती है घोषणाएं
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संकल्प लेकर उन्हें पूर्ण करती है, जबकि विपक्षी पार्टियां केवल घोषणाएं करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में गत 11 वर्षों के दौरान देश व प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया, जिसका पोर्टल पर पंजीकरण जारी है। आगामी 1 नवंबर को प्रथम चरण की लाभार्थी महिलाओं के खातों में 2100 रुपए की राशि भेजी जाएगी। सरकार द्वारा इस योजना के क्रियान्वयन के लिए बजट में 5 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

प्रधानमंत्री का सपना किसानों की आमदनी को है तीन गुणा करना :-
विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है। किसानों की धान की फसल का दाना-दाना सरकार द्वारा खरीदा जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना किसानों की आमदनी को बढ़ाकर तीन गुणा करना है। प्रदेश सरकार किसानों की फसल का भुगतान सीधा किसानों के खातों में निर्धारित समय में कर रही है। मुद्रा योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा 25 लाख रुपए की गारंटी दी जा रही है। सरकार द्वारा गरीब व्यक्तियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सभी जिला सरकारी अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में किडनी रोगियों के लिए निशुल्क डायलिसिस सेवा शुरू की है। गरीब परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है।

प्रदेश में बिना पर्ची-बिना खर्ची योग्यता के आधार पर युवाओं को दी जा रही है सरकारी नौकरियां :-
कारागार मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बिना पर्ची-बिना खर्ची के योग्यता के आधार पर युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। किसानों को ई-खरीद एप्लीकेशन के माध्यम से घर बैठे गेट पास बनाने की सुविधा दी गई है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई है। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में वैष्णो देवी तथा शिरडी जैसे अतिरिक्त तीर्थों को शामिल किया गया है। निरोगी हरियाणा योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की जा रही है। उन्होंने उपस्थितगण का आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाए ताकि सभी पात्र इन योजनाओं का लाभ उठा सके।
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार तथा नगर निगम के आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि को पौधा व स्मृतिचिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव विरेंद्र ढुल, नगर निगम के विशेष अधिकारी (स्वच्छता) प्रदीप कौशिक, संयुक्त आयुक्त मनजीत कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, मेयर राम अवतार वाल्मीकि, भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, पूर्व डिप्टी सीनियर मेयर राजकमल सहगल, ऊषा शर्मा, मार्केट कमेटी चेयरमैन उदयभान मलिक, रमेश भाटिया, महम ब्लॉक समिति चेयरमैन नवनीत राठी, ज्योत्सना रोहिल्ला, पदम सिंह ढुल, नरेंद्र वत्स, अंकुश बिड्ढïू, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल, सुनील लाकड़ा, विपिन गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

एएसपी रोहतक ने बाजारों में व्यापारियों संग बैठक का किया आयोजन-त्यौहार सीजन को लेकर यातायात व्यवस्था, पार्किंग व सुरक्षा ...
16/10/2025

एएसपी रोहतक ने बाजारों में व्यापारियों संग बैठक का किया आयोजन
-त्यौहार सीजन को लेकर यातायात व्यवस्था, पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था बारे हुई चर्चा

रोहतक पुलिस द्वारा त्यौहार सीजन को ध्यान में रखते हुए यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के सुदृढ बन्दोबस्त किए गए है। एएसपी रोहतक श्री प्रतीक अग्रवाल द्वारा बाजारों की यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। नाकों व गश्त में तैनात जवानों को चैक किया गया तथा उन्हें उनकी ड्यूटी बारे समझाया गया। एएसपी रोहतक द्वारा किला रोड, डी-पार्क, शौरी मार्केट, रेलवे रोड, दिल्ली रोड मार्केट, गांधी कैम्प मार्केट व मैडीकल मोड मार्केट का दौरा कर व्यापारियों से मुलाकात की है। इस दौरान निगम पार्षद, नगर निगम के अधिकारी व प्रभारी यातायात निरीक्षक प्रशांत व निरीक्षक जसबीर भी मौजूद रहे है। इसके अतिरिक्त व्यापारियों के साथ बैठक का भी आयोजन किया तथा व्यापारियों से यातायात व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबंधों बारे प्रतिक्रिया ली गई।

रोहतक पुलिस द्वारा बाजारों को ट्रैफिक फ्री करने के लिए तथा यातायात व्यवस्था के लिए 20 स्थानों पर नाकें लगाए गए है। किला रोड, रेलवे रोड, शोरी क्लोथ मार्केट व मॉडल टाउन मार्केट को वाहन फ्री जोन बनाया गया है। जिला प्रशासन के सहयोग से 8 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। झज्जर रोड टी-प्वाईंट से कच्चा बेरी रोड़ तक की सड़क को भी वाहन फ्री किया गया है। वाहनों के लिए रूट डायवर्ट भी किया गया है। डायवर्ट रूट पर भी यातायात पुलिस की ड्यूटियों लगाई गई है। रोहतक पुलिस का यातायात प्लान 20 अक्तूबर तक लागू रहेंगा।

रोहतक के गांव लाढ़ोत पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी-एएसआई संदीप के घर पहुंचकर जताया शोक।-मुख्यमंत्री ने परिजनों को उचि...
15/10/2025

रोहतक के गांव लाढ़ोत पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
-एएसआई संदीप के घर पहुंचकर जताया शोक।
-मुख्यमंत्री ने परिजनों को उचित कार्रवाई का दिया भरोसा।

रोहतक के नए एसपी सुरेंद्र कुमार भोरिया
11/10/2025

रोहतक के नए एसपी सुरेंद्र कुमार भोरिया

रोहतक :पटाखो की ब्रिकी करने वाले 3 युवक गिरफ्तार-युवको से भारी मात्रा मे विस्फोटक साम्रगी बरामदजिला रोहतक में दिवाली के ...
10/10/2025

रोहतक :पटाखो की ब्रिकी करने वाले 3 युवक गिरफ्तार
-युवको से भारी मात्रा मे विस्फोटक साम्रगी बरामद

जिला रोहतक में दिवाली के त्यौहार के मद्देनजर रखते हुये जिला प्रशासन द्वारा पटाखे की बिक्री करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। पटाखों की भण्डारण, बिक्री, आयात-निर्यात, परिवहन करने वाले युवको के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उल्लंघना करने पर कानून के तहत सख्त सजा का प्रावधान है। रोहतक पुलिस द्वारा थाना स्तर पर विशेष निगरानी टीमो का गठन किया गया है। जो पटाखों की बिक्री पर नजर रख रही है तथा पटाखों की बिक्री करने वालों लोगो के खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
प्रभारी थाना कलानौर निरीक्षक सुलेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्य सिपाही अजय के नेतृत्व मे पुलिस चौकी शहर कलानौर की टीम गश्त मे मौजूद थी। दौराने गश्त सूचना मिली की कलानौर निवासी युवक अपने किराये के कमरे मे काफी मात्रा मे विस्फोटक साम्रगी एकत्रित की हुई है। नियमानुसार छापेमारी करते हुये वार्ड न0 4 मे स्थित मकान के कमरे से युवक को काबू किया गया। युवक की पहचान विम्पी पुत्र अर्जुनदास निवासी कलानौर के रुप मे हुई। कमरे से 30 गता बोक्स जिनमे से अलग-2 मात्रा मे अनार, पटाखे, सुतली बम, फुलझडी आदि विस्फोटक साम्रगी बरामद हुई। युवक के खिलाफ 9 बी विस्फोटक अधिनियम एक्ट 1884 व 223(ए), 288 बीएनएस के तहत अभियोग संख्या 298/2025 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
प्रभारी थाना सिविल लाइन पीएसआई अंकिता ने बताया कि पीएसआई धीरज के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये सुभाष नगर मे स्थित मकान से युवक को काबू किया गया। युवक की पहचान तुषार पुत्र अनिल निवासी सेक्टर-14 के रुप मे हुई। मकान के अंदर से भारी मात्रा मे राकेट, पटाखे व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
तुषार के खिलाफ 9 बी विस्फोटक अधिनियम एक्ट 1884 व 223(ए), 288 बीएनएस के तहत अभियोगं संख्या 196/2025 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
प्रभारी थाना पीजीआईएमएस निरीक्षक रोशनलाल ने बताया कि एमडीयू के नजदीक से विपिन पुत्र रमेश निवासी जवाहर को नगर को पटाखे (विस्फोटक सामग्री) के समेत काबू किया गया। युवक के खिलाफ 9 बी विस्फोटक अधिनियम एक्ट 1884 व 223(ए), 288 बीएनएस के तहत अभियोगं संख्या 175/2025 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।

त्यौहारो व दीपावली के मध्यनजर रखते हुये किया गया रुट डायवर्जन-8 स्थानों पर बनाई गई है पार्किंग, 11 अक्टूबर से 20 अक्टूबर...
09/10/2025

त्यौहारो व दीपावली के मध्यनजर रखते हुये किया गया रुट डायवर्जन
-8 स्थानों पर बनाई गई है पार्किंग, 11 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक होगा रुट डायवर्ट
-किला रोड, रेलवे रोड, शोरी क्लोथ मार्केट व मॉडल टाउन मार्केट को बनाया जायेगा वाहन फ्री जोन

दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए ज़िला पुलिस द्वारा दिनांक 11 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक रुट डायवर्ट किया गया है। दीपावली के त्योहार को ध्यान मे रखते हुए लोग बाजारों में खरीदारी कर रहे है जिस कारण बाजारो में भीड़ का माहौल रहेगा। बाजारों में यातायात, पार्किंग व सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने की आवश्यकता है।

व्हीकल फ्री जोन-

1. रेलवे रोड, किला रोड, शौरी क्लॉथ मार्किट

रेलवे रोड, किला रोड, शोरी क्लोथ मार्केट व मॉडल टाउन को वाहन फ्री जोन बनाया गया है जिसके लिये झज्जर रोड़ टी प्वाईंट से कच्चा बेरी रोड़ वाया भिवानी स्टैंड, दुर्गा भवन मंदिर तक की सड़क को वाहन फ्री जोन बनाया गया है। जिसके लिए 12 स्थानों को चिन्हित कर नाकाबन्दी की जाएगी। नाकाबंदी करने का मुख्य उद्देश्य है वाहनो को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक किला रोड, दुर्गा भवन मंदिर की तरफ नही जाने दिया जायेगा। वाहनो के लिये रुट डायवर्ट किया जायेगा। झज्जर रोड टी प्वाइंट पर आने वाले वाहनो को झज्जर रोड की तरफ रवाना किया जायेगा। कच्चा बेरी रोड पर आने वाले वाहनो को माता दरवाजा, दयानंद मठ चौक, गोहाना अड्डा होते हुए अम्बेडकर चौक की तरफ रवाना किया जायेगा। इसी प्रकार अग्रसेन चौक से किसी भी वाहन को रेलवे रोड और भिवानी स्टैंड की तरफ जाने नहीं आने दिया जायेगा। रुट डायवर्जन 12 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक रहेगा। इन मार्केट मे आने वाले व्यक्ति अपने वाहन अम्बेडकर चौक से एलिवेटिड मार्ग से होते हुए महाराजा अग्रसेन पार्किंग मे अपना वाहन पार्क कर सकते है। पुराना सीनियर सेकेंडरी स्कूल हुड्डा ग्राउंड पार्किंग स्थल नजदीक पुरानी सब्जी मंडी, भगत सिंह पार्किंग मे अपना पार्क करेगे।

2. मॉडल टाउन मार्किट

मॉडल टाउन मार्केट को भी वाहन फ्री जोन बनाया गया है। जिसके लिये 6 स्थानों को चिन्हित कर नाकाबंदी की जायेगी। डी पार्क से सोम स्वीटस चौक तक की सडक वाहन फ्री रहेगी। जिसमे किसी भी वाहन को आने जाने की अनुमति नही होगी। मॉडल टाउन मार्केट मे आने वाले व्यक्ति अपने वाहन मेडिकल मोड पार्किग मे खडा करके मॉडल टाउन मार्केट की तरफ आयेगे।

पार्किंग-

शहर में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पार्किंग के बंदोबस्त किए गए है। बाजारों में खरीदारी करने आने वाले लोगो के लिए
1. महाराजा अग्रसेन पार्किंग स्थल (एलिवेटेड रोड),
2. पुराना सीनियर सेकेंडरी स्कूल हुड्डा ग्राउंड पार्किग स्थल नजदीक पुरानी सब्जी मंडी,
3. भगत सिंह पार्किंग किला रोड,
4. पुराना आईटीआई ग्राउंड सर्कुलर रोड,
5. मेडिकल मोड (दाहिनी तरफ पार्किंग स्थल),
6. रेलवे स्टेशन पार्किंग,
7. अशोक मोड़ पार्किंग
8. जाट कॉलेज ग्राउंड
पर पार्किंग बनाई गई है।

इसके अलावा पार्किंग के अन्य स्थानों बारे भी विचार किया गया है जो जिला प्रशासन से बैठक करके अन्य स्थानों पर भी अस्थाई रूप से पार्किंग बनाई जाएगी। त्यौहार सीजन पर रेलवे रोड़ व किला रोड़ को पार्किंग रहित किया जाएगा। किसी भी वाहन के खड़ा होने के मनाही होगी। दुकानों के आगे किसी भी वाहन का खड़ा होना वर्जित रहेगा। वाहन चालक अपना वाहन पार्किंग में खड़ा करे। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रत्येक चौक, चौराहों व यातायात बिन्दू पर पुलिस बल तैनात किया गया है। यातायात पुलिस में अतिरिक्त जवान भी तैनात किए गए है।

*पैदल गश्त-*

त्यौहारो पर बाजारों में भीड़ को देखते हुए जिला पुलिस द्वारा पैदल गश्त लगाई गई है। सभी बाज़ारो मुख्य रूप से रेलवे रोड, शौरी मार्किट, प्रताप चौक, चमेली मार्किट किला रोड, डी-पार्क आदि में पैदल गश्त लगाई गई। गश्त पार्टी में महिला जवानों को भी शामिल किया गया है। गश्त पार्टी का उद्देश्य चोरी, छीना छपटी, छेडछाड आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाना है।

रोहतक :गिझी निवासी युवक पर कुल्हाडी से वार कर हत्या करने का मामलावारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार रोहतक ...
08/10/2025

रोहतक :गिझी निवासी युवक पर कुल्हाडी से वार कर हत्या करने का मामला
वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

रोहतक पुलिस की टीम ने गिझी निवासी युवक पर कुल्हाडी से वार कर हत्या की वारदात को हल करते हुये वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी को पेश अदालत किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपी को 01 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उप पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गांव गिझी निवासी दिलबाग की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जाँच में सामने आया कि प्रदीप दिलबाग के बडे भाई का बेटा है। प्रदीप की गांव गिझी निवासी पवन के साथ दोस्ती है। दिनांक 06.10.2025 को पवन दिलबाग के घर मे आया और गुस्से मे बात कर वापिस चला गया। दोपहर करीब 2 बजे महेन्द्र की बैठक मे बैठा हुआ था तभी पवन स्कूटी पर सवार होकर आया और अपने साथ कुल्हाडी लेकर आया। दिलबाग ने कुल्हाडी साथ मे लाने का कारण पूछा तो पेड काटने बारे कहकर प्रदीप के घर की तरफ चला गया। थोडी देर बाद प्रदीप की चिल्लाने की आवाज सुनने पर दिलबाग बाहर आया तो प्रदीप लहुलुहान अवस्था मे पडा था। दिलबाग आगे बढा तो पवन ने कुल्हाडी से वार करने की धमकी दी। पवन कुल्हाडी समेत स्कूटी पर सवार होकर मौके से फरार हो गया। कुल्हाडी से लगी चोटो के कारण प्रदीप की मौत हो गई। दौरान जांच दिनांक 07.10.2025 को आरोपी पवन उर्फ काला पुत्र अतर निवासी गिझी को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी-
पवन उर्फ काला पुत्र अतर निवासी गिझी

सरकार अंत्योदय के भाव के साथ भगवान वाल्मीकि के विचार व भावनाओं को बढ़ा रही आगे : डॉ. अरविंद शर्माकैबिनेट मंत्री बोले, के...
07/10/2025

सरकार अंत्योदय के भाव के साथ भगवान वाल्मीकि के विचार व भावनाओं को बढ़ा रही आगे : डॉ. अरविंद शर्मा
कैबिनेट मंत्री बोले, केन्द्र व प्रदेश सरकार के नेतृत्व में पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पूरे पारदर्शिता तरीक्के से योजनाओं का मिल रहा पूरा लाभ
कांग्रेस का नहीं बचा कोई जनाधार, भाजपा ने जरूरतमंद एवं वंचित की भलाई के लिए अनेक योजनाएं की लागू, हर वर्ग सरकार से पूरी तरह से खुश
रोहतक पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, भगवान वाल्मीकि जयंती अवसर पर आयोजित समारोह में की शिरक्त, पत्रकारों से भी हुए रूबरू
रोहतक, 7 अक्टूबर। कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि सरकार अंत्योदय के भाव के साथ आगे बढ़ रही है और पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरी पारदर्शिता के साथ लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग सरकार की नीतियों से पूरी तरह से खुश है। कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा मंगलवार को रोहतक पहुंचे और पाडा मोहल्ला में भगवान वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिरक्त की। उन्होंने सर्वप्रथम भगवान वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महर्षि वाल्मीकि के सिद्धांतों पर चलकर कर प्रदेश के लोगों की सेवा कर रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार ने महापुरूषों के नाम पर राज्य स्तरीय जयंती मनाने का निर्णय लिया है, जोकि अपने आप में एक मिशाल है। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि का जीवन धर्म, सत्य, करुणा, शिक्षा, धैर्य और मानव जाति के उत्थान का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने पूरे विश्व को यह संदेश दिया कि गलत कर्मों को छोडक़र और संघर्ष व परिश्रम से व्यक्ति महान बन सकता है। रामायण के माध्यम से उन्होंने समाज में एकता, समानता और सदाचार का संदेश दिया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने महापुरूषों के दिखाए मार्ग पर चलने का भी आह्वान किया। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि सरकार ने हर वर्ग के लिए अनेक योजनाएं लागू की है और पूरी पारदर्शिता तरीक्के से सभी योजनाओं का लाभ भी लोगों को मिल रहा है। कांग्रेस मे नेता प्रतिपक्ष व प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्त को लेकर भी कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि कांग्रेस कई धडो में बंटी हुई है और कांग्रेस के नेता ही विरोध कर रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं बचा है, इसलिए कांग्रेस के नेता पूरी तरह से बौखला गए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सब जानती है कि किस तरह से कांग्रेस के समय जमकर भ्रष्टाचार होता था और भाईभतीजावाद का बोल बाला था, लेकिन भाजपा ने सता में आते ही मैरिट के आधार पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है। किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का भाजपा सरकार का फैसला ऐतिहासिक है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि आज दूसरे प्रदेश भी हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का अनुसरण कर रहे है।

महर्षि वाल्मीकि ने दिया एकता, समानता और सदाचार का संदेश :- मेयर राम अवतार वाल्मीकि- कहा, मानव जाति के उत्थान में लगा दिय...
07/10/2025

महर्षि वाल्मीकि ने दिया एकता, समानता और सदाचार का संदेश :- मेयर राम अवतार वाल्मीकि
- कहा, मानव जाति के उत्थान में लगा दिया पूरा जीवन
- सरकारी खर्च पर आयोजित की जा रही महापुरुषों की जयंतियां
- मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी महर्षि वाल्मीकि के सिद्धांतों पर चलकर कर रहे जनता की सेवा
- महर्षि वाल्मीकि जयंती पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित
- उपमंडल स्तर पर भी आयोजित किए गए कार्यक्रम
रोहतक, 7 अक्तूबर : मेयर राम अवतार वाल्मीकि ने आमजन से महर्षि वाल्मीकि के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया है। राम अवतार वाल्मीकि आज जिला विकास भवन में संत महापुरुष सम्मान एवं विचार-प्रसार योजना के तहत महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि का जीवन धर्म, सत्य, करुणा, शिक्षा, धैर्य और मानव जाति के उत्थान का संदेश देता है। उन्होंने अपने जीवन से यह दिखाया कि गलत कर्मों को छोडक़र और संघर्ष व परिश्रम से व्यक्ति महान बन सकता है। रामायण के माध्यम से उन्होंने समाज में एकता, समानता और सदाचार का संदेश दिया।
रामावतार वाल्मीकि ने कहा कि महापुरुषों को किसी जाति अथवा क्षेत्र के बंधन में नहीं बांधा जा सकता। महापुरुषों द्वारा दी गई शिक्षा व संदेश समूचे समाज को लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की पहली ऐसी सरकार है, जिसने सभी महापुरुषों की जयंतियां सरकारी खर्च पर मनाने का निर्णय लेकर उसे प्रदेश भर में लागू किया। जबकि वर्ष 2014 से पूर्व अलग-अलग समाज के लोगों को महापुरुषों की जयंती मनाने के लिए चंदा एकत्रित करना पड़ता था।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में व्यवस्था परिवर्तन में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी महर्षि वाल्मीकि के दिखाए हुए रास्ते पर चलते हुए दिन-रात मेहनत करके जनता की सेवा में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव में लोगों से जो भी वायदा करती है उसे अवश्य पूरा किया जाता है। हाल ही में प्रदेश में लागू की गई दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना इसका ताजा उदाहरण है।

मेहनत से आगे बढ़ने की प्रेरणा देता महर्षि वाल्मीकि का संदेश :- जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका
भाजपा जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका ने अपने संबोधन में कहा कि महर्षि वाल्मीकि का संदेश हमें मेहनत करके आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि मेहनत के अलावा जीवन में आगे बढऩे का दूसरा कोई विकल्प नहीं है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सभी महापुरुषों की जयंतियां सरकारी खर्च पर मनाई जा रही है।

महर्षि वाल्मीकि ने की रामायण महाकाव्य की रचना :- एसडीएम आशीष कुमार
एसडीएम आशीष कुमार ने जिला प्रशासन की ओर से आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण जैसे महाकाव्य की रचना की। उन्होंने कहा कि हम सबको उनके आदर्शों और सिद्धांतों को अपनाकर आगे चलना होगा। पार्षद सुरेश किराड व भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुखबीर चंदोलिया ने भी अपने संबोधन में महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि उनका संदेश मौजूदा समय में भी प्रासांगिक है।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, नगराधीश अंकित कुमार, पार्षद सुरेश किराड़, जिला उपाध्यक्ष सुखबीर चंदोलिया, महामंत्री नितिन जैन, पार्षद अशोक वर्मा, सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन पदम ढुल, अमित बंसल, गीता ओल्हाण, नवीन शर्मा, अंकुश बिड्डïू, कुलदीप रूडक़ी, धर्मवीर शर्मा व रिंकू कपूर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

06/10/2025

रोहतक:शिवाजी कॉलोनी एरिया मे लाठी डंडो से पीटकर युवक की हत्या करने का मामला
-वारदात में शामिल रहे तीन नाबालिग युवक काबू

रोहतक पुलिस की टीम ने शिवाजी कॉलोनी एरिया मे लाठी डंडो से पीटकर युवक की हत्या की वारदात को हल करते हुये वारदात को अंजाम देने वाले तीन नाबालिग आरोपियो को काबू किया गया है। नाबालिग युवको को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

प्रभारी थाना शिवाजी कॉलोनी निरीक्षक राकेश सैनी ने बताया कि रेलवे रोड रोहतक निवासी सुशील की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जाँच में सामने आया कि दिनांक 05.10.2025 को सुशील का बेटा अपने घर से काम पर जाने के लिये निकला। काट मंडी पीपल वाली गली मे नाबालिग युवको ने सुशील के बेटे पर लाठी-डंडो से हमला किया व मौके से फरार हो गये। मौके पर युवक को ईलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरो की टीम द्वारा युवक को मृत घोषित किया गया।

दौरान जांच तीनो नाबालिग युवको को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया। वारदात में प्रयुक्त स्कूटी को बरामद किया गया है।

त्यौहारी सीजन में बाजारों में की जाएगी समुचित व्यवस्था- उपायुक्त सचिन गुप्ता-टै्रफिक, पार्किंग व सुरक्षा को लेकर जारी कि...
06/10/2025

त्यौहारी सीजन में बाजारों में की जाएगी समुचित व्यवस्था- उपायुक्त सचिन गुप्ता
-टै्रफिक, पार्किंग व सुरक्षा को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश
- व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी स्थानों पर होगी बैरिकेडिंग
- बाजारों में संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए तैनात होगा अतिरिक्त पुलिस बल- एसपी नरेंद्र बिजारणिया
-व्यापारी बाजारों में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन का करें सहयोग- एएसपी प्रतीक अग्रवाल
रोहतक, 6 अक्तूबर : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने त्यौहारी सीजन में नगर के प्रमुख बाजारों में ट्रैफिक, पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में त्यौहारी सीजन में बाजारों में व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि बाजारों में ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे ग्राहकों व दुकानदारों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पहले की तरह इस बार भी बाजारों को जाने वाले मार्गो पर बैरिकेटिंग की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रमुख बाजारों में वाहनों की एंट्री पर भी रोक लगाई जाएगी ताकि लोग आसानी से बाजारों में आवागमन करके सामान खरीद सके। इसके अलावा बाजारों के आसपास के क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने निर्देश दिया कि प्रमुख मार्गों पर बनाए गए अनावश्यक कट को बंद किया जाए ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से चलती रहे। इसके साथ ही प्रमुख बाजारों में सीसीटीवी कैमरा भी लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि बाजारों में जेब तराशने व स्नेचिंग करने वाले तत्वों को पकडऩे के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।
इस बीच एएसपी प्रतीक अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर के विभिन्न बाजार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दुकानदारों को कहा गया कि त्यौहारी सीजन में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग दें। इसके साथ ही दुकानदारों को बाजारों में अतिक्रमण न करने के भी निर्देश जारी किए गए। उन्होंने कहा कि दुकानदारों के सहयोग से त्यौहारी सीजन में बेहतर व्यवस्था स्थापित की जाएगी ताकि ग्राहकों और दुकानदारों दोनों को अच्छी सुविधा मिले।
बैठक में दुकानदारों ने कहा कि पुलिस प्रशासन जो भी निर्णय लेगा व्यापारी उसका स्वागत करेंगे। बैठक में एसडीएम आशीष कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनजीत, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरुण, व्यापारी नेता गुलशन निझावन, मॉडल टाउन एसोसिएशन के अजय व पवन मनौचा, मॉडल टाउन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अमित गुलाटी, संदीप व सोमनाथ आदि उपस्थित थे।

Address

Rohtak

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jag Prahari News जग प्रहरी न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share