Jag Prahari News जग प्रहरी न्यूज़

  • Home
  • India
  • Rohtak
  • Jag Prahari News जग प्रहरी न्यूज़

Jag Prahari News जग प्रहरी न्यूज़ FOR NEWS

जनसहभागिता से रोहतक को बनाया जाएगा सबसे सुंदर शहर :- उपायुक्त सचिन गुप्ता- अधिकारियों की संयुक्त टीम करेगी कचरा उठान कार...
24/08/2025

जनसहभागिता से रोहतक को बनाया जाएगा सबसे सुंदर शहर :- उपायुक्त सचिन गुप्ता
- अधिकारियों की संयुक्त टीम करेगी कचरा उठान कार्य का औचक निरीक्षण
- डीसी ने नगर के अलग-अलग स्थानों का दौरा कर कचरा उठान कार्य का किया औचक निरीक्षण
- निगम कर्मचारियों को मौके पर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रोहतक, 24 अगस्त : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा है कि जन सहभागिता से रोहतक को सबसे सुंदर व स्वच्छ शहर बनाया जाएगा। उपायुक्त ने आज प्रातः: शहर के विभिन्न हिस्सों का दौरा करके कचरा उठान कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिला व उपमंडल स्तर पर अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर अलग-अलग क्षेत्र में रोजाना इस प्रकार से औचक निरीक्षण किया जाएगा।
सचिन गुप्ता ने कहा यद्यपि नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए कार्य किया जा रहे हैं। लेकिन जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग स्वच्छता में रहेगा। उन्होंने कहा कि जिला के अंतर्गत आने वाली महम, सांपला व कलानौर नगर पालिकाओं क्षेत्र में भी इसी प्रकार के कार्य किए जाएंगे। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि नगर व जिला को स्वच्छ सुंदर बनाने की रुचि रखने वाले नागरिकों को भी प्रशासन के साथ सहभागिता करनी चाहिए।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कचरा उठान कार्यों को लेकर पुरानी आईटीआई, झज्जर चुंगी, रुपया चौक, सुनारिया चौक, काठमंडी, पुराना बस स्टैंड, माता दरवाजा, पुराना गोहाना अड्डा, दिल्ली दरवाजा, सुभाष रोड व अंबेडकर चौक आदि क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था के बारे में नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।

रोहतक में बाइक सवार की मौत: सिर के ऊपर से गुजरा ट्रक का पहिया, डेढ़ साल पहले जुड़वां बच्चों का पिता बना थारोहतक में आईआई...
23/08/2025

रोहतक में बाइक सवार की मौत: सिर के ऊपर से गुजरा ट्रक का पहिया, डेढ़ साल पहले जुड़वां बच्चों का पिता बना था
रोहतक में आईआईएम चौक के पास सुनारिया रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें बाइक सवार गांव पहरावर निवासी मुकेश की मौत हो गई। करीब डेढ़ साल पहले ही मुकेश के घर जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ था।
पुलिस के अनुसार, मुकेश गांव पहरावर से डोभ की ओर जा रहा था। इसी दौरान आईआईएम चौक के पास ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया।
सूचना पाकर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक की तलाश जारी है।

रोहतक पुलिस ने 18 अगस्त से 22 अगस्त तक चलाया विशेष अभियानशराब पीकर वाहन चलाने वालों के 105 वाहन चालको के किए चालान      ...
23/08/2025

रोहतक पुलिस ने 18 अगस्त से 22 अगस्त तक चलाया विशेष अभियान
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के 105 वाहन चालको के किए चालान

रोहतक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालो के खिलाफ दिनांक 18 अगस्त से 22 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया है। पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत सिंह कपूर, पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे हरियाणा
हरदीप सिंह दून के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत रोहतक पुलिस ने इन पांच दिनो मे विशेषतौर पर नाकाबन्दी कर गहनता से वाहनों की जांच की है। अभियान के दौरान नाकाबन्दी कर शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए है। विशेष अभियान के तहत यातायात पुलिस ने 105 चालान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको का किया है। रोहतक पुलिस का मकसद वाहन चालकों में यातायात नियमों का पालना करने की भावना जागृत करना है। ताकि वाहन चालक सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमो का पालन करे। जिससे सड़क पर चलना सुरक्षित हो तथा सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आ सके।

नवनियुक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने किया पदभार ग्रहण- आईएएस 2018 बैच के अधिकारी है उपायुक्त सचिन गुप्ता - प्रशासन के उच्चा...
20/08/2025

नवनियुक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने किया पदभार ग्रहण
- आईएएस 2018 बैच के अधिकारी है उपायुक्त सचिन गुप्ता
- प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने नवनियुक्त उपायुक्त का पुष्पगुच्छ भेंटकर किया स्वागत
- उपायुक्त सचिन गुप्ता ने उच्चाधिकारियों के साथ जिला के विकास व अन्य विषयों पर किया विचार-विमर्श
रोहतक, 20 अगस्त : नवनियुक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने पदभार ग्रहण करने उपरांत जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ विकास परियोजनाओं, स्वच्छता व समाधान शिविर बारे विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि जिला के विकास, स्वच्छता गतिविधियों और प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाना, सरकार की सभी योजनाओं का प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन तथा नागरिकों की शिकायतों को तत्परता के साथ निपटाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने नागरिकों का आह्वïान किया कि वे संबंधित क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर देश व प्रदेश के विकास में हर संभव योगदान करें।
उपायुक्त सचिन गुप्ता का स्थानीय लघु सचिवालय परिसर पहुंचने पर अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, मुकुंद तंवर, नगराधीश अंकित कुमार, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, सांपला के उपमंडलाधीश उत्सव आनंद, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल ने भी उपायुक्त कार्यालय में नवनियुक्त उपायुक्त का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। आई.ए.एस. 2018 बैच के अधिकारी सचिन गुप्ता इससे पूर्व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकुला के प्रशासक एवं पंचकुला शहरी सम्पदा के अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्यरत थे।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि वे अधिकारियों के साथ मिलकर जिला के विकास की गति को बढाएंगे तथा जिला में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं व शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी मिलकर कार्य करें तथा हर क्षेत्र में जिला को आगे बढ़ाए। उन्होंने प्रशासनिक उच्चाधिकारियों से जिला के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ-साथ उन्हें आवश्यक हिदायतें भी दी।
उन्होंने जिला में जलभराव के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए जल निकासी के प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व विभाग के इंतकाल व जमाबंदी इत्यादि बारे भी अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने विकास एवं पंचायत, जिला परिषद के विकास कार्यों आदि के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने जिला में मनरेगा व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों के पुनरूद्घार की जानकारी ली तथा जिला में जल स्त्रोतों के बारे में भी जाना।

कांग्रेस ने नई पीढ़ी को इतिहास से रखा वंचित :  मनीष ग्रोवर-ग्रोवर बोले, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों में विभाजन वि...
19/08/2025

कांग्रेस ने नई पीढ़ी को इतिहास से रखा वंचित : मनीष ग्रोवर
-ग्रोवर बोले, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों में विभाजन विभीषिका दिवस 14 अगस्त पर होंगे प्रोग्राम
-मोदी सरकार ने सीबीएसई से संबंधित स्कूलों और सांस्कृतिक विभाग को दिए निर्देश
-नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी पर स्पेशल मॉड्यूल अपलोड किया
-ग्रोवर ने इस फैसले पर केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताया
रोहतक, 19 अगस्त
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने अगले शैक्षणिक सत्र से सीबीएसई से संबंधित स्कूलों में हर साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर कार्यक्रम कराने का फैसला लिया है ताकि देश की नई पीढ़ी को इस दिवस के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी पता चल सके। इसके लिए एक विशेष मॉड्यूल तैयार किया गया है। जबकि कांग्रेस ने देश की नई पीढ़ी को असली इतिहास से वंचित रखने का काम किया। उन्होंने इस ऐतिहासिक और सराहनीय फैसले पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया।
अपने निवास स्थान पर मीडिया से बातचीत में पूर्व मंत्री ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस ने देश के असली इतिहास को खत्म करने का काम किया है। करोड़ों भारतीय 14 अगस्त 1947 को कभी नहीं भूल सकते, जब देश का विभाजन किया गया तो लाखों हिंदू और सिख भाई बहनों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। लाखों लोग घर से बेघर हो गए थे। कांग्रेस ने वोट बैंक के चक्कर में आज तक पूर्वजों को याद नहीं किया, लेकिन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का फैसला लेकर करोड़ों हिंदुओं और सिख भाई बहनों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद सीबीएसई से संबंधित स्कूलों और सांस्कृतिक विभाग की ओर से 14 अगस्त को कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी पर भी एक विशेष मॉड्यूल अपलोड किया गया है। स्कूलों में बुजुर्गों या विशेष व्यक्तियों को आमंत्रित करके 14 अगस्त 1947 के दर्द को नई पीढ़ी के समक्ष रखा जाएगा। केंद्र सरकार का यह फैसला बेहद सराहनीय है कि स्कूलों में पढ़ने वाले युवाओं को 14 अगस्त 1947 के इतिहास के बारे में जानकारी मिलेगी। पूर्व मंत्री ने कहा कि देश की मोदी सरकार ने समय-समय पर बड़े फैसले लेने का काम किया है। केंद्र की मोदी सरकार और हरियाणा की भाजपा सरकार जन कल्याणकारी नीतियों को लेकर धरातल पर काम कर रही है। उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट तक द्वारका एक्सप्रेस वे और बहादुरगढ़ के पास एक नया रिंग रोड देकर प्रदेश के लाखों लोगों को बड़ी सौगात देने का काम किया है। इस प्रोजेक्ट के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी, पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और हरियाणा के मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी का विशेष सहयोग रहा है। इस नए रिंग रोड के चालू होने से हरियाणा की प्रगति के नए रास्ते खुलेंगे।

18/08/2025

भिवानी की टीचर मनीषा हत्याकांड की कार्रवाई की माँग को लेकर एमडीयू से लघु सचिवालय तक रोष प्रदर्शन करते शिक्षण संस्थाओं के छात्र।

इंसाफ मांगने सड़क पर उतरे लोग

रोहतक:साइकिल चोरी करने की वारदातो का खुलासा वारदात मे शामिल रहे आरोपी को किया गिरफ्तारआरोपी से चोरीशुदा 27 साइकिल बरामद ...
16/08/2025

रोहतक:साइकिल चोरी करने की वारदातो का खुलासा
वारदात मे शामिल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी से चोरीशुदा 27 साइकिल बरामद

रोहतक पुलिस की टीम ने साइकिल चोरी कि वारदातों का खुलासा करते हुये वारदात में शामिल रहे आरोपी युवक को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी को पेश अदालत किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी थाना पुरानी सब्ज़ी मंडी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि सैनिक कॉलोनी निवासी अमन की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि दिनांक 08.08.2025 को अमन अपनी साइकिल से सुखपुरा एरिया मे स्थित अपने दोस्त के घर पर आया था। अमन अपनी साइकिल अपने दोस्त के घर अंदर खडी कर घर मे अंदर चला गया। करीब 30 मिनट बाद अमन अपने घर जाने के लिये निकला तो उसे अपनी साइकिल नही मिली। अज्ञात युवक पीछे से अमन की साइकिल चोरी कर मौक़े से फ़रार हो गया।

मामले की जांच प्रभारी पुलिस चौकी सुखपुरा स.उप.नि सन्नी के नेतृत्व में मुख्य सिपाही प्रदीप द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच दिनांक 15.08.2025 को आरोपी प्रदीप पुत्र राजेंद्र निवासी लक्ष्मणपुरी माता दरवाजा रोहतक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई। आरोपी से साइकिल चोरी की 27 वारदातो का खुलासा हुआ है। जांच मे सामने आया है कि ज्यादातर साईकल चोरी के संबंध में कोई शिकायत दर्ज होनी नही पाई गई। आमजन से अपील है कि जिस किसी भी व्यक्ति की साईकल हाल ही में चोरी हुई है वो व्यक्ति थाना पुरानी सब्जी मंडी में संपर्क करे।

रोहतक में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण :-- मुख्यमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत के लि...
15/08/2025

रोहतक में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण :-
- मुख्यमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत के लिए नागरिकों से वोकल फॉर लोकल व लोकल फॉर ग्लोबल का किया आह्वान
- विकसित भारत संकल्प में हरियाणा का होगा अहम योगदान
- पिछले साढे 10 वर्षों में सरकार ने प्रदेश की जनता को भेदभाव करने वाली व्यवस्था से दिलाई आजादी :- नायब सिंह सैनी
- हरियाणा समृद्धि की लिख रहा नई परिभाषा, आने वाला समय भी विकास, उन्नति और समृद्धि का बनेगा उदाहरण :- मुख्यमंत्री
- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री ने एक लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की
- जिला के राजकीय व निजी विद्यालयों में 18 अगस्त को अवकाश की घोषणा
रोहतक, 15 अगस्त : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत आज चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इसे विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाना है। इसके लिए आत्मनिर्भर भारत को जन-आंदोलन बनाना होगा। उन्होंने स्वदेशी को अपनाने, ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘लोकल फॉर ग्लोबल’ के मंत्र पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों, निवेशकों, तकनीशियनों, वैज्ञानिकों से अपील की कि वे देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपने-अपने कौशल का उपयोग करें।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों के लिए एक लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की तथा जिला के सभी निजी व राजकीय विद्यालयों में 18 अगस्त सोमवार को अवकाश घोषित किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रगान की धुन के साथ ध्वजारोहण किया और प्रदेश व देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर स्थित राज्य स्तरीय शहीदी स्मारक पर वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया। समारोह में मुख्यमंत्री ने परेड की टुकडिय़ों का निरीक्षण किया और सलामी ली। उन्होंने युद्घ वीरागनाओं, ताम्रपत्र धारकों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों और आश्रितों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों को प्रणाम किया। उन्होंने सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आजादी का पर्व जन-जन का पर्व है और हमारे लिए गर्व और गौरव का दिन है। आज हर साल की तरह हर घर तिरंगा अभियान से पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री के रूप में ध्वजारोहण का यह उनका दूसरा अवसर है। रोहतक की ऐतिहासिक और वीर धरा पर ध्वजारोहण करते हुए बड़े गर्व का अनुभव हो रहा है। आजादी के बाद भी हरियाणा के वीरों ने देश की सीमाओं की सुरक्षा में अनेक बलिदान दिये हैं। हमारे जवानों ने 1962, 1965, 1971 के विदेशी आक्रमणों व कारगिल युद्ध के दौरान वीरता की अद्भुत मिसाल पेश की है। हमारा कर्तव्य है कि हम मातृभूमि के लिए जान देने वाले शहीदों के परिवारों व उनके आश्रितों का सहारा बनें। इस दिशा में सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों व उनकी विधवाओं की पेंशन बढ़ाकर 40 हजार रुपये मासिक की है। युद्ध में शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि भी बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये की है। शहीद सैनिकों के 410 आश्रितों को सरकारी नौकरियां दी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी दुनिया ने हमारी स्वदेशी तकनीक और हथियारों की ताकत देखी है। हमारी सेनाओं ने अपने पराक्रम और शौर्य से पूरी दुनिया को भारत की सामरिक शक्ति और सामथ्र्य का परिचय दिया है। यही नहीं, हमारी सेना ने ऑपरेशन महादेव चलाकर पहलगाम के गुनाहगारों को उनकी करनी की सजा भी दी है। उन्होंने तीनों सेनाओं के साहस और वीरता को सेल्यूट किया।
विकसित भारत संकल्प में हरियाणा का होगा अहम योगदान :-
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को आजादी की 100वीं वर्षगांठ पर वर्ष-2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने में हरियाणा का भी अहम योगदान रहेगा। इस समय भी देश के खाद्यान्न भण्डार में योगदान देने में हरियाणा का अग्रणी स्थान है। देश की सडक़ों पर दौडऩे वाली हर दूसरी कार हरियाणा में बनती है। हरियाणा में देश के 52 प्रतिशत ट्रैक्टरों का निर्माण होता है।
पिछले साढे 10 वर्षों में सरकार ने प्रदेश की जनता को भेदभाव करने वाली व्यवस्था से दिलाई आजादी :-
नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले साढे 10 वर्षों में प्रदेश की जनता को भेदभाव करने वाली व्यवस्था से आजादी दिलाई है। भ्रष्टाचार पर कड़ी चोट करते हुए सभी सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ घर बैठे ही लोगों तक पहुंचाने के लिए ई-गवर्नेस का एक नया मॉडल अपनाया है। इसके लिए सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं को परिवार पहचान-पत्र से जोड़ा गया है। हर सरकारी योजना एवं कार्यक्रम को 100 से अधिक पोर्टल व ऐप के माध्यम से पारदर्शी बनाया है। सरकार की बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी देने, ऑनलाइन ट्रांसफर, पढ़ी-लिखी पंचायतों और अंत्योदय अभियान की आज पूरे देश में चर्चा है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल में बिना खर्ची-पर्ची के 30 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं। इन्हें मिलाकर पिछले साढ़े 10 साल में 1 लाख 80 हजार नौकरियां दी जा चुकी हैं। हाल ही में कॉमन पात्रता परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है। सरकार ने कानून बनाकर हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत युवाओं के भविष्य को भी सुरक्षित किया। इसके अलावा, सरकार इस निगम के माध्यम से 5 हजार से अधिक युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलवाने जा रही है। अपराधियों के मनसूबों को ध्वस्त करने के लिए सरकार हरदम तत्पर थी, है और रहेगी, जो भी व्यक्ति कानून को तोड़ेगा उसे बक्शा नहीं जाएगा :-
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास व जनकल्याण के साथ-साथ प्रदेश के हर नागरिक की जान और माल की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी व्यक्ति से, कभी भी, कोई भी शिकायत प्राप्त होती है, तो उस पर पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के सख्त निर्देश हैं। अपराधियों के मनसूबों को ध्वस्त करने के लिए सरकार हरदम तत्पर थी, तत्पर है और तत्पर रहेगी। उन्होंने आजादी के इस उत्सव में स्पष्ट शब्दों में कहा कि हरियाणा को अपराध और अपराधियों से आजादी दिलवाकर रहेंगे जो भी व्यक्ति कानून को तोड़ेगा उसे बक्शा नहीं जाएगा।
किसान कल्याण के लिए उठाए कई कदम :-
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान हित सरकार की नीतियों के केन्द्र में है। आज किसानों की सभी फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा रही है। अब तक 12 लाख किसानों के खातों में फसल खरीद के 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपये भी डाले जा चुके हैं। पिछले साढ़े 10 सालों में किसानों को फसल खराबे के मुआवजे के रूप में 15 हजार 465 करोड़ रुपये दिये हैं। इसी प्रकार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भी लगभग 7 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में डाले गए हैं। सरकार ने अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे आबियाने को जड़ से खत्म किया है। कृषि भूमि पट्टा एक्ट लागू करके पट्टेदार किसानों और भूमि मालिकों के बीच विश्वास बहाल किया है।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी से लेकर लम्बे समय तक गरीब कल्याण की बातें तो की जाती रहीं, लेकिन लाभ उन तक नहीं पहुंच पाता था। जबकि वर्तमान सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। अनुसूचित जातियों के आरक्षण को दो वर्गों में बांटकर अब तक वंचित रह गए लोगों को उनका अधिकार दिया है। पिछड़ा वर्ग की क्रीमिलेयर आय सीमा को 6 लाख से बढाकर 8 लाख रुपये किया है। पिछड़ा वर्ग-बी को पंचायती राज संस्थाओं व शहरी स्थानीय निकायों में आरक्षण दिया है। सरकार ने प्रजापति समाज को मिट्टी के बर्तन का कारोबार चलाने के लिए 1700 गांवों में जमीन दी है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गरीब परिवारों की बेटियों की शादी पर मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 71 हजार रुपये तक शगुन दिया जाता है। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 लाख 47 हजार मकान दिये गये हैं। साथ ही गरीब परिवारों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना भी शुरू की है। इसके तहत 14 शहरों में 15 हजार 256 गरीब परिवारों को प्लाट दिए हैं। हमने 58 ग्राम पंचायतों में भी 3 हजार 884 प्लाट दिए हैं। इस योजना के दूसरे चरण में 1 लाख 59 हजार परिवारों ने पंजीकरण करवाया है। गांवों में पंचायती भूमि पर बने 500 वर्ग गज तक के मकानों पर काबिज लोगों को उनका मालिकाना हक दिया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाकर 3 हजार रुपये मासिक की है। दिव्यांग पेंशन का लाभ 10 अन्य श्रेणियों को भी दिया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत-चिरायु योजना में लगभग 22 लाख लोगों का इलाज मुफ्त करवाया है। किडनी के रोग से पीडि़त रोगियों के लिए सभी सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में मुफ्त डायलिसिस की सेवाएं शुरू की हैं। इससे गरीब लोगों को बड़ी राहत मिली है। प्रधानमंत्री के देश को मेडिकल हब बनाने के विजन को साकार करने के लिए राज्य सरकार हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोल रही है। इस समय प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढक़र 15 हो गई है तथा 9 अन्य निर्माणाधीन हैं।
खेलों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गर्व की बात है कि हमारे खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अनेक पदक जीते। इन उपलब्धियों का श्रेय खिलाडिय़ों की मेहनत के साथ-साथ हमारी खेल नीति को भी जाता है। सरकार खेलों के लिए अति आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रही है। प्रधानमंत्री के 'फिट इंडिया-हिट इंडिया' विजन को साकार करने के लिए हर गांव में जिम खोल रहे हैं। अब तक 19 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में 50 करोड़ रुपये की लागत से 250 इंडोर जिम खोले गये हैं।
महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से किया जा रहा सशक्त :-
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत से बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया है। राज्य सरकार ने भी उनकी प्रेरणा से लाडो सखी योजना शुरू की है। गर्भवती महिला का प्रसव होने और बेटी पैदा होने पर उसकी देखभाल करने वाली लाडो सखी को 1 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में 5 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। अब तक 2 लाख 13 हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है। ड्रोन दीदी योजना में 100 महिलाओं को मुफ्त ड्रोन व प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस साल 100 और महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। महिलाओं की आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया गया है। अटल किसान मजदूर कैंटीन व वीटा बिक्री केन्द्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने संकल्प किया था कि महिलाओं को अतिरिक्त प्रोत्साहन देकर स्टार्टअप्स में भागीदारी 45 से 60 प्रतिशत बढ़ाई जाएगी। हरियाणा में महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स 50 प्रतिशत हो गए हैं। प्रदेशभर में महिला सांस्कृतिक केन्द्र खोले जा रहे हैं। अब तक 131 केन्द्र खोले गये हैं। इनमें माताएं-बहनें भजन, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सकेंगी। गरीब महिलाओं को अपनी रसोई चलाने के लिए हर महीने केवल 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। यह लाभ प्रदेश के लगभग 18 लाख परिवारों को मिल रहा है। गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। बेटियों को उच्च शिक्षा देने के लिए प्रदेश में खोले गये 80 कालेजों में से 30 लड़कियों के हैं। आज पोस्ट ग्रेजुएशन तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है।
हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों की पहली पसंद :-नायब सिंह सैनी ने कहा कि उद्योग अर्थव्यवस्था का मूल आधार हैं। औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का एक इको-सिस्टम तैयार किया है। सरकार ने प्रमाण पत्र, लाइसेंस और अनुमति देने में अड़चन पैदा करने वाले अनेक नियमों और प्रक्रियाओं को खत्म कर दिया है। आज हरियाणा में निवेशकों को 150 से अधिक सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जा रही हैं और उन्हें सभी स्वीकृतियां 12 दिनों में देना सुनिश्चित किया गया है। प्रदेश के हर क्षेत्र में उद्योग लगा रहे हैं। इनसे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। सरकार की प्रोत्साहन योजनाओं का ही परिणाम है कि आज हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। गत साढ़े 10 वर्षों में प्रदेश में 7 लाख 66 हजार सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग लगे हैं तथा इनमें 39 लाख लोगों को रोजगार मिला है।
उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हरियाणा के चार सरपंचों को अपने गांवों को मॉडल गांव बनाने के लिए सम्मानित किया गया है। संपत्तियों के सालों चलने वाले विवादों को खत्म करने के लिए गांवों को लाल डोरा मुक्त कर दिया है। आज प्रदेश के 5 हजार 895 गांवों में म्हारा गांव जगमग गांव योजना में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। सभी ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि शहरों में विकास कार्यों के लिए वर्ष 2014-15 में 1693 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई थी। चालू वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में इसे बढ़ाकर 5 हजार 666 करोड़ रुपये किया है। अक्तूबर, 2014 से अब तक 2 हजार 147 अवैध कॉलोनियों को नियमित किया है। प्रमुख शहरों के विकास के लिए मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन किया गया है।
हरियाणा विकास उन्नति और समृद्धि की लिख रहा नई परिभाषा :-
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हरियाणा समृद्धि की एक नई परिभाषा लिख रहा है। प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास हुआ है। हर जिले को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोडऩे के लिए 21 नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये गये हैं, जिनमें से 13 का कार्य पूरा हो चुका है। महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हवाई सेवाएं शुरु की हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पिछले दिनों 6 हजार 230 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रिठाला से कुंडली मेट्रो कॉरिडोर का शिलान्यास किया गया। कलस्टर एप्रोच के तहत सभी क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में स्कूल और 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज खोला गया है। हर क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए ब्लॉक स्तर पर लघु व मध्यम उद्योगों के कलस्टर स्थापित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा का पिछले साढ़े 10 वर्षों का कार्यकाल समान विकास, समरसता, सहिष्णुता के साथ-साथ उन बदलावों का साक्षी रहा है, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हरियाणा का आने वाला समय भी विकास, उन्नति और समृद्धि का उदाहरण बनेगा। उन्होंने कहा कि इस पावन पर्व पर प्रदेशवासी अपनी महान सांस्कृतिक परम्पराओं और उच्च नैतिक मूल्यों पर चलते हुए विकसित भारत-विकसित हरियाणा बनाने के लिए कठोर परिश्रम करने का संकल्प लें।

मुख्यमंत्री ने बारिश के दौरान मैदान में पहुंचकर प्रतिभागी विद्यार्थियों का बढ़ाया हौसला :-
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। सांस्कृतिक की अंतिम प्रस्तुति के रूप में हरियाणवीं नृत्य के लिए जैसे राजकीय विद्यालयों की 228 छात्राएं मैदान में पहुंची तभी हल्की बारिश शुरू हुई और इन छात्राओं ने बारिश के दौरान ही प्रदेश की प्राचीन समृद्घ संस्कृति व हरियाणा की पहचान पर आधारित शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सभी सांस्कृतिक टीमों, परेड टुकडिय़ों व हरियाणा पुलिस की सशस्त्र टुकड़ी के बीच जाकर फोटो खिंचवाकर उनका हौसला बढाया। मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को भी सम्मानित किया और उन्होंने स्टेडियम परिसर में पौधारोपण भी किया।
मुख्यमंत्री के ओएसडी प्रचार गजेंद्र फोगाट ने कार्यक्रम के दौरान शानदार मंच का संचालन करते हुए सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया तथा हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की भूरी-भूरी प्रशंसा की। परेड में शामिल एएसआई रजनीश के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस मधुबन अकादमी पुरुष की चौथी प्लाटुन को प्रथम पुरुस्कार, पीएसआई ज्योति के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस महिला की प्रथम प्लाटुन को द्वितीय तथा पीएसआई सत्यदेव के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस पुरुष की पांचवी प्लाटुन को तृतीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सभी टीमों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।
हरियाणा पुलिस मधुबन अकादमी के जवानों ने हथियार ड्रिल का किया भव्य प्रदर्शन :-
समारोह की अगली कड़ी में हरियाणा पुलिस मधुबन अकादमी की महिला प्लाटुन द्वारा भव्य हथियार ड्रिल का प्रदर्शन करते हुए भव्य फोर्मेशन बनाई। इसके बाद यूएसी / स्वैट की टीम ने मार्शल आर्टस का बखुबी प्रदर्शन किया। हरियाणा पुलिस के जवानों ने विभिन्न योगासनों का भव्य प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। हरियाणा पुलिस मधुबन अकादमी की 410 महिला रंगरूटों ने सामूहिक शारीरिक अभ्यास में समन्वय के साथ उत्कृष्ठï प्रदर्शन किया तथा अंत में इस टुकड़ी द्वारा अशोक चक्र सहित भारतीय मानचित्र की फोर्मेशन भी मैदान में बनाई। दर्शकों ने तालियों की गडग़ड़ाहट से इन रंगरूटों का हौसला बढ़ाया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ऑप्रेशन सिंदूर के अलावा प्राचीन समृद्घ संस्कृति से ओतप्रोत रही प्रस्तुतियां :-
इसके उपरांत गुरूकुल लाढ़ौत के 77 विद्यार्थियों ने संगीत की धुन पर भव्य मलखम्भ व सामूहिक योगासन का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पठानिया पब्लिक स्कूल के 107 विद्यार्थी आपे्रशन सिंदूर की प्रस्तुति के दौरान पहलगाम आतंकी हमला से लेकर आप्रेशन सिंदूर का सजीव चित्रण किया। संस्कार वैली पब्लिक स्कूल के 120 विद्यार्थियों ने भव्य प्रस्तुति के माध्यम से स्वच्छता के साथ-साथ नशा मुक्त भारत अभियान का संदेश दिया। जैड ग्लोबल स्कूल के 112 विद्यार्थियों ने धर्मों का संगम प्रस्तुति के तहत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के वीर योद्घाओं के योगदान का प्रदर्शन किया।
आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल के 87 विद्यार्थियों ने संस्कृति के रंग-एकता के संग के तहत विभिन्न प्रदेशों की समृद्घ संस्कृतियों पर आधारित लोक नृत्य प्रस्तुत किए। स्थानीय हिसार रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय तथा मॉडल टाउन स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की 228 छात्राओं ने हरियाणवीं गीत भारत के कौणे-कौणे में धूम मची हरियाणे की प्रस्तुति पर हरियाणा के प्रसिद्घ त्योहारों प्रदेश की प्राचीन वेशभूषा व रहन-सहन का चित्रण किया। मॉडल स्कूल के 152 विद्यार्थियों ने वाद्ïय यंत्रों के साथ प्रस्तुत किए गए राष्ट्रगान से समारोह संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, मुख्यमंत्री के ओएसडी प्रचार गजेंद्र फोगाट, प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, भाजपा कोषाध्यक्ष अजय बंसल, मीडिया सहप्रभारी शमशेर खरक, भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, मेयर रामअवतार वाल्मीकि, रेनू डाबला, दीपक हुड्डïा, रमेश बोहर, रमेश अत्री, नरेंद्र खट्टïर, नागेंद्र शर्मा, धर्मबीर शर्मा, अनीता बुधवार, बंशी विज, नवीन ढुल, शिव कुमार, रूकमणी, अंकुश बिड्डïू, कुलविंद्र सिक्का, सीआईडी चीफ एडीजीपी सौरभ सिंह, एडीजीपी कानून व्यवस्था संजय सिंह, पुलिस महानिरीक्षक वाई पूर्ण कुमार, उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह, नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया, सीएम सुरक्षा एसपी रविंद्र तोमर, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, एएसपी वाई वी आर शशि शेखर, परेड कमांडर एएसपी फैसल खान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगर निगम संयुक्त आयुक्त मनजीत कुमार, रोहतक सहकारी चीनी मिल की प्रबंध निदेशक श्वेता सुहाग, नगराधीश अंकित कुमार, परिवहन महाप्रबंधक विपिन कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता सुखबीर सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल, तहसीलदार गुलाब सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह सहित अन्य संंबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

गांव में आकर बचपन की यादें होती ताजा :- केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल- केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने पैतृक गांव बनियानी पहुंच...
13/08/2025

गांव में आकर बचपन की यादें होती ताजा :- केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल
- केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने पैतृक गांव बनियानी पहुंचकर पुराने साथियों का जाना कुशलक्षेम :-
- ग्रामीणों से सीधा संवाद कर लिया विकास कार्यों बारे फीडबैक
- केंद्रीय मंत्री ने पैतृक घर का किया दौरा
- हरियाणा के मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए मनोहर लाल ने पैतृक घर को किया था गांव-समाज के नाम
- वर्तमान में इस पैतृक घर में विकसित की जा रही है लाइब्रेरी
- गांव व पैतृक घर में पहुंचकर परम सुख की होती है अनुभूति :- केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल
रोहतक, 13 अगस्त : केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल आज अपने पैतृक गांव बनियानी पहुंचे। गांव में केंद्रीय मंत्री ने अपने पुराने साथियों व ग्रामीणों का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और विकास कार्यों व सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में फीडबैक भी लिया केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अपने पैतृक घर का भी दौरा किया। उल्लेखनीय है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने अपना पैतृक घर गांव-समाज के नाम कर दिया था। लगभग 200 गज के इस मकान में लाइब्रेरी बनाने का कार्य किया जा रहा है। यह मकान उनके लिए माता-पिता की निशानी के रूप में है। अपने पैतृक मकान को दान करने के दौरान उन्होंने कहा था कि अब यह मकान लाइब्रेरी के रूप में गांव के बच्चों को काम आएगा ताकि वे यहां पर पढ़ लिखकर अपना उज्जवल भविष्य बना सके। उन्होंने कहा कि वे जब-जब गांव में आते हैं तो उनकी बचपन की यादें भी ताजा हो जाती है। उन्होंने कहा कि यह गांव उनके लिए बहुत ही दर्शनीय है, क्योंकि उनका बचपन यहां बीता है और पढ़ाई यहां हुई है। माता-पिता की निशानी उनका पैतृक घर भी गांव में है। गांव में घर का दौरा करके उन्हें परम सुख की अनुभूति होती है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलशन भाटिया, मुख्यमंत्री के ओएसडी गजेंद्र फोगाट, बनियानी गांव के सरपंच रामजीवन, नवीन, अजय बामल आदि मौजूद रहे।

एमडीयू में तिरंगे का जश्न : देशभक्ति की लहर में डूबा रोहतक, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ!- तिरंग...
13/08/2025

एमडीयू में तिरंगे का जश्न : देशभक्ति की लहर में डूबा रोहतक, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ!
- तिरंगा यात्रा का महाकुंभ: एमडीयू में युवाओं का जोश, केंद्रीय मंत्री ने जगाया राष्ट्र प्रेम का जज्बा!
- नशा मुक्त भारत की अलख: एमडीयू की तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, कुलपति का संकल्प हुआ वायरल!
- रोहतक में देशभक्ति का उत्सव: तिरंगे के साथ पौधारोपण और शपथ, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल बने प्रेरणास्रोत!
रोहतक, 13 अगस्त। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) का परिसर आज देशभक्ति के रंगों में रंगा नजर आया, जहां भव्य तिरंगा यात्रा ने जनसैलाब उमड़ा दिया। यह आयोजन न केवल आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा था, बल्कि युवाओं में राष्ट्रप्रेम, नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण की भावना जगाने का एक मजबूत माध्यम बना। हजारों विद्यार्थी, शिक्षक, शहरवासी और गणमान्य व्यक्ति हाथों में तिरंगा थामे सडक़ों पर उतरे और पूरा वातावरण भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से तिरंगा लहराकर यात्रा का शुभारंभ किया। इस मौके पर एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डॉ. शरणजीत कौर, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत, प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. आदित्य बतरा, उद्योगपति राजेश जैन सहित अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, बल्कि देश की आन, बान और शान का प्रतीक है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लाखों क्रांतिकारियों ने इसके सम्मान के लिए अपना जीवन बलिदान किया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाएं, तिरंगे की गरिमा की रक्षा करें और सामाजिक सरोकारों से जुड़ें। केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि युवा पीढ़ी को राष्ट्र प्रेम की अलख जगानी चाहिए ताकि भारत एक मजबूत और विकसित राष्ट्र बन सके।
एमडीयू के नशा मुक्त घर अभियान की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने इसे देशव्यापी नशा मुक्ति आंदोलन की महत्वपूर्ण कड़ी बताया। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और कहा कि नशा समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री ने स्टेडियम परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, जो जलवायु परिवर्तन के खिलाफ एक सार्थक कदम साबित हुआ। इस अभियान से जुडक़र युवा न केवल खुद को स्वस्थ रखेंगे, बल्कि समाज को भी नशा मुक्त बनाने में योगदान देंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने नशा मुक्त अभियान को एक महा-अभियान में बदलने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि आज नशे से आजादी की सख्त जरूरत है। एमडीयू और इसके संबद्ध 250 से अधिक महाविद्यालयों के 2.50 लाख से ज्यादा विद्यार्थी, शिक्षक तथा स्टाफ सदस्य इस मुहिम में एकजुट होकर हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की दिशा में काम करेंगे। कुलपति ने जीवन भर इस लक्ष्य के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया, जो युवाओं के लिए एक बड़ा प्रेरणास्रोत बना।
डॉ. शरणजीत कौर ने युवाओं से देश की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने, सामाजिक समरसता बढ़ाने और सेवा भाव अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। तिरंगा यात्रा विश्वविद्यालय परिसर से गुजरते हुए गेट नंबर एक के शहीद स्मारक पहुंची, जहां मंत्री मनोहर लाल ने अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद यात्रा जाट कॉलेज खेल मैदान पर पहुंची, जहां देशभक्ति गीतों, नारों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था, जो तिरंगे को न केवल अतीत का गौरव मानते हैं, बल्कि भविष्य की जिम्मेदारी भी समझते हैं। इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री के सलाहकार सुदेश कटारिया, एमडीयू विद्यार्थी, एनएसएस और वाईआरसी वॉलंटियर्स, एनसीसी कैडेट्स, खिलाड़ी, कैंपस स्कूल के छात्र, सामाजिक संगठनों के सदस्य, भाजपा जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका, जाट संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना समेत हजारों लोग शामिल हुए। यह तिरंगा यात्रा आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी को मजबूत करेगी। ऐसे कार्यक्रम देश को एकजुट रखने और सामाजिक बुराइयों से लडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Address

Rohtak

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jag Prahari News जग प्रहरी न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share