Jag Prahari News जग प्रहरी न्यूज़

  • Home
  • India
  • Rohtak
  • Jag Prahari News जग प्रहरी न्यूज़

Jag Prahari News जग प्रहरी न्यूज़ FOR NEWS

शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई एचटेट परीक्षा :- उपायुक्त धर्मेंद्र सिंहरोहतक, 31 जुलाई। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा ...
31/07/2025

शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई एचटेट परीक्षा :- उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह
रोहतक, 31 जुलाई। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। जिला उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षा विभाग व निगरानी अधिकारियों सहित सभी विभागों की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि दो दिनों में अलग-अलग शिफ्टों में आयोजित इस परीक्षा में सभी की प्रतिबद्धता, जिम्मेदारी व टीम भावना के साथ किए गए कार्यों के चलते यह परीक्षा बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न हो सकी।

ड्रग फ्री इंडिया (स्पेशल टीम) ने महर्षि दयानंद विश्वविधालय रोहतक मे नशे के खिलाफ विधार्थियो को किया जागरूक
31/07/2025

ड्रग फ्री इंडिया (स्पेशल टीम) ने महर्षि दयानंद विश्वविधालय रोहतक मे नशे के खिलाफ विधार्थियो को किया जागरूक

29/07/2025

एचटेट परीक्षा को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी:- उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह

-अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र व परीक्षा से संबंधित मिलेगी जानकारी

रोहतक, 29 जुलाई। एचटेट परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्र अथवा परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी 4 अलग-अलग नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी रोहतक जय भगवान के मोबाइल नंबर 9468444599,
बीआरसी सुंदरलाल के मोबाइल नंबर 9255183811,
वी टी अशोक कुमार के मोबाइल नंबर 9466627898
तथा जिला शिक्षा अधिकारी के टेलीफोन नंबर 01262-271871 पर संपर्क किया जा सकता है।

एचटेट-2024 के दृष्टिïगत जिला में स्थित परीक्षा केंद्रों की 100 मीटर की परिधि में निषेद्याज्ञा आदेश जारी :- जिलाधीश धर्मे...
29/07/2025

एचटेट-2024 के दृष्टिïगत जिला में स्थित परीक्षा केंद्रों की 100 मीटर की परिधि में निषेद्याज्ञा आदेश जारी :- जिलाधीश धर्मेंद्र सिंह
- 30 व 31 जुलाई को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जाएगी तीन लेवल की एचटेट परीक्षा
- जिला में स्थापित किए गए है 41 परीक्षा केंद्र
रोहतक, 29 जुलाई : जिलाधीश धर्मेंद्र सिंह ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 30 व 31 जुलाई को आयोजित करवाई जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 के दृष्टिगत निषेधाज्ञा आदेश जारी किए है। यह आदेश एचटेट को नकल रहित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए जारी किए गए है।
जिलाधीश धर्मेंद्र सिंह द्वारा जारी आदेश के तहत एचटेट के लिए जिला में स्थित 41 परीक्षा केंद्रों की 100 मीटर की परिधि तथा जिला में संचालित हो रहे कोचिंग सेंटरों में पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने (डयूटी पर तैनात स्टाफ व परीक्षार्थियों के अलावा) व हथियार, विस्फोटक जैसे, तलवार, गंडासा, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, जेली, चाकू व अन्य हथियार इत्यादि लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों की परिधि में स्थित जीरोक्स/फोटोस्टेट दुकानों, डुप्लीकेट सुविधा, साइबर कैफे व अन्य संबंधित दुकानें भी 30 व 31 जुलाई को सभी सत्रों की परीक्षा संपन्न होने तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए है। हालांकि यह आदेश डयूटी पर तैनात पुलिस व अन्य कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। इन आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 या अन्य संबंधित अधिनियम / नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

एचटेट के परीक्षा केंद्रों से संबंधित शैक्षणिक संस्थाओं में 30 व 31 जुलाई को अवकाश घोषित :- जिलाधीश
जिलाधीश धर्मेंद्र सिंह ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 30 व 31 जुलाई 2025 को तीन सत्रों में आयोजित करवाई जा रही हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के दृष्टिïगत जिला में स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों से संबंधित शैक्षणिक संस्थानों में 30 व 31 जुलाई को दो दिन का अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश के तहत एचटेट का आयोजन बड़े पैमाने पर किया गया है तथा इन दिनों कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों से संबंधित शैक्षणिक संस्थानों का बंद रहना अनिवार्य है।

30 जुलाई को सांय कालीन एवं 31 जुलाई को प्रात: कालीन व सांय कालीन सत्रों में आयोजित होगा एचटेट :-
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 30 जुलाई को लेवल तीन के लिए हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन सांंय कालीन सत्र में करवाया जाएगा। जिला में लेवल तीन परीक्षा 27 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी तथा हर परीक्षा केंद्र पर 312-312 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी प्रकार 31 जुलाई को प्रात: कालीन सत्र में लेवल दो की परीक्षा के लिए 41 परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस सत्र में परीक्षा केंद्र्रों में 190 से 312 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी तरह इसी दिन सांय कालीन सत्र में लेवल एक के लिए 15 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इन परीक्षा केंद्रों पर 105 से लेकर 312 परीक्षार्थी परीक्षा देेंगे।

नकल रहित, पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाएं एचटेट परीक्षा :- उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह- एसओपी और बोर्ड के निर्द...
28/07/2025

नकल रहित, पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाएं एचटेट परीक्षा :- उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह
- एसओपी और बोर्ड के निर्देशानुसार करें ड्यूटी का निर्वहन
- 30 व 31 जुलाई को जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा
- परीक्षा केंद्रों पर दिव्यांगजनों के लिए की जाए उचित व्यवस्था
- परीक्षा केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
- एचटेट परीक्षा प्रबंधों को लेकर डीसी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
रोहतक, 28 जुलाई : धर्मेंद्र सिंह ने कहा है कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) को नकल रहित, पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। उपायुक्त आज जिला विकास भवन में उपरोक्त परीक्षा की तैयारी को लेकर डयूटी मजिस्ट्रेट एवं परीक्षा केंद्र अधीक्षकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
धर्मेंद्र सिंह ने परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि नकल रहित परीक्षा करवाना ही हम सब का उद्देश्य है। इसलिए ड्यूटी देने वाले प्रत्येक कर्मचारी को एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी और बोर्ड द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही परीक्षा को संपन्न करना होगा। उन्होंने ड्यूटी देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा कि वे परीक्षा को लेकर जारी दिशा निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें। इसके साथ ही उन्होंने भी कहा कि कई बार ओवर कॉन्फिडेंस के चलते गलतियां हो जाती है। इसलिए निर्देशों को पढऩा बेहद जरूरी है। धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि एसईटी की परीक्षा करवाना भी हमारे लिए एक चुनौती थी। लेकिन सभी ने टीम भावना से काम करके इसे सफल बनाया है। उन्हें उम्मीद है कि एचटेट की परीक्षा भी सफलतापूर्वक संपन्न होगी।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने सभी अधिकारियों से अपनी ड्यूटी का ईमानदारी से निर्वहन करने का आग्रह किया। परीक्षा 30 और 31 जुलाई को जिले के 41 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से दिव्यांग-जन परीक्षार्थियों के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन के प्रति संवेदनशीलता बरती जाए और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय रोल नंबर स्लिप के साथ मूल पहचान पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत।
धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी आधार कार्ड, पैन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र (वोटर कार्ड) में से कोई भी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट साथ लेकर आए। किसी भी प्रकार की फोटोकॉपी या स्कैन कॉपी मान्य नहीं होगी। उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) परीक्षा को पारदर्शी एवं नकल रहित संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस जैसे डिजिटल वॉच, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस आदि पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को ऐसे उपकरणों के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे कि बिजली, स्वच्छ पेयजल और साफ-सुथरे शौचालयों की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सभी कक्षों में कार्यशील वॉल क्लॉक (घड़ी) लगाई जानी चाहिए, ताकि परीक्षार्थियों को समय का सही आभास हो सके। उपायुक्त ने बताया कि सभी सेंटर पर सीसीटीवी कैमरा, जैमर्स व बायोमेट्रिक हाजरी की व्यवस्था हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा की पवित्रता तथा कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए धारा -163 लगाई जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, सांपला के उपमंडलाधीश उत्सव आनंद, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मंजीत कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व बोर्ड के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

बेहतर तालमेल के चलते सीईटी परीक्षा का हुआ सफल आयोजन :- उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह- कहा, पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से संपन...
27/07/2025

बेहतर तालमेल के चलते सीईटी परीक्षा का हुआ सफल आयोजन :- उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह
- कहा, पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई चारों सत्रों की परीक्षा
- प्रशासनिक अधिकारियों ने योजनाबद्ध तरीके व टीम भावना से किया कार्य
- दोनों दिन उपायुक्त परीक्षा से जुड़ी गतिविधियों की करते रहे लगातार मॉनिटरिंग
- डीसी ने परीक्षा से जुड़े सभी हितधारकों को दी बधाई
रोहतक, 27 जुलाई : उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने हरियाणा राज्य कर्मचारी आयोग द्वारा दो दिनों तक चार सत्रों में आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के सफल आयोजन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों व परीक्षा से जुड़े सभी हितधारकों को बधाई दी है।
धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल, कार्य के प्रति निष्ठा व समर्पण भावना के चलते ही इस महत्वपूर्ण परीक्षा का आयोजन सफल हो पाया है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए प्रशासन पिछले कई दिनों से कवायद कर रहा था। इस परीक्षा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए योजनाबद्ध से कार्य किया गया। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूरी लगन व मेहनत के साथ अपने दायित्व का निर्वहन किया।

डीसी धर्मेंद्र सिंह ने लगातार किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण :-
- अभ्यर्थियों से बातचीत कर व्यवस्था बारे ली फीडबैक
- 13 अलग-अलग रूटों पर संचालित की गई शटल बस सेवा
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने सीईटी परीक्षाओं को पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए आज लगातार दूसरे दिन भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। उपायुक्त ने अभ्यर्थियों से बातचीत की। उनसे व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक भी लिया। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि व्यवस्थाओं को लेकर सभी बच्चे संतुष्ट नजर आये। उन्होंने कहा कि रोहतक से गुरुग्राम व फरीदाबाद जाने के लिए परिवहन की मजबूत व्यवस्था की गई थी। किसी भी अभ्यर्थी को समस्या नहीं आने दी गई। बस स्टैंड रोहतक पर बार-बार अनाउंसमेंट के माध्यम से अभ्यर्थियों को सूचना दी गई ताकि एक भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र जाने से छूट न पाए। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बस स्टैंड रोहतक पर अलग-अलग हेल्प डेस्क स्थापित किए गए थे। बाकायदा विद्यार्थियों को उनके परीक्षा कोड के अनुसार बताया गया था कि उन्हें अपने परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए कौन से बूथ नंबर से बस में सवार होना है।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि इसी प्रकार भिवानी से रोहतक आने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी अलग से व्यवस्था राजीव गांधी खेल परिसर में की गई थी। रोहतक में 65 व महम में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए 13 अलग-अलग रूट विभाजित किए गए थे। एक सौ से अधिक शटल बस सेवा संचालित की गई थी। उपायुक्त ने जहां विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं दिनभर परीक्षा की गतिविधियों की मॉनिटरिंग भी करते रहे। उद्देश्य यही था कि इन परीक्षाओं का निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संचालन हो और किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो ।

परिवहन के सुचारू संचालन के लिए जुटे रहे जीएम विपिन कुमार :-
- गलती से रोहतक आए अभ्यर्थी को भिजवाया महम
गुरुग्राम व फरीदाबाद के अलावा शटल बस सेवा के सुचारू संचालन के लिए जीएम रोडवेज विपिन कुमार भी लगातार अपने कार्य में जुटे रहे। उन्होंने कभी बस स्टैंड पर गुरुग्राम व फरीदाबाद की बस सेवा का जायजा लिया तो कभी राजीव गांधी खेल परिसर पहुंचकर शटल सेवा की गतिविधियों को देखा। खास बात यह रही की एक अभ्यर्थी गलती से राजीव गांधी खेल परिसर पर आ गया था, जबकि उसका परीक्षा केंद्र महम में था। जब मामला जीएम विपिन कुमार के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत उसे विशेष बस के माध्यम से परीक्षा केंद्र पहुंचाया। जीएम विपिन कुमार से प्रभावित होकर जेबीटी टीचर धर्मवीर भी दो दिनों तक अभ्यर्थियों की सहायता इस कार्य में जुटे रहे। उन्होंने लगभग एक दर्जन ऐसे अभ्यर्थियों को अपनी स्कूटी के माध्यम से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचा जो किसी कारणवश लेट हो गए थे।

21/07/2025

रोहतक शहर में स्वच्छता का संदेश देने के लिए अगमजोत कौर व ग्रेसी कठपुतली कामेडियन करेंगी सहयोगः- निगमायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा
रोहतक, 21 जुलाई ।
नगर निगम आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार के लिए नगर निगम निरंतर प्रयासरत है। सफाई कार्य का कार्य आमजन के सहयोग के बिना संभव नहीं है तथा आमजन का स्वच्छता के प्रति जागरूक होना भी अतिआवश्यक है। प्रायः देखने में आता है कि कुछ लोग कूड़े को इधर-उधर फैकते है जिससे गंदगी फैलती है। रोहतक शहर के लोग जागरूक बने तथा उन्हे स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं स्वच्छता संदेश देने के लिए अगमजोत कौर व ग्रेसी कठपुतली कामेडियन द्वारा एक विडियो बनाया गया, विडियो के माध्यम से संदेश दिया गया है कि गंदगी न फैलाये क्योकि सफाई कार्य की जितनी जिम्मेदारी निगम की है उतनी आपकी भी है अन्यथा गंदगी फैलाने वालो के चालान किए जायेंगें। इस वीडियो से आमजन को काफी अच्छा संदेश मिलेगा। अगमजोत कौर ने आमजन से अपील की गई कि स्वच्छता कार्य बहुत ही अच्छा कार्य है इस कार्य में नगर निगम का सहयोग करें।
आमजन से पुनः अपील की जाती है कि सभी अपने घरो, दुकानो, संस्थानो व नगर निगम क्षेत्र के अर्न्तगत आने वाले सरकारी कार्यालय, होटल/रैस्टोरेंट, हस्पताल, पैट्रोल पम्प, शॉपिंग काम्पलैक्स आदि कूड़ा एकत्रित करने हेतु डस्टबीन रखे तथा कूड़े को इधर-उधर न फैके तथा कूड़े को नगर निगम के कूड़ा उठान वाले वाहन को ही दे। गंदगी फैलाने वालो के निगम की टीम द्वारा चालान किया जायेगा। यह शहर आपका है इसको सुन्दर रखना आपकी भी जिम्मेदारी है।

कमजोर व वंचित वर्ग के हितों की रक्षक बनी नायब सरकार :- कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा- कहा, कांग्रेस सरकार में पिछड़ा वर्ग क...
16/07/2025

कमजोर व वंचित वर्ग के हितों की रक्षक बनी नायब सरकार :- कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा
- कहा, कांग्रेस सरकार में पिछड़ा वर्ग के साथ हुआ भेदभाव व अन्याय
- योग्य उम्मीदवार न मिलने की बात कह कर खाली छोड़ दिए जाते थे सरकारी नौकरियों के पद
- नौकरियों में बैकलॉग को भी किया जाएगा पूरा
- भवन निर्माण के लिए 11 लाख रुपए के अनुदान की घोषणा
- सूर्य कवि बाजे भगत से प्रेरणा लेकर कलाकार समाज में दे शिक्षाप्रद संदेश
- सूर्य कवि बाजे भगत जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
रोहतक, 16 जुलाई। हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समाज के कमजोर व वंचित वर्ग के लोगों को उनके अधिकार दिलाने का काम किया है। कैबिनेट मंत्री आज सैन समाज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गांव पहरावर में आयोजित सूर्य कवि बाजे भगत जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार समाज के अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग व वंचित समाज के लोगों की चिंता करके उनके उत्थान में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मेरिट के आधार पर नौकरियां देने का निर्णय लेकर ऐतिहासिक कार्य किया है। परिणाम स्वरूप आज समाज के अनुसूचित जाति, पिछड़ा व कमजोर वर्ग के लोगों को बड़ी संख्या में नौकरियां मिल रही है। रणबीर गंगवा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में अनुसूचित जाति, पिछड़ा व वंचित वर्ग के लोगों के साथ लगातार अन्याय होता था। योग्य उम्मीदवारों को नौकरियों से वंचित कर दिया जाता था। क्योंकि समाज के इस वर्ग के पास न तो पैसे थे और न ही सिफारिश। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं आरक्षित पदों को यह कहकर रिक्त छोड़ दिया जाता था कि इन पदों पर योग्य उम्मीदवार नहीं मिले और बाद में चोर दरवाजे से इन पदों को भर दिया जाता था।
लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बैकलॉग पूरा करने की बात कही है। समाज को जो घाटा हुआ है उसे निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नायब सरकार ने समाज के गरीब और वंचित वर्ग के लोगों के लिए अनेक योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित किया है। सरकार द्वारा सभी महापुरुषों की जयंती सरकारी स्तर पर मनाई जा रही है। इन महापुरुषों के विचारों को समाज में प्रसारित किया जा रहा है और सरकार भी उनकी विचारधारा के अनुरूप जन कल्याण में लगी हुई है।
रणबीर गंगवा ने कार्यक्रम में मौजूद कलाकारों से सूर्य कवि बाजे भगत से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि कलाकार मनोरंजन के साथ-साथ शिक्षाप्रद संदेश समाज में अवश्य दें। उन्होंने कहा कि सूर्य कवि बाजे भगत ने हमेशा ही संस्कार, संस्कृति व धर्म को अपने शब्दों में प्रयोग कर समाज के सामने रखा था। कैबिनेट मंत्री ने भवन निर्माण कार्य के लिए ट्रस्ट को 11 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की।
कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग को समानता के अधिकार से सदैव रखा वंचित :- राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा
- पिछड़े वर्ग के युवाओं के रद्द कर दिए जाते थे नौकरियों के आवेदन फार्म
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने अपने संबोधन ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में लंबे समय तक समाज के पिछड़े व कमजोर वर्ग के लोगों को समानता का अधिकार नहीं मिला। उन्होंने कहा कि इस वर्ग को कांग्रेस पार्टी केवल एक वोट बैंक के रूप में प्रयोग करती थी। इस समाज के लोगों को जानबूझकर सब्सिडी का जीवन प्रदान किया गया था ताकि समाज के लिए लोग जागरूक होकर अपने अधिकारों की मांग ना कर सके। इस प्रकार से लंबे समय तक समाज के इस वर्ग के साथ भेदभाव किया गया। रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि एक साजिश के तहत तत्कालीन सरकारें पिछड़े वर्ग के युवाओं के नौकरियों के आवेदन फार्म भी रद्द कर देती थी। उन्होंने कहा कि दिवंगत नेता कर्पूरी ठाकुर ने कहा था कि जब तक समाज का यह वर्ग कांग्रेस के चंगुल से नहीं निकल जाता तब तक इनका भला होने वाला नहीं। बिहार से कर्पूरी ठाकुर ने ही पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने की शुरुआत की थी।
रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि केंद्र व राज्य दोनों स्थानों पर पिछड़ा वर्ग से संबंधित प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री है। उन्होंने कहा कि समाज के पिछड़े व कमजोर वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने की शुरुआत हो चुकी है और यह सिलसिला लंबा चलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई पीएम विश्वकर्मा योजना का भी विस्तार से जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि उनका कार्यकाल दलित और पिछड़ों को समर्पित रहेगा। रामचंद्र जांगड़ा ने अपने सांसद निधि कोष से ट्रस्ट को 11 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की।
बाजे भगत ने समाप्त की समाज में फैली बुराईयां :- मेयर राम अवतार वाल्मीकि
मेयर राम अवतार वाल्मीकि ने अपने संबोधन में सूर्य कवि बाजे भगत जयंती पर सम्मान देने पर आयोजकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बाजे भक्त द्वारा समाज में फैली बुराइयों को समाप्त करने में दिए योगदान का भी जिक्र किया। उन्होंने घोषणा की कि भवन का एक तल नगर निगम द्वारा बनाया जाएगा।
बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही नायब सरकार :- जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका
भाजपा जिला अध्यक्ष रणवीर ढाका ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज के पिछड़ा वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए भी अनेक योजनाएं राज्य सरकार ने लागू की है। उन्होंने आयोजकों को विश्वास दिलाया कि भवन निर्माण में सरकार की ओर से कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
किताब का किया विमोचन, खिलाड़ी किए सम्मानित :-
कार्यक्रम में देश मेरी प्रेरणा नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। कबड्डी खिलाड़ी तनु सेन व तैराकी खिलाड़ी इशांत को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मेयर राम अवतार वाल्मीकि, जिला अध्यक्ष रणवीर ढाका, प्रदेश महासंपर्क प्रभारी नागेंद्र शर्मा, युवा भाजपा नेता हिमांशु ग्रोवर, पार्षद प्रवीण कौशिक, पार्षद बिजेंद्र बैरागी, दीपक सैनी, सतबीर वर्मा, अमित, नीटू, सेन समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान सुरेश राणा, महासचिव श्रीपाल राणा, सह सचिव जय सिंह मोखरा, उपाध्यक्ष महेंद्र राणा, सचिव जय सिंह, कोषाध्यक्ष उम्मेद सिंह, 84 के प्रधान प्रदीप कुमार मंडावर, संरक्षक संदीप, राजेश आर्य, दलबीर, भारती, उमेश, सुखबीर सेन, मामन व धर्मवीर वर्मा आदि मौजूद थे।

आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से 10 दिवसीय प्रदर्शनी शुरू :-- पूर्व मंत्री मनीष क...
15/07/2025

आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से 10 दिवसीय प्रदर्शनी शुरू :-
- पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, भाजपा जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका व उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने किया शुभारंभ
- लघु सचिवालय स्थित ई-दिशा केंद्रों में लगाई गई जिला स्तरीय 10 दिवसीय प्रदर्शनी
रोहतक, 15 जुलाई : देश में आपातकाल लगाने के 50 वर्ष पूर्ण होने पर सूचना, जनंसपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा नागरिकों को जागरूक करने के लिए 10 दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित की गई है। इस प्रदर्शनी का पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, भाजपा जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका एवं उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
स्थानीय लघु सचिवालय स्थित ई-दिशा केंद्रों में आयोजित प्रदर्शनी में 25 जून 1975 को आधी रात को लागू किए गए आपातकाल के दौरान की गतिविधियों को प्रदर्शित करने के अलावा सरकार की कल्याणकारी पहलों के अलावा संयुक्त राष्टï्र महासभा के 76वें सत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को प्रदर्शित किया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आपातकाल के दौरान युवा कार्यकर्ता के रूप में आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई। हरियाणा के पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का संविधान में कोई विश्वास नहीं है तथा कांग्रेस ने हमेशा जाति-पाति, प्रांतवाद व धर्म की राजनीति की है। गत 25 जून 1975 की आधी रात को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आंतरिक अशांति का बहाना बनाकर भारत पर आपातकाल थोपा और देश के संविधान की हत्या कर दी थी।
मनीष ग्रोवर ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत का धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ था तथा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने वोट की राजनीति के तहत वक्फ बोर्ड बनाया था। उन्होंने 8 हिन्दू बाहुल्य प्रदेशों को कमजोर करने का कार्य किया। आपातकाल के दौरान नागरिकों व प्रेस की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी रोक लगा दी गई थी। सरकार द्वारा वर्तमान पीढ़ी को आपातकाल के दौरान की गई संविधान की हत्या के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से शहरी व ग्रामीण स्तर पर 10 दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित की गई है।
बॉक्स :-
आपातकाल के दौरान विपक्षी नेताओं को डाला गया जेल में :- जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका
- प्रेस पर लगाई थी सेंसरशिप, नागरिक स्वतंत्रता की गई थी निलंबित
भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें स्तर को संबोधित करते हुए कहा था कि वे ऐसे देश का प्रतिनिधित्व कर रहे है, जिसे लोकतंत्र की जननी कहे जाने का गौरव प्राप्त है। उन्होंने कहा था कि भारत में हजारों वर्षों से लोकतंत्र की महान परंपरा रही है। विविधता देश के लोकतंत्र की मजबूत पहचान है। भारत एक ऐसा देश है, जिसमें दर्जनों भाषाएं है, सैकड़ों बोलियां है, अलग-अलग रहन-सहन है, अलग-अलग खान-पान है। यह वाइब्रेंट डेमोक्रेसी का बेहतरीन उदाहरण है।
रणबीर ढाका ने कहा कि कांग्रेस अभी भी नरेंद्र मोदी जैसे साधारण पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाने के विचार को स्वीकार नहीं कर पा रही है। विपक्षी पार्टी ने अभी तक आपातकाल के लिए माफी नहीं मांगी है। आपातकाल जून 1975 से मार्च 1977 के बीच का 21 महीने का काल था, जिसके दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया था, प्रेस पर सेंसरशिप लगा दी थी और नागरिक स्वतंत्रता को निलंबित कर दिया था।

प्रदर्शनी में आपातकाल से लेकर वर्तमान सरकार की जन केंद्रित पहलें की गई प्रदर्शित :- उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि 15 से 25 जुलाई तक आयोजित की जा रही 10 दिवसीय प्रदर्शनी में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की आपातकाल के दौरान बेंगलुरु सेंट्रल जेल में लिखित जेल में कविता शीर्षक कविता को भी प्रदर्शित किया गया है। कारावास और अन्याय के दर्द को बयां करने वाली इनकी कविताओं का संग्रह कैदी कविराय की कुंडलियां के नाम से प्रकाशित हुआ है। उन्होंने आपातकाल की सालगिरह पर भी कविता लिखी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री चंद्रशेखर व पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी द्वारा आपातकाल के बारे में दिए गए संदेशों को भी प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया है।
जिला स्तर के अलावा महम में उपमंडल स्तर पर भी लगाई गई है प्रदर्शनी :-
धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि इस प्रदर्शनी में सरकार द्वारा सुशासन के लिए की गई नई पहलों, संविधान व कानूनी अधिकारों की समझ को लोकप्रिय बनाने के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों, चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता व जवाबदेही के लिए गए निर्णय को भी दर्शाया गया है। यह प्रदर्शनी जिला स्तर के अलावा महम उपमंडल स्थित ई-दिशा केंद्र में भी आयोजित की गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा नागरिक आपातकाल के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे।
भारत में लोकतंत्र की प्राचीनकाल से जड़े रही है मजबूत :-
धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि 10 दिवसीय प्रदर्शनी में देश में प्राचीन काल से लोकतंत्र की जड़े विकसित होने से लेकर लोकतांत्रिक परंपराओं के मूल में बसे जन केंद्रित दृष्टिकोण व जनभागीदारी के अलावा श्रेणीसंघ में लोकतंत्र के महत्व व प्रतिनिधित्व के दिशानिर्देश देते हुए उथिरामेरुर के शिलालेख भी प्रदर्शित किए गए है। प्रदर्शनी में परामर्शी प्रथाओं में सामुदायिक भागीदारी से प्रभावित शासन, ग्रामीण व शहरी इलाकों में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र, स्वतंत्र भारत व संसदीय प्रणाली, आपातकाल से ठीक पहले की गतिविधियों व आपातकाल के दौरान देशवासियों पर किए गए अत्याचारों, विभिन्न जन आंदोलनों को प्रदर्शित किया गया है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, महामंत्री नीतिन जैन, राकेश कुमार, अनीता बुधवार, सुरेश मुंजाल, ईश्वर सिंघल, धीरज चावला, विकास बंसल व अनिल स्वामी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व भाजपा के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

रोहतक पुलिस की टीम ने टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के नाम पर हुई करीब 90 हजार रुपये की ठगी की वारदात को हल करते हुये वार...
13/07/2025

रोहतक पुलिस की टीम ने टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के नाम पर हुई करीब 90 हजार रुपये की ठगी की वारदात को हल करते हुये वारदात मे रहे दो आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपियो को पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी थाना शिवाजी कॉलोनी निरीक्षक राकेश सैनी ने बताया कि टेक नगर निवासी रिम्पी की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि दिनांक 12.02.2025 को रिम्पी की व्हाट्सएप के माध्यम से टास्क पूरा करने बारे बात हुई। रिम्पी ने टास्क पूरा किया तो उसके खाते मे 300 रुपये प्राप्त हुये। रिम्पी को और टास्क पूरा करने व रुपये वापिस देने का लालच देकर रिम्पी से 90 हजार रुपये ट्रांसफ़र करवा लिये।

मामले की जांच स.उप.नि हरीश द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच दिनांक 11.07.2025 को आरोपी ख़ालिद निवासी गांव डुंडलोध जिला झुंझनु व प्रवेश निवासी गांव बडवासी जिला झुंझनु को गिरफ़्तार किया गया है।

सदैव हमारी यादों में बने रहेंगे शहीद लोकेंद्र सिंह सिंधु  :- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीरोहतक, 13 जुलाई : मुख्यमंत्री नाय...
13/07/2025

सदैव हमारी यादों में बने रहेंगे शहीद लोकेंद्र सिंह सिंधु :- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
रोहतक, 13 जुलाई : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि शहीद स्क्वार्डन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु सदैव हमारी यादों में रहेंगे। मुख्यमंत्री आज देव कॉलोनी स्थित स्क्वार्डन लीडर शहीद लोकेंद्र सिंह सिंधु के घर पहुंचे, उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। परिवार जनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और उनका ढांढस बंधाया।
उन्होंने कहा कि लोकेंद्र सिंह सिंधु सेना के जांबाज अधिकारी थे। सेना में रहकर वे लगातार देश की सेवा के अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत लोकेंद्र सिंह सिंधु की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इससे पहले वरिष्ठ अधिवक्ता हरबंस लाल मलिक के घर भी गए। पिछले दिनों बीमारी के चलते हरबंस लाल मलिक का निधन हो गया था। उन्होंने हरबंस लाल मलिक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
इस दौरान हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, पूर्व सांसद जनरल डीपी वत्स, भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष कुमार ग्रोवर, सतीश नांदल, पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, मुख्यमंत्री के ओएसडी गजेंद्र फोगाट, ओएसडीए वीरेंद्र बडख़ालसा, पार्टी की प्रदेश सचिव रेनू डाबला, राजकमल सहगल, पूर्व मीडिया कोऑर्डिनेटर राजकुमार कपूर, शहीद लोकेंद्र सिंह सिंधु के दादा बलवान सिंह सिंधु, पिता जोगेंद्र सिंह सिंधु, बड़े भाई ज्ञानेंद्र सिंह सिंधु, माता अनीता देवी, पत्नी सुरभी व बहन अंजली के अलावा भाजपा नेता मनोज मक्कड़, दीपू नागपाल, सतीश मलिक, शिवराज मलिक, शैलेंद्र मलिक व सचिन मलिक, कर्ण सिंह दलाल, पार्षद रमेश बोहर, ईश्वर सिंगल, विकास बंसल, सुनील फोगाट, कुलविंदर सिक्का व एडवोकेट अंकुश बिड्ढïू साहसी के अलावा उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया, रोहतक के एसडीएम आशीष कुमार व जिला सैनिक बोर्ड की सचिव गोरिका सुहाग सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

आमजन से अपील कूड़ा इधर-उधर न फैके, घर-घर से कूड़ा उठाने का कार्य करेगा निगम:- निगमायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मारोहतक, 12 जुला...
12/07/2025

आमजन से अपील कूड़ा इधर-उधर न फैके, घर-घर से कूड़ा उठाने का कार्य करेगा निगम:- निगमायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा
रोहतक, 12 जुलाई :
नगर निगम आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा घर-घर से कूड़ा उठान के लिए ई-निविदा के माध्यम से कार्य आवंटित किया जा चुका है। नगर निगम क्षेत्र को इस कार्य के लिए पांच जोन में बाटा गया है तथा सम्बन्धित एजेन्सियो द्वारा घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए 17 टिप्पर, 16 ट्रैक्टर ट्राली व 7 रेहड़ी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त शहर से गंदगी के ढेर उठाने के लिए 33 ट्रैक्टर ट्राली, 4 जे.सी.बी., 2 लोडर, 1 हाईवा लगाई जा चुकी है। सम्बन्धित एजेन्सियो को निर्देश दिए जा चुके है कि दो दिन के अंदर-अंदर शेष संसाधन भी घर-घर से कूड़ा उठान के लिए लगाये तथा एक-दो दिन के अंदर 20 टिप्पर व 40 रिक्शा रेहड़ी बढाये जायेगें।

उन्होंने बताया कि गत 30 जून 2025 को नगर निगम क्षेत्र से कूड़ा उठान का कार्य समाप्त हो गया था, आमजन की सुविधा हेतु वर्तमान में नगर निगम द्वारा तीन महीने के लिए कूड़ा उठान का कार्य आवंटित किया गया है तथा पांच वर्ष के कार्य के लिए ई-निविदा की जा चुकी है। नगर निगम के अधिकारियो को निर्देश दिए जा चुके है कि इस कार्य की निरंतर निगरानी कर जल्द से जल्द सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करें।
निगमायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने आमजन से भी पुनः अपील है कि गंदगी न फैलाये तथा इधर-उधर न फैके व सभी अपने घरो, दुकानो, संस्थानो, रेहड़ी/फड़ी आदि से निकलने वाले कूड़े को एकत्रित करने हेतु डस्टबीन एवं 5, 10 या 20 किलोग्राम के बायोडिग्रेबल बैग में डाल कर बांध देे जिसे नगर निगम द्वारा उठवाया जायेगा।

Address

Rohtak

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jag Prahari News जग प्रहरी न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share