Haryana Kranti News

Haryana Kranti News सोशल मीडिया पर लोगों को सत्य खबर दिखाने का छोटा सा प्रयास है कृपया इसे बढ़ाने में मदद करें

 #तेज_कॉलोनी_वार्ड_नंबर 06  #का_विकास_कार्य_चरम_सीमा_पर एक तरफ भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वच्छ भारत अभिय...
06/11/2023

#तेज_कॉलोनी_वार्ड_नंबर 06 #का_विकास_कार्य_चरम_सीमा_पर

एक तरफ भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वच्छ भारत अभियान का सपना लेकर पूरे देश में स्वच्छता के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं और दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी के दो-दो नेतागण स्वच्छ भारत अभियान का मजाक बना रहे हैं एक तो इसी वार्ड नं 06 के पार्षद है और दूसरे रोहतक नगर निगम की पूर्व मेयर व हल्का कलानौर विधानसभा से भाजपा की भावी उम्मीदवार हैं रोहतक के वार्ड नंबर 06 के भारतीय जनता पार्टी के दो-दो नेताओ के निवास स्थान का बोर्ड गोहाना रोड रोहतक पर लगा हुआ है उसके नीचे लोगों ने गंदगी का ढेर लगाना शुरू कर दिया इससे साफ जाहिर होता है की वार्ड में सफाई व्यवस्था बिल्कुल ही बेकार है अगर वार्ड से कूड़े का सही तरीके से निपटारा होता तो शायद हम वार्ड वासियों को यह दृश्य देखना नहीं पड़ता मजबूरन लोगों को इन दोनों नेताओं के बोर्ड के नीचे कूड़ा डालना पड़ रहा है दो-दो नेताओं के निवास स्थान का बोर्ड होने के बावजूद भी दोनों नेता आंख मूंद कर कूड़े की दुर्गंध को सुंघ रहे हैं एक कहावत आप लोगो ने भी सुनी होगी कि अगर कुत्ता भी कहीं पर बैठता है तो वह भी अपनी पूंछ से उस जमीन को साफ करके बैठता है लेकिन हमारे दोनों नेता कूड़े पर बैठने के साथ दुर्गंध का भी मजा ले रहे हैं और वार्ड वासियों को भी गंदगी में रहने के लिए मजबूर कर रहे हैं यह हमारे लिए बहुत दुर्भाग्य की बात है कि हमने ऐसे नेताओं को चुना ।

सोनू देहराज कबीर
9034143736

आज  #स्वामी_आत्मानंद_आश्रम रोहतक में चुनाव संपन्न हुआ जिसमें  #प्रधान पद पर  #श्री_रामधारी_नागर_जी ने जीत हासिल की ्रधान...
16/04/2023

आज #स्वामी_आत्मानंद_आश्रम रोहतक में चुनाव संपन्न हुआ जिसमें #प्रधान पद पर #श्री_रामधारी_नागर_जी ने जीत हासिल की
्रधान पद पर #चौधरी_सूरज_देहराज_जी
#सचिव पद पर #अधिवक्ता_परीक्षित_दुग्गल_जी
#महासचिव पद पर #अधिवक्ता_देवेंद्र_अटकान_जी
#कोषाध्यक्ष पद पर #धर्म_सिंह_इंदौरा_जी

सभी समाज के लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद
सोनू देहराज कबीर

15/09/2022

रोहतक सिविल अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनाने वाली महिला वर्कर की दादागिरी

12/09/2021

बड़ा दुख हुआ जब यह देखा की तेज कॉलोनी रोहतक के कबीर समाज (धानक समाज) की चौपाल को शिक्षा की बजाए ज्यादा महत्व विवाह शादीयों जैसे फंक्शनो को दिया जाता है

आपको बता दें कि आज दिनांक 12 सितंबर 2021 को यह घटना मन को आहत कर गई जिस शिक्षा के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले, माता सावित्रीबाई फुले, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जैसे महान क्रांतिकारियों ने अपना जीवन निछावर कर दिया उसे शिक्षा को देने के लिए मेरे ही समाज के लोग मेरे विरोध में उतर कर मेरे सामने खड़े हो गए यहां के लोकल नेता ने दो लोगों के ऊपर बात छोड़ कर समाज को गुमराह करने का काम किया खुद ही आज की पंचायत को बुला कर खुद ही पंचायत में नही पहुंचे और समाज को नुकसान पहुंचाने वाले ऐसे व्यक्तियों को आगे कर दिया जो यह तक कहते हैं की चौपाल के अंदर केवल विवाह शादी जैसे समारोह ही होंगे ना कि कोई लाइब्रेरी,ट्यूशन सेंटर या कोचिंग क्लासेज लगेगी आज महसूस होता है के इन क्रांतिकारी लोगों ने ऐसे लोगों को आजाद कराया जो कभी आजादी के लायक ही नहीं थे यह वह मानसिक गुलामी से जुड़े हुए लोग हैं जो कभी चाहते ही नहीं कि हमारे समाज के बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़ सके ऐसा लगता है शायद मैं अपने समाज से धीरे-धीरे मन से हटता जा रहा हूं चौपाल की चाबी को लेकर की गई पंचायत को फिर से 2 दिन का समय मांग कर टाल दिया गया 😢😢😢😢😢😢😢😢😢

27/07/2021
12/05/2021

हरियाणा सरकार ने IPS अधिकारी श्रीमती ममता सिंह को करनाल रेंज का IG नियुक्त किया है, अभी तक यह चार्ज श्रीमती भारती अरोड़ा के पास अतिरिक्त चार्ज के तौर पर था। श्रीमती ममता सिंह भारत सरकार की सेवाओं के तहत डेपुटेशन पर गई हुई थी। वहां से लौटने पर अब उन्हें आईजी नियुक्त किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के ऑल हरियाणवी एसोसिएशन द्वारा 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 500 प्लस एक्सएमएटर की पहली सहायता भेजी गई
12/05/2021

ऑस्ट्रेलिया के ऑल हरियाणवी एसोसिएशन द्वारा 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 500 प्लस एक्सएमएटर की पहली सहायता भेजी गई

12/05/2021

प्रदेशवासियों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों को रोज प्रति मरीज 1,000 रूपए देगी हरियाणा सरकार

Address

Tej Colony
Rohtak
124001

Telephone

+919034143736

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Kranti News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Kranti News:

Share