
06/11/2023
#तेज_कॉलोनी_वार्ड_नंबर 06 #का_विकास_कार्य_चरम_सीमा_पर
एक तरफ भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वच्छ भारत अभियान का सपना लेकर पूरे देश में स्वच्छता के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं और दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी के दो-दो नेतागण स्वच्छ भारत अभियान का मजाक बना रहे हैं एक तो इसी वार्ड नं 06 के पार्षद है और दूसरे रोहतक नगर निगम की पूर्व मेयर व हल्का कलानौर विधानसभा से भाजपा की भावी उम्मीदवार हैं रोहतक के वार्ड नंबर 06 के भारतीय जनता पार्टी के दो-दो नेताओ के निवास स्थान का बोर्ड गोहाना रोड रोहतक पर लगा हुआ है उसके नीचे लोगों ने गंदगी का ढेर लगाना शुरू कर दिया इससे साफ जाहिर होता है की वार्ड में सफाई व्यवस्था बिल्कुल ही बेकार है अगर वार्ड से कूड़े का सही तरीके से निपटारा होता तो शायद हम वार्ड वासियों को यह दृश्य देखना नहीं पड़ता मजबूरन लोगों को इन दोनों नेताओं के बोर्ड के नीचे कूड़ा डालना पड़ रहा है दो-दो नेताओं के निवास स्थान का बोर्ड होने के बावजूद भी दोनों नेता आंख मूंद कर कूड़े की दुर्गंध को सुंघ रहे हैं एक कहावत आप लोगो ने भी सुनी होगी कि अगर कुत्ता भी कहीं पर बैठता है तो वह भी अपनी पूंछ से उस जमीन को साफ करके बैठता है लेकिन हमारे दोनों नेता कूड़े पर बैठने के साथ दुर्गंध का भी मजा ले रहे हैं और वार्ड वासियों को भी गंदगी में रहने के लिए मजबूर कर रहे हैं यह हमारे लिए बहुत दुर्भाग्य की बात है कि हमने ऐसे नेताओं को चुना ।
सोनू देहराज कबीर
9034143736