Haryana News Update

Haryana News Update local news ,latest politics update ,short videos, technical videos, promotional videos,
you join us

11/08/2022

मेस का खाना देख फूट फूट कर रोया कांस्टेबल,
बोला - १२ घंटे ड्यूटी करने के बाद मिलती हैं ऐसी रोटियां 😔😔

उत्तर प्रदेश में पुलिसवालों का क्या हाल है इसकी बानगी फिरोजाबाद के एक सिपाही ने पेश की है। यूपी पुलिस के फिरोजाबाद के सिपाही ने मेस के खाने को देखकर फूट-फूटकर रोने लगा।

Jammu Kashmir:- राजौरी में उरी जैसा बड़ा आतंकी हमला नाकाम, सेना शिविर में घुस रहे दो आतंकवादी ढेर, 3 जवान शहीद Rajouri E...
11/08/2022

Jammu Kashmir:- राजौरी में उरी जैसा बड़ा आतंकी हमला नाकाम, सेना शिविर में घुस रहे दो आतंकवादी ढेर, 3
जवान शहीद

Rajouri Encounter: स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है. उरी की तर्ज पर परगल सेना कैंप में घुस रहे दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए.
Terrorists Killed in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी (Rajouri) में भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों ने दो आतंकवादियों (Terrorists) को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हुए हैं वहीं, पांच जवान घायल बताए जा रहे हैं. आतंकी राजौरी में आर्मी के कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे थे. यह भी बताया जा रहा है कि सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) जारी है. इससे पहले कहा गया था कि मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान घायल हुए हैं.

इससे पहले जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया, ''राजौरी के दरहाल इलाके परगल स्थित सेना कैंप की बाड़ किसी ने पार करने की कोशिश की थी, इस दौरान दोनों ओर से गोलियां चलीं. दारहल थाने से छह किलोमीटर दूर तक अतिरिक्त दल भेजे गए हैं. दो आतंकवादी मारे गए और सेना के दो जवान घायल हुए हैं.''
आतंकी संगठन स्वतंत्रता दिवस से पहले लगातार देश को दहलाने के लिए किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. खुफिया एजेंसियां चौकन्नी हैं और भारतीय सुरक्षा बल डटकर आतंकियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं. राजौरी में सेना के कैंप में आतंकी घुसपैठ की कोशिश उरी हमले की याद दिलाती है.

31/07/2022

Barish me gao ke halat dekho 😱😱😱😱😱
Nindana gao se live

25/07/2022
Shimla :- न्यू शिमला में पेड़ गिरने से 3 गाडिय़ा क्षतिग्रस्त       news न्यू शिमला में पेड़ गिरने से 3 गाडिय़ा क्षतिग्रस्त...
24/07/2022

Shimla :- न्यू शिमला में पेड़ गिरने से 3 गाडिय़ा क्षतिग्रस्त
news


न्यू शिमला में पेड़ गिरने से 3 गाडिय़ा क्षतिग्रस्त
शिमला शहर में इन दिनों मानसून की बारिश खूब कहर भरपा रही हैं। बारिश के चलते जगह-जगह पानी भर रहा हैं। तो वहीं शहर में खतरा बने पेड़ भी खूब कहर भरपा रहे हैं। न्यू शिमला के पीसीएस में पोलूशन कंट्रोल बोर्ड के पास एक सूखा पेड़ गिर गया हैं। जिससे सड़क पर लगी तीन गाडिय़ों को काफी नुकसान पहुंचा हैं। स्थानिय लोगों की माने तो यह असुरक्षित भवन काफी सालों से लोगों के लिए खतरा बना हुआ था। जिसकी एमसी और हिमुडा कॉलोनी को कई बार सूचित किया गया था। कि यह पेड़ बहुत टाइम से गिरने गिरने की कगार पर था।

स्थानिय रोहित व मित्र देव शर्मा, अजय ठाकुर की गाडिय़ा पेड़ के निचे भी आई हैं। इनका कहना यह है कि प्रशासन को समय- समय पर इस असुरक्षित पेंड के बारे में जानकारी दी गई थी। लेकिन इस पेड़ को समय से नहीं काटा गया। जिसका नुकसान उन्हें उठाना पड़ रहा हैं। स्थानिय लोगों की माने तो यह पेड लगभग ३ सालों से खतरा बना हुआ था। ऐसे में यह हैरानी वाली बात यह है कि इस पेड़ पर तीन सालों से प्रशासन ने क्यू कोई उचित कदम नहीं उठाया। लोगों का कहना है कि यह हादसा प्रशासन की लापरवाही से हुआ हैं। पेड गिरने से हालांकि किसी तरह की जान की हानी नहीं हुई है लेकिन तीन गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हुई है। जिसमें की तीनों गाडिय़ों को काफ ी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा वार्ड की पुर्व पार्षद की रिनू चौहान की माने तो यह पेड काफी बड़ा था। सिधा पेंड था किसी को कोई खतरा नहीं था। बारिश के चलते अचानक पेड़ गिर गया और साथ लगी गाडिय़ों को नुकसान हुआ हैं।

Neeraj Chopra Silver Medal: अमेरिका में खेली जा रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल द...
24/07/2022

Neeraj Chopra Silver Medal: अमेरिका में खेली जा रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल दिखाया। नीरज ने भाला फेंक के फाइनल में सिल्वर मेडल जीता।

22/07/2022

CBSE 12TH CLASS RESULT DECLARED

22/07/2022
22/07/2022
श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को हार्दिक बधाईयां
21/07/2022

श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को हार्दिक बधाईयां

Address

Kirpal Nagar
Rohtak

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana News Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana News Update:

Share