Haryana News

Haryana News हरियाणा का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क। हम दिखायेंगे आपको हरियाणा ओर अन्य राज्यों से जुड़ी हर खबर।

आपके अपने युवा, योग्य, कर्मठ, ईमानदार, शिक्षित व मेहनती हर वर्ग का ख्याल रखने वाली भावी उम्मीदवार श्रीमती पलका धर्मपत्नी...
18/02/2025

आपके अपने युवा, योग्य, कर्मठ, ईमानदार, शिक्षित व मेहनती हर वर्ग का ख्याल रखने वाली भावी उम्मीदवार श्रीमती पलका धर्मपत्नी श्री नवीन गर्ग आपके सुख दुख के साथी को अपना आशीर्वाद देकर बहुमत वोट से विजयी बनाएं।


30/01/2025

मोक्ष नहीं, मौत की प्राप्ति..! महाकुंभ 2025



तिहाड़ जेल से निकले केजरीवाल, घर पहुंचकर लिया माता पिता का आशीर्वाद..!
10/05/2024

तिहाड़ जेल से निकले केजरीवाल, घर पहुंचकर लिया माता पिता का आशीर्वाद..!


10/05/2024






04/05/2024


#कीर्तन
पंजाब में कुछ स्थानीय लोगो ने मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कुछ अलग ही अंदाज में की। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं।

जब से चुनाव शुरू हुए हैं, वैसे ही सभी पार्टियां एक दूसरे को दोषी ठहराने के लिए क्या कुछ नहीं कर रही। फिर चाहे उन्हे किसी भी हद तक जाना पड़े, देश में इस समय चुनावी माहौल बहुत गर्म है और ऐसे में कुछ नही कहा जा सकता की आगे क्या होने वाला है।
•क्या मोदी जी का 400 पार का नारा.. इस बार अपना सपना साकार कर पाएगा..?
•क्या राहुल गांधी जी इस बार PM की सीट व कांग्रेस अपना डंका बजा पाएगी..?

Comment सेक्शन मे अपनी राय बताएं..!


#न्यूज
#दिल्ली

17/04/2024




BJP के अरुण गोविल जी ने उठाए ‘संविधान’ पर सवाल..! अखिलेश ने लगाई लताड़;     2024: संविधान में बदलाव को लेकर अरुण गोविल क...
15/04/2024

BJP के अरुण गोविल जी ने उठाए ‘संविधान’ पर सवाल..! अखिलेश ने लगाई लताड़;

2024:
संविधान में बदलाव को लेकर अरुण गोविल के कथित बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तीखे शब्दों में तंज कसा है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में वह यह तक कह गए कि ऐसे व्यक्ति को टिकट देकर भाजपा ने भारी भूल की है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि जनता इस चुनाव में भाजपा को बुरी तरह से हराकर सबक सिखाएगी।

भाजपा ने इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की मेरठ सीट से छोटे पर्दे के श्रीराम यानी अरुण गोविल जी को अपना उम्मीदवार बनाया है। लेकिन अरुण गोविल जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कथित तौर पर संविधान बदलने के सवाल पर कहते नजर आ रहे हैं कि इसमें बदलाव करना कुछ गलत नहीं है। उनके इस कथित बयान को लेकर सियासी बयानबाजी आंधी की तरह तेज हुई है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी इसे लेकर अरुण गोविल और भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति संविधान में प्रगतिशील संशोधन करने और मूलभूत परिवर्तन के बीच के अंतर को नहीं समझता उसक टिकट देकर भाजपा ने बड़ी गलती की है। लेकिन इससे फरक्क नहीं पड़ने वाला। जनता पहले ही भाजपा के हर उम्मीदवार को हराने का फैसला कर चुकी है।

Breaking News Live Updates: आज की बड़ी खबर दिल्ली के  #मुख्यमंत्री  #अरविंद  #केजरीवाल से जुड़ी है। वहीं पूरी दुनिया में...
15/04/2024

Breaking News Live Updates: आज की बड़ी खबर दिल्ली के #मुख्यमंत्री #अरविंद #केजरीवाल से जुड़ी है। वहीं पूरी दुनिया में, देशभर में और आपके आस-पास आज क्या कुछ हो रहा है, इस बारे में पल-पल के अपडेट जानने के लिए बने रहे Haryana News के साथ..!

#न्यूज

आज दिल्ली स्थित निवास स्थान पर युवा दिल की धड़कन भाई दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी ने "हर्ष कुमार धींगरा जी" को हरियाणा प्रदेश...
14/04/2024

आज दिल्ली स्थित निवास स्थान पर युवा दिल की धड़कन भाई दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी ने "हर्ष कुमार धींगरा जी" को हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस डॉक्टर सेल का चेयरमैन बनाया व साथ ही उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। और इसी तरह से नि:स्वार्थ देशहित सेवा करने के लिए शुभकामनाएं दी। डॉ. साहब ने पुष्प गुच्छ भेंटकर और मिठाई खिला कर एम.पी. साहब का दिल की गहराई से धन्यवाद किया। इस अवसर पर उनके बड़े भाई प्रदेश अध्यक्ष (कांग्रेस) दिव्यांशु बुधिराजा जी उपस्थित रहे।



आज दिल्ली स्थित अपने निवास स्थान पर युवा दिल की धड़कन भाई दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी ने *हर्ष कुमार धींगरा जी* को हरियाणा प...
14/04/2024

आज दिल्ली स्थित अपने निवास स्थान पर युवा दिल की धड़कन भाई दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी ने *हर्ष कुमार धींगरा जी* को हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस डॉक्टर सेल का चेयरमैन बनाया व साथ ही उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। और इसी तरह से नि:स्वार्थ देशहित सेवा करने के लिए शुभकामनाएं दी। डॉ. साहब ने पुष्प गुच्छ भेंटकर और मिठाई खिला कर एम.पी. साहब का दिल की गहराई से धन्यवाद किया। इस अवसर पर उनके बड़े भाई प्रदेश अध्यक्ष (कांग्रेस) दिव्यांशु बुधिराजा जी उपस्थित रहे।


Address

Rohtak

Telephone

+919034460007

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana News:

Share