Rohtak Bebak

Rohtak Bebak रोहतक का भरोसेमंद न्यूज नेटवर्क information

एक झूठ को छिपाने के लिए झूठ पर झूठ बोल रही बीजेपी- हुड्डा अपनी नाकामी और झूठ छिपाने के लिए कोरी लफ्फाजी व इवेंटबाजी कर र...
13/03/2025

एक झूठ को छिपाने के लिए झूठ पर झूठ बोल रही बीजेपी- हुड्डा

अपनी नाकामी और झूठ छिपाने के लिए कोरी लफ्फाजी व इवेंटबाजी कर रही सरकार- हुड्डा

चंडीगढ़, 13 मार्च । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि पहले बीजेपी ने राज्यपाल से अभिभाषण में झूठ बुलवाया और अब अभिभाषण पर बोलते हुए सरकार खुद झूठ पर झूठ बोल रही है। यानी एक झूठ को छिपाने के लिए बीजेपी सरकार को एक के बाद एक झूठ बोलने पड़ रहे हैं। हुड्डा ने कहा कि बीजेपी रोजगार देने, महंगाई रोकने, अपराध पर नकेल कसने, नशे की रोकथाम करने, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने से लेकर विकास करवाने समेत हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। अब इस सरकार के पास अपनी नाकामियों को छिपाने और उनसे ध्यान भटकने के लिए सिर्फ इवेंटबाजी और कोरी लफ्फाजी बची हुई है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अबतक विधासभा सत्र के दौरान बीजेपी विपक्षी विधायकों के किसी सवाल का उचित जवाब नहीं दे पाई। कांग्रेस विधायकों ने तथ्यों के साथ अभिभाषण में किए गए तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी। हालांकि इस सरकार को आईना दिखाने के लिए विपक्ष की जरूरत नहीं है। अगर बीजेपी खुद के 2014, 2019 और 2024 वाले मेनिफेस्टो को उठाकर देख लेगी तो उसे पता चल जाएगा कि उसने जनता के साथ कितना बड़ा विश्वासघात किया है। इतना ही नहीं, अगर बीजेपी एनएसएसओ, एसपीआई और एनसीआरबी से लेकर केंद्र सरकार के तमाम आंकड़ों को उठाकर पढ़ लेगी तो उसे खुद पता चल जाएगा कि वो कितने पानी में है।

हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार के दौरान भर्तियों में इस हद तक गड़बड़झाला हो रहा है कि HPSC की हर एक भर्ती आज कोर्ट में फंसी हुई है। पीजीटी मैथ्स, बायोलॉजी, पंजाबी, इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस, होम साइंस, फिजिक्स फिजिकल एजुकेशन, सोशियोलॉजी, ज्योग्राफी, फाइन आर्ट्स, संस्कृति और उर्दू समेत हर भर्ती पर 7 से लेकर 33 केस हो रखे हैं।

इस सरकार ने इन भर्तियों में जो धांधली की हैं, उसके सबसे ज्यादा शिकार ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी हुए हैं। क्योंकि सरकार ने उन्हें उचित तरीके से आरक्षण का लाभ नहीं दिया। कई ओबीसी अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग की लिस्ट में चढ़ाकर उन्हें मेरिट से बाहर कर दिया गया। जबकि उनको ओबीसी कैटेगरी की मेरिट में कंसीडर किया जाना चाहिए था। इसी तरह, किसी भर्ती के सवाल गलत है या सवाल कॉपी हैं और किसी में अभ्यर्थियों को तय नियमों के हिसाब से अंक नहीं दिए गए। ऐसी अनगिनत गड़बड़ियों के चलते सारी भर्तियां कोर्ट में लटकी हुई है।

इतना ही नहीं HSSC की भर्तियों की बात की जाए तो ग्रुप-सी की भर्ती को लेकर भी कोर्ट ने बार-बार सरकार को फटकार लगाई और रिजल्ट को रिवाइज करने के आदेश दिए हैं। ग्रुप-डी की भर्तियों में लगभग एक हजार कर्मचारी ऐसे हैं, जिन्हें कई महीनो से वेतन तक नहीं दिया गया। क्योंकि अभी तक सरकार उनकी वेरिफिकेशन ही नहीं करवा पाई। जबकि उनसे लगातार सरकारी कार्यालय में काम लिया जा रहा है। पांच साल में सरकार बमुश्किल एक बार सीईटी करवा पाई है, जबकि इसे हर छह महीने या हर साल करवाया जाना चाहिए था। 2 लाख नौकरियां देने का वादा करके सत्ता में आई बीजेपी अबतक सीईटी नहीं करवा पाई है।

इस बीच अगर इस सरकार में कोई इक्का-दुक्का भर्ती हो भी रही है तो उसमें भी हरियाणा वालों से ज्यादा बाहर के लोगों को चयनित किया जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण सिंचाई विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती है। इसमें सामान्य वर्ग के 42 पदों पर 28 चयनित अभ्यर्थी हरियाणा से बाहर के हैं। जबकि अन्य तमाम राज्यों में सरकार इस तरह नियम तय कर रही है कि उनकी भर्तियों में उन्हीं राज्यों के युवा चयनित हो। जबकि हरियाणा में किसके विपरीत नियम बनाए जा रहे हैं।

आरोही स्कूल प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए कांग्रेस सरकार ने क्रांतिकारी योजना लागू करते हुए 36 आरोही मॉडल स्कूल बनाए थे। बीजेपी ने इन स्कूलों की श्रृंखला को आगे बढ़ाना तो दूर, कांग्रेस द्वारा बनाए गए स्कूलों का बंटाधार कर दिया और अपने पूरे कार्यकाल में एक भी टीचर की भर्ती नहीं की। और ना ही पहले से नियुक्त टीचर्स को पक्का किया गया। अब तक लगभग 2000 टीचर्स इन स्कूलों से इस्तीफा दे चुके हैं और अभी हाल ही में 20 और शिक्षकों ने त्यागपत्र दे दिया है। आज इन स्कूलों के 10500 विद्यार्थियों पर मात्र 265 शिक्षक हैं।

हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश के कच्चे कर्मचारियों को भी धोखा दिया है। कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने को लेकर कांग्रेसस सरकार ने एक उपयुक्त नीति बनाई थी। जबकि भाजपा ने कौशल निगम के नाम पर सिर्फ युवाओं को धोखा दिया है। अब यह बात हाई कोर्ट में भी साबित हो गई है, जहां कोर्ट ने बाकायदा कहां है कि कच्चे कर्मचारियों को 2011 की पॉलिसी के तहत पक्का किया जाए। वहीं दूसरी तरफ हाई कोर्ट ने कौशल रोजगार निगम को पूरी तरह अवैध करार दिया है और इसके सीईओ पर ₹50000 का जुर्माना लगाया है।

बीजेपी ने चुनाव में वोट लेने के लिए कौशल कर्मियों को झूठ बोला और उन्हें पक्का करने का वादा किया। जबकि चुनाव खत्म होते ही उन कर्मियों को नौकरी से निकलना शुरू कर दिया।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने अभी तक अपने किसी चुनावी वादे को पूरा नहीं किया। बीजेपी बताए कि क्या महिलाओं को 2100 रुपये मिलने लगे? किसानों को धान का 3100 रेट मिला? चुनाव में सत्ताधारी पार्टी ने किसानों को धान का ₹3100 रेट देने का वादा किया था। लेकिन सच्चाई यह है कि सरकार बनने पर बीजेपी ने किसानों को एमएसपी तक नहीं दी। उन्हें ₹200 से 400 कम रेट पर अपनी फसल बेचनी पड़ी। ये सरकार बार-बार दावा करती है कि उसने पहली बार प्रदेश में भावांतर भरपाई योजना लागू की। जबकि ये योजना पहले मध्यप्रदेश में फ्लॉप साबित हो चुकी थी। उसके बाद हरियाणा के किसानों को यह झुंझना पकड़ाया गया, जिससे किसी भी किसान को लाभ नहीं हो रहा है।

पीएम फसल बीमा योजना की पोल खुद केंद्र सरकार ने संसद में खोल दी है। केंद्र सरकार ने बताया है कि इस योजना के तहत बीमा दावों के भुगतान में 90% की भारी गिरावट हुई है। वर्ष 2022-23 में हरियाणा के किसानों को ₹2,496.89 करोड़ का भुगतान हुआ, लेकिन 2023-24 में सिर्फ ₹224.43 करोड़ ही मिला। फसल बीमा योजना किसानों के खून-पसीने की कमाई लूटकर निजी बीमा कंपनियों की तिजोरी भरो योजना साबित हो रही।

11/03/2025

दादा गौतम और अरविंद शर्मा आपस में भिड़ गए

*दीपक हुडा जिला बार एसोसिएशन रोहतक के प्रधान निर्वाचित, रिटर्निंग ऑफिसर ओम प्रकाश पूनिया एवं प्रदीप मालिक ने दी जानकारी ...
09/03/2025

*दीपक हुडा जिला बार एसोसिएशन रोहतक के प्रधान निर्वाचित, रिटर्निंग ऑफिसर ओम प्रकाश पूनिया एवं प्रदीप मालिक ने दी जानकारी l*
5 मार्च 2025 को जिला बार एसोसिएशन रोहतक के पूर्व प्रधान एवं वर्तमान प्रधान पद प्रत्याशी श्री अरविंद कुमार श्योराण का लाईसेंस बार काउंसिल की डिसिप्लिनरी कमेटी द्वारा निलंबित कर दिया गया था l जिस कारण वो चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो गए। दिनांक 8 मार्च 2025 को दीपक हुड्डा जोकि प्रधान पद के उम्मीदवार हैं ने एक पत्र चुनाव समिति को दिया कि चूँकि अरविंद श्योराण अयोग्य घोषित हो गए इसलिए उन्हे प्रधान पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाए। इस संदर्भ में श्री अरविंद श्योराण से उनका स्पष्टीकरण मांगा गया। जो आज उनका पत्र प्राप्त हुआ परन्तु वो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं धे पाए। अत: चुनाव समिति ने दीपक हुड्डा को बार एसोसिएशन रोहतक के प्रधान पद पर निर्वाचित घोषित कर दिया है। इस संदर्भ में बार काउंसिल ऑफ इंडिया, बार काउंसिल ऑफ पंजाब हरियाणा, सैशन जज रोहतक, उपायुक्त रोहतक तथा पुलिस अधीक्षक को सूचित कर दिया गया है।

09/03/2025

नगर निगम चुनाव में आपके वार्ड से कौन पार्षद का चुनाव जीत रहा ????

रेखा गुप्ता जीवन परिचय -पारिवारिक पृष्ठ भूमि• 1974  (जीन्द मिले) एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म। पिताजी स्व. श्री जय भग...
19/02/2025

रेखा गुप्ता जीवन परिचय -
पारिवारिक पृष्ठ भूमि

• 1974 (जीन्द मिले) एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म। पिताजी स्व. श्री जय भगवान जिन्दल (पूर्व प्रबन्धक SBI BANK) पीतमपुरा KP BLOCK निवासी बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ाव * 1998-श्री मनीष गुप्ता से विवाह (बास पार्टस के व्यापारी ) (सुपौत्र स्व. श्री साधुराम जी सिंघल, बारादृटी सदर बाजार)

शिक्षा-B. Com., LL.B

संस्थापक अध्यक्ष :
आस फाउन्डेशन

महिला समिति चेयरपर्सन :
श्री अग्रसेन इन्ट्रनेशनल हॉस्पिटल, रोहिणी

ट्रस्टी :
महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल, पंजाबी बाग

महिला चैयरपर्सन :
अंर्तराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन

संरक्षक :
श्री कृष्ण चैतन्य प्रेम मित्र मण्डल
श्री बालाजी मन्दिर प्रबंधन समिति, प्रशांत विहार
श्री रामलीला कमेटी, पीतमपुरा
शालीमार बाग रामलीला कमेटी
श्री राम लखन धार्मिक रामलीला कमेटी, हैदरपुर
मरघट वाले बाबा मित्र मण्डल, शालीमार बाग
श्री श्याम बाबा मित्र मण्डल, शालीमार बाग एवं अनेक धार्मिक और सामाजिक संस्थाए

30 वर्ष का राजनैतिक सफर •

• 1994 दौलत राम कॉलेज छात्र संघ की सेक्रेटरी

• 1995 दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) सेक्रेटरी

*1996 - दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) अध्यक्ष

* 2002 - प्रदेश मंत्री, भारतीय जनता युवा मोर्चा

2004 - राष्ट्रीय सचिव, भारतीय जनता युवा मोर्चा

2007 - निगम पार्षद, उत्तरी पीतमपुरा (वार्ड नं. 54)

* 2007 - अध्यक्ष, महिला कल्याण एवं बाल विकास समिति

• 2009 - महामंत्री, भाजपा दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा

* 2010 - राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, भारतीय जनता पार्टी

*2010 - अध्यक्ष, जिला केशवपुरम, भारतीय जनता पार्टी

* 2012 - उत्तरी पीतमपुरा वार्ड 54 से दूसरी बार निगम पार्षद बनी

2012 - अध्यक्ष, शिक्षा समिति, दिल्ली नगर निगम

*2013 - उपाध्यक्ष, स्थायी समिति दिल्ली नगर निगम

* 2013 - मंत्री भाजपा, राष्ट्रीय महिला मोर्चा

*2014 - महामंत्री, भाजपा, दिल्ली प्रदेश

• 2015 - भाजपा प्रत्याशी, शालीमार बाग विधानसभा

* 2019 - सदस्य कार्यकारिणी भाजपा, राष्ट्रीय महिला मोर्चा

* 2020 - भाजपा प्रत्याशी, शालीमार बाग विधानसभा

* 2021 - राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बीजेपी महिला मोर्चा प्रभारी, बीजेपी उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा

• 2022 - निगम पार्षद, शालीमार बाग

WORLD YOUTH CONFERENCE

जर्मनी, सिंगापुर, इण्डोनेशिया, फिलीपिंस व श्रीलंका आदि देशों में युवा प्रतिनिधि के रूप में अनेक राजनैतिक कार्यक्रमों में भारत का नेतृत्व किया।

*यूपी के शामली में STF ने चार बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया*शामली यूपी के शामली में STF ने चार बदमाशों को मुठभेड़ मे...
21/01/2025

*यूपी के शामली में STF ने चार बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया*

शामली
यूपी के शामली में STF ने चार बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया है। सोमवार देर रात 2 बजे STF ने मुखबिर की सूचना पर कार से जा रहे चार बदमाशों को घेर लिया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।जवाब में STF ने भी फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से 30 राउंड फायरिंग हुई। 40 मिनट तक मुठभेड़ चली। इस दौरान STF टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर सुनील के पेट में तीन गोलियां लगीं। इसके बाद STF ने 1 लाख के इनामी अरशद समेत चारों बदमाशों को गोली मार दी।

STF चारों बदमाशों और इंस्पेक्टर को करनाल के अमृतधारा अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने चारों बदमाशों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इंस्पेक्टर की हालत को गंभीर देखते हुए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया।

*मारे गए बदमाशों में 2 हरियाणा के*

एनकाउंटर में मारे गए तीन बदमाशों की पहचान हो गई है। इनमें सहारनपुर निवासी अरशद, हरियाणा सोनीपत निवासी मंजीत और करनाल निवासी सतीश शामिल हैं। एक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

28/11/2024

Follow the Bebak Aawaz channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VarKWRu3GJOxZQMaOg2j
अगर आप प्रतिदिन हर खबर हर जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो लिंक पर जाकर हमारे व्हाट्सएप चैनल बेबाक आवाज को फॉलो करें l

ये जो लड़का बैठा हुआ है इसके साथ खेला हो गया😂😂ये सुबह सुबह अपने चैन स्नैचिंग के धंधे पर निकला हुआ था, इसे एक लड़की मॉर्न...
24/10/2024

ये जो लड़का बैठा हुआ है इसके साथ खेला हो गया😂😂

ये सुबह सुबह अपने चैन स्नैचिंग के धंधे पर निकला हुआ था, इसे एक लड़की मॉर्निंग वॉक करते हुए दिखाई दी तो

इसने अपने साथी के साथ बाइक से ही लड़की की चैन छीनने की कोशिश की,

जिस महिला की चैन पर इन्होंने हाथ डाला वह कमांडों थी, फिर क्या होना था

कमांडों सुप्रिया नायक ने इसे बाइक से उठाया और ज़मीन में पटक दिया और इसकी सारी हड्डियां चरमरा गईं l

अब ये पुलिस के पास है और इसका साथी भाग गया है
इसीलिए बेटियों को पापा की परी के साथ साथ,
दुश्मनों की हड्डी पसली तोड़ने वाली ट्रेनिंग दो,,,,,,,,,,

दुःखद भारत के अकेले ऐसे उद्योगपति जो सिर्फ अपने देश और अपनी मिट्टी के लिए जीते थे और अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा देश की ...
09/10/2024

दुःखद
भारत के अकेले ऐसे उद्योगपति जो सिर्फ अपने देश और अपनी मिट्टी के लिए जीते थे और अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा देश की जनता के लिए दान करते थे। वह अब इस दुनिया में नहीं रहे।
भगवान श्री रतन टाटा की आत्मा को शान्ति दें
😭😭

*2024 में हरियाणा की चौधर का ताज किसके सिर पर सजेगा, कौन, किस पर पड़ रहा भारी l*    *जोगेंद्र कथूरिया,बेबाक आवाज l* *हरि...
07/10/2024

*2024 में हरियाणा की चौधर का ताज किसके सिर पर सजेगा, कौन, किस पर पड़ रहा भारी l*
*जोगेंद्र कथूरिया,बेबाक आवाज l* *हरियाणा में 1031 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है l 8 अक्टूबर को ईवीएम खुलने के बाद तय होगा की हरियाणा का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा l क्या 10 साल बाद कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी ? क्या भाजपा तीसरी बार लगातार सरकार बना इतिहास रच पाएगी ? क्या एक बार फिर हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा का गठन होगा ? इसका फैसला कल कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाली देशवाली बेल्ट, बांगर बेल्ट, बागड़ी बेल्ट, मेव बेल्ट एवं भाजपा का गढ़ कहे जाने वाली अहीर वाटी, जीटी रोड बेल्ट और ब्रज बेल्ट करेंगे l इस बार जीटी रोड बेल्ट पर भाजपा कमजोर दिखाई दे रही है l बांगर बेल्ट में कांग्रेस मजबूत दिखाई दे रही है l देशवाली बेल्ट में भाजपा एवं निर्दलीय कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाते दिखाई दे रहे हैं l इसके विपरीत अहीर वाटी में कांग्रेस भाजपा के गढ़ में से लगती दिखाई दे रही है l मेव बेल्ट में एक बार फिर कांग्रेस मजबूत दिखाई दे रही है l ब्रज बेल्ट में दोनों ही पार्टियों मिला-जुला प्रदर्शन कर रही हैं l बागड़ी बेल्ट में कांग्रेस और मजबूत होकर उभरी है l*
*यदि हम जीटी रोड बेल्ट की बात करें तो पंचकूला एवं अंबाला में कांग्रेस भाजपा पर भारी दिखाई दे रही है l यमुनानगर एवम कुरुक्षेत्र जिलों में बहुकोनिय मुकाबला देखने को मिल रहा है l यहां दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों कांग्रेस एवं भाजपा का मिला-जुला प्रदर्शन रह सकता है l कैथल जिले में कांग्रेस बहुत अच्छा प्रदर्शन करती दिखाई दे रही है l करनाल में दोनों ही पार्टीयों का मिला-जुला प्रदर्शन रह सकता है l पानीपत जिले में भी बराबरी का मुकाबला दिखाई दे रहा है l सोनीपत जिले में भाजपा कांग्रेस प्रभारी दिखाई दे रही है l रोहतक झज्जर जिलों में कांग्रेस बीजेपी पर भारी दिखाई दे रही है l फतेहाबाद, रेवाड़ी , मेवात एवं पलवल जिलों में भाजपा साफ होती दिखाई दे रही है l गुरुग्राम एवं महेंद्रगढ़ जिलों में दोनों पार्टी बराबरी के मुकाबले पर हैं l सिरसा एवं जींद जिला आईएनएलडी की आखिरी उम्मीद बना हुआ है l भाजपा का सिरसा में खाता खुलता दिखाई नहीं दे रहा l ऐलनाबाद से देवीलाल परिवार, तोशाम से बंसीलाल परिवार एवं आदमपुर से भजनलाल परिवार का गढ़ खतरे में है l भिवानी जिले में दोनों पार्टियों का बराबरी पर मुकाबला है l दादरी जिले में कांग्रेस बीजेपी प्रभारी दिखाई दे रही है l*
*भाजपा अपना मत प्रतिशत बचाने में कामयाब दिखाई दे रही है l भाजपा 2014 एवं 2019 में प्राप्त मत प्रतिशत के मध्य 32 से 36 प्रतिशत तक मत प्राप्त करती दिखाई दे रही है l कांग्रेस 2019 के मुकाबले अपने मत प्रतिशत को 28% से बढाकर 45% तक पहुंचती दिखाई दे रही है l जिससे कांग्रेस को लगभग 25 सीटों का फायदा होता दिखाई दे रहा है l जेजेपी 2% के अंदर सिमट सकती है l आईएनएलडी 5% के अंदर सिमटती दिखाई दे रही है l इसी प्रकार आम आदमी पार्टी 4% के अंदर सिमटी हुई दिखाई दे रही है l 10% के अंदर सिमट सकते हैं l जेजेपी एवं आम आदमी पार्टी का खाता खुलना मुश्किल दिखाई पड़ रहा है l*

30/09/2024

बीजेपी, गोपाल कांडा की हलोपा और अभय चौटाला की आईएनएलडी का आंतरिक गठबंधन है l आप इस पर क्या सोच रखते हैं ? कमेंट करके बताएं l

30/09/2024

रेवाड़ी विधानसभा सीट कौन जीत रहा ?
चिरंजीव राव
लक्ष्मण यादव
सतीश / सनी यादव

Address

Rohtak

Telephone

+918059687373

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rohtak Bebak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share