22/07/2025
ब्राह्मणवास बाईपास पर कांवड़ शिविर का समापन
रोहतक (22 जुलाई): मां दानो देवी धर्मार्थ ट्रस्ट की तरफ से संचालित विमल प्रसाद जैन एवं सुशीला देवी जैन फिजियोथैरेपी सेंटर की तरफ से कावड़ यात्रियों के लिए ब्राह्मणवास बाईपास पर चल रहे निशुल्क प्राथमिक उपचार एंव फिजियाथैरेपी शिविर का समापन हो गया। शिविर के समापन के मौके पर अवधूत संत अमरदास जी पहुंचे। उन्होंने संस्था की तरफ से सप्ताह भर चलाए गए इस शिविर को देखकर काफी प्रसन्नता जाहिर की।
संस्था के संचालक तस्वीर हुड्डा ने बताया कि ब्राह्मणवास बाईपास पर संस्था की तरफ से इस निशुल्क प्राथमिक उपचार शिविर एंव फिजियाथैरेपी का आयोजन एक सप्ताह से किया जा रहा था। क्योंकि इस रास्ते से काफी सारे शिव भक्त होकर कावड़ लेकर गुजरते हैं। ऐसे में हरिद्वार से पैदल आते समय उनके पैरों में छाले, चोट लगना और थकान की शिकायत हो जाती है। जिससे उन्हें चलने में काफी समस्या होती है। इसी को देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें पेट्रोल पंप के संचालक जसवन्त मान का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
संस्था के कोषाध्यक्ष नवनीत हुड्डा ने बताया कि इस शिविर के आयोजन में सबसे बड़ा सहयोग समाजसेवी राजेश जैन का प्राप्त हुआ था। जिनकी सहायता से संस्था इस शिविर का आयोजन करने में सफल हो पाई। शिविर के समापन के मौके पर अवधूत संत अमरदास जी भी शिविर में पधारे। शिविर में पधारने पर संस्था के संचालक तस्वीर हुड्डा ने उनका स्वागत किया। साथ ही संस्था की तरफ से चलाए जा रहे इस शिविर के बारे में संत अमरदास को विस्तार से जानकारी दी। जिसे जानने के बाद संत अमरदास काफी प्रसन्न हुए और संस्था के सभी स्वयंसेवकों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
इस निशुल्क शिविर में शिव भक्तों को प्राथमिक उपचार दे रही डॉक्टर ज्योति ने बताया कि हम यहां पर आने वाले शिव भक्तों को प्राथमिक उपचार के साथ फिजियोथेरेपी सेवा भी दे रहे हैं। क्योंकि काफी सारे भक्तों को लंबे सफर के बाद थकान महसूस हो रही थी। इसलिए उन्हें फिजियोथेरेपी देकर उनके शरीर को आराम पहुंचाया जा रहा था। साथ ही जिन शिव भक्तों को किसी तरह की चोट या सिर दर्द, आंखों में जलन की समस्या हो रही थी। उनका प्राथमिक उपचार की मदद से इलाज किया जा रहा था। संस्था की तरफ से लगाए गए इस निशुल्क प्राथमिक उपचार कैंप एंव फिजियोथैरेपी में स्वयंसेवकों का भी काफी सहयोग प्राप्त हुआ। जिनमें हर्ष हुड्डा, शुभम हुड्डा, पिनाकल फोटो स्टूडियो से बाली रोहिल्ला, समाजसवी बल्ली अग्रवाल, देवन्द्र कुन्डू, काला, प्रियांशु और अन्य लोगों का मुख्य रूप से सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि संस्था की तरफ से हर रविवार को सांघी गांव में भी निशुल्क फिजियोथेरेपी कैंप का आयोजन एक साल से निरंतर किया जा रहा है।
शिविर में दी गई ये सेवाएं
शिविर में आने वाले शिव भक्तों को संस्था की तरफ से जल सेवा, आधुनिक मशीनों के द्वारा निशुल्क फिजियोथेरेपी सेवा, शिव भक्तों को पट्टी करना, आंख में जलन महसूस कर रहे भक्तों को दवाई डालना, सिरदर्द, बुखार और उल्टी की निशुल्क दवाई, साथ ही इस शिविर में स्वयंसेवक प्रियांशु की तरफ से सभी भक्तों को फ्रूटी पिलाई गई। जिससे शिविर में आने वाले सभी शिव भक्त काफी खुश होकर अपने गंतव्य की तरफ रवाना हुए साथ ही राजेश जैन को चिरायु होने का आशीर्वाद दिया।