Rohtak News Network

Rohtak News Network रोहतक शहर की तमाम छोटी और बड़ी खबरों को पाने के लिए आप हमारे पेज को अभी Like और Follow करें...

बड़ी खबर
31/07/2025

बड़ी खबर

बड़ी खबर
30/07/2025

बड़ी खबर

विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर लगाया 380 वां रक्‍तदान शिविररोहतक (28 जुलाई): विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर मेडिकल मोड पर मा...
28/07/2025

विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर लगाया 380 वां रक्‍तदान शिविर

रोहतक (28 जुलाई): विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर मेडिकल मोड पर मां दानो देवी धर्मार्थ ट्रस्ट की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस रक्तदान शिविर में देश के प्रथम दिव्यांग शतकवीर रक्‍तदाता तस्वीर हुड्डा ने 104 वीं बार रक्तदान कर लोगों का उत्साहवर्धन किया। इस रक्‍तदान शिविर में कुल 42 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

संस्था के संस्थापक तस्वीर हुड्डा ने बताया कि कई लोगों की तरफ से आग्रह किया गया कि विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर संस्था की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाए। इसे देखते हुए शहर के मेडिकल मोड पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिससे इस रक्‍तदान शिविर में कुल 42 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जिसे मौके पर ही पीजीआई के ब्लड बैंक में पहुंचा दिया गया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और टी शर्ट भेंट की गई।

संस्था के कोषाध्यक्ष नवनीत हुड्डा ने बताया कि तस्वीर हुड्डा देश के एकमात्र दिव्यांग शतकवीर रक्‍तदाता हैं। उन्होंने इस रक्तदान शिविर में 104 वीं बार रक्तदान किया। साथ ही समेराम मलिक ने 11वीं बार, देवेंद्र कुंडू ने 12वीं बार, श्रषि हुड्डा ने 9वीं बार। साथ ही पीजीआई से डॉक्टर प्रवीण मल्होत्रा और उनकी पत्नी वाणी मल्होत्रा ने 11वीं और 9वीं बार रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर के आयोजन में समाजसेवी देवेंद्र शर्मा का विशेष रूप से सहयोग प्राप्त हुआ।

उन्होंने कहा कि संस्था की तरफ से अब तक 380 रक्तदान शिविरों का आयोजित किया जा चुका है। साथ ही लगभग 32 हजार यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। साथ ही संस्था की तरफ से हर रविवार को सांघी गांव में निशुल्क हड्डी और जोड़ों के दर्द का जांच कैंप आयोजित किया जाता है। जिसमें अनुभवी डॉक्टर लोगों की जांच करते हैं।

पीजीआई रोहतक के गैस्ट्रोलॉजी विभाग प्रमुख प्रवीण मल्होत्रा और स्त्री रोग विशेषज्ञ वाणी मल्होत्रा ने हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर सभी रक्तदाताओं का विस्तार से हेपेटाइटिस के बारे में जानकारी दी, ताकि समाज में हेपेटाइटिस जैसी खतरनाक बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैल सके। साथ ही रक्तदान करने पहुंचे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। क्योंकि आज के समय में रक्तदान करना अपने अपने आप में एक गर्व की बात है।

इस मौके पर हर्ष हुड्डा, रोडवेज के प्रधान दीपक हुड्डा, दिनेश लाहली और अन्य रक्तदान करने पहुंचे लोग मौजूद रहे।

'यो हरियाणा सै प्रधान'
27/07/2025

'यो हरियाणा सै प्रधान'

बड़ी खबर
27/07/2025

बड़ी खबर

ब्राह्मणवास बाईपास पर कांवड़ शिविर का समापनरोहतक (22 जुलाई): मां दानो देवी धर्मार्थ ट्रस्ट की तरफ से संचालित विमल प्रसाद...
22/07/2025

ब्राह्मणवास बाईपास पर कांवड़ शिविर का समापन

रोहतक (22 जुलाई): मां दानो देवी धर्मार्थ ट्रस्ट की तरफ से संचालित विमल प्रसाद जैन एवं सुशीला देवी जैन फिजियोथैरेपी सेंटर की तरफ से कावड़ यात्रियों के लिए ब्राह्मणवास बाईपास पर चल रहे निशुल्क प्राथमिक उपचार एंव फिजियाथैरेपी शिविर का समापन हो गया। शिविर के समापन के मौके पर अवधूत संत अमरदास जी पहुंचे। उन्होंने संस्था की तरफ से सप्ताह भर चलाए गए इस शिविर को देखकर काफी प्रसन्नता जाहिर की।

संस्था के संचालक तस्वीर हुड्डा ने बताया कि ब्राह्मणवास बाईपास पर संस्था की तरफ से इस निशुल्क प्राथमिक उपचार शिविर एंव फिजियाथैरेपी का आयोजन एक सप्ताह से किया जा रहा था। क्योंकि इस रास्ते से काफी सारे शिव भक्त होकर कावड़ लेकर गुजरते हैं। ऐसे में हरिद्वार से पैदल आते समय उनके पैरों में छाले, चोट लगना और थकान की शिकायत हो जाती है। जिससे उन्हें चलने में काफी समस्या होती है। इसी को देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें पेट्रोल पंप के संचालक जसवन्‍त मान का भी विशेष सहयोग प्राप्‍त हुआ।

संस्था के कोषाध्यक्ष नवनीत हुड्डा ने बताया कि इस शिविर के आयोजन में सबसे बड़ा सहयोग समाजसेवी राजेश जैन का प्राप्‍त हुआ था। जिनकी सहायता से संस्था इस शिविर का आयोजन करने में सफल हो पाई। शिविर के समापन के मौके पर अवधूत संत अमरदास जी भी शिविर में पधारे। शिविर में पधारने पर संस्था के संचालक तस्वीर हुड्डा ने उनका स्वागत किया। साथ ही संस्था की तरफ से चलाए जा रहे इस शिविर के बारे में संत अमरदास को विस्तार से जानकारी दी। जिसे जानने के बाद संत अमरदास काफी प्रसन्न हुए और संस्था के सभी स्वयंसेवकों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

इस निशुल्क शिविर में शिव भक्तों को प्राथमिक उपचार दे रही डॉक्टर ज्योति ने बताया कि हम यहां पर आने वाले शिव भक्तों को प्राथमिक उपचार के साथ फिजियोथेरेपी सेवा भी दे रहे हैं। क्योंकि काफी सारे भक्तों को लंबे सफर के बाद थकान महसूस हो रही थी। इसलिए उन्हें फिजियोथेरेपी देकर उनके शरीर को आराम पहुंचाया जा रहा था। साथ ही जिन शिव भक्तों को किसी तरह की चोट या सिर दर्द, आंखों में जलन की समस्या हो रही थी। उनका प्राथमिक उपचार की मदद से इलाज किया जा रहा था। संस्था की तरफ से लगाए गए इस निशुल्क प्राथमिक उपचार कैंप एंव फिजियोथैरेपी में स्वयंसेवकों का भी काफी सहयोग प्राप्त हुआ। जिनमें हर्ष हुड्डा, शुभम हुड्डा, पिनाकल फोटो स्‍टूडियो से बाली रोहिल्‍ला, समाजसवी बल्‍ली अग्रवाल, देवन्‍द्र कुन्‍डू, काला, प्रियांशु और अन्य लोगों का मुख्‍य रूप से सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि संस्था की तरफ से हर रविवार को सांघी गांव में भी निशुल्क फिजियोथेरेपी कैंप का आयोजन एक साल से निरंतर किया जा रहा है।

शिविर में दी गई ये सेवाएं

शिविर में आने वाले शिव भक्तों को संस्था की तरफ से जल सेवा, आधुनिक मशीनों के द्वारा निशुल्क फिजियोथेरेपी सेवा, शिव भक्तों को पट्टी करना, आंख में जलन महसूस कर रहे भक्तों को दवाई डालना, सिरदर्द, बुखार और उल्टी की निशुल्क दवाई, साथ ही इस शिविर में स्वयंसेवक प्रियांशु की तरफ से सभी भक्तों को फ्रूटी पिलाई गई। जिससे शिविर में आने वाले सभी शिव भक्त काफी खुश होकर अपने गंतव्‍य की तरफ रवाना हुए साथ ही राजेश जैन को चिरायु होने का आशीर्वाद दिया।

Address

Model Town
Rohtak
124001

Telephone

+917027002555

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rohtak News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rohtak News Network:

Share