22/04/2025
ये आतंकी है इनका कोई धर्म नहीं होता लेकिन ये घटिया खून की पैदाइश हमारे हिंदुओ को उनका धर्म पूछकर गोली मारते रहे। इस बहन का क्या कसूर था जो अपना हनीमून मनाने के लिए ये कश्मीर गई थी लेकिन अब शायद अपने पति के शव के साथ विधवा बनकर वापिस लौटेगी लेकिन भारत चुप नहीं बैठेगा ? पाकिस्तान को उसकी इस कायराना हरकत की सजा मिलनी ही चाहिए। आज पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अभी तक 26 लोगो के मारे जाने की खबर है जिसमें 2 भारतीय मूल के विदेशी और एक कश्मीरी भी शामिल है। सवाल है कि अब कौन जाएगा कश्मीर ? पूरे भारत के लोग हर साल अरबों रुपये का टूरिज्म लेकर जाते है कश्मीर जिससे वहां की अर्थव्यवस्था चलती है लेकिन सवाल है कि 1947 से आज तक टूरिस्ट कभी आतंकियों के निशाने पर नहीं रहे, पर अब इस घटना के बाद कश्मीर का पर्यटन बुरे तरीके से प्रभावित होगा। कश्मीर के लोग अगर सचमुच इस घटना की निंदा करना चाहते है तो ऐसे आतंकियों को खुद गोली मारें वो भी उनका धर्म पूछकर ताकि आतंकियों को पता लग जाये कि मुसलमान भी मुसलमान को अपने देश भारत के लिए गोली मार सकता है, सच्चा मुसलमान भी इन आतंकियों से बदला ले सकता है। मुझे भारत की सरकार, भारत की सेना पर भरोसा है कि वो इन कायरों को उन हूरों तक जरूर पहुंचा देगी जहां जाने के लिये ये आतंकी बनते है।