Rohtak NewsFeed

Rohtak NewsFeed ( रोहतक में उसके आसपास के क्षेत्रों की ?

10/08/2025

शहर में पानी की दिक्कत देख मनीष ग्रोवर जी ने अधिकारियों की ली मीटिंग, दिए सख्त निर्देश जहां पानी नही वहां टैंकर पहुंचाए ...
02/05/2025

शहर में पानी की दिक्कत देख मनीष ग्रोवर जी ने अधिकारियों की ली मीटिंग, दिए सख्त निर्देश जहां पानी नही वहां टैंकर पहुंचाए , अधिकारी रहें पार्षदों के संपर्क में ।

जेएलएन नहर में पहुंचा पानी, रोहतक वासियों को मिलेगी राहत.
29/04/2025

जेएलएन नहर में पहुंचा पानी, रोहतक वासियों को मिलेगी राहत.

28/04/2025
पाकिस्तान की बहुत लंबी सीमा राजस्थान से लगती है बहुत लंबी सीमा गुजरात से भी लगती है पूरा कच्छ बनासकांठा पाकिस्तान से लगत...
23/04/2025

पाकिस्तान की बहुत लंबी सीमा राजस्थान से लगती है

बहुत लंबी सीमा गुजरात से भी लगती है

पूरा कच्छ बनासकांठा पाकिस्तान से लगता है पंजाब से भी सीमा लगती है

लेकिन यहां कभी पाकिस्तानी आतंकी घुसपैठ नहीं करते क्योंकि उनको यहां लोकल सपोर्ट नहीं मिलता स्थानीय लोग मदद नहीं करते

यह कश्मीर में जितने हैं मोमबत्ती की नौटंकी कर रहे हैं हकीकत में यह सब उन्हीं आतंकवादियों को है सपोर्टर है बगैर स्थानीय सपोर्ट के कश्मीर में आतंकवाद एक दिन भी जिंदा नहीं रह सकता

लोकल लोग स्थानीय लोग आतंकवादियों को छुपाते हैं उन्हें टिप देते हैं उन्हें गुप्त सूचना देते हैं उन्हें छुपाने में मदद करते हैं उन्हें भोजन देते हैं

ये आतंकी है इनका कोई धर्म नहीं होता लेकिन ये घटिया खून की पैदाइश हमारे हिंदुओ को उनका धर्म पूछकर गोली मारते रहे। इस बहन ...
22/04/2025

ये आतंकी है इनका कोई धर्म नहीं होता लेकिन ये घटिया खून की पैदाइश हमारे हिंदुओ को उनका धर्म पूछकर गोली मारते रहे। इस बहन का क्या कसूर था जो अपना हनीमून मनाने के लिए ये कश्मीर गई थी लेकिन अब शायद अपने पति के शव के साथ विधवा बनकर वापिस लौटेगी लेकिन भारत चुप नहीं बैठेगा ? पाकिस्तान को उसकी इस कायराना हरकत की सजा मिलनी ही चाहिए। आज पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अभी तक 26 लोगो के मारे जाने की खबर है जिसमें 2 भारतीय मूल के विदेशी और एक कश्मीरी भी शामिल है। सवाल है कि अब कौन जाएगा कश्मीर ? पूरे भारत के लोग हर साल अरबों रुपये का टूरिज्म लेकर जाते है कश्मीर जिससे वहां की अर्थव्यवस्था चलती है लेकिन सवाल है कि 1947 से आज तक टूरिस्ट कभी आतंकियों के निशाने पर नहीं रहे, पर अब इस घटना के बाद कश्मीर का पर्यटन बुरे तरीके से प्रभावित होगा। कश्मीर के लोग अगर सचमुच इस घटना की निंदा करना चाहते है तो ऐसे आतंकियों को खुद गोली मारें वो भी उनका धर्म पूछकर ताकि आतंकियों को पता लग जाये कि मुसलमान भी मुसलमान को अपने देश भारत के लिए गोली मार सकता है, सच्चा मुसलमान भी इन आतंकियों से बदला ले सकता है। मुझे भारत की सरकार, भारत की सेना पर भरोसा है कि वो इन कायरों को उन हूरों तक जरूर पहुंचा देगी जहां जाने के लिये ये आतंकी बनते है।

हिसार एयरपोर्ट पर कैफ़े का मेनू
16/04/2025

हिसार एयरपोर्ट पर कैफ़े का मेनू

Address

Shivaji Colony Rohtak
Rohtak
124001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rohtak NewsFeed posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share