Rohtak NewsFeed

Rohtak NewsFeed ( रोहतक में उसके आसपास के क्षेत्रों की ?

हरियाणा के रोहतक निवासी एक पिता ने इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बाद अपने बेटे को प्री-बोर्ड परीक्षा दिलाने के लिए दिल्ली स...
10/12/2025

हरियाणा के रोहतक निवासी एक पिता ने इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बाद अपने बेटे को प्री-बोर्ड परीक्षा दिलाने के लिए दिल्ली से इंदौर तक 800 किलोमीटर कार चलाई। 12वीं कक्षा के छात्र और निशानेबाज आशीष चौधरी को इंदौर के डेली कॉलेज पहुंचना था, लेकिन फ्लाइट रद्द होने से उनकी योजना बिगड़ गई।​

पिता राजनारायण पंघाल ने ट्रेन में कन्फर्म सीट न मिलने पर खुद कार ड्राइव करने का फैसला किया। उन्होंने रात भर गाड़ी चलाकर बेटे को समय पर इंदौर पहुंचा दिया, ताकि 8 दिसंबर से शुरू होने वाली उसकी परीक्षाएं न छूटें।

हरियाणा सरकार ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। राज्य के शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी कर सभी जिलो...
13/11/2025

हरियाणा सरकार ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। राज्य के शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी कर सभी जिलों के उपायुक्तों (DC) को स्कूलों से जुड़ा निर्णय लेने की पावर दे दी है। फिलहाल राजधानी दिल्ली से सटे जिलों—फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, बहादुरगढ़, सोनीपत, रोहतक, पानीपत और करनाल में प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुका है।

दिल्ली-NCR में हवा जहरीली हो चुकी है। कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 से ऊपर चला गया है, जो “Severe” कैटेगरी में आता है। इससे बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है। स्कूलों में सुबह की ठंडी हवा, खेलकूद और अस्थमा या सांस की बीमारी वाले बच्चों के लिए हालात और भी खराब हो सकते हैं।

शिक्षा निदेशालय के आदेश के मुताबिक, अब प्रत्येक जिले का DC अपने इलाके में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए फैसला करेगा कि स्कूल कब तक बंद रखने हैं। फिलहाल कई जिलों में 5वीं तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। ऑनलाइन क्लासेस का विकल्प जारी रहेगा ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।

सरकार ने सभी निजी स्कूलों को भी यही निर्देश दिए हैं कि वे स्थानीय प्रशासन के आदेशों का पालन करें। साथ ही स्कूल प्रबंधन से कहा गया है कि वे ऑनलाइन माध्यम से ही बच्चों को असाइनमेंट और क्लासवर्क भेजें।

स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवाइजरी जारी की है कि माता-पिता अपने बच्चों को सुबह या शाम के समय बाहर खेलने न भेजें। डॉक्टरों ने कहा है कि प्रदूषण का असर अब केवल आंखों या गले तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह बच्चों के फेफड़ों की ग्रोथ और इम्यून सिस्टम पर गहरा प्रभाव डाल सकता है।

पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि हालात अगले कुछ दिनों तक गंभीर बने रह सकते हैं क्योंकि हवा की गति बहुत कम है और ठंड बढ़ने के साथ धूल व धुआं वातावरण में फंस रहा है। प्रशासन ने सड़कों की धूल कम करने के लिए वॉटर स्प्रे, निर्माण कार्यों पर रोक और डीजल जेनरेटर पर पाबंदी जैसी सख्तियां लागू की हैं।

अभी यह तय नहीं हुआ है कि स्कूल कब दोबारा खुलेंगे। अगर अगले 2-3 दिनों में AQI में सुधार नहीं होता, तो यह बंदी आगे भी बढ़ सकती है।

---

🔖 टैग्स (पोस्ट के नीचे)


*रोहतक पुलिस हाई अलर्ट पर**नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग में पुलिस को मिले 1 करोड़ रुपये* रोहतक पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भ...
11/11/2025

*रोहतक पुलिस हाई अलर्ट पर*

*नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग में पुलिस को मिले 1 करोड़ रुपये*

रोहतक
पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने बताया कि दिल्ली मे हुई घटना को मध्यनजर रखते हुये जिला पुलिस हाई अलर्ट पर है। जिला पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनो की व संदिग्ध वस्तुओ की गहनता से जांच की जा रही थी। इसके अतिरिक्त जिला में स्थित होटल, धर्मशाला, सरायें आदि की जांच की जा रही है। ठहरे हुए लोगो की गहनता से चेकिंग की जा रही है।
प्रभारी थाना शिवाजी कॉलोनी निरीक्षक राकेश सैनी के नेतृत्व मे थाना टीम जलेबी चौक पूल के नीचे नाकाबंदी कर वाहनो की जांच की जा रही थी। इसी दौरान झज्जर की तरफ से आ रही गाडी को चैकिंग के लिये रुकवा गया। गाडी मे सवार चारो युवको की पहचान की गई। गाडी मे पीछे बैठे दोनो युवको के पास मिले एक/एक पिठ्ठू बैग से 500/500 रुपयो के नोट व 100/200 के नोट के बंडल मिले जो कुल 1 करोड रुपये प्राप्त हुये। अदालत के आदेश पर 1 करोड रुपये को रोहतक ट्रैजरी मे जमा करवा गया है। इस संदर्भ में इनकम टैक्स विभाग को भी सूचित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फर्जी ऐप से लूट मचाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
29/10/2025

फर्जी ऐप से लूट मचाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

हरियाणा के रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में एक महिला सफाई कर्मचारी ने आरोप लगाया कि पीरियड के चलते तबीयत ठीक नहीं ...
29/10/2025

हरियाणा के रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में एक महिला सफाई कर्मचारी ने आरोप लगाया कि पीरियड के चलते तबीयत ठीक नहीं होने पर वो कुछ देर का ब्रेक लेना चाह रही थी.
लेकिन एक सुपरवाइजर ने कथित तौर पर उन्हें कपड़े उतरवाकर पीरियड की जांच करवाने को कहा. इसके बाद महिला कर्मचारियों ने हंगामा किया.
वहीं अधिकारियों का दावा है कि महिला कर्मी ने उनके साथ धक्का-मुक्की की. कुलसचिव के.के गुप्ता का कहना है कि सुपरवाइजर को हटा दिया गया है, जो भी इस मामले में दोषी होगा, उसको बख्शा नही जाएगा.
भारत में महिलाओं की पीरियड को लेकर कोई केंद्रीय कानून नहीं है जो उन्हें विशेष “पीरियड लीव” का अधिकार देता हो, हालांकि, कुछ राज्यों ने अपने स्तर पर ऐसी नीतियाँ लागू की हैं. जैसे बिहार 1992 से अपनी महिला सरकारी कर्मचारियों को दो दिन का मासिक धर्म अवकाश देता है, ओडिशा और कर्नाटक ने हाल ही में प्रति माह एक दिन का भुगतानित पीरियड लीव लागू किया है. संसद में इस विषय पर एक निजी विधेयक (“Right of Women to Menstrual Leave Bill”) पेश किया गया था, लेकिन अब तक केंद्र सरकार ने इसे अनिवार्य राष्ट्रीय नीति के रूप में मंजूरी नहीं दी है.

🚨 बहादुरगढ़ में अनोखी वारदात! सड़क के गड्‌ढे से हादसा, गायब हो गई स्कूटीजटवाड़ा मोहल्ला निवासी कपिल का हादसा गड्ढे से हुआ...
29/10/2025

🚨 बहादुरगढ़ में अनोखी वारदात! सड़क के गड्‌ढे से हादसा, गायब हो गई स्कूटी
जटवाड़ा मोहल्ला निवासी कपिल का हादसा गड्ढे से हुआ, लेकिन स्कूटी गायब हो गई चोरी से! 😲
रात में ट्रक यूनियन के पास सड़क पर बने गड्ढे से बचते हुए फिसला कपिल, घायल हुआ — और जब होश आया तो स्कूटी गायब!
अब पुलिस कर रही है तलाश, पर कपिल का कहना — “अगर सड़कें ठीक होतीं, तो न मैं गिरता, न स्कूटी उड़ती!”
फ़ोटो सांकेतिक है...

बॉलीवुड और टीवी का जाना माना नाम रहे एक्टर सतीश शाह का निधन हो गया है। 25 अक्टूबर दोपहर 2.30 बजे उन्होंने अपनी आखिरी सां...
25/10/2025

बॉलीवुड और टीवी का जाना माना नाम रहे एक्टर सतीश शाह का निधन हो गया है। 25 अक्टूबर दोपहर 2.30 बजे उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। एक्टर लंबे समय से किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे।

*केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी आवासन मंत्री तथा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक जिले में स्थित अपने पुश्तैनी ग...
23/10/2025

*केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी आवासन मंत्री तथा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक जिले में स्थित अपने पुश्तैनी गाँव बनियानी में करीब डेढ़ एकड़ जमीन को बेचकर मिली धनराशि प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान किया है। गाँव बनियानी में मनोहर लाल की पुश्तैनी जमीन में से करीब डेढ़ एकड़ उनके हिस्से में आई थी। मनोहर लाल ने यह जमीन बेच दी है। जिसकी एवज में उन्हें करीब एक करोड़ रुपए मिले हैं। इसके अलावा मनोहर लाल ने अपना पुश्तैनी घर माँ शांति देवी पुस्तकालय के नाम पर दान करने का ऐलान किया है। मनोहर लाल के इस आवास को पुस्तकालय में बदला जाएगा जहां ग्रामीण अंचल के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए अनुकूल माहौल मिलेगा। इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री अपने हिस्से की जमीन बेचकर प्रधानमंत्री राहत कोष में सहयोग किया था।*

22/10/2025
🎆 दीपावली का उत्साह चरम पर! रोहतक की पटाखा फैक्ट्री के बाहर खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ी।
21/10/2025

🎆 दीपावली का उत्साह चरम पर! रोहतक की पटाखा फैक्ट्री के बाहर खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ी।

पिछले साल मेरा हेल्थ इंश्यूरेंस का प्रीमियम ₹14340 था। उसके ऊपर कुल ₹1291+₹1291 GST था। मैंने कुल प्रीमियम ₹16922 दिया थ...
21/10/2025

पिछले साल मेरा हेल्थ इंश्यूरेंस का प्रीमियम ₹14340 था। उसके ऊपर कुल ₹1291+₹1291 GST था। मैंने कुल प्रीमियम ₹16922 दिया था। इस साल सरकार ने GST 18% से 0% कर दिया और मेरा बीमा प्रीमियम बढ़कर ₹16922 से बढ़कर सीधा ₹19926 हो गया जिसमें GST शामिल नहीं है। क्या सरकार ने GST पूंजीपतियों को अपनी कमाई बढ़ाने के लिए खत्म किया है ? क्या मिला मुझे ? क्या मिला आम आदमी को ? जो LED ऑनलाइन GST कम होने से पहले अगस्त में मैंने ₹28387 ली थी वही LED GST कम होने के बाद अब ₹31149 की है। मतलब सीधा और साफ है कि जनता एक बार फिर से मूर्ख बनी है। ये GST सिर्फ आम लोगो को लूटने के लिए कम हुआ क्योंकि सरकार का इस पर कोई नियंत्रण ही नहीं है। आपको GST कम होने से सरसो के तेल से लेकर देसी घी तक क्या कुछ सस्ता मिला ? चिप्स के पैकेट से बर्तन तक क्या क्या सस्ता मिला ? क्या फायदा हुआ आपको इस झुनझुने का जिसके प्रचार में सरकार से करोड़ो अरबों खर्च कर दिए लेकिन पूंजीपति कम्पनियों ने इसका सीधा फायदा ग्राहक की जगह खुद को पहुंचाया, उदाहरण आपके सामने है। इसी खुलासे के साथ सबको Happy Diwali.... लूट लो देश के हर उस आदमी को जिसे GST सस्ता होने के बाद कुछ फायदा मिलना था।

Address

Shivaji Colony Rohtak
Rohtak
124001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rohtak NewsFeed posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share