12/05/2023
रोहतक गाडी सवार चार युवको को नशीले पदार्थ सहित किया काबू
आरोपियो से लाखो कीमत की 4 किलो 814 ग्राम चरस व 902 ग्राम अफीम बरामद
संक्षिप्त हालात:-
पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु गर्ग के दिशा-निर्देशो अनुसार रोहतक पुलिस की सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गाडी सवार चार युवको को नशीले पदार्थो सहित काबू किया गया है। आरोपियो से लाखो कीमत की 4 किलो 814 ग्राम चरस व 902 ग्राम अफीम बरामद हुई है। आरोपियो को कल पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया जायेगा। आरोपियो के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई हैं।
प्रभारी थाना सीआईए-1 स्टाफ उप.नि. अनेश कुमार ने बताया कि स.उप.नि. विनोद दलाल के नेतृत्व मे सीआईए-1 स्टाफ की टीम दिल्ली रोहतक रोड नजदीक बेरी रोड सांपला के पास गश्त मे मौजूद थी। दौराने गश्त सूचना मिली की दो युवक नशीला पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करते है जो अपने अन्य दो साथियो के साथ गाडी मे दिल्ली की तरफ से रोहतक आ रहे है। सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए दिल्ली रोहतक रोड नजदीक बेरी रोड सांपला पर नाकाबंदी करते हुए वाहनो की चैकिंग करनी शुरु की। दिल्ली की तरफ से आ रही गाडी नम्बर एचआर 12एपी9328 मे सवार युवको को शक के आधार पर काबू किया गया। युवको की पहचान जगदीप पुत्र राजबीर निवासी विशाल नगर रोहतक, नवीन पुत्र रामकिशन निवासी सराय मोहल्ला रोहतक, रितिक पुत्र टिंकु निवासी पाडा मोहल्ला रोहतक व सोमी पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव बुढा खेडा जींद के रुप मे हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर गाडी की पिछली सीट की पायदान से प्लास्टिक की थैली से 235 गोले नशीला पदार्थ निकला। जिनमे से 4 किलो 814 ग्राम चरस व 902 ग्राम अफीम बरामद हुई। गाडी व बरामद नशीले पदार्थो को जब्त किया गया व आरोपियो के खिलाफ थाना सांपला मे अभियोग संख्या 197/2023 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से गहनता से पूछताछ करने पर सामने आया कि आरोपी बिहार, नेपाल बोर्डर के पास से नशीला पदार्थ खरीदकर लाये थे।