Rohtak Breaking News

Rohtak Breaking News रोहतक ब्रेकिंग न्यूज.. Rohtak Breaking News..

13/05/2023

कर्नाटक में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की जीत से सरकार बनाने की खुशी में कांग्रेस भवन,अंबेडकर चौंक पर एकत्रित होकर खुशी मनाई जिला कांग्रेस कमेटी,रोहतक

रोहतक गाडी सवार चार युवको को नशीले पदार्थ सहित किया काबूआरोपियो से लाखो कीमत की 4 किलो 814 ग्राम चरस व 902 ग्राम अफीम बर...
12/05/2023

रोहतक गाडी सवार चार युवको को नशीले पदार्थ सहित किया काबू
आरोपियो से लाखो कीमत की 4 किलो 814 ग्राम चरस व 902 ग्राम अफीम बरामद
संक्षिप्त हालात:-
पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु गर्ग के दिशा-निर्देशो अनुसार रोहतक पुलिस की सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गाडी सवार चार युवको को नशीले पदार्थो सहित काबू किया गया है। आरोपियो से लाखो कीमत की 4 किलो 814 ग्राम चरस व 902 ग्राम अफीम बरामद हुई है। आरोपियो को कल पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया जायेगा। आरोपियो के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई हैं।
प्रभारी थाना सीआईए-1 स्टाफ उप.नि. अनेश कुमार ने बताया कि स.उप.नि. विनोद दलाल के नेतृत्व मे सीआईए-1 स्टाफ की टीम दिल्ली रोहतक रोड नजदीक बेरी रोड सांपला के पास गश्त मे मौजूद थी। दौराने गश्त सूचना मिली की दो युवक नशीला पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करते है जो अपने अन्य दो साथियो के साथ गाडी मे दिल्ली की तरफ से रोहतक आ रहे है। सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए दिल्ली रोहतक रोड नजदीक बेरी रोड सांपला पर नाकाबंदी करते हुए वाहनो की चैकिंग करनी शुरु की। दिल्ली की तरफ से आ रही गाडी नम्बर एचआर 12एपी9328 मे सवार युवको को शक के आधार पर काबू किया गया। युवको की पहचान जगदीप पुत्र राजबीर निवासी विशाल नगर रोहतक, नवीन पुत्र रामकिशन निवासी सराय मोहल्ला रोहतक, रितिक पुत्र टिंकु निवासी पाडा मोहल्ला रोहतक व सोमी पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव बुढा खेडा जींद के रुप मे हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर गाडी की पिछली सीट की पायदान से प्लास्टिक की थैली से 235 गोले नशीला पदार्थ निकला। जिनमे से 4 किलो 814 ग्राम चरस व 902 ग्राम अफीम बरामद हुई। गाडी व बरामद नशीले पदार्थो को जब्त किया गया व आरोपियो के खिलाफ थाना सांपला मे अभियोग संख्या 197/2023 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से गहनता से पूछताछ करने पर सामने आया कि आरोपी बिहार, नेपाल बोर्डर के पास से नशीला पदार्थ खरीदकर लाये थे।

12/05/2023

नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका पद ग्रहण समारोह आज मनाया गया।

नशीले पदार्थो व प्रतिबंधित नशीली दवाइयों समेत तीन युवको को किया गिरफ्तार3 ग्राम अफीम, 50 ग्राम चूरा पोस्त व 15 शीशी विनर...
12/05/2023

नशीले पदार्थो व प्रतिबंधित नशीली दवाइयों समेत तीन युवको को किया गिरफ्तार
3 ग्राम अफीम, 50 ग्राम चूरा पोस्त व 15 शीशी विनरेक्स बरामद
संक्षिप्त हालात:-
रोहतक पुलिस की टीमो ने दो स्थानों से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवको को नशीले पदार्थो व एक युवक को प्रतिबंधित नशीली दवाइयो सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से 3 ग्राम अफीम, 50 ग्राम चूरा पोस्त व 15 शीशी विनरेक्स बरामद हुआ है। आरोपियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-2 अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई हैं।
प्रभारी थाना महम निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि स.उप.नि. सोमवीर के नेतृत्व मे पुलिस चौकी शहर महम की टीम नजदीक बी.डी.ओ ब्लॉक महम गश्त मे मौजूद थी। दौराने गश्त सूचना मिली की हिसार रोड की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक नशीला पदार्थ लिये हुए है। सूचना के आधार पर तुरंत नाकाबंदी करते हुए वाहनो की चेकिंग करनी शुरु की। हिसार रोड की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवको को शक के आधार पर काबू किया। युवको की पहचान मोटरसाइकिल चालक कुलदीप पुत्र रमेश निवासी खरकडा व पीछे बैठे युवक अमन पुत्र नरेश निवासी टिटौली के रुप मे हुई। नियमानुसार तलाशी लेने युवको के पास से 50 ग्राम चूरापोस्त व 3 ग्राम अफीम बरामद हुई है। आरोपियो के खिलाफ थाना महम मे अभियोग संख्या 171/2023 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
प्रभारी एंटी नारकोटिक्स सेल टीम पीएसआई प्रविन्दर ने बताया कि स.उप.नि. प्रदीप के नेतृत्व मे एएनसी की टीम माता दरवाजा चौक के पास गश्त मे मौजूद थी। दौराने गश्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए पाड़ा मोहल्ला के सामने खडे युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। युवक की पहचान विशाल उर्फ घोंचू पुत्र नवीन निवासी पाड़ा मोहल्ला रोहतक के रुप मे हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास पॉलीथिन से 15 शीशी ओनरेक्स की बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना पुरानी सब्जी मंडी मे अभियोग संख्या 162/2023 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।

12/05/2023

नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका पद ग्रहण समारोह

12/05/2023

रोहतक नगर निगम जनता दरबार..!

नगर निगम जनता दरबार..!
12/05/2023

नगर निगम जनता दरबार..!

11/05/2023

गाँव पहरावर द्वारा गौड ब्राह्मण संस्थाओं को दी गई जमीन की मुख्यमंत्री घोषणा कैबिनेट में पास करने के संबंध में सुनील शर्मा की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई प्रेस वार्ता के टाइम संगठन के बीच हुई कहासुनी हो गई फिर प्रेसवार्ता में पत्रकार हुए नाराज नहीं हो पाई प्रेसवार्ता
स्थान- कनाल रेस्ट हॉउस

11/05/2023

हरियाणा के विभिन्न जिलों में ।
स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह।
हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के लोगों को करोड़ो रूपये की स्वास्थ्य सेवाओं की ऐतिहासिक सौगात दी। प्रदेश के 17 जिलों में नए अस्पताल और नए स्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। आज रोहतक के मायना और बसाना गांव को नए उप स्वास्थ्य केंद्र मिले।।

11/05/2023

रोहतक ग्रीवेंस मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस

गुमशुदा की तलाश।नाम- अशोकरंग - गोरा उम्र लगभग 25 साल9 मई 2023 से घर से लापता हैअगर किसी सज्जन को इसके बारे में कोई भी सू...
11/05/2023

गुमशुदा की तलाश।
नाम- अशोक
रंग - गोरा
उम्र लगभग 25 साल
9 मई 2023 से घर से लापता है
अगर किसी सज्जन को इसके बारे में कोई भी सूचना मिले तो इस नंबर पर संपर्क करें 7206204852 , 9996524647

10/05/2023

मनरेगा के तहत मीटिंग में नहीं पहुंच रहे अधिकारी चेयरमैन मंजू हुड्डा

Address

Rohtak

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rohtak Breaking News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share