म्हारा रोहतक Mhara Rohtak

म्हारा रोहतक Mhara Rohtak 📍रोहतक की हर ख़बर का सिलसिला अब हमारे साथ अपनी खबर व मन की बात लोगो तक पहुंचाने के लिए आज ही DM करे
(1)

26/12/2024

🎇 Cheers to the end of an amazing year! 🥂 Unlimited food, beer, soft drinks, and live music await at the ultimate party destination—Two Brother Bar, Rohtak! Don’t miss out, book now!
🎉
☎️ - 9034946796
📍 - Roof Top, RV Tower, Bypass, Vinay Nagar, Delhi, Rohtak, Haryana 124001

रोहतक के 2 स्कूलों में चोरी होने का मामला सामने आया है। वारदात उस समय हुई, जब स्कूलों में छुटि्टयां चल रही थी। पीछे से स...
05/11/2024

रोहतक के 2 स्कूलों में चोरी होने का मामला सामने आया है। वारदात उस समय हुई, जब स्कूलों में छुटि्टयां चल रही थी। पीछे से स्कूल बंद थे और चोरों ने स्कूलों को निशाना बनाया। ताले तोड़कर चोर अंदर घुसे और सामान चोरी करके फरार हो गए।

हरियाणा के रोहतक जिले के पाड़ा मोहल्ला निवासी युवक पर छुरियों से हमला करने का मामला सामने आया है। जिसमें घायल युवक को उपच...
03/11/2024

हरियाणा के रोहतक जिले के पाड़ा मोहल्ला निवासी युवक पर छुरियों से हमला करने का मामला सामने आया है। जिसमें घायल युवक को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया। वारदात उस समय हुई, जब युवक गली में घूमने गया था।

हरियाणा के रोहतक के गांव खरकड़ा निवासी किसान पर धान अवशेष जलाने व वायु प्रदूषण करने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया...
02/11/2024

हरियाणा के रोहतक के गांव खरकड़ा निवासी किसान पर धान अवशेष जलाने व वायु प्रदूषण करने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रशासन को हरसेक से खेत में आग की लोकेशन मिली थी।

डेंगू की जांच करने के दौरान मौजूद हेल्थ इंस्पेक्टर सुनील अहलावत।हरियाणा के मौसम में हो रहे बदलाव के साथ नागरिक अस्पताल म...
01/11/2024

डेंगू की जांच करने के दौरान मौजूद हेल्थ इंस्पेक्टर सुनील अहलावत।
हरियाणा के मौसम में हो रहे बदलाव के साथ नागरिक अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जुकाम, खांसी, बुखार, उल्टी सहित अन्य बीमारियों के मरीज अस्पताल में आ रहे है। रोहतक के महम एरिया में लगभग हर रोज सैकड़ों के आस-पास ओपीडी हो रही है।

रोहतक में दीपावली के दिन राजस्थान के रहने वाले दादी-पोता को प्राइवेट बस ने कुचल दिया। जिसके कारण दादी की मौत हो गई। वहीं...
31/10/2024

रोहतक में दीपावली के दिन राजस्थान के रहने वाले दादी-पोता को प्राइवेट बस ने कुचल दिया। जिसके कारण दादी की मौत हो गई। वहीं पोता गंभीर रूप से घायल हो गया। उनका परिवार दीपावली पर गाड़ियों की डैकोरेशन करके कमाई करने आए थे।

रोहतक जिले के गांव कबूलपुर निवासी एक किसान पर केस दर्ज होने का मामला सामने आया है। किसान ने अपने खेत में धान के अवशेष (प...
25/10/2024

रोहतक जिले के गांव कबूलपुर निवासी एक किसान पर केस दर्ज होने का मामला सामने आया है। किसान ने अपने खेत में धान के अवशेष (पराली) जलाए हुए थे। वहीं कृषि विभाग को हरियाणा अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (हरसेक) से लोकेशन मिली।

रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (PGIMS) की ओपीडी 2 नवंबर विश्वकर्मा दिवस पर खुली रहेग...
23/10/2024

रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (PGIMS) की ओपीडी 2 नवंबर विश्वकर्मा दिवस पर खुली रहेगी। यह निर्णय लेते हुए पीजीआईएमएस प्रशासन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

वह कहावत है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। यह कहावत पीजीआई के हृदय शल्य चिकित्सा विभाग में सही साबित होती दिखाई। जह...
21/10/2024

वह कहावत है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। यह कहावत पीजीआई के हृदय शल्य चिकित्सा विभाग में सही साबित होती दिखाई। जहां कार्डियक सर्जरी व बेहोशी विभाग के चिकित्सकों ने मौत के मुंह में जा चुके मरीज को नया जीवनदान देने का कार्य किया है।

रोहतक में बैंक के सिक्योरिटी गार्ड से लूट और मारपीट करने का मामला सामने आया है। वारदात उस समय हुई जब सिक्योरिटी गार्ड अप...
21/10/2024

रोहतक में बैंक के सिक्योरिटी गार्ड से लूट और मारपीट करने का मामला सामने आया है। वारदात उस समय हुई जब सिक्योरिटी गार्ड अपनी स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहा था।

रोहतक स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआई) की बास्केटबॉल टीम ने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज (वीएम...
20/10/2024

रोहतक स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआई) की बास्केटबॉल टीम ने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज (वीएमएमसी) दिल्ली में आयोजित निर्वाना फेस्ट बास्केटबॉल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया था।

रोहतक पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है...
19/10/2024

रोहतक पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Address

Rohtak
124001

Telephone

+919729774433

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when म्हारा रोहतक Mhara Rohtak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share