Rohtak Reporter रोहतक रिपोर्टर

  • Home
  • India
  • Rohtak
  • Rohtak Reporter रोहतक रिपोर्टर

Rohtak Reporter रोहतक रिपोर्टर Rohtak Reporter

स्वतंत्रता दिवस के मध्यनजर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्तरेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल, बाजारों आदि में विशेष चैकिंग अभियान
10/08/2025

स्वतंत्रता दिवस के मध्यनजर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल, बाजारों आदि में विशेष चैकिंग अभियान

10/08/2025

मनोनीत पार्षद रमेश बोहर अपनी वार्ड की समस्याओं के बारे में निगम की बैठक में बताते हुए





10/08/2025

वैश्य शिक्षण संस्थान के प्रधान बने विकास गोयल,
विकास गोयल ने चंद्र गर्ग को 11 वोटो से हराया
विकास गोयल को 44 वोट मिले और चंद्र गर्ग को 33

अनाधिकृत होर्डिंगस/फ्लैक्स, पोस्टर लगाने वालो पर सख्ती से कार्यवाही करते हुए जुर्माना न भरने वालो की दर्ज करवाई गई प्राथ...
09/08/2025

अनाधिकृत होर्डिंगस/फ्लैक्स, पोस्टर लगाने वालो पर सख्ती से कार्यवाही करते हुए जुर्माना न भरने वालो की दर्ज करवाई गई प्राथमिकी (FIR):-
डा0 आनंद कुमार शर्मा, आयुक्त, नगर निगम, रोहतक।
नगर निगम आयुक्त डा0 आनंद कुमार शर्मा ने बताया ंिक नगर निगम द्वारा अवैध होर्डिंगस/फ्लैक्स, पोस्टर आदि लगाने वालो के चालान किए गए थे तथा तुरंत जुर्माना भरने के निर्देश दिए गए थे। पूर्व में अपील की गई थी कि अवैध होर्डिंगस/फ्लैक्स, पोस्टर आदि न लगाये अन्यथा नगर निगम द्वारा जुर्माना लगाया जायेगा व उनको हटवाने के दौरान लगने वाला हर्जा-खर्चा भी सम्बन्धित से वसूला जायेगा। नगर निगम की ऐन्फोर्समेंट टीम ने अवैध होर्डिंगस/फ्लैक्स, पोस्टर आदि लगाने वालो को चिन्हित कर उन पर हरियाणा प्रीवेन्शन ऑफ डिफेसमेन्ट आफ प्रोपर्टी एक्ट 1989, विज्ञापन निति के तहत कार्यवाही की गई जिसके पश्चात 64 सम्बन्धित द्वारा लगभग 10 लाख रूपये से अधिक का जुर्माना समयावधि के दौरान नहीं भरा गया जिस निगम द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुए 64 सम्बन्धित के विरूद्व प्राथमिकी (FIR) दर्ज करवाई गई है। नगर निगम की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर मुख्य मार्गो, चौक-चौराहो पर लगे अवैध होर्डिंगस/फ्लैक्स, पोस्टर आदि हटवाये जा रहे है जिस दौरान नगर निगम की टीम द्वारा उल्लंघनकर्ताओं को चिन्हित करते हुए साथ-साथ में ही सम्बन्धित को नोटिस दिए जा रहे है तथा उनके विरूद्व हरियाणा प्रीवेन्शन ऑफ डिफेसमेन्ट आफ प्रोपर्टी एक्ट 1989 व विज्ञापन निति के तहत कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया जा रहा है।
आयुक्त नगर निगम, रोहतक ने यह भी बताया गया कि निगम क्षेत्र में केवल नगर निगम कार्यालय से स्वीकृति उपरांत चिन्हित साईटो पर ही होर्डिंगस/फ्लैक्स लगाने की अनुमति है, इसलिए अवैध रूप से होर्डिंगस/फ्लैक्स/पोस्टर आदि न लगाये। यहां यह भी स्पष्ट किया जाता है कि होर्डिंगस/फ्लैक्स, पोस्टर आदि हटवाने के दौरान लगने वाला हर्जा-खर्चा भी सम्बन्धित से वसूला जायेगा जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार हांेगे। यह शहर आपका है इसको सुन्दर रखना आपकी भी जिम्मेदारी है।

➡️प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा- ➡️"जिनको मेरी बातें पसंद नहीं, वे छांगुर बाबा की कथा सुनें।➡️...
08/08/2025

➡️प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा-
➡️"जिनको मेरी बातें पसंद नहीं, वे छांगुर बाबा की कथा सुनें।
➡️" इस बयान के बाद से सोशल मीडिया और श्रोताओं में चर्चा तेज हो गई है।
➡️अनिरुद्धाचार्य की यह प्रतिक्रिया उनके विशेष अंदाज और कथाओं के प्रति उनके दृष्टिकोण को दर्शाती है।

प्रतिबंधित दवाओं व नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करें अधिकारी :- उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह- ऐसी दव...
08/08/2025

प्रतिबंधित दवाओं व नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करें अधिकारी :- उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह
- ऐसी दवाएं व नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले मैडिकल स्टोर के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई
- जिला में लिंगानुपात में सुधार के लिए सभी मिलकर करें प्रयास
रोहतक, 8 अगस्त : उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने ड्रग्स नियंत्रण अधिकारी को निर्देश दिए कि वे दवाइयों की दुकान के माध्यम से प्रतिबंधित दवाइयां व नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से रेड करें। प्रतिबंधित दवाएं व नशीले पदार्थों की अवैध रूप से बिक्री करने वाले मेडिकल स्टोर इत्यादि के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाएं तथा लाइसेंस रद्द करें। जिला में लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए प्रसव पूर्व लिंग जांच एवं कन्या भ्रूण हत्या में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए।
धर्मेंद्र सिंह स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला स्थायी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि आयुष विभाग द्वारा मेडिकल टर्मिनेशन की दवाओ के दुरुपयोग को रोकना सुनिश्चित किया जाए। जिला में मेडिकल स्टोर पर एमटीपी किट की बिक्री पर भी प्रतिबंध को सख्ती से लागू किया जाए। उन्होंने जिला ड्रग नियंत्रण अधिकारी से कहा कि वे नियमित रूप से मेडिकल स्टोर पर रेड करें तथा इसे ड्यूटी के अलावा सामाजिक सेवा के रूप में लें।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बैठक में उपस्थितगण से कहा कि वे सभी मिलकर प्रसव पूर्व लिंग जांच एवं कन्या भू्रण हत्या में संलिप्त समाज विरोधी तत्वों को पकड़वाने के लिए और ज्यादा प्रयास करें। उन्होंने कहा कि पुलिस भी ऐसे कार्य में पूरी मदद प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बेटी बचाव-बेटी पढाओ अभियान के तहत व्यापक स्तर पर बेटा-बेटी में भेदभाव न करने की जागरूकता फैलाई जा रही है।
सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र ने बैठक के एजेंडे के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि विभाग द्वारा प्रसव पूर्व लिंग जांच तथा कन्या भ्रूण हत्या में संलिप्त सभी संदिग्ध व्यक्तियों पर निरंतर रेड की जा रही है। विभाग द्वारा इस बारे में विशेष निगरानी रखी जा रही है। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक दलीप सिंह, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सतपाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी, ड्रग नियंत्रक विनय, कानूनी सलाहकार नितेश शर्मा, जिला न्यायवादी सुरेंद्र पाहवा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रतिनिधि व स्वास्थ्य विभाग के जिला परिवार कल्याण शिक्षा अधिकारी सुरेश भारद्वाज मौजूद रहे।

07/08/2025

ब्रेकिंग..
झज्जर रोड पर घनीपुरा में व्यापारी से लूट
दुकान पर तीन लड़के ग्राहक बनकर पहुंचे और एक एकड़ में बाउंड्री पर लोहे की जाली लगवाने की बात कही
दुकान मालिक अशोक जैन दुकान पर पहुंचे तो पिस्टल दिखा कर डेढ़ लाख रुपये व दो कड़े सोने के लेकर कर फरार हो गए
थाना आर्य नगर पुलिस कर रही है कार्रवाई


07/08/2025

PGI में दोस्त की जगह ड्यूटी देता पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर, सिर्फ है 12वीं पास

हरियाणा में रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस सर्विस: 2 दिन मिलेगा लाभ, साथ में बच्चे भी सफर कर सकेंगे; मंत्री विज ने किया...
07/08/2025

हरियाणा में रक्षाबंधन पर महिलाओं को
फ्री बस सर्विस: 2 दिन मिलेगा लाभ, साथ में बच्चे भी सफर कर सकेंगे; मंत्री विज ने किया ऐलान ....

*रोहतक पुलिस ने गुम हुए करीब 75 लाख रुपयों की कीमत के 300 मोबाइल फोन को CEIR पोर्टल का प्रयोग करते हुए किया बरामद**मोबाइ...
06/08/2025

*रोहतक पुलिस ने गुम हुए करीब 75 लाख रुपयों की कीमत के 300 मोबाइल फोन को CEIR पोर्टल का प्रयोग करते हुए किया बरामद*

*मोबाइल फोनों को असल मालिकों को सौंपे गया*

*आमजन अपने गुम हुए मोबाइल फ़ोन के लिए हरसमय पोर्टल व CEIR पोर्टल https://ceir.gov.in पर दर्ज करें शिकायत

इस साल सावन मास की पूर्णिमा दो दिन 8 और 9 अगस्त को रहेगी। 8 अगस्त की दोपहर 1.35 बजे से सावन पूर्णिमा तिथि शुरू होगी, जो ...
06/08/2025

इस साल सावन मास की पूर्णिमा दो दिन 8 और 9 अगस्त को रहेगी। 8 अगस्त की दोपहर 1.35 बजे से सावन पूर्णिमा तिथि शुरू होगी, जो कि अगले दिन यानी 9 अगस्त की दोपहर 1.20 बजे तक रहेगी। 9 अगस्त को सूर्योदय पूर्णिमा तिथि में ही होगा, इस वजह से इस दिन रक्षाबंधन मनाया जाएगा। इसी दिन नदी स्नान और पूर्णिमा से जुड़े अन्य शुभ काम किए जा सकेंगे।

डिजिटल पुलिसिंग में हरियाणा की देशभर में धाक, 17वीं बार नंबर वन*हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर देशभर में डिजिटल पुलिसिंग मे...
06/08/2025

डिजिटल पुलिसिंग में हरियाणा की देशभर में धाक, 17वीं बार नंबर वन
*हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर देशभर में डिजिटल पुलिसिंग में अपना परचम लहराया है।*
*क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) की मासिक रैंकिंग में, पिछले 20 महीनों में 17 बार हरियाणा पुलिस को पहला स्थान प्राप्त

Address

Rohtak
124001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rohtak Reporter रोहतक रिपोर्टर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rohtak Reporter रोहतक रिपोर्टर:

Share