02/12/2025
स्कूल बसों पर बड़ी कार्रवाई! 25,000 बार चेकिंग, 5,200 चालान – असुरक्षित बसें सीधे इंपाउंड!
इस साल 11 अक्टूबर तक पुलिस ने रिकॉर्ड 25,000 बार स्कूल बसों की चेकिंग की है।
सुरक्षा नियम तोड़ने पर 5,200 चालान काटे गए।
डीजीपी ओपी सिंह ने साफ निर्देश दिए:
“जो भी बस सुरक्षित नहीं है — उसे तुरंत इंपाउंड किया जाए।”
इसी सख्ती के चलते अक्टूबर के पहले सप्ताह में 4 स्कूल बसें इंपाउंड भी की गईं।
बच्चों की सुरक्षा अब किसी कीमत पर जोखिम में नहीं!