Rohtak Reporter रोहतक रिपोर्टर

  • Home
  • India
  • Rohtak
  • Rohtak Reporter रोहतक रिपोर्टर

Rohtak Reporter रोहतक रिपोर्टर Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Rohtak Reporter रोहतक रिपोर्टर, Media/News Company, Rohtak.

जिला रोहतक की हर महत्वपूर्ण ख़बर देखने के लिये आप हमारे पेज़ को अभी Follow करें। अपने सुझाव, ख़बर और विज्ञापन के लिये सम्पर्क कर सकते है- 📞 9802011000

स्कूल बसों पर बड़ी कार्रवाई! 25,000 बार चेकिंग, 5,200 चालान – असुरक्षित बसें सीधे इंपाउंड! इस साल 11 अक्टूबर तक पुलिस ने...
02/12/2025

स्कूल बसों पर बड़ी कार्रवाई! 25,000 बार चेकिंग, 5,200 चालान – असुरक्षित बसें सीधे इंपाउंड!

इस साल 11 अक्टूबर तक पुलिस ने रिकॉर्ड 25,000 बार स्कूल बसों की चेकिंग की है।
सुरक्षा नियम तोड़ने पर 5,200 चालान काटे गए।

डीजीपी ओपी सिंह ने साफ निर्देश दिए:
“जो भी बस सुरक्षित नहीं है — उसे तुरंत इंपाउंड किया जाए।”

इसी सख्ती के चलते अक्टूबर के पहले सप्ताह में 4 स्कूल बसें इंपाउंड भी की गईं।
बच्चों की सुरक्षा अब किसी कीमत पर जोखिम में नहीं!


02/12/2025

#रोहतक दिल्ली रोड पर खड़ी गाड़ी में लगी आग,
दमकल विभाग के कर्मचारियों ने पाया आग पर काबू



02/12/2025

#रोहतक, डॉ मंगल सेन की पुण्यतिथि पर हुड्डा कॉम्प्लेक्स स्थित बीजेपी कार्यलय में किया गया हवन यज्ञ का आयोजन



 #रोहतक पुलिस की नशा तस्करों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई। एएनसी स्टाफ की टीम ने दो गाड़ियों में सवार तीन युवकों को नशीले पद...
01/12/2025

#रोहतक पुलिस की नशा तस्करों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई। एएनसी स्टाफ की टीम ने दो गाड़ियों में सवार तीन युवकों को नशीले पदार्थ सहित किया काबू। युवकों से 2 करोड़ 26 लाख रुपये कीमत का 452 किलो 620 ग्राम गांजा बरामद। आरोपी उड़ीसा से लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर कर रहे थे नशीला पदार्थ सप्लाई। रोहतक, सोनीपत व आस पास के एरिया में सप्लाई होना था नशीला पदार्थ। आरोपियों को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर किया हासिल


मैं स्वयं सभी खेल स्टेडियम में जाऊंगा और लोगों को करूंगा इकट्ठा, सरकार को दिखाऊंगा, कैसे काम होता है; 2 बास्केटबॉल खिलाड...
01/12/2025

मैं स्वयं सभी खेल स्टेडियम में जाऊंगा और लोगों को करूंगा इकट्ठा, सरकार को दिखाऊंगा, कैसे काम होता है;
2 बास्केटबॉल खिलाड़ियों की मौ*त मामले पर बोले नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा



Haryana, Congress, Bhoopendir, Singh, Hooda

01/12/2025

लाखनमाजरा में दो स्कूल बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला

जिला पुलिस द्वारा तुरंत मौके पर पहुँचकर की जा रही जांच

घायलों को तुरंत उपलब्ध कराई गई चिकित्सा सुविधा

दोषी बस चालक की खिलाफ की जाएगी सख्त कार्यवाही

जिला पुलिस द्वारा प्रशासन के साथ मिलकर स्कूल बसों का निरंतर किया जा रहा है निरीक्षण

स्कूल संचालक जो स्कूल बसों के निर्धारित किये गए नियमो की पालन करते नही पाए गए उनके खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

#रोहतक,आज सुबह लाखनमाजरा में दो स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना मिलती ही प्रभारी थाना लाखनमाजरा निरीक्षक समरजीत सिंह पुलिस बल सहित मौके पर पहुँचे। हादसे में घायल हुए स्कूल के छात्रों व अन्य व्यक्तियों को तुरंत लाखनमाजरा के सरकारी हॉस्पिटल में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक स्कूल बस भगवतीपुर स्थित एक प्राइवेट स्कूल की बस थी जिसमे स्कूल के छात्र सवार थे। दूसरी बस शाहपुर, जींद के पास स्थित एक प्राइवेट स्कूल की बस थी जिसमे प्राइवेट व्यक्ति सवार थे। दुर्घटना में दोनों बसों में सवार छात्रों व अन्य व्यक्तियों को चोटें आई है। ज्यादातर छात्रों को मामूली चोटें आई थी जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार एक छात्र व दूसरी बस में सवार एक व्यक्ति व एक बच्चे को pgims रोहतक रेफर किया गया है। पुलिस अधीक्षक रोहतक श्री सुरेंद्र सिंह भौरिया द्वारा पीजीआईएमएस रोहतक में जाकर घायलो का हालचाल जाना तथा डॉक्टरों को शीघ्र उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने बारे कहा है। एसपी रोहतक द्वारा घटना के जांच के आदेश दिए गए है तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने बारे कहा गया है। पुलिस का प्रथम कार्य घटना में घायल हुए लोगो का इलाज कराना है।

रोहतक पुलिस द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर स्कूल बसों का निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जाता है जिसमे स्कूल बस के हालात बारे निरीक्षण किया जाता है। इसके साथ-साथ बस चालक का मेडिकल परीक्षण तथा उनका आपराधिक रिकॉर्ड भी चेक किया जाता है। स्कूल बस चालको को यातायात नियमो बारे जागरूक भी किया जाता है। स्कूल बसों के लिए सरकार द्वारा नियम बनाये गए है। जो भी स्कूल संचालक स्कूल बसों के संदर्भ में बनाये गए नियमो की पालन करते हुए नही पाए गए उनके खिलाफ नियमो के अनुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इस साल अभी तक जिला पुलिस द्वारा 250 से ज्यादा स्कूल बसों को चेक किया जा चुका है। स्कूल बस के लिए निर्धारित किये गए नियमों व यातायात नियमो की अवेहलना पाए जाने पर 12 स्कूल बसों के चालान किये गए है। इसके अतिरिक्त एक स्कूल बस को इम्पाउंड भी किया गया है। रोहतक पुलिस द्वारा निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।



लाखनमाजरा में बाईपास पर सीएचसी के पास सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां करीब 8 बजे दो स्कूल बसों की आपस में टक्कर हो गई। हादस...
01/12/2025

लाखनमाजरा में बाईपास पर सीएचसी के पास सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां करीब 8 बजे दो स्कूल बसों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे के दौरान स्कूल बसों में बच्चे सवार थे, जिनमें से 6-7 बच्चों को चोट आई है।



30/11/2025

#रोहतक, वैश्य कॉलेज रोड पर स्कूटी सवार तीन युवकों का बैंक कर्मचारी के साथ लूटपाट का सीसीटीवी फुटेज वायरल,युवक शुक्रवार की रात करीब 12 बजे दिल्ली से वापिस घर आ रहा था।

हरियाणा के भिवानी में लड़कियों को छेड़ रहे थे बारातीविरोध किया तो बॉडी बिल्डर को घेर कर लाठी डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया,...
30/11/2025

हरियाणा के भिवानी में लड़कियों को छेड़ रहे थे बाराती
विरोध किया तो बॉडी बिल्डर को घेर कर लाठी डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया, जिसकी इलाज़ के दौरान मौ*त हो गयी

#रोहतक जिले के गांव हुमायूंपुर का 28 वर्षीय राष्ट्रीय पावर लिफ्ट पैरा खिलाड़ी 2 दिन अस्पतालों में मौत से लड़कर पंडित बीडी शर्मा पीजीआई रोहतक में जिंदगी से हार गया।


29/11/2025

*"आत्मनिर्भर हरियाणा" की दिशा में प्रदेश में https://www.atmanirbharharyana.com को लॉन्च किया गया है।*

*अभियान के तहत प्रदेश के परिवारजनों से मुख्यमंत्री की खास अपील ...*

29/11/2025

रोहतक के रहने वाले पैरा पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी रोहित धनखड़ को भिवानी में आयोजित शादी समारोह में पीट-पीटकर घायल कर दिया। गंभीर हालत में उसे #रोहतक पीजीआई लाया गया था जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौ*त हो गई, मौ*त की सूचना मिलने पर भिवानी पुलिस यहां पहुंची जिसके बाद परिजनों के बयानों के आधार पर श*व का पोस्टमार्टम करवाया गया।

29/11/2025

#रोहतक गोहाना स्टैंड पर महिला के साथ छेड़छाड़ के बाद युवक की जमकर हुई पिटाई

युवक काफी देर से महिला का फोन नम्बर देने की कर रहा था बात

महिला के विरोध करने पर भी युवक कर रहा था जबरदस्ती

थोड़ी देर बाद पहुँचे महिला के परिजन, युवक की जकर धुलाई

मारपीट का वीडियो आया सामने

Address

Rohtak
124001

Telephone

+919802011000

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rohtak Reporter रोहतक रिपोर्टर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rohtak Reporter रोहतक रिपोर्टर:

Share