Ahlawat Films

Ahlawat Films Any program & Music Conset plz contact
Any time Ahlawat Films & dum music
Instagram, Facebook , Twitter ,

मामूली अदाकारा नहीं थे डॉक्टर जसविंदर भल्ला साहब। एक वैल एजुकेटेड शख्सियत थे। पीएचडी होल्डर थे। कई सालों तक अध्यापन किया...
23/08/2025

मामूली अदाकारा नहीं थे डॉक्टर जसविंदर भल्ला साहब। एक वैल एजुकेटेड शख्सियत थे। पीएचडी होल्डर थे। कई सालों तक अध्यापन किया था उन्होंने। पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर जसविंदर भल्ला साहब की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि कल मोहाली के फ़ोर्टिस हॉस्पिटल में ब्रेन स्ट्रॉक की वजह से जसविंदर भल्ला जी का देहांत हो गया। उन्हें एक रात पहले ही, यानि 21 अगस्त को फोर्टिस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उनकी उम्र 65 साल थी।

जसविंदर भल्ला जी का जन्म साल 1960 की 4 मई को लुधियाना में हुआ था। लुधियाना के दोराहा में मौजूद सीनियर सेकेंड्री स्कूल से उनकी अर्ली एजुकेशन हुई थी। उसके बाद उन्होंने पंजाब एग्रीकल्चरल यूनीवर्सिटी से बीएससी किया। और वहीं से एमएससी भी किया। आगे चलकर जसविंदर भल्ला जी ने पीएचडी भी की। और फिर पंजाब एग्रीकल्चरल यूनीवर्सिटी में ही जसविंदर भल्ला जी ने असिट्टेंट प्रोफ़ेसर के तौर पर नौकरी भी की। और आगे चलकर वो अपने विभाग के हेड भी बने। जसविंदर भल्ला जी के पिता टीचर हुआ करते थे। वो बरमालीपुर नामक गांव के प्राइमरी स्कूल में टीचर थे।

जसविंदर भल्ला जी ने कई सालों तक वो नौकरी की थी। और नौकरी के साथ-साथ वो मनोरंजन जगत में भी काम करते रहे। सबसे पहले उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में परफॉर्म किया था। दरअसल, जसविंदर भल्ला जी ने अपने कॉलेज के कल्चरल फेस्टिवल में हिस्सा लिया था। वहां जो परफॉर्मेंस उन्होंने दी थी उसने उन्हें बड़ी ख्याति दिलाई। और उन्हें व उनके दोस्तों को ऑल इंडिया रेडियो के रेडियो नाटकों में काम करने के लिए चुन लिया गया। ये साल 1975 की बात है।

जसविंदर भल्ला जी दरअसल कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ ड्रामा वगैरह में भी हिस्सा लिया करते थे। और उन्हें छोटे-छोटे कॉमेडी नाटकों में यूनीवर्सिटीि में बहुत पसंद किया जाता था। उनके साथी स्टूडेंट्स व फैकल्टी मेंबर्स उनके अभिनय को बहुत सराहते थे। जसविंदर भल्ला जी जब प्रोफ़ेसर बन गए तो साल 1988 में उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ ऑडियो कैसेट्स निकालने शुरू कर दिए। उन ऑडियो कैसेट्स में भी जसविंदर भल्ला जी कॉमेडी नाटक ही करते थे। ऑडियो कैसेट्स में जसविंदर भल्ला जी विभिन्न किरदार निभाया करते थे। और उनके दो किरदार, चाचा चतर सिंह व भाना बहुत लोकप्रिय हुए थे। उन ऑडियो कैसेट्स ने पंजाब में जसविंदर भल्ला जी को बहुत लोकप्रियता दिलाई थी।

लोकप्रियता मिली तो ऑन कैमरा एक्टिंग करने के ऑफ़र्स भी जसविंदर भल्ला जी को मिलने लगे। सबसे पहले उन्होंने साल 1999 में आई जसपाल भट्टी की फ़िल्म "माहौल ठीक है" में काम किया था। उसके बाद तो जसविंदर भल्ला पंजाबी फ़िल्म इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम बने। एक से एक फ़िल्मों में उन्होंने काम किया। मोस्टली कॉमेडी किरदार ही उन्होंने निभाए। पिछले साल आई "Shinda Shinda No Papa" नामक फ़िल्म में जसविंदर भल्ला जी आखिरी दफ़ा दिखे थे।

जसविंदर भल्ला साहब की पर्सनल लाइफ़ की बात करें तो उनकी शादी हुई थी परमदीप भल्ला जी से। परमदीप भल्ला जी फाइन आर्ट्स की टीचर हैं। इनके दो बच्चे हैं। एक बेटा व एक बेटी। डॉक्टर जसविंदर भल्ला की बेटी का नाम अशप्रीत कौर है। उनकी शादी हो चुकी है और अपने परिवार के साथ वो नॉर्वे में रहती हैं। जबकी उनके बेटे का नाम है पुखराज भल्ला। और पुखराज भल्ला भी अपने पिता की ही तरह एक एक्टर है। पुखराज भल्ला ने फ़िल्मों व टीवी शोज़ में काफ़ी एक्टिंग की है। और अब भी कर रहे हैं। साल 2013 में स्टूपिड नामक फ़िल्म से पुखराज भल्ला का डेब्यू हुआ था। पुखराज भी शादीशुदा हैं। साल 2021 में पटियाला की एक लड़की से पुखराज भल्ला की शादी हुई थी। पुखराज की पत्नी के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

जसविंदर भल्ला जी अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। लेकिन फ़िल्मों में उन्होंने जो काम किया है उसने उन्हें सिर्फ़ पंजाब ही नहीं, देश के और भी इलाकों में लोकप्रिय किया है। किस्सा टीवी जसविंदर भल्ला जी को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

15/07/2025

गलत चीज को आज ही नहीं रोका गया तो वो कल को धारणा ओर कहावतें बन जाती है पहले बुजुर्ग कोई भी कसूर या शरारत करता था तो टोक देता था । ओर पीट भी देते थे बच्चे डर जाते ओर घर पर भी नहीं बताते थे क्योंकि पता था घर पर बोला तो ओर मार पड़ेगी लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं रहा अब कोई कल का मरता आज मरो।

समाज में बदलाव का मुख्य कारण बुजुर्गों की सुननी छोड़ दी है कही से कुछ सुना और छोड़ दिया उस के क्या फायदे होगे क्या नुकसान कोई नहीं सोचता बस ट्रेंड बना लिया की नेगेटिव को ज्यादा प्रमोट करेंगे ताकि जल्द पहचान मिल जाए ।

किसी चीज की बर्बाद पर रखी हुई नींव जल्द गिर जाती है अच्छाई की तरफ चले अच्छा सोचे अच्छा बोले

Ahlawat Films मेरा गांव मेरा स्वाभिमान Dum music भारतीय किसान कामगार संघ Ahlawat Barhane Aala

हम कैसे लोगो को चुन लेते है जिनको पता ही नहीं कि सांसद का काम क्या होता है । ओर कितना बड़ा संवैधानिक पद है खुद का दिमाग ...
15/07/2025

हम कैसे लोगो को चुन लेते है जिनको पता ही नहीं कि सांसद का काम क्या होता है । ओर कितना बड़ा संवैधानिक पद है
खुद का दिमाग ना हो तो वो इंसान ऐसे ही फसता है
ओर अपने साथ साथ जनता को भी फंसा देता है ।

लगभग बॉलीवुड कलाकारों को टिकट दी जाती है सीट निकालने के लिए गिनती बढ़ाने के लिए । काम कोई कर नहीं पाता क्योंकि उनकी नियति काम में नहीं नाम में होती है । वो सिर्फ जनता को युज कर जाता है क्योंकि उस को कोई यूज कर रहा है ।

अब समझें खिलाड़ी , जवान , किसान या मजदूर को जायदा मशहूर क्यों नहीं होने देते है क्योंकि वो कामयाब हो गया तो क्या पता समाज में बदलाव कर जाए । बस कम लिखे को ज्यादा समझे और ऐसे लोगों से दूर ही रहो और इनसे भलाई की उम्मीद तो रखो ही मत ।।

Ahlawat Films --comedy
Ahlawat Films
मेरा गांव मेरा स्वाभिमान

आज सबको फेमस होना है फेमस होने की भी अपनी कीमत होती है कोई अपनी कला से फेमस होता है तो कोई टैलेंड से तो कोई मानवता दिखा ...
15/07/2025

आज सबको फेमस होना है फेमस होने की भी अपनी कीमत होती है कोई अपनी कला से फेमस होता है तो कोई टैलेंड से तो कोई मानवता दिखा कर हो जाता है । कोई दूसरे समाज को गाली निकाल कर फेमस हो जाता है

तो कोई धर्म को पकड़ कर फेमस हो जाता है कोई साथी मेहनती होता है तो वो अपने ज्ञान का उपयोग करके लोगो को अच्छी सलाह देकर फेमस हो जाता है । जो ज्ञान का उपयोग करता है वो जल्द आगे नहीं बढ़ कर थोड़ा थोड़ा आगे बढ़ता है

लेकिन जो गाली दे कर गंदा बोल कर या जिस्म दिखा कर फेमस होता है उस की चढ़ाई एक दम होती है। यानी लाखो में फॉलोवर आ जाते है उस को लगता है कि तुम में कुछ बता है जबकि बात कोई नहीं दुनिया दूसरे को नंगा देखना चाहती है गंदा सुनना या बोलना चाहती है ना उनके सहायक होते ना कोई नजदीकी वो स्वाद लेते है

जबतक आप देते हो तब तक वो लेते है जैसे ही नया आया वहां पहुंच जायेंगे ऐसे प्रसिद्धि से आप थोड़े टाइम फायदा तो ले सकते हो लेकिन किसी के आइडियल नहीं बन सकते । जिंदगी में कुछ करना है तो सही करो खराब तो सब ही कर रहे है

Ahlawat Films

कभी रानी लक्ष्मी बाई तो कभी सुपर कोप बन जाती हैपर्दे पर समाज की सेवा के लिए इंद्रा गांधी बन जाती हैअसल जिंदगी में जब पाव...
14/07/2025

कभी रानी लक्ष्मी बाई तो कभी सुपर कोप बन जाती है
पर्दे पर समाज की सेवा के लिए इंद्रा गांधी बन जाती है
असल जिंदगी में जब पावर मिलती है तो भीगी बिल्ली बन जाती है ।

क्योंकि लोगों को काल्पनिक जीवन जीने की दिखने की आदत है रील लाइफ अच्छी लेकिन रियल में वो ना समाज के भले की सोचते है और ना भला करना चाहते है वो बस पर्दे पर दिख कर वाही वही लूटना चाहते है । असल जीवन मेहनत मांगता है

वो कोई करना नहीं चाहता क्योंकि ये पद जिम्मेवारी ओर समाज की सेवा के है जबकि इनको ना किसी के दुख से मतलब है और ना जरूरत से ये अपना उल्लू सीधा करते है और निकल।लेते है जबकि जनता इनको ही अपना सब कुछ मान लेते है ।

ओर जब असलियत पता लगती है तो पछतावे के अलावा उनको कुछ हाथ नहीं लगता ऐसा ही सनी देओल ने भी अपने सांसद बन कर किया ओर जनता से दूरी बना ली । जबकि ये लोग बस कमेरे के खिलाड़ी होते है ।

Ahlawat films

सिनेमा के हीरो अगर आप के आदर्श है तो फिर आप किसी काल्पनिक खयालों में जी रहे है क्योंकि ये एक बनावटी ढांचा है जो दिखता कु...
14/07/2025

सिनेमा के हीरो अगर आप के आदर्श है तो फिर आप किसी काल्पनिक खयालों में जी रहे है क्योंकि ये एक बनावटी ढांचा है जो दिखता कुछ है और होता कुछ है ।

इनका अपना कोई वजूद नहीं ये दूसरे के इशारों पर चलने के लिए बनाए जाते है पुराने समय में इनको अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता था जैसा कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि हम सब भांड गिरी ही तो कर ही तो कर रहे है।

जीवन में किसी से प्रेरणा लेनी है तो अपने मां बाप अपने महापुरुष जो हमारे दादा या उनके संबधी होते है जिन्होंने समाज को दिशा दी हो जिस में अपनी सभ्यताओं का मेल जोल हो आप को अभी समझ नहीं आएगा कि आप के ऊपर हर तरीके से अलग अलग सभ्यताओं ने जाल फैला रखा है जो आप को अपने तरीके से चलाना चाहते है ।

जबकि आ को लगता है कि नहीं आप अपने तरीके से जी रहे है जबकि समय की चाल में आप का तरीका तो बहुत पीछे छूट जाता है बचता है तो वही जो दिखाया जाता है बताया जाता है
एक पीढ़ी का पाखंड 3 की सभ्यता बन जाती है

आमिर पैसे वाले लोग है वो अपने पैसे के बल पर हर रोज अपने अफेयर कर सकते है लेकिन जीवन में परिवारों के महत्व को बल नहीं देते वो अपनी मोज मस्ती में जीवन जीते है ।
अब आप देख लो ये सभ्यता क्या आप के समाज की है

प्रसिद्धि पैसा और आप को जीवन जीने का गुर नहीं सिखा सकता जीवन जीने के लिए एक दूसरे को समझना होता है जो बहुत ही मुश्किल का...
14/07/2025

प्रसिद्धि पैसा और आप को जीवन जीने का गुर नहीं सिखा सकता जीवन जीने के लिए एक दूसरे को समझना होता है जो बहुत ही मुश्किल कार्य है

जवानी का आकर्षण ज्यादा समय नहीं टिकता ज्यादा समय रुकता है आप की परवरिश आप का 🧬 बाकी तो त्वचा के साथ ढल जाता है ।

आजकल लव मैरिज का ट्रेंड है और उसी के साथ तलाक का भी ट्रेंड जोरो पर है युवा अपनी पत्नियों के हाथों मारे जा रहे है ज्यादातर केस में लव मैरिज है

कारण समाज से कट जाते है आकर्षण में अलग हो जाते है जब एक दूसरे से मन भर जाता है तो फिर ओर कई दिल लगा लेते है जिस से आज समाज का ढांचा खत्म हो गया है और यही आधुनिकता है जबकि आधुनिकता से इस का कोई लेना देना नहीं ।

आधुनिकता का मतलब आप को अपनी ओर ज्यादा समझ होनी आप के जेनेटिक्स को जानना आने वाली बीमारियों को जानना आप का रक्त किस स्तर का ओर आप दूसरे रक्त में मिलने से उस के फायदे नुकसान क्या होगे

लेकिन फिल्में देख कर ही लोग आधुनिक हो रहे है ना कि विज्ञान की जीवन शैली समझ कर ओर इश का असर आप सब के सामने है ।

Ahlawat films

करोड़ो कमा लेगे ओर खरीद भी लेगे लेकिन व्यवस्था नहीं होगी तो बर्बाद हो जाएगा । अब खुशी आप की है देश में व्यवस्था हर आदमी ...
13/07/2025

करोड़ो कमा लेगे ओर खरीद भी लेगे लेकिन व्यवस्था नहीं होगी तो बर्बाद हो जाएगा । अब खुशी आप की है देश में व्यवस्था हर आदमी का फर्ज है ताकि शांति बनी रहे

Address

Rohtak
124001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ahlawat Films posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ahlawat Films:

Share