Just India

Just India Just India page is a 24/7 News Channel that will cover news of India. Like and Share my page for exclusive news stories.
(1)

23/10/2025

कुरुक्षेत्र में विजिलेंस ने SHO को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा,SHO ने जेल का डर दिखा मांगे थे 5 लाख ।

23/10/2025

Haryana में शराब कारोबारी ने चलवाईं गोलियां:सोनीपत में 8-10 गुर्गों के साथ पहुंचा, 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज...

हरियाणा के सोनीपत जिले में शराब ठेके के विवाद में गुरुवार को जमकर लाठी, डंडे और धारदार हथियार चले। फायरिंग भी की गई। इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग हाथों में लाठी-डंडे और धारदार हथियार लिए हाथों में लिए दिखाए दे रहे है। कुछ ने अपने चेहरों को नकाब से ढका हुआ है।हथियारों से लेस इन लोगों को देखकर कुछ लोग अपनी जान बचाकर भागते भी दिखाई दे रहे है। आरोपियों ने खुलेआम पिस्तौल से फायरिंग भी की, जिसमें एक युवक घायल हो गया। दो को लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया गया। इसके बाद हमलावर फरार हो गए।

23/10/2025

हरियाणा में CET अभ्यार्थियों के पास कल तक का समय:रात तक ग्रुप-C कैंडिडेट कर सकते हैं करेक्शन, 13.48 लाख युवाओं ने किया था रजिस्ट्रेशन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के अभ्यर्थियों के लिए खोला गया करेक्शन पोर्टल 24 अक्टूबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक ओपन रहेगा। इस अवधि के दौरान ही अभ्यर्थी इस पोर्टल पर जाकर करेक्शन कर सकते हैं। एचएसएससी ने यह पोर्टल 17 अक्टूबर को खोला था और 24 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इस दौरान अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में हुई गलतियों को सुधार सकते हैं।सीईटी परीक्षा के लिए 13.48 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। 26 और 27 जुलाई 2025 यानी दो दिन यह परीक्षा आयोजित हुई थी। दोनों दिनों में लगभग साढ़े 12 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। हालांकि उस वक्त सरकार ने कहा था कि एक माह के अंदर रिजल्ट घोषित किया जाएगा, लेकिन अब तक इस बारे में कोई जानकारी अपडेट नहीं की गई है।

23/10/2025

Rohtak तहसील पहुँचे केंद्रीय मंत्री Manohar Lal Khattar !...पुश्तैनी जमीन बेचकर सारा पैसा प्रधानमंत्री कोष में किया दान !...

23/10/2025

रोहतक ASI Sandeep Suscide Case में DGP का बड़ा एक्शन !.. प्रदेश भर के पुलिसकर्मियों को जारी किया लेटर ! ...

23/10/2025

Haryana के नए DGP ने खुद संभाला मोर्चा ! ....लेट नाइट ग्राउंड पर उतरे !....नाके चेक,अधिकारियों को दिए निर्देश....

23/10/2025

Rohtak में दिवाली के दूसरे दिन खूनी खेल !..दो दोस्तों का Murder !... देखिए बड़ी घटना....

रोहतक में MLA के अल्टीमेटम के बाद कार्रवाई:प्रशासन ने लिया एक्शन, डीपीआर साइट से हटाए जन्मदिन के फ्लैक्सरोहतक में सरकारी...
22/10/2025

रोहतक में MLA के अल्टीमेटम के बाद कार्रवाई:प्रशासन ने लिया एक्शन, डीपीआर साइट से हटाए जन्मदिन के फ्लैक्स
रोहतक में सरकारी डीपीआर साइट पर भाजपा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के बेटे के जन्मदिन का फ्लैक्स लगा हुआ था, जिसे लेकर कांग्रेस MLA भारत भूषण बतरा ने प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया और FIR दर्ज करने की बात कही थी। प्रशासन ने MLA के अल्टीमेटम के बाद कार्रवाई करते हुए फ्लैक्स को हटवा दिया है।MLA भारत भूषण बतरा ने कहा कि, कांग्रेस इस मामले को ढील देने के मूड में नहीं है। अब डीआईपीआरओ और सीएमओ को नोटिस के माध्यम से तीन दिन में जवाब तलब किया जाएगा । बार-बार चुनाव हार रहे भाजपा नेता पता नहीं कौन सी तथाकथित लोकप्रियता के गुमान में है।

उन्हें सरकारी संपत्ति और निजी साइटों के प्रयोग की जानकारी होनी चाहिए। कांग्रेस का उद्देश्य सरकारी संपत्तियों के बार- बार हो रहे दुरुपयोग को रोकना है।

देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 8 हरियाणा के:जींद में सबसे ज्यादा पॉल्यूशन, 421 पर पहुंचा AQI, दिल्ली का 10वां नंबरदिव...
22/10/2025

देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 8 हरियाणा के:जींद में सबसे ज्यादा पॉल्यूशन, 421 पर पहुंचा AQI, दिल्ली का 10वां नंबर
दिवाली के बाद हरियाणा समेत पूरे देश में एयर पॉल्यूशन अचानक बढ़ गया है। हरियाणा ने प्रदूषण में राजधानी दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया। जींद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 421 पर पहुंच गया, जो गंभीर क्षेणी में आता है। ऐसी हवा में सांस लेने से स्वस्थ आदमी भी बीमार पड़ सकता है। दिल और फेफड़े की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए ये हवा जानलेवा साबित हो सकती है।देश में 10 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में 8 हरियाणा के हैं। इनमें जींद, धारूहेड़ा (रेवाड़ी), नारनौल, रोहतक, गुरुग्राम, बहादुरगढ़ (झज्जर), चरखी दादरी और सिरसा शामिल है। जींद और धारूहेड़ा में AQI 400 से ऊपर रहा। राजस्थान का भिवाड़ी प्रदूषण के मामले में 7वें और दिल्ली 10वें नंबर पर है। दिवाली की रात तो हरियाणा के 15 जिलों में AQI 500 तक पहुंच गया था।

हिसार में गीतांजलि अस्पताल के फिजिशियन डॉ. कमल किशोर ने ऐसे पॉल्यूशन से बचाव के लिए सभी लोगों को घर से बाहर निकलने पर N-95 या डबल सर्जिकल मास्क पहनने की सलाह दी है।

22/10/2025

कुरुक्षेत्र में कुल्हाड़ी से काटकर मां की हत्या:चरित्र संदेह के चलते नाबालिग बेटे ने की वारदात, तलाक के बाद अलग रहती थी महिला

22/10/2025

ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा लेफ्टिनेंट कर्नल बने:रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी उपाधि, थल सेना प्रमुख भी रहे मौजूद

22/10/2025

Manisha Murder Mystery में मोड़ !... CBI की जांच को लेकर पिता ने किया बड़ा खुलासा !...देखिए...

Address

Rohtak
124001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Just India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Just India:

Share