Haryana news onlinee

Haryana news onlinee Wow Rohtak city ki jankari apne page pr

*प्रसिद्ध समाजसेवी एवं हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता रोहतक की जानी मानी हस्ती राजीव जैन जी को 🎂🎂 जन्मदि...
28/10/2022

*प्रसिद्ध समाजसेवी एवं हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता रोहतक की जानी मानी हस्ती राजीव जैन जी को 🎂🎂 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं*

07/09/2022
01/09/2022

*रोहतक के सेक्टर 2 में हाउस नंबर 1014 से 1021 तक कम्युनिटी सेंटर के नजदीक पिछले 5 वर्षों से सीवर हो रहा है ओवरफ्लो*

*लगातार शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी नहीं हो रहा समाधान - स्थानीय निवासी*

30/08/2022

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्श बने गौतम अडानी, पिछले 24 घंटे में 120 करोड़ डॉलर कमाए

28/08/2022
28/08/2022

*महम चौबीसी के चबूतरे पर हुई प्रतिभाशाली युवाओं पर लाखों के ईनामों की बरसात*

*विधायक बलराज कुंडू ने अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले महम हल्के युवाओं को दिए लाखों के नकद ईनाम*

*12वीं में हरियाणा टॉप करने वाली किसान की बेटी काजल नेहरा को मिला 1 लाख नकद एवं लेपटॉप*

*शिक्षा जगत में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली बेटियों को लाखों के नकद ईनामों के अलावा विधायक कुंडू ने गिफ्ट में दिए लेपटॉप*

महम, 28 अगस्त : अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महम हल्के का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों, छात्र-छात्राओं और सिविल सर्विसिज़ के लिये चुने गए होनहार युवाओं का सम्मान समारोह आज महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर पूरी शानो शौकत के साथ आयोजित किया गया। जन सेवक मंच की ओर से आयोजित इस समारोह में स्थानीय विधायक बलराज कुंडू ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सभी प्रतिभाओं को अपनी तरफ से लाखों के कैश अवार्ड के अलावा, छात्राओं को लैपटॉप एवं स्मृति चिह्न भेंट कर प्रोत्साहित करते हुए उनका स्वागत किया जबकि प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन रैंक के साथ यूपीएससी एग्जाम क्लिअर कर आईएएस / आईपीएस जैसे ओहदों पर नियुक्त होकर महम चौबीसी के नाम को चमकाने वाले होनहार बेटे-बेटियों को स्मृति चिह्न के साथ-साथ शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत सत्कार किया गया। अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल एवं रेसलर साक्षी मलिक समेत इंटरनेशनल मेडलिस्ट सितेंद्र मलिक, पैरा ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता अरुण रंगा और एवरेस्टर अनिता कुंडू के अलावा कई बड़ी हस्तियों के पारिवारिक सदस्यों समेत सिविल सर्विसिज क्लियर करने वाली कई बड़ी शख्सियतों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इससे पूर्व सुबह करीब 10 बजे से विधिवत रूप से सम्मान समारोह प्रारम्भ हुआ जिसमें पूरे हल्के से हजारों लोग उत्साहित होकर महम चौबीसी के इन चमकते सितारों को अपना आशीर्वाद देने के लिये चबूतरे पर पहुंचे। विधायक बलराज कुंडू की धर्मपत्नी श्रीमती परमजीत कुंडू एवं बेटे विश्वा कुंडू भी जनता के बीच मौजूद रहे। समारोह में महम के तपो एवं खापों के प्रधान एवं प्रतिनिधियों के आशीर्वाद से कार्यक्रम शुरू हुआ और अनिता कुंडू से लेकर अमित पंघाल और मलिक जैसे उन सभी खिलाड़ियों को बारी-बारी मंच पर बुलाकर लाखों रुपये के नकद ईनाम एवं स्मृति चिह्न भेंट किये गए जिन्होंने हाल ही में कामनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतकर पूरे विश्व में महम चौबीसी का नाम रोशन किया। विधायक बलराज कुंडू ने मंचासीन विशिष्ट अतिथियों खाप एवं तपो के प्रतिनिधियों के हाथों उपरोक्त खेल हस्तियों को सम्मानित करवाया। इसी प्रकार से सिविल सर्विसिज क्लियर करने वाले महम हल्के के होनहार युवाओं का भी सम्मान हुआ।

चौबीसी का नाम हरियाणा भर में चमकाने वाली बेटियों को विधायक कुंडू ने दिए लाखों के नकद ईनाम और लैपटॉप
महम : कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शिक्षा जगत में अपने नाम का डंका बजाने वाली महम हल्के की बेटियों का लेपटॉप एवं लाखों रुपये के नकद ईनाम देकर स्वागत करना रहा। विधायक बलराज कुंडू ने अपने निजी कोष से निंदाना गांव की बेटी काजल नेहरा को 12वीं कक्षा में हरियाणा टॉप करने पर एक लाख रुपये नकद एवं लेपटॉप देकर सम्मानित किया तो वहीं तीसरे नम्बर पर रहने वाली बेटी नेहा को 81 हजार नकद एवं एक लेपटॉप गिफ्ट किये। निंदाना की ही रहने वाली अंशु, दीक्षा, अंजू समेत सीसर की रहने वाली आरती नागर इत्यादि बेटियों को भी 12वीं के परीक्षा परिणामों में बेहतरीन अंक हासिल कर हरियाणा में नाम चमकाने पर लाखों रुपये के नकद ईनामों के साथ लेपटॉप भी उपहार में दिए। 12वीं के अलावा दसवीं कक्षा में बेहतरीन अंक हासिल करने वाली मोखरा की प्रीति शर्मा एवं भैणी महाराजपुर की प्रीति फौगाट, पूनम दांगी, साक्षी मोखरा, शिखा खेड़ी महम तथा खरक जाटान की अंकिता समेत अनेक प्रतिभाशाली बच्चियों को लाखों रुपये के कैश ईनाम वितरित किये गए।

समारोह के दौरान ब्राह्मण समाज की तरफ से पगड़ी पहनाकर किया गया कुंडू का स्वागत
महम : कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के सम्मानित बुजुर्ग दादाओं द्वारा अपने लाडले विधायक बलराज कुंडू को पगड़ी बांधकर एवं उनको फूल-मालाएं पहनाकर समाज की भलाई के लिए किए जा रहे उनके प्रयासों के लिए उनको सम्मानित किया और आशीर्वाद देते हुए कहा कि जिस तरह से बलराज कुंडू सर्व समाज 36 बिरादरियों की भलाई के लिए दिन-रात लगे रहते हैं उसी प्रकार से भविष्य में परमात्मा उनको और भी ताकत दें ताकि वे अपनी मुहिम को और आगे ले जा सकें।

महम चौबीसी की तरफ से पगड़ी बांधकर दिया गया विधायक बलराज कुंडू को आशीर्वाद
महम : सम्मान समारोह में समाज की भलाई के लिये काम करने एवं विधानसभा में आम जनता के मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाने के लिए विभिन्न तपों एवं खापों की तरफ से पगड़ी पहनाकर विधायक बलराज कुंडू का स्वागत किया गया। उनका कहना था कि जिस तरह से कुंडू विधानसभा के अंदर आम जनता की मजबूत आवाज बनते हैं उस पर उन्हें गर्व!!

28/08/2022

*नवीन जैन बने रोहतक की वैश्य संस्था के प्रधान*

*पूरे पैनल की एक तरफा जीत, नवीन जैन बोले - सब मिलकर संस्था को नंबर 1 बनाएंगे*

27/08/2022

*सोनाली फोगाट डेथ केस में बड़ा एक्शन*

*कर्लीज रेस्तरां का मालिक और ड्रग पेडलर गिरफ्तार**

टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गोवा के कर्ली क्लब के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है

26/08/2022

*ब्रेकिंग न्यूज़ नई दिल्ली*

*कांग्रेस को लगा बड़ा झटका*

*कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद का कांग्रेस से इस्तीफा…*

*कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा*

*कांग्रेस कभी भी खड़ी नहीं हो पाएगी गुलाम नबी आजाद*

*राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी को कमजोर किया है गुलाब नबी आजाद*

26/08/2022

* #बेटी यशोधरा ने दिया माँ #सोनाली_फौगाट की #अर्थी को कंधा*

*पापा पहले छोड गये अब मम्मी भी छोड गई मुझे*

*सोनाली की अंतिम यात्रा में फूट- फूट कर रोई बेटी*

24/08/2022

*सरकार सीबीआई जाँच का फैसला न कर किसको बचाने का कर रही है प्रयास - नवीन जयहिन्द*

*सोनाली फोगाट की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत – जयहिंद*

*पीए सिर्फ एक छोटी मछली समान है, बड़े-बड़े मगरमछ तो बचे हुए है*

रोहतक | नवीन जयहिंद ने सोनाली फोगाट के अकस्मात निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिवार के लिए सबसे मुश्किल घड़ी है | साथ ही नवीन जयहिन्द ने सोनाली फोगाट की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर शंका जाहिर करते हुए कहा कि उनकी मौत संदिग्ध है रहस्यमयी है।जयहिन्द ने बताया कि जैसे कि सोनाली फोगाट के घर वालो ने एक एफआईआर दर्ज करवाई है जिसमे उन्होंने सोनाली के पिए पर शंका जाहिर की है। साथ ही जयहिन्द बताते है कि अगर यह सही बात है और साफ तरीके के सीबीआई जांच होती है तो पीए सिर्फ एक छोटी मछली समान है, बड़े-बड़े मगरमछ तो बचे हुए है। तो मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, गृहमंत्री अनिल विज्ज व सरकार से अपील है कि इसकी सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जाँच करवाई जाए, एम्स में विडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम होना चाहिए क्योंकि लोगों को सोनाली की मौत पर संदेह है | सरकार इसपर संज्ञान ले। अगर सरकार इस मामले को गंभीरता से लेकर जाँच नही करवाती है तो हम मानेंगे की यह सरकार गड़बड़ में है।
सोनाली फोगाट एक महिला नेत्री होने साथ – साथ एक कलाकार भी थी जिसने विदेशों में भी हरियाणा का नाम रोशन किया है | ऐसे में एक कलाकार की ऐसी रहस्मय तरीके से मौत होना कोई सामान्य बात नही है | इसके पीछे कोई गहरी साजिश रची जाने की सम्भावना है | सोनाली फोगाट के परिवार के साथ -साथ हरियाणा के लोगों को भी उनकी मौत पर सवाल खड़े किये है | सोनाली फोगाट चुनाव लड़ चुकी थी व् उनके दुनियाभर में लाखों फैन है जिन्हें उनकी मौत असामान्य लगी | इसलिए हमारी मांग है कि सीबीआई इसकी जाँच करें व् हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में चार महीने में इसकी रिपोर्ट में जमा कराई जाये |
जयहिंद ने आगे कहा कि सोनाली फोगाट ने 13 दिन पहले एक ट्विट भी किया था | जिसमे साफ है कि उन्हें किसीसे अपनी जान का खतरा था , ऐसे में उन्हें कौन डरा रहा था सोनाली जी को और किसका शिकार करने वाली थी सोनाली फ़ौगाट । क्या ख़तरा महसूस हो रहा था सोनाली को इसकी भी सीबीआई जाँच हो वरना सच दबा दिया जाएगा मौत रहस्य बन जाएगी सरकार तुरंत जाँच के आदेश दे।

इसी में बॉक्स –

सोनाली फोगाट की बहन ने लगाया हत्या की साजिश का आरोप, खाने में कुछ मिलाया गया– जयहिंद

नवीन जयहिंद ने परिवार के द्वारा सोनाली फोगाट की हत्या के आरोपों पर कहा कि परिवार कि जब सोनाली फोगाट से बात हुई थी तब उसने अपने खाने के साथ कुछ गडबडी की आशंका जाहिर की थी और अगली ही सुबह उसकी मौत हो जाती है | यह कोई इतेफाक नहीं है बल्कि साजिश है | ऐसे में वे परिवार के साथ है और सोनाली फोगाट को न्याय दिलाने की इस लड़ाई में वे परिवार की सम्भव मदद करेंगे | सरकार से अपील है कि वे सोनाली फोगाट के परिवार द्वारा लगाये गये आरोपों पर संज्ञान लेते हुए सोनाली फोगाट को जरुर न्याय दिलाये |

24/08/2022

*घोटालेबाजों को शह दे रही है बीजेपी, सालों बाद भी नहीं हुई नगर निगम फर्नीचर घोटाले की जांच: लवलीन टुटेजा*

*-बोले, आरोपियों की ढाल बनी हुई बीजेपी, आम आदमी सरकार बनने पर होगा दूध का दूध और पानी का पानी*

रोहतक। प्रदेश की बीजेपी सरकार पूरी तरह से ही घोटालोंबाजों की शरणस्थली बनी हुई है। यही कारण है कि सालों पहले नगर निगम रोहतक में हुए लाखों रुपये फर्नीचर घोटाले की जांच आज तक भी ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है। यह कहना है आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टुटेजा लवली का। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता घोटालेबाज अफसर और नेताओं की ढाल बने हुए हैं। यही कारण है हाउस मीटिंग में बार-बार मांग करने के बावजूद से मामले की जांच नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही इस मामले की गहनता से जांच होगी और आरोपी अधिकारी और इससे जुड़े सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाएगा। शहर की जनता के एक एक पैसे का हिसाब होगा। जिन लोगों ने जनता के पैसे से अपनी जेबें भरी हैं उनसे रिकवरी भी की जाएगी। आम आदमी प्रवक्ता ने कहा कि आज शहर की जनता बिजली, पानी और सडक़ों जैसी आम सुविधाओं के लिए तरस गई है। शहर की गलियां गड्ढों का रूप धारण कर चुकी हैं। जिस कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिस कारण लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। शहर में आए दिन व्यापारियों की दुकानों के ताले टूट रहे हैं। बदमाश बेखौफ महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। चेन स्नेचिंग की घटनाएं अब शहर में आम हो चली हैं। जिस कारण शहरवासी दहशत में हैं। दूसरी तरफ बीजेपी नेता अपनी मनमर्जी कर रहे हैं। अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। शहर की भोली भाली जनता की सुनने वाला कोई नहीं है। शहर में इस समय जंगलराज चल रहा है। अब जनता के लिए केवल और केवल आम आदमी पार्टी की एक विकल्प बचा है। जनता पहले कांग्रेस और अब बीजेपी के कुशासन से परेशान हो चुकी है। इन पार्टियों ने जनता के पैसों को दोनों हाथों से लूटा है। अब इन पार्टियों को जनता को जवाब देना होगा। लवली ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही आम जनता को घोटालों और घोटालेबाजों से निजात दिला सकती है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी नीतियां पूरे देश में माडल के रूप में उभर कर आई हैं। यही कारण है कि उनकी लोकप्रियता और कार्यशैली से बीजेपी पूरी तरह से बौखलाई हुई है।

24/08/2022

*गांव मायना के ग्रामीणों ने इक्कठे होकर स्कूल पर जड़ा ताला*

*शिक्षा नीति को लेकर मायना में स्कूल के बच्चो व अभिभावकों का विरोध प्रदर्शन*

23/08/2022

*हरियाणा की भाजपा नेता सोनाली फोगाट का सोमवार देर रात निधन*

*वे 42 साल की थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक गोवा में उन्हें दिल का दौरा पड़ा*

*सोलानी फोगाट टिक-टॉक स्टार और बिग बॉस-14 की कंटेस्टेंट बनने के बाद पॉपुलर हुई थीं*

अपने बयानों को लेकर भी वे सुर्खियों में रही हैं। 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में सोनाली फोगाट ने आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था। वे इस चुनाव में हार गई थीं।

22/08/2022

*रोहतक की खूनी नहर ने फिर ली दो युवकों की बली*

22/08/2022

*बीएमयू से करें कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की पढ़ाई*

फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के डीन डॉ. रवि राणा ने बताया कि बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स में विभिन्न पाठ्यक्रमों के तहत प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक विद्यार्थी बीबीए, बीसीए, बी.कॉम., बी.कॉम. ऑनर्स, एम.कॉम., एम.बी.ए., एम.सी. ए. आदि निम्न कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। विश्वविद्यालय का यह संस्थान वर्ष 1995 से कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाए हुए है। इस फैकल्टी में डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स, डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट, डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन शामिल हैं जो विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए एक साथ मिलकर कार्य करते हैं। यहां विद्यार्थियों के ज्ञान अर्जन के लिए एक विशाल पुस्तकालय, रीडिंग रूम, कंप्यूटर लैब, खेलने का विशाल मैदान, एनसीसी, एनएसएस आदि भी हैं जो शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक दृष्टि से उत्तम बनाने का कार्य करती हैं। दूरदराज के विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल सुविधा भी उपलब्ध है। इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कौशल और ज्ञान के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाकर नौकरी प्रदान कराना ही नहीं बल्कि उद्योग के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकी के साथ पाठ्यक्रम का गहन अध्ययन कराना भी है जिससे वे स्वयं उद्योग के क्षेत्र में अपने आप को स्थापित कर सकें।
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल भी स्थापित जो प्रत्येक वर्ष अनेक कंपनियों के द्वारा विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य करता है। ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तहत विद्यार्थियों को रोजगार के क्षेत्र में साक्षात्कार या लिखित परीक्षा की तैयारी के विषय में भी कोचिंग दी जाती है जिससे अच्छी कम्पनी में रोजगार प्राप्त कर सकें। यहां कैंपस पर हर साल छात्रों का चयन करके रोजगार उपलब्ध कराती हैं। अब तक यहां से सैकड़ों छात्र रोजगार प्राप्त कर चुके हैं।

22/08/2022

*रोहतक : उत्तराखंड में छाए हरियाणा के गांव कन्हैली के खिलाड़ी*

*खिलाड़ियों ने एक गोल्ड मेडल सहित तीन ब्रांच मेडल पर किया कब्जा*

*गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने खिलाड़ियों का किया जोरदार स्वागत*

रोहतक। गत 19 अगस्त से 21 अगस्त तक उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई तीन दिवसीय सब जूनियर नेशनल ग्रेपलिंग रेसलिंग खेल प्रतियोगिता में रोहतक के कन्हेली गांव के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। गांव के रहने वाले खिलाड़ी रिशु ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश में अपने जिले व गांव का नाम रोशन करने का काम किया है। जीत के बाद रोहतक पहुंचे पर ने जानकारी देते हुए कोच सुमित कुमार ने बताया इस खेल में गांव के खिलाड़ियों ने एक गोल्ड व तीन ब्राउंज मेडल जीतने का काम किया है। आज गांव में पहुंचने पर जिला पार्षद व ग्रामीणों ने नन्हे खिलाड़ियों का फूल मालाओं व नोटों की मालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। सुमित कुमार ने बताया कि ग्रेपलिंग रेसलिंग सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में देश भर के 2000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने लिया था। जिसमें हरियाणा के खिलाड़ियों ने दबदबा बनाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। इसके साथ-साथ उन्होंने सरकार की खेल नीति की सराहना करते हुए सरकार से मांग करते हुए कहा कि गांव कन्हैली में इन खिलाड़ियों को स्टेडियम व अन्य सुविधाएं दी जाएं ताकि आने वाले समय में गांव के खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा तरासा जा सके ताकि खिलाड़ी अपने देश का नाम रोशन करने से पीछे नहीं रहें। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द से जल्द इन खिलाड़ियों की सुविधा के लिए गांव में स्टेडियम व खेल नर्सरी की सुविधा दी जाए।

वहीं खिलाड़ियों के अभिभावकों व ग्रामीणों ने खिलाड़ियों के मेडल जीतकर लाने पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गांव वासियों ने कहा कि पहली बार इन बच्चों ने गांव से बाहर निकल कर गोल्ड व ब्रांज मेडल जीतकर गांव का नाम रोशन करने का जो काम किया है वह काबिले तारीफ है। वहीं उन्होंने कोच सुमित को भी इस मेहनत के लिए बधाई दी और उम्मीद की कि आगे भी इसी मेहनत के साथ इन खिलाड़ियों को वो तराशते रहेंगे ताकि आने वाले समय में ये खिलाड़ी राष्ट्रमंडल वे ओलंपिक खेलों में गोल्ड सिल्वर ब्रांच मेडल लाकर यूं ही अपने देश, प्रदेश व गांव का नाम रोशन करते रहे।
इस अवसर पर गांव कन्हैली के वार्ड पार्षद राहुल देशवाल, मनजीत पहलवान, सोनू देशवाल, दिलावर ठेकेदार, कैप्टन कैप्टन, कैप्टन दिलबाग सिंह, चंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, करतार सिंह, प्रताप सिंह, रोहतास, जय सिंह, बलवान सिंह, एडवोकेट अशोक लाकड़ा, सत्यवान सिंह व अनुपाल सहित सैकड़ों ग्रामीणों मौजूद थे।

22/08/2022

*दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप*

*कहा- मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे - मनीष सिसोदिया*

22/08/2022

*जींद में घरेलू कलह की वजह से रोहतक की बेटी ने दी जान*

*13 साल पहले जींद में हुई थी शादी, मामला जींद के सेक्टर 11 का*

*महिला ने बाथरूम में कुंडी लगाकर लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर कर ली आत्महत्या*

उसका खून से लथपथ शव घर के बाथरुम में पड़ा था। माथे में गोली लगने का निशान था। पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। मृतका के पिता के बयान पर पति समेत 3 के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का केस दर्ज हुआ है।

19/08/2022

अब ' पदक लाओ 🏅🏅पद पाओ ' वाली सोच नही !!

बल्कि ' पदक लाओ 🏅🏅पदक बढ़ाओ ' ये सोच रखनी चाहिए

16/08/2022

*जम्मू कश्मीर: पहलगांव के चंदनवाड़ी में सड़क हादसा*

*ITBP की बस दुर्घटनाग्रस्त, 7 जवानों की मौत की सूचना*

*ITBP की बस में 39 जवान थे सवार, अमरनाथ यात्रा से वापिस लौट रहे थे सैनिक*

15/08/2022

भारत अपनी स्वतंत्रता के 75 साल पूरे करने जा रहा है, लेकिन समाज को अभी भी छुआछूत से आजादी नहीं मिली है. राजस्थान के जालोर में जातिगत भेदभाव और छुआछूत की इसी बुराई ने 9 साल के एक मासूम दलित बच्चे की जान ले ली है.

मामला जालोर जिले के सायला उपखंड क्षेत्र के सुराणा गांव का है. यहां 9 साल के एक बच्चे ने जब स्कूल के मटके को पानी पीने के लिए छुआ, तो उसे स्कूल टीचर ने इतना पीटा कि उसकी कान की नस फट गई. इसके बाद बच्चे को इलाज के लिए उदयपुर रेफर किया और फिर उदयपुर से अहमदाबाद भेजा गया. शनिवार को अहमदाबाद में शाम चार बजे के आसपास उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई.

इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है- जालौर के सायला थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा मारपीट के कारण छात्र की मृत्यु दुखद है. आरोपी शिक्षक के विरुद्ध हत्या व SC/ST एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की जा चुकी है. मामले की तेजी से जांच और दोषी को जल्द सजा के लिए इसे केस ऑफिसर स्कीम में लिया गया है. पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा. मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी.

जालोर पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी जालोर सीओ को सौंपी गई है. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा भी लिया है. राजस्थान के शिक्षा विभाग ने इस मामले में जांच समिति गठित की है. जबकि जालौर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने मृतक के घर जाकर पूरी घटना की जानकारी ली है.

घटना 20 जुलाई की सुराणा गांव के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की है. जहां तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले दलित बच्चे के मटका छूने पर स्कूल के संचालक छैल सिंह ने उसकी पिटाई कर दी. इतना ही नहीं बच्चे को जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया गया. इस मामले में पुलिस ने जातिसूचक शब्द से अपमानित करने और मारपीट के बाद छात्र की हत्या का मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि छात्र ने उस मटकी से पानी पिया जो अध्यापक छैल सिंह के लिए अलग से रखी हुई थी. बच्चे के साथ मारपीट करने से उसके दाहिने कान और आंख में अंदरूनी चोटें आई थीं.

Address

Rohtak
124001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana news onlinee posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana news onlinee:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Rohtak

Show All