Haryana News Live

Haryana News Live राम राम दोस्तो अगर आपके साथ भी हो रहा है कुछ ग़लत या फिर कोई, अत्याचार तो आप clip हमे भेज सकते हैं ।

राहुल गांधी समेत उनकी तीन पीढ़ियों पर मुख्यमंत्री नायब सैनी का बड़ा हमला
10/06/2025

राहुल गांधी समेत उनकी तीन पीढ़ियों पर मुख्यमंत्री नायब सैनी का बड़ा हमला

ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाए जाने को लेकर राहुल गांधी पर भड़के परिवहन मंत्री अनिल विज। Anil Vij Home Minister Haryana, Ind...
10/06/2025

ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाए जाने को लेकर राहुल गांधी पर भड़के परिवहन मंत्री अनिल विज।

Anil Vij Home Minister Haryana, India BJP Haryana

10/06/2025
नमस्कार साथियों।मैं पिछले लगभग एक महीने के करीब से हस्पताल में भर्ती हूं और किड़नी की समस्या से जूझ रहा हूं।परसों सुबह स...
10/06/2025

नमस्कार साथियों।
मैं पिछले लगभग एक महीने के करीब से हस्पताल में भर्ती हूं और किड़नी की समस्या से जूझ रहा हूं।
परसों सुबह से मैं ठीक था लेकिन आज फिर से मुझे ICU में शिफ्ट करना पड़ा। मेरी हालत बहुत गंभीर होती जा रही है।
मैं रहूं या ना रहूं इसलिए अपने देशवासियों को सच्चाई बताना चाहता हूं-

जब गवर्नर के पद पर था तो उस समय मुझे 150-150 करोड़ रूपए की रिश्वत की पेशकश भी हुई परंतु में मेरे राजनीतिक गुरु किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरणसिंह जी की तरह ईमानदारी से काम करता रहा ओर मेरा ईमान वो कभी डिगा नहीं सकें।
**जब मैं गवर्नर था उस समय किसान आंदोलन भी चल रहा था, मैंने बग़ैर राजनीतिक लोभ लालच के पद पर रहते हुए किसानों की मांग को उठाया।
**फिर महिला पहलवानों के आंदोलन में जंतर-मंतर से लेकर इंडिया गेट तक उनकी हर लड़ाई में उनके साथ रहा।
**पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों के मामले को उठाया, जिसकी आज तक इस सरकार ने कोई जांच नहीं करवाई है।
सरकार मुझे CBI का डर दिखाकर झूठे चार्जशीट में फंसाने के बहाने ढूंढ रही है। जिस मामले में मुझे फंसाना चाहते हैं उस टेंडर को मैंने खुद निरस्त किया था, मैंने खुद प्रधानमंत्री जी को बताया था इस मामले में करप्शन है और उन्हें बताने के बाद में मैंने खुद उस टेंडर को कैंसिल किया, मेरा तबादला होने के बाद में किसी अन्य के हस्ताक्षर से यह टेंडर हुआ।
मैं सरकार को और सरकारी एजेंसियों को बताना चाहता हूं कि मैं किसान कौम से हूं, मैं ना तो डरने वाला हूं ओर ना ही झूकने वाला हूं।
सरकार ने मुझे बदनाम करने में पुरी ताकत लगा दी, अंत में मेरा सरकार से ओर सरकारी एजेंसियों से अनुरोध है कि मेरे प्यारे देश की जनता को सच्चाई जरूर बताना कि आपको छानबीन में मेरे पास मिला क्या?
हालांकि सच्चाई तो यह है कि 50 साल से अधिक लंबे राजनीतिक जीवन में बहुत बड़े-बड़े पदों पर देशसेवा करने का मौका मिलने के बाद आज़ भी मैं एक कमरे के मकान में रह रहा हूं ओर कर्ज में भी हूं। अगर आज मेरे पास धन दौलत होती तो मैं प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवाता-सत्यपाल मलिक(पूर्व गवर्नर)
||मां प्रकृति आपके स्वास्थ्य को जल्द से जल्द ठीक करे किसान कमेंरे वर्ग की यह दुआ-कामनाएँ।

हरियाणा में कोरोना की एंट्री हो गई है। फरीदाबाद जिले में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने प...
23/05/2025

हरियाणा में कोरोना की एंट्री हो गई है। फरीदाबाद जिले में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि सेहतपुर निवासी 28 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

कश्मीर के अनंतनाग में 13 सितंबर 2023 को आतंकियों से मुठभेड़ में पानीपत के रहने वाले मेजर आशीष धौंचक शहीद हो गए थे। उनको ब...
23/05/2025

कश्मीर के अनंतनाग में 13 सितंबर 2023 को आतंकियों से मुठभेड़ में पानीपत के रहने वाले मेजर आशीष धौंचक शहीद हो गए थे। उनको बीते दिन मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शहीद की मां और पत्नी को यह सम्मान दिया।

22/05/2025

सड़क पर दम तोड़ रहे युवक को नर्स अंकिता ने CPR देकर दिया जीवनदान

22/05/2025

अभय चौटाला ने किया पंजाब के रास्ते रोकने का ऐलान

  | सलमान खान के घर में जबरन घुसने के आरोप में लड़का लड़की गिरफ्तार         बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर में जबरन घुसने क...
22/05/2025

| सलमान खान के घर में जबरन घुसने के आरोप में लड़का लड़की गिरफ्तार



बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर में जबरन घुसने के आरोप में मुंबई पुलिस ने एक लड़के को गिरफ्तार किया है. 20 मई की रात सलमान खान के घर में जबरन घुसने की कोशिश करने वाले लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में पता चला की लड़का छत्तीसगढ़ का रहने वाला है और अपने आप को सलमान खान का फैन बताता है. आज सुबह भी एक लड़की ने सलमान खान के घर में जबरन घुसने की कोशिश करी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनो मामले में पुलिस ने अलग अलग मामला दर्ज किया है.

कानपुर के एक गांव में पत्नी रीना ने अपने प्रेमी भतीजे सत्यम के साथ मिलकर अपने पति धीरेंद्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी और इ...
22/05/2025

कानपुर के एक गांव में पत्नी रीना ने अपने प्रेमी भतीजे सत्यम के साथ मिलकर अपने पति धीरेंद्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी और इस जघन्य अपराध को छिपाने के लिए पड़ोसियों पर इल्जाम लगा दिया.

👉6 साल पहले शादी, 3 साल से चल रहा था अफेयर धीरेंद्र के पड़ोसियों ने बताया- रीना (30) की शादी 2019 में धीरेंद्र पासवान से हुई थी। 1 साल बाद ही दोनों को एक बेटा हुआ था। शादी के बाद से रीना के घर में सिर्फ सास और पति ही रहते थे। उसके पड़ोस में ही बाकी रिश्तेदारों के भी घर हैं। इन लोगों का एक-दूसरे के यहां आना-जाना लगा रहता था।

👉रीना का शादी के 3 साल बाद पड़ोस में रहने वाले भतीजे सतीश और फिर अभिषेक से लव अफेयर हो गया। पूछताछ में सामने आया कि रीना ने एक-एक करके दोनों भतीजों से शारीरिक संबंध बनाए।

👉6 महीने पहले धीरेंद्र ने रीना और भतीजे सतीश को संबंध बनाते वक्त देख लिया था। इसके बाद उसने पत्नी से मोबाइल छीन लिया। उसे घर से बाहर आने-जाने से मना कर दिया था। पति की रोका-टोकी से परेशान रीना ने धीरेंद्र को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की और उसे मौत के घाट उतार दिया. ACP बोले- दूसरा भतीजा बना सरकारी गवाह घाटमपुर ACP रंजीत कुमार सिंह ने बताया- रीना और भतीजे सतीश को जेल भेजा जा चुका है। दूसरा भतीजा अभिषेक हत्या के मामले में सरकारी गवाह बन गया है। रीना के मोबाइल में कई आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। इससे उसकी प्रवृत्ति का पता चलता है।

|

‘मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो...’, जासूस ज्योति की Chat में बड़ा खुलासा        ज्योति मल्होत्रा को बीते दिनों पाकिस्ता...
22/05/2025

‘मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो...’, जासूस ज्योति की Chat में बड़ा खुलासा



ज्योति मल्होत्रा को बीते दिनों पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वह 3 बार पाकिस्तान भी घूमकर भी चुकी है, जिसका वीडियो उसने अपने यूट्यूब चैनल पर डाला था. वहीं अब ज्योति मल्होत्रा को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. बता दें कि इस यूट्यूबर ने कबूल किया है कि वह पाकिस्तान के इशारे पर काम कर रही थी. ज्योति मल्होत्रा ने कबूल किया है कि वह लगातार दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन के अफसर दानिश के साथ लगातार संपर्क में थी. साथ ही वह पाकिस्तान के इशारों पर सारा काम कर रही थी. ज्योति ने पुलिस और जांच एजेंसियों को यह भी बताया कि वह लगातार पाक हाई कमिशन में दानिश के साथ मिलती रहती थी. वह पाक अधिकारियों के साथ सोशल मीडिया के जरिए संपर्क नमें थी. इतना ही नहीं ज्योति और अली हसन के बीच एक व्हॉट्सएप चैट भी सामने आई है, जिसमें उसने लिखा है,' मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो.'
ज्योति ने कबूलनामा करते हुए बताया कि उसका यूट्यूब पर ट्रैवल विद जो नाम से एक चैनल है. उसने जांच एजेंसी को अपना पासपोर्ट नंबर बताते हुए कहा,' मैं साल 2023 में पाकिस्तान जाने के लिये वीजा लगवाने के संबंध में पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली गई थी. वहां मेरी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी. मैंने दानिश का मोबाईल नंबर ले लिया था फिर मैं दानिश से बाते करने लगी थी. उसके बाद मैने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की जहां मैं दानिश के कहने पर उसके जानकार अली हसन से मिली थी.' ज्योति ने बताया कि अली हसन ने पाकिस्तान में उसके रुकने और घूमने फिरने का इंतजाम किया था. ज्योति ने बताया,' पाकिस्तान में अली हसन ने मेरी पाकिस्तानी सिक्यूरिटी और इंटेलिजेंस के अधिकारियों से मुलाकात करवाई थी और वहीं मैं शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली थी.' ज्योति ने बताया कि उसने शाकिर का मोबाईल नंबर लेकर उसका नाम अपने फोन में जट रधांवा के नाम से सेव कर लिया ताकि किसी को शक ना हो. वह फिर वापस भारत आ गई थी. ज्योति ने बताया कि वह पाकिस्तान से आने के बाद व्हाट्सऐप, स्नैप चैट और टैलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए सभी से लगातार संपर्क में रही और देश विरोधी सूचनाओं की जानकारी देने लगी. उसने बताया कि वह दिल्ली स्थित पाक हाई कमीशन में अधिकारी दानिश से काफी बार मिलती रहती थी.

Address

Rohtak
124001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana News Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana News Live:

Share