ग्रामीण खबरें

ग्रामीण खबरें न्यूज़ 24 घंटे सेवा उपलब्ध है किसी भी टाइम आप मैसेज कर सकते हैं हमारे दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर
(1)

14/09/2025

इस समय पूरे देश में SSC CGL का EXAM चल रहा है लेकिन पहले जहां ब्रेसलेट, कड़ा, रक्षा सूत्र, कान-नाक की बाली तक पहन कर जान allow नहीं था। आज आप video में साफ साफ देख सकते है वहां कैसे बच्चे phone लेके अंदर घूम रहे हैं।

ऐसे Exam होगा तो कैसे चलेगा Ravi Hamda Gurjar

ग्रामीण खबरें

यह वीडियो सोशल मीडिया से ली गई है वायरल वीडियो ग्रामीण खबरें न्यूज़ वीडियो की पुष्टि नहीं करता जागरूकता के लिए डाली गई है और दिनांक 14 9 2025

असम में जब भी कांग्रेस की सरकार रही, उसने घुसपैठियों को जमीनें देने के साथ ही अवैध कब्जों को भी संरक्षण दिया। अब बीजेपी ...
14/09/2025

असम में जब भी कांग्रेस की सरकार रही, उसने घुसपैठियों को जमीनें देने के साथ ही अवैध कब्जों को भी संरक्षण दिया। अब बीजेपी सरकार यहां के लोगों के साथ मिलकर इस चुनौती का मुकाबला कर रही है।
ग्रामीण खबरें Irfan Ansari Mohit Gujjar

14/09/2025

भाजपा का लक्ष्य है- घुसपैठियों से देश को बचाएंगे, घुसपैठियों से देश को मुक्ति दिलाएंगे।
आपके क्या राय है कमेंट करें...👍

जयपुर में हिंगोनिया टोल प्लाजा पर ट्रक का टायर फटने के बाद हुआ जोरदार विस्फोटधमाके से बूथ के शीशे, कम्प्यूटर हुए चकनाचूर...
14/09/2025

जयपुर में हिंगोनिया टोल प्लाजा पर ट्रक का टायर फटने के बाद हुआ जोरदार विस्फोट

धमाके से बूथ के शीशे, कम्प्यूटर हुए चकनाचूर, बाल-बाल बचा टोलकर्मी

| | |

थाना बड़कोट पुलिस द्वारा पिछले एक माह में कारीब 2 लाख क़ीमत के 9 खोये हुये मोबाईल फोन बरामद कर फोन स्वामियों को वापस लौट...
14/09/2025

थाना बड़कोट पुलिस द्वारा पिछले एक माह में कारीब 2 लाख क़ीमत के 9 खोये हुये मोबाईल फोन बरामद कर फोन स्वामियों को वापस लौटाए गये हैं।
आप भी अपने खोये मोबाईल फोन के सम्बन्ध में CEIR Portal पर शिकायत रजिस्टर्ड कर ट्रैस करवा सकते हैं।

📝 फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण, सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ “थाना दिवस”💢 SSP हरिद्वार स्वयं कर रहे इस विशेष अभि...
14/09/2025

📝 फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण, सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ “थाना दिवस”

💢 SSP हरिद्वार स्वयं कर रहे इस विशेष अभियान की अगुवाई

💢 थाने में गूँजी आमजन की आवाज़ थाना दिवस पर सुनी गई शिकायतें, मिला तुरंत समाधान

💢 जनता और पुलिस का सेतु थाना दिवस बना समस्याओं के समाधान का विशेष माध्यम

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के आदेश एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में जनपद के सभी थाना/कोतवाली पर आज दिनांक 14.09.2025 को “थाना दिवस” आयोजित किया गया।

जिन जिन थानों में “थाना दिवस” मनाया गया निम्नलिखित है-
🟩 कोतवाली रुड़की
थाना दिवस पर कुल 32 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका तत्काल निस्तारण किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रुड़की, महिला हेल्प डेस्क प्रभारी, चौकी प्रभारी व समस्त अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

🟩 थाना कलियर
थाना कलियर में थाना दिवस के अवसर पर CO रुड़की को कुल 13 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन्हें 05 दिवस के भीतर निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उपस्थित नागरिकों को नशा मुक्त अभियान, साइबर अपराध एवं रोड सेफ्टी पर जागरूक किया गया।

🟩 थाना पथरी
थाना पथरी पर CO लक्सर द्वारा 10 शिकायतों का निस्तारण किया गया। आमजन को महिला एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, नशा मुक्ति व साइबर अपराध से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई।

🟩 कोतवाली मंगलौर
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी मंगलौर व प्रभारी निरीक्षक सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे। दर्जनों शिकायतों में से कई का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष पर नियमानुसार कार्यवाही जारी है।

🟩 थाना भगवानपुर
थाना दिवस पर 06 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 03 का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। साथ ही उपस्थित जनमानस को साइबर अपराध व सड़क सुरक्षा पर जागरूक किया गया।

🟩 थाना झबरेड़ा
थाना झबरेड़ा में थाना दिवस के अवसर पर CO मंगलौर को यहाँ कुल 03 शिकायतें प्राप्त हुईं, सभी का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अधिकारियों ने विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण व गश्त/चैकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए।

🟩 कोतवाली लक्सर
कुल 17 शिकायतें प्राप्त हुईं। पुलिस स्तर की शिकायतों का तत्काल समाधान किया गया तथा अन्य विभागीय मामलों में फरियादियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

थाना दिवस के सफल आयोजन से आमजन ने संतोष व्यक्त किया और पुलिस की पहल की सराहना की।

Uttarakhandi Chatora Haridwar Police Uttarakhand Police #थाना_दिवस

    के सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को अनंत बधाई एव शुभकामनाए 💐🙏ग्रामीण खबरें Irfan Ansari
14/09/2025

के सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को अनंत बधाई एव शुभकामनाए 💐🙏
ग्रामीण खबरें Irfan Ansari

₹15  #लाख की  #नकली शैंपू₹धड़ल्ले से चल रही  #नकली  #शैंपू की फैक्टरी #हरिद्वार पुलिस की  #छापेमारी में हुआ खुलासा👉🏼  #आ...
14/09/2025

₹15 #लाख की #नकली शैंपू

₹धड़ल्ले से चल रही #नकली #शैंपू की फैक्टरी

#हरिद्वार पुलिस की #छापेमारी में हुआ खुलासा

👉🏼 #आरोपित-
1. हसीन अहमद पुत्र शकील निवासी पठान चौक लंढौरा #मंगलौर
2. #शहबान पुत्र बशीर निवासी माता वाला मो0 लंढौरा #मंगलौर
3. मोहसिन पुत्र ईखलाक निवासी माता वाला मो0 #लंढौरा

Address

Manakpur Adampur
Roorkee
247668

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ग्रामीण खबरें posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ग्रामीण खबरें:

Share

Category