14/09/2025
📝 फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण, सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ “थाना दिवस”
💢 SSP हरिद्वार स्वयं कर रहे इस विशेष अभियान की अगुवाई
💢 थाने में गूँजी आमजन की आवाज़ थाना दिवस पर सुनी गई शिकायतें, मिला तुरंत समाधान
💢 जनता और पुलिस का सेतु थाना दिवस बना समस्याओं के समाधान का विशेष माध्यम
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के आदेश एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में जनपद के सभी थाना/कोतवाली पर आज दिनांक 14.09.2025 को “थाना दिवस” आयोजित किया गया।
जिन जिन थानों में “थाना दिवस” मनाया गया निम्नलिखित है-
🟩 कोतवाली रुड़की
थाना दिवस पर कुल 32 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका तत्काल निस्तारण किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रुड़की, महिला हेल्प डेस्क प्रभारी, चौकी प्रभारी व समस्त अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
🟩 थाना कलियर
थाना कलियर में थाना दिवस के अवसर पर CO रुड़की को कुल 13 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन्हें 05 दिवस के भीतर निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उपस्थित नागरिकों को नशा मुक्त अभियान, साइबर अपराध एवं रोड सेफ्टी पर जागरूक किया गया।
🟩 थाना पथरी
थाना पथरी पर CO लक्सर द्वारा 10 शिकायतों का निस्तारण किया गया। आमजन को महिला एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, नशा मुक्ति व साइबर अपराध से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई।
🟩 कोतवाली मंगलौर
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी मंगलौर व प्रभारी निरीक्षक सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे। दर्जनों शिकायतों में से कई का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष पर नियमानुसार कार्यवाही जारी है।
🟩 थाना भगवानपुर
थाना दिवस पर 06 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 03 का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। साथ ही उपस्थित जनमानस को साइबर अपराध व सड़क सुरक्षा पर जागरूक किया गया।
🟩 थाना झबरेड़ा
थाना झबरेड़ा में थाना दिवस के अवसर पर CO मंगलौर को यहाँ कुल 03 शिकायतें प्राप्त हुईं, सभी का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अधिकारियों ने विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण व गश्त/चैकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए।
🟩 कोतवाली लक्सर
कुल 17 शिकायतें प्राप्त हुईं। पुलिस स्तर की शिकायतों का तत्काल समाधान किया गया तथा अन्य विभागीय मामलों में फरियादियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
थाना दिवस के सफल आयोजन से आमजन ने संतोष व्यक्त किया और पुलिस की पहल की सराहना की।
Uttarakhandi Chatora Haridwar Police Uttarakhand Police #थाना_दिवस