20/07/2025
देहरादून: डीजे और शोरगुल से भड़का हाथी, मणि माई मंदिर में कांवड़ियों की गाड़ी पलटी, एक घायल
देहरादून। मणि माई मंदिर क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान एक हाथी ने कांवड़ियों की गाड़ी पलट दी। जानकारी के अनुसार, कांवड़िये तेज़ डीजे बजा रहे थे और शोरगुल मचा रहे थे, जिससे हाथी आक्रोशित हो गया। गुस्साए हाथी ने गाड़ी पर हमला कर उसे पलट दिया। हादसे में एक कांवड़िया घायल हुआ है। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।