24/10/2025
🟦 रुड़की ब्रेकिंग न्यूज़ 🟦
बसपा नेता योगेश प्रमुख पर कार सवारों ने किया हमला, हालत गंभीर
रुड़की : हरिद्वार रोड बेलड़ा तिराहे के पास क्वाड्रा हॉस्पिटल के गेट के सामने बसपा नेता व रविदास धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष *योगेश प्रमुख* पर कुछ कार सवार युवकों ने हमला कर दिया। योगेश के सिर में चोटें आई हैं और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमले की खबर फैलते ही समर्थकों की भीड़ अस्पताल के बाहर जुट गई, वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।