BM UK TV

BM UK TV “ज़िन्दगी की असली उड़ान अभी बाक़ी है
ज़िन्दगी के कई इम्तिहान अभी बाक़ी हैं !
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीं हमने अभी तो
सारा आसमान बाक़ी है !!
(1)

26/12/2025

उर्मिला सनावर ने भाजपा पूर्व विधायक सुरेश राठौर की परेशान प्रेस वार्ता के बाद अंकित भंडारी हत्याकांडका लाइव आकर ऑडियो जारी किया

25/12/2025

पेशी के दौरान कुख्यात विनय त्यागी पर हुए हमले के मामले में एक दरोगा व दो सिपाहियों पर
गिरी गाज

25/12/2025

लक्सर गोलीकांड आरोपी विनय त्यागी को माननीय न्यायालय के लिए जा रहा था तभी ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को खानपुर के जंगलों से पुलिस ने धर- दबोचा
पूरी खबर का विवरण: हरिद्वार पुलिस
SSP हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में 24 घंटे के अंदर हुआ घटना का खुलासा*

*दोनों आरोपियों को पुलिस ने खानपुर के जंगलों से धर दबोचा*

*पूर्व में काशीपुर में हुई डकैती में दोनों आरोपी जा चुके हैं जेल*

*आरोपी सनी लगातार कर रहा था विनय त्यागी की रेकी*

*प्रथम दृष्ट्या जाँच में आरोपी सनी एवं विनय त्यागी के बीच चल रहा था पैसों का लेनदेन*

एसएसपी हरिद्वार के कुशल नेतृत्व एवं प्रभावी पर्यवेक्षण में लक्सर क्षेत्र में हुई गोलीकांड की घटना का 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा किया गया।

त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित की गई अलग-अलग पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को थाना खानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिकंदरपुर के जंगलों से, बिजनौर हाईवे के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार दोनों आरोपियों का पूर्व में काशीपुर में हुई डकैती के मामले में जेल जा चुके हैं।

पैसे मांगने पर विनय त्यागी लगातार सनी यादव को जान से मरवाने की धमकी दे रहा था।

जिस पर सन्नी काफी समय से विनय त्यागी की लगातार रेकी कर रहा था। उसे जानकारी मिली कि विनय त्यागी रुड़की जेल में बंद है और दिनांक 24-12-2025 को लक्सर न्यायालय में पेशी पर लाया जाएगा। इसी जानकारी के आधार पर सन्नी ने अपने साथी अजय के साथ मिलकर बदले की नीयत से घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार बरामद किए गए, दोनों अभियुक्तों से पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं उसके संबंध में जानकारी प्राप्त कर विधिक कार्रवाई की जारी है l

*नाम पता आरोपित*
1. सन्नी यादव उर्फ शेरा पुत्र कमल सिंह
निवासी गुलजारपुर, थाना काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर, उम्र 28 वर्ष (मुख्य अभियुक्त)

आपराधिक इतिहास अभियुक्त सन्नी यादव उर्फ शेरा कोतवाली काशीपुर

1_Cr no 27/12 u/s 302,201,120b 34,364a,386 ips
2,=Cr no 630/23 धारा 395,412,34 ipc
अभियुक्त अजय का आपराधिक इतिहास Cr no 630/23 धारा 395,412,34 ipc

2. अजय पुत्र कुंवर सैन निवासी खरमासा कॉलोनी, थाना कोतवाली काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर, उम्र 24 वर्ष

*बरामदगी*
1. तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस
2. 32 बोर मय 02 जिंदा कारतूस

25/12/2025

हरिद्वार में प्रेस वार्ता कर भाजपा पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने लगाई उर्मिला सनोवर पर गंभीर आरोप ब्लैकमेल गंभीर आरोप कांग्रेस पार्टी पर भी लगाए बड़े आरोप

25/12/2025

लक्सर मे पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने खानपुर थाना क्षेत्र के सिंकदरपुर गांव से किया गिरफ्तार

24/12/2025

हरिद्वार /लक्सर
ढोशनी फ्लाईओवर पर बदमाशों ने की फायरिंग मौके पर पहुंचे एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल

हरिद्वार देवभूमि में होटल प्रताप में आपका स्वागत है
23/12/2025

हरिद्वार देवभूमि में होटल प्रताप में आपका स्वागत है

23/12/2025

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून में दर्ज कराई FIR तथा जिन्होंने मुझे पाकिस्तानी जासूस बनाया है उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई देहरादून एसएसपी से फोन पर वार्ता

23/12/2025

उर्मिला सनावर ने कोनसी ऑडियो वायरल की जिस से अंकित हत्याकांड का मामला फिर से गरमाया,भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने की हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता

23/12/2025

भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा किसान मजदूर के मसीहा देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की राजनीति किसानों से शुरू हुई सता नहीं संघर्ष चुनाव किसानों पर ही खत्म हो गई आज चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई

23/12/2025

18/01/2025 को ग्राम गढ़मीरपुर में लैब टेकनीशियन वसीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने किया खुलासा

23/12/2025

सहारा दीप ट्रस्ट के द्वारा कड़ाके की सर्दी जरूरतमंद लोगों को दी रजाई

Address

Haridwar
Roorkee
249402

Telephone

+919027120318

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BM UK TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BM UK TV:

Share