CityScoop Uttarakhand

CityScoop Uttarakhand CityScoop उत्तराखंड के साथ अब देखे खबरें नये अंदाज़ में..हमसे जुड़ने के लिए नीचे दिए गये LIKE बटन को दबाएँ 🙏🙏
(2)

08/07/2025

आख़िर क्यों हरिद्वार सैनी आश्रम बना पानीपत का मैदान , क्या होगा समाधान क्या ज़िम्मेदार आयेंगे सामने , बिरादरी की जंग अब सार्वजनिक !

07/07/2025

#हरिद्वार सिडकुल में बेहद खौफनाक तरीके से वारदात को अंजाम दिया,सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुए हत्याकांड से सिडकुल में हड़कंप मचा हुआ है। सिडकुल पुलिस ने आरोपी प्रेमी को दबोच लिया है। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि करीब 4 साल से युगल का प्रेम प्रसंग चल आ रहा था लेकिन पिछले कुछ समय से अनबन होने के चलते दोनों में बातचीत बंद थी। वही यह भी बात सामने आ रही है की युवती की नजदीकी किसी दूसरे युवक से हो गई थी ,इसलिए गुस्से में प्रेमी ने आकर उसकी बेरहमी से चाकू से गला रेतकर उसे कत्ल कर दिया।मृतका संभवत बिजनौर जिले की रहने वाली है। सिडकुल पुलिस समेत आला अफसर सनकी प्रेमी से पूछताछ में जुटे हैं ।मामले की अधिक जानकारी होते ही और विषय की गंभीरता से जल्द अपनी अवगत कराया जायेगा बने रहिए हमारे चैनल cityscoop उत्तराखण्ड पर !

06/07/2025

शिवभक्ति की आढ़ में उपद्रव , सड़क पर टूटती मर्यादा और इंसानियत शर्मसार

हरिद्वार के मंगलौर में कथित कांवड़ियों द्वारा कार सवारों में मारपीट और विगत कुछ दिन पहले ऑटो चालक को अधमरा करने जैसी घटना आज सोचने पर विवश करती है !हालाँकि पुलिस ने बहुत जिम्मेदारी से माहौल शांत कराया..



06/07/2025

सैनी आश्रम हरिद्वार में समाज दो गुटों में तीखी नोक झोंक और झड़प , पुलिस ने सँभाला मोर्चा , वीडियो में आरोप लगाने वाले गुट ने क्या कहा जानिए …
दरअसल पिछले कुछ समय से सैनी आश्रम की कार्यकारिणी में शामिल व्यक्तियों पर लगातार आरोप लगाए गए कि कार्यकारिणी के लोग सैनी आश्रम को क़ब्ज़ाना चाहते है और उसी मंशा के साथ चुनाव के समय को लगातार टाला जा रहा है , आज रविवार को सैनी आश्रम में हज़ारो की संख्या में लोग एकत्रित हो गए और मामले को लेकर आपसी टकराव देखने को मिला , ये मामला अब बड़ा विवाद बनकर सामने आया है , जल्द ही हम अपनी रिपोर्ट के माध्यम से इस पूरे मामले में दोनों पक्ष के बयानों के माध्यम से एक विस्तृत रिपोर्ट आप तक पहुँचायेंगे !

05/07/2025

मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल मे नेता जी की फजीहत हुई वाइरल , राजनीति मे गिरता हुआ स्वाभिमान ...हरिद्वार की घटना का विश्लेषण आखिर क्यों खुद्दार और स्वाभिमानी कार्यकर्ता है हाशिये पर , आपकी क्या राय है रिपोर्ट देखने के बाद कमेन्ट बॉक्स मे साझा अवश्य करें..


बड़ी खबर - बहुचर्चित माधोपुर वसीम प्रकरण में बड़ा अपडेट मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरिद्वार  ने 3 नामज़द पुलिसकर्मियों समे...
03/07/2025

बड़ी खबर - बहुचर्चित माधोपुर वसीम प्रकरण में बड़ा अपडेट मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरिद्वार ने 3 नामज़द पुलिसकर्मियों समेत अज्ञात पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने के दिये आदेश CO रैंक के अधिकारी करेंगे मामले की निष्पक्ष जाँच !

क़रीब एक साल पहले हुई घटना में वसीम उर्फ़ मोनू देर रात स्कूटी से सवार होकर माधोपुर गाँव के पास पुलिस टीम ने घेर लिया था आरोप था कि मोनू गौकशी करता है और उस वक्त भी गौ मांस के साथ निकला हुआ था , पुलिस के मुताबिक़ वसीम बचकर भाग रहा था और तालाब में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई , वही वसीम के परिवार का आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने रात की वसीम को घेरकर तालाब में कूदने को मजबूर किया गया और उसे बाहर नहीं निकलने दिया गया जबकि वसीम अच्छा तैराक था , अब एक sसाल बाद एक चर्चित प्रकरण में मॉड आया है जब हाईकोर्ट में पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ मुक़दमे के आदेश कर दिए है !
Note - नीचे दिये गये पोस्टर की हैडलाइन में त्रुटि से हाईकोर्ट लिख दिया गया है , क्षमाप्रार्थी है 🙏🙏

02/07/2025

लक्सर क्षेत्र से एक हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। यह वीडियो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गनौली गांव का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी समारोह के दौरान एक युवक खुलेआम असलहे से फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा यह वीडियो कुछ दिन पुराना है, लेकिन जैसे ही यह सोशल मीडिया पर सामने आया, पुलिस हरकत में आ गई। मामला सामने आते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) परमेंद्र सिंह ने तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। एसएसपी का कहना है कि वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है और इसमें नजर आने वाले युवकों की पहचान की जा रही है।

02/07/2025

कांवड़ यात्रा 2025 के लिए कसाना dj हुआ बुक ! सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दी जानकारी , आपको बता दें हरिद्वार पुलिस ने हरिद्वार ज़िले में dj कंपीटिशन पर लगाया हुआ है प्रतिबंध

01/07/2025

आस्था के नाम पर अनर्थ
बड़ी खबर - कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने जमकर काटा हंगामा , टैम्पू चालक धर्मेंद्र को किया अधमरा ! घटना मंगलवार रात्रि की है बताया जा रहा है जब बहादराबाद थाना क्षेत्र के पतंजलि योगपीठ के पास कांवड़ियों कावड़ के जा रहे थे तो टैम्पू चालक धर्मेंद्र के द्वारा हल्की सी साइड कांवड़ पर लग गई ! इतने में कावड़िये आग बबूला हो गए और जमकर हंगामा काटा और इतना ही नहीं ऑटो चालक के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी और अधमरी अवस्था में छोड़ दिया ऑटो l चालक धर्मेंद्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस हरकत में आयी लेकिन कावड़िये मौके से फ़रार हो गये ! अब देखना ये है कि इस गंभीर मामले में आरोपियों पर क्या कार्यवाही होती है

बिग ब्रेकिंग - बिना नाम और लाइसेंस वाली दुकानें होंगी बंद, धामी सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए जारी किए सख्त निर्देशDEHRA...
01/07/2025

बिग ब्रेकिंग - बिना नाम और लाइसेंस वाली दुकानें होंगी बंद, धामी सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए जारी किए सख्त निर्देश

DEHRADUN : श्रद्धा और आस्था के महापर्व कांवड़ यात्रा 2025 को लेकर उत्तराखंड सरकार ने कमर कस ली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने एक सख्त और समर्पित कार्ययोजना तैयार की है, जिसके तहत लाखों श्रद्धालुओं को शुद्ध और सुरक्षित भोजन उपलब्ध कराने के लिए व्यापक निगरानी अभियान चलाया जाएगा।

कानूनी कार्रवाई व ₹2 लाख तक का जुर्माना

कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान श्रद्धालुओं को शुद्ध और सुरक्षित भोजन उपलब्ध कराने के लिए शासन ने सख्त व्यवस्था लागू कर दी है।

स्वास्थ्य सचिव एवं आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ आर. राजेश कुमार ने कहा
इस संबंध में यात्रा मार्गों पर मौजूद सभी होटल, ढाबा, ठेली, फड़ व अन्य खाद्य कारोबारियों को कुछ जरूरी निर्देश दिए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है, हर खाद्य कारोबारी को अपने लाइसेंस या पंजीकरण प्रमाणपत्र की एक साफ-सुथरी प्रति अपने प्रतिष्ठान में प्रमुख जगह पर लगानी होगी, ताकि उपभोक्ता उसे आसानी से देख सकें। छोटे व्यापारियों व ठेले-फड़ वालों को भी अपना फोटो पहचान पत्र और पंजीकरण प्रमाण पत्र अपने पास रखना और प्रदर्शित करना जरूरी होगा।

होटल, भोजनालय, ढाबा और रेस्टोरेंट में ‘फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड’ भी साफ-साफ दिखाई देने वाले स्थान पर लगाया जाना चाहिए, जिससे ग्राहक को यह पता चल सके कि खाने की गुणवत्ता की जिम्मेदारी किसकी है।

मसूरी की वादियो का आनंद लेते हुए बॉलीवुड स्टार जयदीप अहलावत और जुबीन नौटियाल
30/06/2025

मसूरी की वादियो का आनंद लेते हुए बॉलीवुड स्टार जयदीप अहलावत और जुबीन नौटियाल


30/06/2025

Viral video - हरिद्वार के स्थानीय व्यापारियों पर लूट का आरोप , अपने स्थान से सामान लाने की अपील , क्या कांवड़ियों को स्थानीय व्यापारियों द्वारा लूटा जा रहा है ! वीडियो को डालने का उद्देश्य व्यवस्था में सुधार लाने का है और देवभूमि की हरिद्वार की प्रतिष्ठा को बचाने का है , सवाल गंभीर है और हरिद्वार की प्रतिष्ठा का भी l
वायरल वीडियो के लिंक नीचे दिये गये है ! 👇🏻

https://www.facebook.com/share/r/16pEzMmrqt/?mibextid=wwXIfr

Address

Street No. 1 A , Prem Nagar Roorkee
Roorkee

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CityScoop Uttarakhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to CityScoop Uttarakhand:

Share