16/09/2025
#इकबालपुर चीनी मिल का बकाया भुगतान: कांग्रेस ने जताई कड़ी आपत्ति, किसानों संग आंदोलन की दी चेतावनी
#आपको बड़ी खबर बता दे इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों के लगभग 126 करोड़ रुपये के बकाया भुगतान को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने आज उत्तराखंड सरकार मे गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात की।इस प्रतिनिधिमंडल में झबरेड़ा विधायक वीरेन्द्र जाती, कलियर विधायक हाजी फुरकान, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत सहित कई किसान नेता और किसान साथी मौजूद रहे।बैठक के दौरान मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि पिछले वर्ष का लगभग 20 करोड़ रुपये का बकाया अगले 20 दिनों के भीतर भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा 106 करोड़ रुपये का शेष भुगतान रहा, जो वर्षों से अटका हुआ है।कांग्रेस नेताओं ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह मिल मालिकों के पक्ष में खड़ी है, जबकि गन्ना किसान अपने खून-पसीने की कमाई के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं।कांग्रेस ने साफ चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने शेष 106 करोड़ रुपये के भुगतान के लिए तुरंत ठोस योजना प्रस्तुत नहीं की, तो कांग्रेस किसान हित में सड़क से सदन तक बड़ा आंदोलन करेगी।कांग्रेस का कहना है कि गन्ना किसानों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरकार को चाहिए कि वह मिल मालिकों पर सख्त कार्रवाई करते हुए किसानों के हितों को प्राथमिकता दे।