Today bihar 24 news

Today bihar 24 news news

12/10/2024

कलवाड़ा दुर्गा मंदिर का विसर्जन वीडियो

22/01/2024

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर में दीपोत्सव की धूम, रोशनी से जगमगाया पूरा भारत

22/01/2024

राम उत्सव 22 जनवरी के उपलक्ष में अखंड राम धुन गायत्री महायज्ञ का आयोजन

श्री श्री 108 बालाजी हनुमान मंदिर सुभाष चौक में रामउत्सव के उपलक्ष में खंड रामधुन गायत्री महायज्ञ 24 घंटे का साथ में महाप्रसाद का वितरण रखा गया जिसमें समाज के सभी युवा बच्चे माताएं बहने ने बढ़ चढ़ करके अपनी सहभगिता दर्ज की

वही मंदिर के पुजारी ने कहा कि कई वर्षों की हमारे पूर्वजों के साथ धर्माचार्य की तपस्या और बलिदान का फल स्वरूप रामलाल के आशीर्वाद से आज हम सभी सनातनी के लिए बहुत ही बड़ा उत्सव का त्यौहार है और हम सभी इस बात से काफी खुश है की हम सभी के रामलला अपने महल में विराजमान हो चुके हैं जिसका मन में कामना था वो पूरा हुआ

बाइट:- पंडित सुमित झा

08/11/2023

#बिहार #विधानसभा

07/11/2023

#बिहार #के #मुख्यमंत्री #जी #सदनमें #बैठकर #वहांपर #मौजूदसभी #लोगको #जनसंख्या #नियंत्रण #समझा #रहे #हे

जो खुद गन्ना चुराकर खा रहा है !                 वो क्या गिफ्ट देगा  😅😁25 दिसंबर को तुलसीपूजन दिवस है मित्रों याद रखनातुल...
25/12/2022

जो खुद गन्ना चुराकर खा रहा है !
वो क्या गिफ्ट देगा 😅😁
25 दिसंबर को तुलसीपूजन दिवस है मित्रों याद रखना
तुलसी पूजन करने वाले मित्र पेज को फॉलो कर ले

देख रहे हो विनोद! देवरा ढोड़ी चाटना बा के अपार सफलता के वजह से ढोरी चाटवा  गायक चंदन चंचल  शानदार गाड़ी खरीदा । आप सभी ल...
07/09/2022

देख रहे हो विनोद! देवरा ढोड़ी चाटना बा के अपार सफलता के वजह से ढोरी चाटवा गायक चंदन चंचल शानदार गाड़ी खरीदा । आप सभी लोग इस अश्लील गायक के बारे में दो शब्द जरूर कॉमेंट करे

18/06/2022

बिहार में इंटरनेट सेवा बंद
कैमूर,भोजपुर,औरंगाबाद,रोहतास,बक्सर,पश्चिम चंपारण,नवादा,लखीसराय, बेगुसराय,समस्तीपुर,वैशाली और सारण कुल 12 जिलों में इंटरनेट बंद

बिहार/समस्तीपुर- समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड में परिदह पंचायत स्थित बेलोन गांव में मंगलवार को डे नाईट क्रिकेट फाइनल ...
15/06/2022

बिहार/समस्तीपुर- समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड में परिदह पंचायत स्थित बेलोन गांव में मंगलवार को डे नाईट क्रिकेट फाइनल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें गोदह बनाम हसनपुर टीमों के बीच मैच खेला गया। मैच का शुभारंभ हसनपुर क्षेत्र संख्या 48 के जिला पार्षद सुजीत सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। हसनपुर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 95 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी गोदह की टीम ने 9 विकेट गवा कर पूरे 16 ओवर में मात्र 74 रन ही बना सकी और गोदह की टीम ने 21 रन से मैच हार गई। हसनपुर टीम के कप्तान राहुल सिंह को विजेता ट्रॉफी कप हसनपुर राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमित जायसवाल की ओर से प्रदान किया गया। और उपविजेता गोदह टीम के कप्तान राहुल कुमार को अनिल जी और प्रमोद जी के द्वारा उप ट्रॉफी दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार शिवम सिंह को परशुराम यादव के द्वारा दिया गया। व्यवस्थापक नंदन कुमार, शिव कुमार,मुकेश कुमार,सहित हजारों दर्शक उपस्थित रहे थे।

रिपोर्ट- निरंजन कुमार जायसवाल

पटना के गांधी सेतु पुल पर जाम की समस्या से अब लोगों को मिलेगा राहत        गांधी सेतु का दूसरा लेन हुआ शुरू, नितिन गडकरी ...
07/06/2022

पटना के गांधी सेतु पुल पर जाम की समस्या से अब लोगों को मिलेगा राहत

गांधी सेतु का दूसरा लेन हुआ शुरू, नितिन गडकरी और CM नीतीश ने किया लोकार्पण

 #दलसिंहसराय:एक परिवार के दो बच्चे सहित 5 सदस्यों ने किया आत्महत्या,घर मे ही फंदे से झूलते मिले सभी,कर्ज में डूबे होने क...
05/06/2022

#दलसिंहसराय:एक परिवार के दो बच्चे सहित 5 सदस्यों ने किया आत्महत्या,घर मे ही फंदे से झूलते मिले सभी,कर्ज में डूबे होने के कारण किये आत्महत्या ।

#दलसिंहसराय के #विद्यापतिनगर से मिल रही है जहां एक ही परिवार के सभी सदस्यों ने फंदे से झूल कर खुदकुशी कर ली। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मामला विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ गांव की है जहां मनोज झा और उसके परिवार के सभी सदस्यों ने फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर लिया।खुदकुशी करने वालों में मनोज झा , उनकी पत्नी, मनोज झा की मां और 2 पुत्र शामिल है। घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं घटना की सूचना के बाद दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश पांडेय समेत विद्यापतिनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि घटना के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन चर्चा है कि पीड़ित परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और संभवत इसी कारण से परिवार के सभी सदस्यों ने खुदकुशी कर ली। मृतक के घर को पुलिस ने घेराबंदी में रखा है और पुलिस के वरिय अधिकारी ग्रामीणों से बात कर जांच में जुटे हैं।

समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर पेड़ लगाने का का...
05/06/2022

समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर पेड़ लगाने का कार्यक्रम किया गया

बिहार/समस्तीपुर- समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किशन जी के द्वारा हसनपुर में हर्षोल्लास के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। हसनपुर प्रखंड मुख्यालय सहित कई जगहों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, प्रखंड में कई सारे नए वृक्ष लगाया गया। जिससे कि प्रखंड में आने वाली पर्यावरण की समस्या को अभी से ही रोका जा सके। लोगो को स्वच्छ हवा मिले। इस मौके पर राजद के हसनपुर व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष अमित जायसवाल , परशुराम यादव , शिवचंद्र यादव , वन विभाग इंस्पेक्टर महेश मेहता, विनय कुमार एवं संतोष पासवान सहित अन्य सैकड़ों लोग शामिल थे।

हसनपुर प्रखंड से रिपोर्टर- निरंजन कुमार जायसवाल

Address

Rosera

Telephone

+917631504027

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Today bihar 24 news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Today bihar 24 news:

Share