Helloindia-हेल्लोइण्डिया

Helloindia-हेल्लोइण्डिया Mission & Vission for betterment of my society.

बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के DG जितेंद्र सिंह गंगवार के निर्देश पर बड़ी करवाई,टीम के द्वारा 20 हजार रुपए घुस लेते निज...
20/07/2025

बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के DG जितेंद्र सिंह गंगवार के निर्देश पर बड़ी करवाई,टीम के द्वारा 20 हजार रुपए घुस लेते निजी ड्राइवर साथ एक महिला दरोगा गिरफ्तार।।

भ्रष्टाचार के विरूद्ध निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई में सफलता

पु०अ०नि० पुतुल कुमारी, थानाध्यक्ष, महिला थाना समस्तीपुर एवं गुड्डु कुमार, निजी चालक, दोनों जिला-समस्तीपुर 20,000/- रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।

बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार के निर्देश पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मुख्यालय टीम के द्वारा निगरानी थाना कांड सं0-54/25, दिनांक 18.07.2025 में पु०अ०नि०पुतुल कुमारी, थानाध्यक्ष, महिला थाना समस्तीपुर एवं गुड्डु कुमार, निजी चालक, दोनों जिला-समस्तीपुर को 20,000/-(बीस हजार) रूपये रिश्वत लेते महिला थाना समस्तीपुर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।परिवादी राजीव रंजन सिंह, पिता- नवल किशोर सिंह, ग्राम पो०-छतौना, थाना-मुफ्फसिल, जिला-समस्तीपुर द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी (थानाध्यक्ष महिला थाना समस्तीपुर) के द्वारा परिवादी राजीव रंजन सिंह के विरूद्ध महिला थाना, समस्तीपुर में दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने का भय दिखाकर 40,000/-रू० रिश्वत की मांग की जा रही है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार द्वारा प्राप्त शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में परिवादी द्वारा रिश्वत की राशि कम करने के अनुरोध करने पर आरोपी द्वारा 20,000/-रू० रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम द्रष्टया आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के DSP राजेश कुमार नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया।
धावादल द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त पु०अ०नि० पुतुल कुमारी, थानाध्यक्ष महिला थाना समस्तीपुर एवं गुड्डु कुमार निजी चालक दोनों जिला-समस्तीपुर को 20,000/- (बीस हजार) रूपये रिश्वत लेते महिला याना समस्तीपुर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों से पूछताछ के उपरांत माननीय विशेष न्यायालय, निगरानी, मुजफ्फरपुर में उपस्थापित किया जायेगा। अग्रतर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है। बिहार पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो वर्ष 2025 में भ्रष्टाचार के विरूद्ध यह 54 वीं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई है। जिसमें यह ट्रैप संबंधी 45वां कांड है, जिसमें कांड दर्ज कर अभी तक कुल 52 अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया जा चुका है तथा रिश्वत की कुल बरामद राशि 17,82,000/- (सतरह लाख, बेरासी हजार) रूपये है।

अपीलः

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए संकल्पित है। ससमय निम्नलिखित नंबरों पर सम्पर्क कर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की मदद करें।

लैंडलाइन नंबरः 0612-2215033, 0612-2215030, 0612-2215032,

0612-2215036,

0612-2215037, 0612-2999752

हेल्पलाइन नंबरः 0612-2215344

मोबाइल नम्बरः

7765953261

Nitish Kumar Tejashwi Yadav Patliputra tak news Home Department, Govt. of Bihar Bihar Police Samrat Choudhary VIJAY KUMAR SINHA Prohibition,Excise & Registration Department, Bihar

समस्तीपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की एक बड़ी कार्रवाई ने पूरे जिले के पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया है। श...
19/07/2025

समस्तीपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की एक बड़ी कार्रवाई ने पूरे जिले के पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया है। शनिवार, 19 जुलाई 2025 को महिला थाना अध्यक्ष पुतुल कुमारी को 20 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। उनके साथ थाना के ड्राइवर राहुल कुमार को भी रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।

यह घटना बताती है कि बिहार सरकार और निगरानी एजेंसियां भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त रुख अपनाए हुए हैं।

ब्रेकिंग : रोसड़ा एसडीपीओ सोनल कुमारी का तबादला. संजय सिंहा बने नए एसडीपीओ.
18/07/2025

ब्रेकिंग : रोसड़ा एसडीपीओ सोनल कुमारी का तबादला. संजय सिंहा बने नए एसडीपीओ.

रोसड़ा से एक ही परिवार के दो बच्चे लापता, परिजन चिंतित रोसड़ा, समस्तीपुर: एरौत गाँव अंतर्गत एक ही परिवार से दो बच्चे रहस...
17/07/2025

रोसड़ा से एक ही परिवार के दो बच्चे लापता, परिजन चिंतित

रोसड़ा, समस्तीपुर: एरौत गाँव अंतर्गत एक ही परिवार से दो बच्चे रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए हैं।

लापता बच्चों की पहचान मोहम्मद राजू (पिता - मोहम्मद मंजूर) और अतुल रहमान (पिता - मोहम्मद असलम) के रूप में हुई है। दोनों बच्चे ग्राम - एरौत, थाना - रोसड़ा, जिला - समस्तीपुर के निवासी हैं।

परिजनों के अनुसार बच्चे बीते 4 दिनों से घर से बाहर गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों ने थाना रोसड़ा में शिकायत दर्ज कर दी है और बच्चों की तलाश जारी है।

कोई भी व्यक्ति इन बच्चों के बारे में जानकारी दे सकता है तो कृपया तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें – 9113448475।
आपकी एक सूचना दो परिवारों को राहत दे सकती है।

17/07/2025

पटना के पारस हॉस्पीटल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने , 5 बदमाशों ने मारी गोली...!!

15/07/2025

#महागठबंधन के बंद के आह्वान के दिन अपने भैंस के साथ रोड पर उतरने वाले बाबा श्यामू यादव जी को लालू यादव जी ने पटना बुलाकर सम्मानित किए।

चुनाव आयोग से ढेरों सवाल किए जा रहे हैं. लालू जी के डंके की चोट पर किए इस फर्जीवाड़े पर किसी के बोलने की हिम्मत नहीं.लाल...
15/07/2025

चुनाव आयोग से ढेरों सवाल किए जा रहे हैं. लालू जी के डंके की चोट पर किए इस फर्जीवाड़े पर किसी के बोलने की हिम्मत नहीं.

लालू जी ने दस्तावेज में तेजस्वी यादव की उम्र तेजप्रताप यादव से एक साल अधिक बताया है. जबकि असलियत सब जानते हैं. कोई उनसे जवाब मांगे ....?

09/07/2025

आज बिहार बंद हैं !!

समस्तीपुर:मुहर्रम जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले समस्तीपुर SP अरविंद प्रताप सिंह। वे क्षेत्र में घू...
06/07/2025

समस्तीपुर:
मुहर्रम जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले समस्तीपुर SP अरविंद प्रताप सिंह। वे क्षेत्र में घूम-घूमकर स्थिति का निरीक्षण करते दिखे। इस दौरान उन्होंने सभी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को सतर्क रहने और शांति बनाए रखने का निर्देश दिया।

“राजनीति में है लेकिन रौब नहीं... गैस सिलेंडर ढोता है, सपने नहीं!”भाजपा नेता सुनील रजक की सादगी और संघर्ष पर सिस्टम को श...
05/07/2025

“राजनीति में है लेकिन रौब नहीं... गैस सिलेंडर ढोता है, सपने नहीं!”

भाजपा नेता सुनील रजक की सादगी और संघर्ष पर सिस्टम को शर्म क्यों नहीं आती?

✍️ रोसड़ा, समस्तीपुर

जब आज की राजनीति आलीशान गाड़ियों, भारी सुरक्षा और दिखावे की होड़ में खो चुकी है, तब भी एक नेता ऐसा है जो गैस सिलेंडर अपने कंधों पर उठाकर लोगों के घर तक पहुँचाता है — अपना और अपने परिवार का पेट पालता है।
नाम है सुनील रजक।

1999 से राजनीति में सक्रिय, बूथ अध्यक्ष से लेकर दलित प्रकोष्ठ नगर संयोजक और आज भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री के साथ-साथ वर्तमान में रोसड़ा नगर परिषद वार्ड नं. 3 के पार्षद प्रतिनिधि हैं।
लेकिन जब घर चलाने की बात आती है, तो न कोई घमंड, न रौब — सिर्फ एक मेहनतकश इंसान जो सिलेंडर पहुंचाकर पेट भरता है, फोटो नहीं खिंचवाता।

👉 क्या यही है राजनीति का असली चेहरा जिसे हम भूल चुके हैं?
👉 जहाँ दिखावे और भ्रष्टाचार की राजनीति में लोग करोड़ों कमाते हैं, वहीं एक जनप्रतिनिधि सिलेंडर ढोकर ईमानदारी की मिसाल बना बैठा है।

वर्तमान राजनीतिक परिवेश में, जब सत्ता पाने की भूख में लोग झूठ, छल और धनबल का सहारा लेते हैं, सुनील रजक जैसे नेता हमारे सिस्टम पर एक तमाचा हैं — एक ऐसा तमाचा जो बताता है कि राजनीति सेवा है, सौदा नहीं।

आज जब नेता महलों में रहते हैं, बड़े होर्डिंग लगाते हैं, अपने नाम के आगे ‘माननीय’ लिखवाते हैं,
सुनील रजक आज भी पसीना बहाकर सिलेंडर ढोते हैं — न बर्दी, न रौब, न कुर्सी का गुरूर।

🧭 शायद राजनीति को फिर से सुनील जैसे लोगों की ज़रूरत है,
जो वोट की नहीं, वजूद की राजनीति करते हैं।

पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, गांधी मैदान थाने से चंद कदम दूर वारदातबांकीपुर क्लब से लौटते वक्त अप...
05/07/2025

पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, गांधी मैदान थाने से चंद कदम दूर वारदात

बांकीपुर क्लब से लौटते वक्त अपराधियों ने मारी सिर में गोली, बेटे की भी हो चुकी है पहले हत्या

✍️ पटना (बिहार)
राजधानी पटना के बीचों-बीच, गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास शुक्रवार देर रात करीब 11:30 बजे बिहार के चर्चित उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात उस वक्त हुई जब वे बांकीपुर क्लब से अपनी गाड़ी खुद चला कर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे काटरुका अपार्टमेंट के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें सिर में गोली मार दी और बाइक से फरार हो गए।

परिजन आनन-फानन में उन्हें लेकर मेडिवर्सल अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दुखद पहलू यह है कि गांधी मैदान थाना घटनास्थल से महज 300 मीटर की दूरी पर है, इसके बावजूद करीब दो घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

गोपाल खेमका के छोटे भाई शंकर खेमका ने पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा,

“हमने खुद पुलिस को सूचना दी, लेकिन वो डेढ़-दो घंटे बाद आई। हम लोग ही उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए थे।”

घटना के बाद सिटी एसपी, एसएसपी, सांसद पप्पू यादव, और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची।
गोपाल खेमका पटना के जाने-माने व्यवसायी थे। उनका पेट्रोल पंप, फैक्ट्री और अस्पताल का कारोबार था। वे बांकीपुर क्लब के डायरेक्टर भी थे।

इस वारदात ने एक बार फिर पटना में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब वर्ष 2018 में उनके बेटे गुंजन खेमका की भी हाजीपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस केस में गिरफ्तार अपराधी मस्तु सिंह की भी बाद में हत्या कर दी गई और हत्या के पीछे की असली वजह अब तक रहस्य बनी हुई है।

सेंट्रल एसपी दीक्षा ने कहा है कि,

“हत्या में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस सभी जरूरी सबूत और सुराग इकट्ठा कर रही है।”

✍️ मुहर्रम को लेकर रोसड़ा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्नरोसड़ा (समस्तीपुर): आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर आज रो...
03/07/2025

✍️ मुहर्रम को लेकर रोसड़ा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

रोसड़ा (समस्तीपुर): आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर आज रोसड़ा थाना परिसर में शांति समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से की।

बैठक में थाना क्षेत्र में मुहर्रम के दौरान शांति, सौहार्द एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। दोनों अधिकारियों ने समुदायों से आपसी समन्वय और सहयोग से पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।

स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, एवं विभिन्न समुदायों के लोग बैठक में उपस्थित रहे।

Address

Rosera
848210

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Helloindia-हेल्लोइण्डिया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Helloindia-हेल्लोइण्डिया:

Share