Helloindia-हेल्लोइण्डिया

Helloindia-हेल्लोइण्डिया Mission & Vission for betterment of my society.
(1)

19/09/2025

समस्तीपुर : रोसड़ा में देर शाम गैस पाइपलाइन परियोजना पर हमला, ऑपरेटर को बदमाशों ने गोली मारकर किया जख्मी, ट्रैक्टर लूटा, रोसड़ा थाना क्षेत्र के एरौत गांव की घटना...

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कर-कमलों द्वारा "बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड" के अंतर्ग...
17/09/2025

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कर-कमलों द्वारा "बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड" के अंतर्गत ₹5000 प्रति श्रमिक की दर से 16,04,929 निबंधित निर्माण श्रमिकों के खाते में वस्त्र सहायता योजना के तहत ₹802 करोड़ 46 लाख की राशि का हस्तांतरण मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के वेब पोर्टल का शुभारंभ l





14/09/2025

500 रूपये की डुप्लीकेट गन खरीदकर सोशल मीडिया पर रोला काटने वालों के लिए बुरी खबर : यूपी डीजीपी ने डुप्लीकेट गन बेचने वाले और सोशल मीडिया पर फोटो डालने वालों पर दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश... कई दुकानों पर धड़ाधड़ छापे

भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर निकली थीं,लूटकर वापस जा रहीं हैं.
12/09/2025

भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर निकली थीं,
लूटकर वापस जा रहीं हैं.

रोसड़ा में रुकेगी अमृत भारत ट्रेन, दो माह पूर्व किए वादों को पूरा किया – "शांभवी है तो संभव है"रोसड़ा। लंबे समय से रोसड़...
11/09/2025

रोसड़ा में रुकेगी अमृत भारत ट्रेन, दो माह पूर्व किए वादों को पूरा किया – "शांभवी है तो संभव है"

रोसड़ा। लंबे समय से रोसड़ा वासियों की मांग आखिरकार पूरी हो गई है। अमृत भारत ट्रेन अब रोसड़ा स्टेशन पर रुकेगी। इस निर्णय से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।

करीब दो माह पूर्व जनसभा में दिए गए आश्वासन को पूरा करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि ने यह बड़ी सौगात दिलवाई है। रेलवे ने भी आधिकारिक रूप से ट्रेन के ठहराव की अनुमति प्रदान कर दी है।

रोसड़ा नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने इस पहल का स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि इससे न सिर्फ़ यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि व्यापार और रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे।

जनता के बीच चर्चा है कि "शांभवी है तो संभव है", क्योंकि लगातार प्रयास और संघर्ष के बाद ही यह ठहराव सुनिश्चित हो पाया है।

11/09/2025

कुदरत का कहर
#प्रकृति_का_कहर

11/09/2025

राघोपुर के विधायक नाचने में व्यस्त है..

बेगूसराय में सीओ और डाटा ऑपरेटर गिरफ्तारबेगूसराय जिले के डंडारी अंचल कार्यालय में निगरानी की टीम ने मंगलवार को दबिश डाली...
09/09/2025

बेगूसराय में सीओ और डाटा ऑपरेटर गिरफ्तार
बेगूसराय जिले के डंडारी अंचल कार्यालय में निगरानी की टीम ने मंगलवार को दबिश डाली. पटना से आयी निगरानी विभाग की टीम ने सीओ राजीव कुमार और उनके साथ काम करने वाले डाटा आपरेटर को दो लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. दोनों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया और निगरानी की टीम उन्हें अपने साथ लेकर पटना रवाना हो गयी. निगरानी विभाग के डीएसपी ने बताया कि एक लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी. जिसपर कार्रवाई की गई है.

रिश्वतखोर थाना अध्यक्ष गिरफ्तार ...मधेपुरा जिले के मिठाई थाना के थानाध्यक्ष मितेंद्र प्रसाद मंडल को 20 हजार रुपये घूस ले...
09/09/2025

रिश्वतखोर थाना अध्यक्ष गिरफ्तार ...

मधेपुरा जिले के मिठाई थाना के थानाध्यक्ष मितेंद्र प्रसाद मंडल को 20 हजार रुपये घूस लेते हुए विजिलेंस ने किया गिरफ्तार .

गिरफ्तार थानेदार मितेंद्र प्रसाद मंडल बताए जा रहें हैं ...

पटना से आई विजिलेंस की टीम ने दबोचा ...

07/09/2025

किशनगंज: खगड़ा रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला: चार पुलिसकर्मी घायल, महिला पदाधिकारी के साथ धक्का-मुक्की...

06/09/2025

ये नजारा बिहार के जमुई जिले की है,,शराब मिलने की सुचना पर रेड करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों का हमला, पुलिस की जम कर की पिटाई, हथियार छीनने की भी कोशिश, पूरे बिहार में यही हालहै, लुटेरे खाकी ने शराब के नाम पे जीना हराम कर रखा है ग़रीब गुरबों को 🤔

04/09/2025

"रोसड़ा में बिहार बंदी के दौरान वर्चस्व की होड़ को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार भिड़ंत हुई..."

Video credit..BKR

Address

Rosera
848210

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Helloindia-हेल्लोइण्डिया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Helloindia-हेल्लोइण्डिया:

Share