
20/07/2025
बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के DG जितेंद्र सिंह गंगवार के निर्देश पर बड़ी करवाई,टीम के द्वारा 20 हजार रुपए घुस लेते निजी ड्राइवर साथ एक महिला दरोगा गिरफ्तार।।
भ्रष्टाचार के विरूद्ध निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई में सफलता
पु०अ०नि० पुतुल कुमारी, थानाध्यक्ष, महिला थाना समस्तीपुर एवं गुड्डु कुमार, निजी चालक, दोनों जिला-समस्तीपुर 20,000/- रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।
बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार के निर्देश पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मुख्यालय टीम के द्वारा निगरानी थाना कांड सं0-54/25, दिनांक 18.07.2025 में पु०अ०नि०पुतुल कुमारी, थानाध्यक्ष, महिला थाना समस्तीपुर एवं गुड्डु कुमार, निजी चालक, दोनों जिला-समस्तीपुर को 20,000/-(बीस हजार) रूपये रिश्वत लेते महिला थाना समस्तीपुर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।परिवादी राजीव रंजन सिंह, पिता- नवल किशोर सिंह, ग्राम पो०-छतौना, थाना-मुफ्फसिल, जिला-समस्तीपुर द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी (थानाध्यक्ष महिला थाना समस्तीपुर) के द्वारा परिवादी राजीव रंजन सिंह के विरूद्ध महिला थाना, समस्तीपुर में दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने का भय दिखाकर 40,000/-रू० रिश्वत की मांग की जा रही है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार द्वारा प्राप्त शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में परिवादी द्वारा रिश्वत की राशि कम करने के अनुरोध करने पर आरोपी द्वारा 20,000/-रू० रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम द्रष्टया आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के DSP राजेश कुमार नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया।
धावादल द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त पु०अ०नि० पुतुल कुमारी, थानाध्यक्ष महिला थाना समस्तीपुर एवं गुड्डु कुमार निजी चालक दोनों जिला-समस्तीपुर को 20,000/- (बीस हजार) रूपये रिश्वत लेते महिला याना समस्तीपुर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों से पूछताछ के उपरांत माननीय विशेष न्यायालय, निगरानी, मुजफ्फरपुर में उपस्थापित किया जायेगा। अग्रतर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है। बिहार पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो वर्ष 2025 में भ्रष्टाचार के विरूद्ध यह 54 वीं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई है। जिसमें यह ट्रैप संबंधी 45वां कांड है, जिसमें कांड दर्ज कर अभी तक कुल 52 अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया जा चुका है तथा रिश्वत की कुल बरामद राशि 17,82,000/- (सतरह लाख, बेरासी हजार) रूपये है।
अपीलः
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए संकल्पित है। ससमय निम्नलिखित नंबरों पर सम्पर्क कर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की मदद करें।
लैंडलाइन नंबरः 0612-2215033, 0612-2215030, 0612-2215032,
0612-2215036,
0612-2215037, 0612-2999752
हेल्पलाइन नंबरः 0612-2215344
मोबाइल नम्बरः
7765953261
Nitish Kumar Tejashwi Yadav Patliputra tak news Home Department, Govt. of Bihar Bihar Police Samrat Choudhary VIJAY KUMAR SINHA Prohibition,Excise & Registration Department, Bihar