04/04/2025
जो संकेत मिल रहे हैं उसके मुताबिक सहमति ऐसे नेता के नाम पर बनी है जिनका भाजपा और संघ, दोनों में समान सम्मान है. अतिमहत्वाकांक्षी नहीं हैं. समन्वयवादी, पर सिद्धांतवादी छवि है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि संगठन में साख और धाक ऐसा है कि नरेन्द्र मोदी के अलावा दूसरा कोई उन्हें नियंत्रित-निर्देशित करने की हिम्मत नहीं जुटा सकता है.
https://www.youtube.com/watch?v=U-yj0...