
20/09/2025
ब्रेकिंग- रोसड़ा के युवाओं की मांग को सांसद पप्पू यादव ने गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्री को लिखा पत्र, रोसड़ा के रुसेड़ा घाट स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर युवाओं ने हाल ही में बड़ा आंदोलन किया था। इस आंदोलन को अब बड़ी सफलता मिली है जब सांसद पप्पू यादव ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर इस मांग को पूरा करने की अपील की है।
युवाओं का कहना था कि रुसेड़ा घाट रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्हें मजबूरन अन्य बड़े स्टेशनों पर जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है।