Rosera News

Rosera News सच के साथ, झुठ के खिलाफ । हम आप सबके साथ � जय बिहार

रुसेरा घाट स्टेशन पर चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या एक के मुख्य निकास द्वार के पास पंकज सहनी को 13 बोतल में कुल  9.75...
30/10/2024

रुसेरा घाट स्टेशन पर चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या एक के मुख्य निकास द्वार के पास पंकज सहनी को 13 बोतल में कुल 9.75 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त जानकारी जीआरपी हसनपुर के थानाध्यक्ष राजेश पासवान ने दिया। Rosera Junction Rosera News

24/10/2024

भाग गए रणछोड़ सभी,
देख अभी तक खड़ा हूँ मैं
क्या हुआ विजय न चूम सका,
क्षमता भर अपनी लड़ा हूँ मैं।

ग्लानि जो खुद से हार गए,
वैसा बेचारा नही हूँ मैं
जाके कह दो विषम लक्ष्य से,
हारा नही हूँ मैं।

प्रत्यंचा टूट गई तो क्या
फिर से पिनाक मैं बाँधूंगा
अड़चन आएंगी आने दो
अंतिम साँसों तक साधूंगा
कब तक चूकेंगे साध्य मेरे
भाग्य सहारा नहीं हूँ मैं
जाके कह दो विषम लक्ष्य से हारा नहीं हूँ मैं।

जितना संघर्ष कठिन होगा
उतनी ही प्यारी जय होगी
फिर तूफानों में भी लड़ने में
काया वो निर्भय होगी
मजधारों का ही राही हूँ
देख किनारा नही हूँ मैं
जाके कह दो विषम लक्ष्य से हारा नही हूँ मैं।

जीवन तो है बस इतना ही
हम जीते हैं या मरते हैं
बेकार बैठने से अच्छा
जो शुरूआत तो करते हैं

कम से कम अपनी आकांक्षाओं,
का हत्यारा नही हूँ मैं
जाके कह दो विषम लक्ष्य से, हारा नही हूँ मैं।

जब मेहनत सफल नही होती,
हिम्मतें दांव दे जाती है

विश्राम नही दूंगा खुद को,
ये हार बहुत सिखलाती है
गिरकर उठने का आदी हूँ,

ठोकर का मारा नहीं हूँ मैं।

जाके कह दो विषम लक्ष्य से, हारा नहीं हूँ मैं।

15/08/2024

*बिहार में इस दिन से शुरू होगा जमीन का सर्वे, आपसे पूछे जाएंगे 177 सवाल*

*न्यूज़ टुडे टीम अपडेट =>* बिहार के अंदर ज्यादातर अपराध जमीन को लेकर होते हैं और सरकार के लिए यह चिंता का संभव है. भूमि विवाद कम से कम हो इसे लेकर सरकार चाहती है कि राज्य के अंदर जितने भूखंड हैं, उसका सर्वे का काम पूरा कर लिया जाए. सर्वे के लिए राज्य सरकार ने समय सीमा भी तय कर ली है.

*45000 गांव में होंगे जमीन के सर्वे*: आगामी 20 अगस्त से राजस्व विभाग भूमि सर्वेक्षण का काम करने जा रही है. इसे लेकर विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. राज्य के लगभग 45000 से अधिक गांव में जमीन का सर्वे होगा. लोगों को जमीन पर बने मकान की जानकारी भी देनी होगी.

"ड्राफ्ट पब्लिकेशन के बाद अगर आपको पता लगता है कि आपकी जमीन किसी और के नाम पर दिखाई दे रही है तो वहीं से आप ऑनलाइन क्लेम भी कर सकते हैं. क्लेम ऑब्जेक्शन में सुनवाई होगी. उस वक्त भी आप अगर चाहे तो आपके परिवार का कोई सदस्य बिहार में हो तो अपना पक्ष रख सकता है."- *जय सिंह, सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग*

*शहरी क्षेत्रों में नहीं होगा सर्वे:* बिहार में भूमि विवाद को कम करने के लिए राज्य सरकार जमीन का सर्वे करने जा रही है. सर्वे के काम के लिए सरकार के स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है. सर्वे का काम बिहार के तमाम गांव में होगा. शहरी क्षेत्रों को छोड़कर जो ग्रामीण क्षेत्र हैं, वहीं फिलहाल सर्वे कराया जाना है.

*सभी तरह के जमीन का होगा सर्वे* सरकार ने 177 तरह की इंडेक्स की सूची बनाई है. जिससे जमीन की पूरी जानकारी मिल सकेगी. जमीन सरकारी है या प्राइवेट या फिर खेती योग्य या बंजर है, तमाम जानकारी सर्वे में दर्ज होंगे. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है और समय से सर्वे का काम पूरा करने का लक्ष्य भी तय कर दिया है.

1 साल में पूरा कर लिया जाएगा सर्वे का काम* बताया जा रहा है कि सर्वे की प्रक्रिया 1 साल तक चलेगी और शुरुआती दौर में जिले के बंदोबस्त पदाधिकारी की ओर से हर गांव में उद्घोषणा की जाएगी. सर्वे कर्मियों को यह अधिकार होगा कि वह आपकी जमीन में आकर उसकी मापी कर सकेंगे. सर्वे अधिकारी को लोग अपनी जमीन के कागजात भी दिखा सकेंगे.

देनी होगी ये जानकारी*: बिहार के बाहर रहने वाले जो लोग हैं उनके लिए भी व्यवस्था की गई है. विभाग के सचिव जय सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आपको यह बताना होगा कि जमीन कौन सी है? उसकी चौहद्दी क्या है? उसके बदले में साक्ष्य सर्वे टीम को देने हैं.

ऑब्जेक्शन का विकल्प भी होगा आपके पास भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के सचिव ने बताया कि ऑनलाइन भी साक्ष्य दिया जा सकता है .सर्वे टीम जो रिकॉर्ड बनाएगी उसे आप 6 महीने के बाद देख सकते हैं.

 #सीतामढ़ी: सोनबरसा थानाध्यक्ष मनीष कुमार को एसपी ने किया सस्पेंड, शराब के साथ जप्त नई स्कॉर्पियो को बदलकर पुरानी स्कॉर्...
13/08/2024

#सीतामढ़ी: सोनबरसा थानाध्यक्ष मनीष कुमार को एसपी ने किया सस्पेंड, शराब के साथ जप्त नई स्कॉर्पियो को बदलकर पुरानी स्कॉर्पियो की जब्ती सूची बनाने का है मामला, सदर डीएसपी 2 आशीष आनंद की जांच रिर्पोट पर एसपी मनोज कुमार तिवारी की बड़ी कार्रवाई..

• धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा बने सोनबरसा थाना के नए थानाध्यक्ष, शारदानंद सुमन बने यातायात थानाध्यक्ष,एसपी मनोज कुमार तिवारी ने दी जानकारी.. #बिहार

13/08/2024

बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लीठाचार्ज, छात्र नेता की पिटाई

#बिहार : टीचर रिक्रूटमेंट परीक्षा को लेकर बिहार के पटना में छात्र बीएससी दफ्तर पर प्रदर्शन कर रहे थे। दफ्तर पहुंचकर पुलिस से लाठीचार्ज कर दिया है। पुलिस ने इस प्रदर्शन में शामिल छात्र नेता दिलीप की पिटाई भी की है। छात्रों की मांग है कि बीपीएससी टीआरई 3.0 शिक्षक भर्ती में वन कैंडिडेट वन रिजल्ट लागू किया जाए और रिजल्ट से पहले काउंसलिंग करवाई जाए। वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग का मतलब एक अभ्यर्थी का रिजल्ट प्राथमिक, 9 वीं से 10 वीं, 11 वीं और 12 वीं में से किसी एक में ही दें, जबकि BPSC का कहना है कि हम एक कैंडिडेट का दो सीटों पर रिजल्ट देंगे। उच्च माध्यमिक में भी और माध्यमिक में भी, इसके बाद ये अभ्यर्थी का फैसला होता है कि वह किस में जाना चाहते हैं। ऐसे में दो रिजल्ट देने पर एक जगह की सीट खाली रह जाती हैं। शिक्षक भर्ती परीक्षा के TRE 3 का रिजल्ट अगस्त महीने के आखिरी में आने का अनुमान है। राज्य सरकार की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा में दिए जाने वाले आरक्षण का हिस्सा 50 फीसदी तय करने के बाद अब बिहार लोक सेवा आयोग जल्द रिजल्ट निकालने की तैयारी में जुट गया है। वहीं, आयोग से मिली जानकारी के अनुसार OMR शीट की स्कैनिंग आखिरी दौर में चल रही है। इस साल इस परीक्षा में 5,81, 305 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन उपस्थित 4 लाख के करीब कैंडिडेट्स हुए थे। बता दें कि इस परीक्षा के जरिये 87 हजार 774 पदों के भरा जाना है।

13/08/2024

-: _मोतिहारी में पकड़े गये शराब माफिया को छोड़ने वाले दो पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गयी है। ढाका थाने में तैनात सिपाही अनिल और नीरज को लाइन हाजिर किया गया है। मामले की जांच का आदेश एसपी ने एसडीपीओ को दिया था !_

_सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि दोनों सिपाही ने पैसे लेकर शराब माफिया को छोड़ा था. पुलिस की विभागीय जांच में इस बात का खुलासा हुआ है !_

_वही इसकी सुचना किसी के द्वारा एसपी कांतेश मिश्रा से की गई तब एसपी ने शराब माफियाओं को संरक्षण देने और पैसे लेकर शराब माफिया को छोड़ने के आरोपी ढाका थाने में तैनात दोनों सिपाही को सस्पेंड करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है!_

समस्तीपुर/हसनपुर :- हसनपुर प्रखंड के देवड़ा पंचायत के मुखिया रामप्रमोद यादव दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समरोह मे...
12/08/2024

समस्तीपुर/हसनपुर :- हसनपुर प्रखंड के देवड़ा पंचायत के मुखिया रामप्रमोद यादव दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समरोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। चयन के बाद केन्द्र सरकार की ओर से उन्हें इसके लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है। बीडीओ मनोज कुमार ने मुखिया के दिल्ली जाने-आने की व्यवस्था की गई है। मुखिया के साथ उनकी पत्नी सविता देवी भी समारोह में जाएंगी।

उन लोगों को निवास स्थान से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचाया जायेगा, वहां से दिल्ली निकलेंगे। इसके बाद फिर वापस आने पर एयरपोर्ट से देवड़ा लाया जायेगा। बता दें कि आकांक्षी प्रखंड हसनपुर में देवड़ा पंचायत के मुखिया ने विकास कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। नीति आयोग के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी आदि विभागों से जुड़े कार्यों में सहयोग किया। जिससे उन्हें केन्द्र सरकार ने आमंत्रित किया है। इससे हसनपुर के लोगों में खुशी की लहर है।

Facebook Hasanpur Road Junction, samastipur Dudhpura तक Samastipur Times News Samastipur Town

12/08/2024

स्मार्ट मीटर को लेकर संसद पप्पु यादव ने किया अपील संसद सत्र में । जोरदार हंगामा

Facebook

Address

Rosera

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rosera News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share