Rourkela Post

Rourkela Post This is a page for people who believe in diversity and coexistence. We will update news items to boost harmony and love among different communities.

No to Populism, majoritarianism and scapegoating.

करामत अवार्डी राष्ट्रीय शायरा नसरीन निख्त को बज्म-ए-उर्दू से मिला सम्मानप्रदेश की राजधानी भुवनेश्वर में ओडिसा उर्दू एकेड...
05/12/2023

करामत अवार्डी राष्ट्रीय शायरा नसरीन निख्त को बज्म-ए-उर्दू से मिला सम्मान

प्रदेश की राजधानी भुवनेश्वर में ओडिसा उर्दू एकेडेमी की ओर से 30 नवंबर यानी गुरुवार को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में नगर की राष्ट्रीय स्तर की प्रसिद्ध शायरा नसरीन निख्त को डॉ करामत अली करामत अवार्ड,2 लाख रुपया नकद राशि और प्रमाण पत्र के साथ नवाजा गया। इस खुशी में सोमवार दोपहर 2.30 बजे बज्म-ए-उर्दू राउरकेला की ओर से उनके स्वागत में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज प्लांट साइट उर्दू स्कूल के हेडमास्टर अल्ताफ शकील के द्वारा नसरीन निख्त के परिचय के साथ किया गया। इसके साथ ही शायरा नसरीन को पुष्पगुच्छ और शाल ओढ़कर मंचासीन अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। शायर मुख्तार राही ने बताया कि नसरीन निख्त नाला रोड स्थित हसनपुर उर्दू स्कूल की सेवानिवृत्त शिक्षिका रही हैं जिन्होंने उर्दू को लोगों के बीच आम करने के लिए काफी मेहनत,कुर्बानियां और अपनी खिदमत दी हैं साथ ही उर्दू जबान में शायरी की एक पुस्तक जज्बा-ए-दिल लिखा है। जिस पर उर्दू के प्रति उनके जद्दोजहद को देखते हुए ओडिसा उर्दू ऐकेडमी द्वारा उन्हें इस अवार्ड के लिए चयनित किया गया। वहीं मंचासीन अतिथियों में पूर्व पार्षद अफरोज अहमद,मुख्तार राही,जावेद अहमद,मो इरफान, मो तस्लीम व गुड्डु ने नसरीन निख्त की इस बड़ी उपलब्धी को नगर के लिए गर्व की बात बताया।

Rourkela Post

उर्दू स्कूल के 4 अलुमुनी छात्राओं को एमआइल उर्दू में उतकृष्ट अंक लाने पर मिला सम्मानइराकिया गर्ल्स हाइ स्कूल की छात्रा व...
05/12/2023

उर्दू स्कूल के 4 अलुमुनी छात्राओं को एमआइल उर्दू में उतकृष्ट अंक लाने पर मिला सम्मान

इराकिया गर्ल्स हाइ स्कूल की छात्रा व पूर्व छात्राओं को एमआइएल उर्दू में उतकृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए अच्छे अंक हासिल करने पर ओड़िसा उर्दू एकेडेमी भुवनेश्वर के द्वारा गुरुवार को सम्मानित किया गया। इन चार छात्राओं में दसवीं,बाहरहवीं,स्नातक,स्नातकोतर की छात्राएं शामिल हैं। इन छात्राओं के साथ ही उर्दू के वजूद को बाकी रखने के लिए मेहनत कर रहे लोगों को भी सम्मान के साथ नवाजा गया। सम्मान समारोह भुवनेश्वर के भंज कला मंडप में संपन्न हुआ। जिसमें अखिल ओड़िसा से विद्यार्थियों को सम्मान दिया गया ताकि वे इसी प्रकार से उर्दू के लिए मेहनत और खिदमत करते रहें। नगर की चार छात्राओं को सम्मान मिलने के बाद राउरकेला के मुस्लिम समाज की ओर से बधाई देना सिलसिला शुरू हो गया है।

Rourkela Post

20/11/2023

Uttarakashi Tunnel collapse: सुरंग में फंसे मजदूरों के मदद के लिए राउरकेला स्टील प्लांट आया आगे, भिजवाया बड़े डायमीटर का पाइप

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढहने से उसके मलबे में 41 श्रमिक फंसे हुए हैं। उन्हें वहां से निकालने के निरंतर प्रयास जारी है। इस दिशा में स्मार्ट सिटी राउरकेला शहर से भी सहयोग का हाथ बढ़ाया गया है। राउरकेला स्टील प्लांट ने सुरंग में मौजूद मजदूरों ​​को निकालने के लिए बड़े डायमीटर का पाइप उपलब्ध कराया है।सोमवार को राउरकेला से दो एयरक्राफ्ट के जरिए बड़े डायमीटर वाले पाइप भिजवाए गए हैं। जबकि और भी पाइप भिजवाया जाना है।
Rourkela Post Rourkela Smart City, Phase 2 Rourkela Municipal Corporation

छठ को लेकर आरजीएच में 40 बेड और 5 एंबुलेंस को किए गए तैयारराउरकेला: आस्था का महापर्व छठ की शुरूवात हो चुकी है। इस वर्ष न...
19/11/2023

छठ को लेकर आरजीएच में 40 बेड और 5 एंबुलेंस को किए गए तैयार
राउरकेला: आस्था का महापर्व छठ की शुरूवात हो चुकी है। इस वर्ष नगर के करीब 15 घाट में छठ पूजा का आयोजन किया गया है। आशंका जताया जा रही है के इस वर्ष सभी घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ सकते हैं। जिसके लिए प्रशासन सुरक्षा से जुड़ी हर व्यवस्था पर अपनी पैनी नजर रखी हुई है। इसके तहत नगर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में से एक राउरकेला सरकारी अस्पताल भी आपदा से निपटने और स्वास्थ्य के लिए हर समय तैयार है। छठ को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने 40 बेड व 5 एंबुलेंस की व्यवस्था की है। साथ ही अस्पताल के डाक्टर,स्वास्थ्य कर्मियों, पदाधिकारी को भी अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है।राउरकेला सरकारी अस्पताल के प्रबंधक मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि कोई ऐसी घटना घटती है तो फौरन 108 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें 10 मिनट के भीतर एंबुलेंस मुहैय्या कराई जाएगी और तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया जाएगा। साथ ही कहा अस्पताल में आपातकालीन स्थिति के लिए सभी औषधी मौजूद हैं।जिससे मरीज को किसी प्रकार की परेशानी सामना नहीं करना पड़ेगा।
Rourkela Post

छठ महापर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार,नगर के 15 घाटों में ओडिशा अग्नि विभाग व ओडीआरएफ संभाला कमानराउरकेला: छठ महापर्...
19/11/2023

छठ महापर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार,नगर के 15 घाटों में ओडिशा अग्नि विभाग व ओडीआरएफ संभाला कमान

राउरकेला: छठ महापर्व का आगाज शुक्रवार से हो चुका है। नदी और तालाब में छठ को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। तो दूसरी ओर प्रशासन भी छठ को लेकर पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है। छठ को लेकर प्रशासन ने नगर के 15 घाटों में सुरक्षा के मद्देनजर ओडिशा अग्निशमन सेवा व ओडीआरएफ(ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स) को नोटिस जारी कर आपदा से निपटने के लिए विशेष तैयारी करने का निर्देश दिया है। नगर के प्रमुख संगठनों में बिहार संस्कृत पारिषद,हिंदू जागरण मंच,बिहारी युवा मंच,स्वर्णकार युवा मंच व दूत ने राउरकेला अतिरिक्त जिलापाल एवं महानगर निगम के आयुक्त शुभांकर महापात्र से मुलाकात कर प्रशासन द्वारा छठ को लेकर घाटों में तैयारी व सुरक्षा की व्यवस्था करने का निवेदन किया था। जिसके बाद प्रशासन की ओर से छठ को लेकर अन्य विभाग को हिदायत देते हुए चौकन्ना रहने के लिए एर्लट और नोटिस जारी कर दिया गया। इसी प्रकार से राउरकेला अग्निशमन केंद्र को भी अतिरिक्त जिलापाल से नोटिस दिया गया जिसमें सुरक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्था व जवान को तैयार रहने का आदेश दिया गया। राउरकेला के अस्सिटेंट अग्निशमन अधिकारी सरोज कुमार बेहरा ने बताया कि इस वर्ष नगर के अलग-अलग स्थानों के 15 घाटों में छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा। इन 15 घाटों में से 10 महत्वपूर्ण व भीड़ भाड़ वाले घाट पर राउरकेला अग्निशमन केंद्र के 40 जवान व 2 प्रभारी तैनात किए जाएंगे। वहीं बाकी 5 घाटों की निगरानी की जिम्मेदारी ओडीआरएफ को सौंपी गई है। सभी घाटों पर रेस्क्यू टीम, जिवन रक्षक पेटी(लाइफ बूई),रस्सी,लाइफ जैकेट समेत अन्य जीवन रक्षक उपकरणों के साथ जवान तैनात किए जाएंगे। अग्निशमन के जवान रविवार दोपहर दो बजे से सोमवार सुबह 10 बजे घाट पर ही मुस्तैदी से ड्यूटी करेंगे। इसके साथ ही बालघाट में अग्निशमन केंद्र द्वारा बोट की भी व्यवस्था की जाएगी जो कि छठ पूजा के समय पूरे घाट का गश्त लगाएगी और लोगों को गहरे पानी में उतरने से रोकेगी। अगर कोई घटना घटती है या फिर आपदा आती है तो अग्निशमन के जवान तीव्र गति से उनका डटकर सामना करते हुए बचाव राहत कार्य में जुट जाएंगें।
::::::::::::::::::::::::::::::::
अस्सिटेंट अग्निशमन अधिकारी ने पूजा के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखने की अपील:
घाटों पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूजा अर्चना करने को लेकर राउरकेला अस्सिटेंट अग्निशमन अधिकारी सरोज कुमार बेहरा ने अपील करते हुए कहा कि लोग ज्यादा गहरे पानी में जाएं,नशे की हालत में नदी में ना उतरें और ना ही उतरने दें,घाट पर 1 से 1.5 मीटर के आगे पानी में ना जाएं,अनुशासन के साथ पूजा करें,बच्चों को नदी में ना उतरने दें साथ ही कहा कि तारकेरा पंप हाउस और वैकुंठ घाट में पंप हाउस है,जिस वजह से मोटर चलने पर पानी में काफी खींचाव होता है इसलिए इन दो स्थानों को वर्जित किया गया लिहाजा इन घाटों पर छठ पूजा ना मनाएं,सावधानी के मद्देनजर अपने साथ गाड़ियों का ट्यूब रखें और स्थानीय मछवारों को साथ रखने की कोशिश करें।
Rourkela Post

अंजुमन इस्लामिया पानपोष बस्ति के नए अध्यक्ष मो नजमुद्दीन व उपाध्यक्ष सद्दाम कुरेशी बने पानपोष बस्ती के अंजुमन इस्लामिया ...
18/11/2023

अंजुमन इस्लामिया पानपोष बस्ति के नए अध्यक्ष मो नजमुद्दीन व उपाध्यक्ष सद्दाम कुरेशी बने

पानपोष बस्ती के अंजुमन इस्लामिया की पुरानी कमेटी को भंग कर शुक्रवार को सर्व सहमति से नए कमेटी का गठन किया गया। पानपोष बस्ती के स्थानीय लोगों ने सबसे पहले अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष का चयन किया। जिसमें सभी लोगों ने सहमत होकर अध्यक्ष के तौर पर मो नजमुद्दीन, उपाध्यक्ष सद्दाम कुरैशी, सचिव फिरोज अली व कोषाध्यक्ष के रूप में मो जुनैद को चुना। चुनाव की प्रक्रिया के बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और अंजुमन इस्लामिया के बेहतर विकास के लिए कामना की।
Rourkela Post

महत्वपूर्ण मांग: दयानंद नगर से वेदव्यास के बीच रेलवे अंडरपास की मांग तेजदयानंद नगर से वेदव्यास के बीच रेलवे अंडरपास बनान...
18/11/2023

महत्वपूर्ण मांग: दयानंद नगर से वेदव्यास के बीच रेलवे अंडरपास की मांग तेज

दयानंद नगर से वेदव्यास के बीच रेलवे अंडरपास बनाने को लेकर मांग काफी तेज हो गई है। इसे लेकर नगर के कई प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को डीआरएम चक्रधरपुर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और पानपोष से वेदव्यास के बीच जटिल कनेक्टिविटि से अवगत कराया। प्रतिनिधियों ने बताया कि वेदव्यास धाम में रोजाना सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु दयानंद नगर में उतरकर रेल लाइन को पार करते हुए वेदव्यास पहुंचते हैं। ऐसे में यह रेल रूट सुपरफास्ट ट्रेन,एक्सप्रेस ट्रेन,पैसेंजर ट्रेन व माल गाड़ियों से काफी व्यवस्था होता है। इस व्यस्त लाइन को पार करते हुए लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर व जिंदगी की बाजी लगाकर वेदव्यास पहुंचते हैं। वेदव्यास तक गाड़ियों से जाने के लिए काफी अच्छी सड़क की व्यवस्था है लेकिन दयानंद नगर से वेदव्यास तक पहुंचने के लिए करीब 5 से 6 किलों मीटर अधिक रास्ता तैय करना पड़ता है। अंडरपास निर्माण कराने से 5 से 6 किलो मीटर का यह रास्ता 1 से 1.5 किलो मीटर में सिमट जाएगा। साथ ही यह भी बताया है कि धार्मिक स्थल होने के कारण नगर समेत विभिन्न राज्य व शहरों से लोग यहां दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं और हर साल कई स्थानीय निवासी व श्रद्धालु इस रेल लाइन को पार करते हुए हादसे का शिकार हो जाते हैं। इस पर संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने एक रेलवे अंडरपास का निर्माण कराना अति आवश्यक बताया।
Rourkela Post

सरकारी उर्दू उच्च प्राथमिक स्कूल में आयोजित विज्ञान मेले में 60 विद्यार्थीयों ने लिया हिस्साप्लांट साइट स्थित सरकारी उर्...
18/11/2023

सरकारी उर्दू उच्च प्राथमिक स्कूल में आयोजित विज्ञान मेले में 60 विद्यार्थीयों ने लिया हिस्सा

प्लांट साइट स्थित सरकारी उर्दू उच्च प्राथमिक स्कूल शनिवार को स्कूल स्तर पर विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ सीआरसीसी आरवी कल्स्टर मनोज कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया।शुभारंभ के दौरान एसएमसी के चेयरमैन अरमान हुसैन व स्कूल के हेडमास्टर अल्ताफ शकील प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। विज्ञान मेले करीब 60 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए विज्ञान के विषय पर अलग-अलग थीम में साइंस प्रोजेक्ट का प्रर्दशन किया। अल्ताफ शकील ने विज्ञान मेले में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को उभरता हुआ सितारा व जुनियर साइंटिस्ट बताया। साथ ही कहा कि बच्चों ने अपनी लगन,मेहनत और दिमाग से प्रोजेक्ट को तैयार किया और उसके बारे में अतिथियों व दर्शकों के समक्ष जानकारी साझा किया। विज्ञान मेले में बेहतरीन और आकर्षक प्रोजेक्ट का चयन किया गया है। चयन किए गए विद्यार्थियों को रविवार को सम्मानित किया जाएगा और इनमें से दो विद्यार्थियों को ब्लॉक स्तर पर होने वाले विज्ञान मेले में भेज दिया जाएगा।
Rourkela Post

Chhath Puja 2023:छठ महापर्व को लेकर राउरकेला के डेली मार्केट में रौनक•ऐसी सुंदर और आकर्षक माहौल साल में केवल एक ही बार न...
18/11/2023

Chhath Puja 2023:छठ महापर्व को लेकर राउरकेला के डेली मार्केट में रौनक
•ऐसी सुंदर और आकर्षक माहौल साल में केवल एक ही बार नगर की सड़कों और बाजारों में देखने को मिलता है
Rourkela Post

17/11/2023

एशियन फिटनेस में डेड लिफ्टिंग दर्जनों खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
राउरकेलाः सिविल टाउनशिप एशियन फिटनेस में गुरुवार की शाम डेड लिफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने व प्रोत्साहित करने के लिए संस्थान के भीतर ही आपस में खिलाड़ीयों के बीच प्रतियोगिता कराया गया। प्रतियोगिता में दर्जन भर से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सभी खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर रही,और सभी ने एक दूसरे को जबरदस्त चुनौत दी वहीं कईयों ने हार मान लिया। डेड लिफ्ट प्रतियोगिता में 200 किलों से अधिक वजन उठाकर 3 खिलाड़ी इस खेल के विजेता बने। जिसमें अव्वल राहुल साव, द्वितीय विजयराज मुक्ति व तीसरा शुभांकर बिस्वास ने संस्थान के भीतर सबसे अधिक वजन उठाने का खिताब जीता। तीनों विजेताओं को एशियन फिटनेस के संस्थापक संतोष सिंह ने प्रोटीन पाउडर व प्री वर्कआउट पाउडर देकर सम्मानित किया।
Rourkela Post

श्रम मंत्री ने राउरकेला कब्रिस्तान में 41.24 लाख रुपया का रखा आधारशिलाराउरकेला: मंत्री शारदा प्रसाद नायक ने राउरकेला कब्...
17/11/2023

श्रम मंत्री ने राउरकेला कब्रिस्तान में 41.24 लाख रुपया का रखा आधारशिला

राउरकेला: मंत्री शारदा प्रसाद नायक ने राउरकेला कब्रिस्तान में का कायाकल्प करने को लेकर 42.24 लाख रुपया का आधारशिला रखा है। राउरकेला कब्रिस्तान में ड्रेन,सड़क व बाउंड्री को लेकर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। खास तौर पर इसका प्रभाव बारिश के दिनों में मिट्टी गिला होने के बाद देखने को मिल रहा था। इसे लेकर राउरकेला कब्रिस्तान कमेटी के प्रतिनिधियों द्वारा मंत्री शारदा प्रसाद नायक,5टी सचीव वीके पांडियन व नगर के आला अफसरों से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया गया था। मंत्री शारदा प्रसाद व वीके पांडियन के अश्वासन के बाद राउरकेला महानगर निगम के द्वारा राउरकेला कब्रिस्तान में ड्रेन,सड़क व बाउंड्री के निर्माण को लेकर 41.24 लाख रुपया मंजूरी दी गई। जिसके बाद मंत्री ने आधारशिला रखते हुए ठेकेदार को काम शुरू करने का निर्देश दिया। इस दौरान एजाज अहमद(गुड्डु सोनार),शमशेर अली,बीजद युवा नेता नसीम अख्तर,मो शमीम,मो मयूर,मो मक्सूद आलम,अब्दुस सलाम,मो सादुल्लाह,सज्जाद अहमद,मो अशफाक,वसीम अख्तर(बाबा) मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष हाजी अंसार ने कहा कि इस फंड की लागत से कब्रिस्तान में होने जा रहा काम के बाद जल निकासी में काफी आसानी हो जाएगी साथ ही लोगों के अवगमन में भी सुविधा होगी। साथ ही बताया कि ड्रेन और बाउंड्री निर्माण पूरा होने के बाद करीब दो हजार ट्रक मिट्टी भरने की अवशकता होगी। हाजी अंसार ने कब्रिस्तान में बाथरूम व शौचालय की कमी को लेकर मंत्री को अवगत कराया जिस पर मंत्री ने जल्द समाधान करने का अश्वासन दिया है।
Rourkela Post

राउरकेला: नहाए खाए के साथ छठ महापर्व का आगाजRourkela Post
17/11/2023

राउरकेला: नहाए खाए के साथ छठ महापर्व का आगाज
Rourkela Post

प्रगती कल्ब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में डिजल कालोनी ने टिमजोर को 1-0 गोल से हरायाराउरकेलाः प्रगती कल्ब डुमेरता द...
17/11/2023

प्रगती कल्ब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में डिजल कालोनी ने टिमजोर को 1-0 गोल से हराया

राउरकेलाः प्रगती कल्ब डुमेरता द्वारा 5 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बंडामुंडा स्थित कल्ब के मैदान किया गया। इस टूर्नामेंट का मंगलवार को फाइनल मैच, डिजल कालोनी व टिमजोर के बीच खेला गया। जिसमें डिजल कालोनी ने टिमजोर को 1-0 गोल से हराकर विजेता खिताब जिता। वहीं इस मैच में अव्वल डीजल कालोनी,दूसरा टिमजोर व तीसरे स्थान पर सोनपर्वत रहा। मैच के विजेता तीनों टीमों को खस्सी देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि बिरमित्रपुर विधायक शंकर ओराम, अतिथि के रूप में बिजू जनता दल के अल्पसंख्यक सेल के राज्य अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोल्डी,पूर्व पार्षद अफरोज अहमद,बीजू जनता दल के अल्पसंख्यक सेल के राउरकेला अध्यक्ष मो खालिद अजीज,मो ताहिर व नियाजुल हसन उपस्थि रहे।
Rourkela Post

हमारे शहर राउरकेला की दिपावली और धनतेरस के अवसर पर,नगर के मुख्यमार्ग की बाजारों व कृत्रिम लाइट से सजी इमारतों की कुछ खास...
17/11/2023

हमारे शहर राउरकेला की दिपावली और धनतेरस के अवसर पर,नगर के मुख्यमार्ग की बाजारों व कृत्रिम लाइट से सजी इमारतों की कुछ खास तस्वीरें.
Rourkela Post

08/11/2023

अंतरराष्ट्रीय उर्दू दिवस के मौके पर राउरकेला में कुल हिंद मुशायरा का आयोजन 9 नवंबर को,पहुंच रहे देश के मशहूर शायर.
कॉमेंट सेक्शन में पढ़ें पूरी खबर

31/10/2023

औरंगाबाद में आयोजित चार दिवसीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में अभिषेक और सौम्य ने जीता खिताब

देखें पूरी विडियो और कॉमेंट सेक्शन में पढ़ें पूरी खबर
Rourkela Post Asian Fitness and Sports Academy IBBFF

24/10/2023

Ravan Dahan 2023: आज है बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा,राउरकेला सेक्टर-13 मिलन ग्राउंड से रावण दहन की तस्वीर और झलक
Rourkela Post

23/10/2023

सेक्टर-15 दुर्गा पुजा कमेटी द्वारा Harvard University के थीम पर तैयार कराया पंडाल लोगों कर रहा आकर्षित.
Rourkela Post

Address

Rourkela
769004

Telephone

+918093884086

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rourkela Post posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rourkela Post:

Share