19/11/2023
छठ महापर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार,नगर के 15 घाटों में ओडिशा अग्नि विभाग व ओडीआरएफ संभाला कमान
राउरकेला: छठ महापर्व का आगाज शुक्रवार से हो चुका है। नदी और तालाब में छठ को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। तो दूसरी ओर प्रशासन भी छठ को लेकर पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है। छठ को लेकर प्रशासन ने नगर के 15 घाटों में सुरक्षा के मद्देनजर ओडिशा अग्निशमन सेवा व ओडीआरएफ(ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स) को नोटिस जारी कर आपदा से निपटने के लिए विशेष तैयारी करने का निर्देश दिया है। नगर के प्रमुख संगठनों में बिहार संस्कृत पारिषद,हिंदू जागरण मंच,बिहारी युवा मंच,स्वर्णकार युवा मंच व दूत ने राउरकेला अतिरिक्त जिलापाल एवं महानगर निगम के आयुक्त शुभांकर महापात्र से मुलाकात कर प्रशासन द्वारा छठ को लेकर घाटों में तैयारी व सुरक्षा की व्यवस्था करने का निवेदन किया था। जिसके बाद प्रशासन की ओर से छठ को लेकर अन्य विभाग को हिदायत देते हुए चौकन्ना रहने के लिए एर्लट और नोटिस जारी कर दिया गया। इसी प्रकार से राउरकेला अग्निशमन केंद्र को भी अतिरिक्त जिलापाल से नोटिस दिया गया जिसमें सुरक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्था व जवान को तैयार रहने का आदेश दिया गया। राउरकेला के अस्सिटेंट अग्निशमन अधिकारी सरोज कुमार बेहरा ने बताया कि इस वर्ष नगर के अलग-अलग स्थानों के 15 घाटों में छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा। इन 15 घाटों में से 10 महत्वपूर्ण व भीड़ भाड़ वाले घाट पर राउरकेला अग्निशमन केंद्र के 40 जवान व 2 प्रभारी तैनात किए जाएंगे। वहीं बाकी 5 घाटों की निगरानी की जिम्मेदारी ओडीआरएफ को सौंपी गई है। सभी घाटों पर रेस्क्यू टीम, जिवन रक्षक पेटी(लाइफ बूई),रस्सी,लाइफ जैकेट समेत अन्य जीवन रक्षक उपकरणों के साथ जवान तैनात किए जाएंगे। अग्निशमन के जवान रविवार दोपहर दो बजे से सोमवार सुबह 10 बजे घाट पर ही मुस्तैदी से ड्यूटी करेंगे। इसके साथ ही बालघाट में अग्निशमन केंद्र द्वारा बोट की भी व्यवस्था की जाएगी जो कि छठ पूजा के समय पूरे घाट का गश्त लगाएगी और लोगों को गहरे पानी में उतरने से रोकेगी। अगर कोई घटना घटती है या फिर आपदा आती है तो अग्निशमन के जवान तीव्र गति से उनका डटकर सामना करते हुए बचाव राहत कार्य में जुट जाएंगें।
::::::::::::::::::::::::::::::::
अस्सिटेंट अग्निशमन अधिकारी ने पूजा के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखने की अपील:
घाटों पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूजा अर्चना करने को लेकर राउरकेला अस्सिटेंट अग्निशमन अधिकारी सरोज कुमार बेहरा ने अपील करते हुए कहा कि लोग ज्यादा गहरे पानी में जाएं,नशे की हालत में नदी में ना उतरें और ना ही उतरने दें,घाट पर 1 से 1.5 मीटर के आगे पानी में ना जाएं,अनुशासन के साथ पूजा करें,बच्चों को नदी में ना उतरने दें साथ ही कहा कि तारकेरा पंप हाउस और वैकुंठ घाट में पंप हाउस है,जिस वजह से मोटर चलने पर पानी में काफी खींचाव होता है इसलिए इन दो स्थानों को वर्जित किया गया लिहाजा इन घाटों पर छठ पूजा ना मनाएं,सावधानी के मद्देनजर अपने साथ गाड़ियों का ट्यूब रखें और स्थानीय मछवारों को साथ रखने की कोशिश करें।
Rourkela Post