Bhartiya Samaj News 24×7

Bhartiya Samaj News 24×7 Latest News

राउरकेला में बनी फिल्म पतंग को खूब मिल रहा प्यार।आज लगातार तिसरे दिन "पतंग" हिन्दी फीचर फिल्म क्रॉसरोड्स सीने कार्निवल म...
15/09/2024

राउरकेला में बनी फिल्म पतंग को खूब मिल रहा प्यार।

आज लगातार तिसरे दिन "पतंग" हिन्दी फीचर फिल्म क्रॉसरोड्स सीने कार्निवल में हाउसफुल रहा। दर्शकों में फिल्म को लेकर साकारात्मक और उत्साह दिखा।
भारतीय समाज न्यूज,
राउरकेला।

14/09/2024

बहु प्रतीक्षित फिल्म पतंग को देख दर्शकों के चेहरे खिले। संबलपुर के एलेक्स में पतंग को देखे के बाद खुशी से फिल्म के बारे बताते दर्शक।
राउरकेला में बनी पहली फिल्म को खूब मिल रहा प्यार।
भारतीय समाज न्यूज,
राउरकेला।

बंडामुंडा के डीजल निवासी जी एस चंद्रशेखर के पुत्र जी देवास और रवि अवतार के पुत्र आरुष अवतार , दोनों बच्चे बंडामुंडा के आ...
05/09/2024

बंडामुंडा के डीजल निवासी जी एस चंद्रशेखर के पुत्र जी देवास और रवि अवतार के पुत्र आरुष अवतार , दोनों बच्चे बंडामुंडा के आर एस इंग्लिश स्कूल में पढ़ाई कर रहे है। दोनो बच्चे फिल्म पतंग में कालू और गोलू नामक अनाथ बच्चे का किरदार निभाए हैं। यह हमारे राउरकेला के लिए गर्व की बात है कि राउरकेला के 13 बच्चे इस फिल्म में काम किए है, जिसमें से जी देवास और आरुष अवतार भी हैं। फिल्म पतंग 13 सितंबर को पूरे ओडिशा में रिलीज होने जा रहा हैं। यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है।
भारतीय समाज न्यूज,
राउरकेला।

प्रिय  राउरकेला वासियों ,आप सभी को यह बताते हुए मुझे अत्यन्त हर्ष हो रही है कि आपके शहर में बनी हिन्दी फीचर फिल्म "पतंग"...
24/08/2024

प्रिय राउरकेला वासियों ,
आप सभी को यह बताते हुए मुझे अत्यन्त हर्ष हो रही है कि आपके शहर में बनी हिन्दी फीचर फिल्म "पतंग" हिन्दी फिल्म के इतिहास में पहली हिन्दी फिल्म है जिसे केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा (UA) सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। फिल्म 13 बच्चों के जीवन पर सच्ची कहानी पर बनी है। फिल्म को एक इंटरनेशनल पुरस्कार और दो राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। अधिकांश बच्चे बण्डामुण्डा और राउरकेला के और इस फिल्म का निर्माता भी आप ही के गांव शहर का है। फिल्म की कहानी आपको झकझोर कर रख देगी। 13 सितम्बर को यह फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है, आप सभी से अनुरोध है इस फिल्म को अवश्य देखें और अपने शहर में बनी फिल्म को और भी पुरस्कार जीतने का आशीर्वाद दें।



भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) 17 अगस्त को देशव्यापी हड़ताल करेगा।
16/08/2024

भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) 17 अगस्त को देशव्यापी हड़ताल करेगा।

राउरकेला होटल्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने जे.पी. हॉस्पिटल्स और संबाद के संयुक्त सहयोग से 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह क...
15/08/2024

राउरकेला होटल्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने जे.पी. हॉस्पिटल्स और संबाद के संयुक्त सहयोग से 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक उपस्थित थे।
भारतीय समाज न्यूज,
राउरकेला।

भाजपा पार्टी कार्यालय सेक्टर-3 राउरकेला में ध्वजारोहण कार्यक्रम।भारतीय समाज न्यूज,राउरकेला।
15/08/2024

भाजपा पार्टी कार्यालय सेक्टर-3 राउरकेला में ध्वजारोहण कार्यक्रम।
भारतीय समाज न्यूज,
राउरकेला।

12/08/2024

*राउरकेला के लाल द्वारा निर्मित हिन्दी फिल्म "पतंग" को मिला राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार*

(*5वां निर्मल पांडेय फ़िल्म फेस्टिवल भोपाल में "पतंग" ने जीता दो पुरस्कार*)
राउरकेला संवाददाता : हिंदी फीचर फिल्म पतंग को "निर्मल पाण्डेय स्मृति फिल्म फेस्टिवल भोपाल - 2024" में पुरस्कार मिला । 10 अगस्त को भोपाल में हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता निर्मल पाण्डेय के स्मृति में आयोजित राष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में "पतंग" फ़िल्म को दो श्रेणी में पुरस्कृत किया गया, श्रेष्ठ फ़िल्म निर्माण और नये उभरते अभिनेता के रूप में विवेक गुप्ता को ट्राफी और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। यह सम्मान भारतीय सिनेमा के वरिष्ठ कलाकार चन्द्रकांता के क्रूर सिंह - अखिलेंद्र मिश्र, राजीव वर्मा, सुष्मिता मुखर्जी, सी आई डी के अभिजीत -आदित्य श्रीवास्तव के द्वारा प्रदान किया गया।
ज्ञात हो कि बिगत दिसम्बर माह में "पतंग" को अंतराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल खजुराहो में भी जानेमाने फ़िल्म निर्माता बोनी कपूर, अभिनेत्री जया प्रदा, गुलसन ग्रोवर और राजा बुंदेला के हाथों सम्मान प्राप्त हो चूका है।
हूनर किसी परिचय और जगह की मोहताज नहीं होती यह चरितार्थ किया है ओडीसा राज्य के प्रसिद्ध शहर राउरकेला के समीप छोटे से कस्बे बण्डामुण्डा के रहने वाले विभूती कुमार गुप्ता ने। विभूति गुप्ता ने ट्रेनो में झाड़ू माऱ कर जिंदगी गुजारने वाले बच्चों के जीवन पर हिंदी फीचर फ़िल्म "पतंग का निर्माण किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि फ़िल्म के अधिकतर बाल कलाकार एवं अन्य कलाकार राउरकेला और ओड़िशा के है। "निर्मल पाण्डेय स्मृति
फिल्म फेस्टिवल" के मुख्य आयोजकों में निर्देशक अनिल दुबे, असित चटर्जी और रविन्द्र चौहान की भूमिका अहम् रही।
भारतीय समाज न्यूज,
राउरकेला।

बीजद ने जारी की 9 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, सीएम नवीन पटनायक यहां से लड़ेंगे चुनावबीजू जनता दल ने बुधवार को अपनी पांच...
18/04/2024

बीजद ने जारी की 9 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, सीएम नवीन पटनायक यहां से लड़ेंगे चुनाव

बीजू जनता दल ने बुधवार को अपनी पांचवीं सूची जारी की है। पांचवीं सूची में 9 उम्मीदवार के नाम घोषित करने के साथ ही संबलपुर तथा रेढाखोल सीट पर पहले से घोषित उम्मीदवार को पार्टी ने बदल दिया है। घोषित 9 उम्मीदवारों की सूची में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का भी नाम शामिल है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक कंटाबांजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उसी तरह से संबलपुर तथा रेढाखोल सीट पर पार्टी ने उम्मीदवार बदल दिए हैं। संबलपुर एवं रेढाखोल सीट पर बीजद ने अपने पहले घोषित उम्मीदवारों का अदल-बदल किया है। रेढाखोल विधानसभा सीट से बीजद ने पहले रोहित पुजारी को उम्मीदवार बनाया था। हालांकि, अब रोहित पुजारी को संबलपुर से एवं प्रसन्न आचार्य को रेढाखोल से उम्मीदवार बनाया है।यहां उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले प्रसन्न आचार्य मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आवास पर गए थे और अपनी नाराजगी जाहिर की थी। ऐसे में बीजद ने आज उनकी सीट को बदल दिया है।घोषित सूची में कंटाबांजी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, चित्रकोंडा विधानसभा सीट से लक्ष्मीप्रिया नायक को उम्मीदवार बनाया है।

वहीं, पद्मपुर विधानसभा सीट से वर्षा सिंह बरिया, कुचिंडा से राजेन्द्र छत्रिया, देवगड़ से अरुंधति देवी, अनुुगुल से संयुक्ता सिंह, नीमापड़ा से दिलीप नायक, सानखेमुंडी से सुलक्षणा गीतांजलि देवी एवं जयपुर से इंदिदार नंद को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

भारतीय समाज न्यूज,
ओडिशा।

Good News -Good News- Good Newsसेंट जेवियर्स ग्रुप ने *बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ* अभियान के तहत 14 फरवरी 2024 को श्री श्री...
05/02/2024

Good News -Good News- Good News

सेंट जेवियर्स ग्रुप ने *बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ* अभियान के तहत 14 फरवरी 2024 को श्री श्री सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में एक दिन का फ्री एडमिशन कैंप करने जा रहा है। इस योजना में किसी भी कक्षा में मात्र रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कर एडमिशन कराया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें -9348710907

ST Xavier's Public School , Bisra

Address

Bondamunda
Rourkela

Telephone

+917008388268

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhartiya Samaj News 24×7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhartiya Samaj News 24×7:

Share