News fast Rudawal

News fast Rudawal खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें
अनिल सिकरवार
8094983393

07/11/2025

उच्चैन एसडीएम को एपीओ कराने की मांग को लेकर प्रभारी मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया घेराव किया...जिला कलेक्टर को आना पड़ा बीच में...!
News fast Rudawal Anil Sikarwar 𝑭𝒐𝒍𝒍𝒐𝒘𝒆𝒓𝒔.

06/11/2025

रुदावल (भरतपुर) गन्ने के खेत में लगी आग,
दो बीघा खेत की फसल जलकर हुई राख,
शॉर्ट सर्किट से लगी आग,
किसान का लाखों रूपयों का हुआ नुकसान,

सूचना पर रूपवास से पहुंची दमकल, दमकल व ग्रामीणों की सहायता से पाया गया आग पर काबू,

पीड़ित भूपेंद्र कुशवाह खेड़ा ठाकुर गांव का है निवासी,

06/11/2025

नरेंद्र राजावत SHO का CI में प्रमोशन होने पर नरेंद्र राजावत द्वारा सुंदरकांड का पाठ एवं सवामणि का प्रोग्राम ढंढार वाले हनुमान मंदिर पर आयोजित किया गया जहां रुदावल क्षेत्र की जनता सीआई साहब का हृदय से स्वागत कर सवामनी प्रोग्राम में सम्मिलित हुई,
News fast Rudawal Anil Sikarwar 𝑭𝒐𝒍𝒍𝒐𝒘𝒆𝒓𝒔.

06/11/2025

रुदावल (भरतपुर) गन्ने के खेत में लगी आग,
दो बीघा खेत की फसल जलकर हुई राख,
शॉर्ट सर्किट से लगी आग,
किसान का लाखों रूपयों का हुआ नुकसान,

सूचना पर रूपवास से पहुंची दमकल, दमकल व ग्रामीणों की सहायता से पाया गया आग पर काबू,

पीड़ित भूपेंद्र कुशवाह खेड़ा ठाकुर गांव का है निवासी,
News fast Rudawal Anil Sikarwar 𝑭𝒐𝒍𝒍𝒐𝒘𝒆𝒓𝒔. Dr. Ritu Banawat

05/11/2025

रुदावल हनुमान मंदिर

05/11/2025

रुदावल हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड

05/11/2025

श्री राजपूत सभा भरतपुर के जिलाध्यक्ष रेवेन्द्र सिंह पना एवं उनकी टीम ने 15 वृद्ध जनों का सम्मान किया।
News fast Rudawal Anil Sikarwar

 #भरतपुर जिले में बयाना क्षेत्र निवासी जाटव समाज के लोगों द्वारा नाबालिग लड़की के अपहरण के गंभीर मामले में शीघ्र कार्रवा...
03/11/2025

#भरतपुर जिले में बयाना क्षेत्र निवासी जाटव समाज के लोगों द्वारा नाबालिग लड़की के अपहरण के गंभीर मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग को लेकर स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि गत 5 अक्तूबर 2025 से नाबालिग युवती घर से लापता है तथा परिजनों द्वारा गत 6 अक्तूबर को पुलिस थाने में नाबालिग युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी लेकिन अभी तक इस गम्भीर मामले में नाबालिग युवती का पता नहीं चल पाया है।

परिजनों का आरोप है कि लड़की को मोहित पुत्र टीकम गुर्जर निवासी चहल अपने साथ ले गया है जबकि गौरव पुत्र लाखन माली निवासी बामड़ा मंदिर, बयाना ने आरोपी को अपना सहयोग दिया है। उक्त मामले में शिकायत और साक्ष्य प्रस्तुत करने के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है और न ही नाबालिग युवती को बरामद किया गया है। ज्ञापन में आगामी 3 दिनों में आरोपियों की गिरफ्तारी एवं नाबालिग युवती की बरामदगी नहीं होने पर समस्त जाटव समाज आमरण अनशन पर बैठेगा।
News fast Rudawal

03/11/2025

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पितकोना चौकी के चौरिया कैंप में 14 लाख की ईनामी महिला नक्सली सुनीता सियाम द्वारा आत्मसमर्पण कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ के भैरमगढ़, जिला बीजापुर की रहने वाली यह 22 वर्षीय महिला नक्सली संगठन में एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर) के पद पर सक्रिय थी। सुनीता ने पुलिस कैंप में अपनी इंसास राइफल और तीन मैगजीन के साथ सरेंडर किया। मप्र आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति के अंतर्गत पहला आत्मसमर्पण है। सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के दबाव के चलते माओवादी अब आत्मसमर्पण की राह पकड़ने लगे हैं हाल ही में बालाघाट पुलिस ने कई नक्सल प्रभावित गांवों में पोस्टर-बैनर लगाकर उन नक्सलियों की तस्वीरें साझा कीं जिन्होंने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में आत्म समर्पण किया था।

पुलिस के अनुसार सुनीता वर्ष 2022 में माओवादी संगठन से जुड़ी हुई थी तथा उसने माड़ क्षेत्र में छह माह का प्रशिक्षण लिया और बाद में सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नक्सली नेता सीसीएम रामदेर की सुरक्षा गार्ड के रूप में नियुक्त हुई थी। रामदेर की 11 सदस्यीय टीम के साथ वह एमएमसी जोन दर्रेकसा क्षेत्र में पहुंची और जीआरबी डिवीजन में सक्रिय रही तथा इसी दौरान वह मलाजखंड दर्रेकसा दल में एसीएम के पद पर काम कर रही थी। सुनीता द्वारा 1 नवंबर को अपने दल से अलग होकर एवं हथियार व सामग्री जंगल में छिपाकर पुलिस कैंप पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया गया है।
News fast Rudawal Anil Sikarwar 𝑭𝒐𝒍𝒍𝒐𝒘𝒆𝒓𝒔.

03/11/2025

#जयपुर जिले के हरमाड़ा क्षेत्र में लोहामंडी रोड पर घटित हुए एक दर्दनाक हादसे में डंपर ने एक कार को टक्कर मारने के बाद 4 अन्य गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे 10 लोगों की दुखद मौत हो गई जबकि 40 के करीब लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि कई अन्य के कार के नीचे दबे होने की आशंका है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डंपर के सामने जो आया उसको रौंदते चला गया, जिससे करीब 50 लोग कुचल गए। ड्राइवर शराब पिए हुआ था तथा उसने पहली कार को टक्कर मारने के बाद वह रुका भी नहीं और 4 अन्य गाड़ियों में टक्कर मार दी। बताया गया है कि डंपर चालक एक से 5 किलोमीटर तक जो मिला, उसे कुचलता चला गया।

पुलिस ने बताया कि एक डंपर चालक ने 5 कारों में टक्कर मारते हुए 50 लोगों को रौंद दिया, जिससे 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 के करीब घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। डंपर चालक शराब के नशे में था तथा अभी भी कुछ लोगों के कारों के नीचे दबे होने की आशंका है, जिन्हें निकालने का काम किया जा रहा है।
News fast Rudawal Anil Sikarwar 𝑭𝒐𝒍𝒍𝒐𝒘𝒆𝒓𝒔.

03/11/2025

#मीडियाकर्मी_से_गालीगलौज : भरतपुर में बीनारायण गेट क्षेत्र में जहां एक ओर एक व्यक्ति की मृत्यु होने पर पुलिस कार्यवाही चल रही थी तो वहीं दूसरी ओर यह नशेबाज इंसान दारू के नशे में धुत्त होकर खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए मौके पर मौजूद अन्य लोगों एवं पत्रकार से भी पुलिस की मौजूदगी में ही गाली गलौज कर रहा है।

उक्त वीडियो के सामने आने के बाद इस नशेबाज व्यक्ति की जानकारी हासिल करने पर विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि इस नशेबाज व्यक्ति का नाम मनीष कुमार निवासी संजय नगर, भरतपुर बताया गया है। विश्वस्त सूत्रों द्वारा इस नशेबाज व्यक्ति के ऊपर वर्ष 2018 में कोतवाली पुलिस थाने में मामला भी दर्ज बताया गया है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा।
News fast Rudawal Anil Sikarwar 𝑭𝒐𝒍𝒍𝒐𝒘𝒆𝒓𝒔.

03/11/2025

#भरतपुर शहर के बी-नारायण गेट क्षेत्र में आज सुवह मिले अज्ञात शव की शिनाख्त मोरी मोहल्ला सुभाष स्कूल के पीछे रहने वाले 60 वर्षिय गोपाल के रूप में हुई है, जो सुबह चाय पीने के लिए चाय की दुकान पर आया था।

प्राप्त जानकारी अनुसार चाय पीने आने के दौरान अचानक गोपाल गिर गया और उसकी मौत हो गई लेकिन उसकी मौत के कारणों की असल वजह का अभी पता नहीं लग पाया है। गोपाल के अचानक गिर जाने पर आसपास के लोगों ने उसे उठाकर बेंच पर लिटा पुलिस को घटना की सूचना दी लेकिन उसे अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
News fast Rudawal Anil Sikarwar 𝑭𝒐𝒍𝒍𝒐𝒘𝒆𝒓𝒔.

Address

Rudawal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News fast Rudawal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share