20/10/2025
आपको मेरे परिवार की तरफ से:
पूरब से *प्रतिष्ठा*, पश्चिम से *प्रारब्ध*, उत्तर से *उन्नति*, दक्षिण से *दायित्व*, ईशान से *एश्वर्य*, नैऋत्य से *नैतिकता*, आग्नेय से *आकर्षण*, वायव्य से *वैभव*, आकाश से *आमदनी* एवं पाताल से *पूँजी* दसों दिशाओं से सुख, शांति, समृद्धि एवं सफलता प्राप्त हो, यही शुभकामनाएँ हैं।
*शुभम करोति कल्याणम, अरोग्यम धन संपदा,*
*शत्रु-बुद्धि विनाशायः, दीपःज्योति नमोस्तुते।*
दीपमालिका उत्सव ( #दीपावली) माँ लक्ष्मी जी पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रभु श्री बदरीनाथ जी व माता लक्ष्मी जी की कृपा से यह पावन प्रकाश का महापर्व आपके जीवन को ज्ञान, ऊर्जा, आरोग्य, सुख, शांति एवं समृद्धि, सौभाग्य एवं आरोग्यता के धवल प्रकाश से दीप्त करे।🙏🙏