पहाड़ी केदार live

पहाड़ी केदार live पहाड़ी केदार live का उद्देश्य जनमुद्दों को उठाना, उनके समाधान को लेकर शासन, प्रशासन और सरकार तक पहुँचाना है।
(1)

07/11/2025

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर विदेश से फोन कर मांगी गई लाखों रुपए की फिरौती - पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

रुड़की की पिरान कलियर थाना पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से आर्मेनिया से फोन कर रवि कुमार नाम के एक व्यापारी से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने की घटना का खुलासा कर दिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने घटना के मुख्य साजिशकर्ता मुलदासपुर माजरा गांव निवासी आशीष सैनी पुत्र धनीराम नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। घटना में विदेश से फोन कर फिरौती मांगने वाला हरियाणा के रोहतक निवासी अजय हुड्डा नाम का आरोपी आर्मेनिया में ही डिलीवरी बॉय का काम करता है। पुलिस अब अजय हुड्डा की तलाश कर रही है।

बता दे की धनोरी निवासी रवि कुमार पुत्र रविंद्र कुमार ने 30 अक्टूबर को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उन्हें आर्मेनिया से धमकी भरी एक कॉल आई है। आरोपी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर फोन पर धमकी देते हुए 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने आज लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से फिरौती मांगने वाली इस घटना का खुलासा कर दिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता आशीष सैनी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आशीष सैनी ने ही अपने मित्र अजय हुड्डा को रवि कुमार का नंबर दिया था और फिरौती मांगने का प्लान बनाया था। पुलिस ने आशीष सैनी के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया एक मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल ने आज जानकारी देते हुए बताया कि फिरौती मांगने वाला अजय हुड्डा आशीष सैनी का मित्र है। जो आर्मेनिया में डिलीवरी बॉय का काम करता है। दोनों ने आसानी से पैसा कमाने के लिए विदेश से फिरौती मांगने का प्लान बनाया था। दोनों का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लिंक नहीं है। बताया गया कि पुलिस अब अजय हुड्डा की तलाश कर रही है।

07/11/2025

Live : अगस्त्यमुनि मन्दाकिनी मेला का आगाज...

07/11/2025

Live : अगस्त्यमुनि उबड़-खाबड़ मैदान में पांच दिवसीय मन्दाकिनी शरदोत्सव मेले का शुभारंभ..

07/11/2025

वन महकमे की बड़ी लापरवाही..तेंदुए का टेंकुलाइजेशन और पिंजरे में पकड़ने की कोशिश हुई नाकाम।

गुरुवार शाम के समय एक जानवर के शिकार के दौरान दवाई की दुकान के अंदर घुस गया था तेंदुआ।

आनन फानन में दुकान का शटर बंद कर तेंदुए को किया गया था दुकान के अंदर ही बंद।

भीड़ ज्यादा होने के चलते रात को रेस्क्यू की वन महकमे ने की थी बात।

रात करीब 2 बजे रेस्क्यू करने के दौरान तेंदुआ नहीं आया वन महकमे के हाथ।

वन कर्मियों के सामने ही शटर खोलते ही जंगल की तरफ भाग निकला तेंदुआ।

वन महकमे की लापरवाही स्थानीय लोगों को नहीं आ रही रास।

आबादी क्षेत्र में तेंदुए के भागने से आस पास के लोगों में बना है दहशत का माहौल।

बडकोट स्थित पुरानी तहसील का है पूरा मामला।

07/11/2025

उत्तरकाशी में भीषण हादसा...अनियंत्रित बोलेरो ने महिला को मारी टक्कर, मौके पर ही दर्दनाक मौत।

हिंदू संगठन के अध्यक्ष कीर्ति मेहर की पत्नी रेखा मेहर की हादसे में मौत से क्षेत्र में मचा हड़कंप।

मानपुर के पास बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित हुआ और सड़क किनारे खड़ी महिला को कुचल दिया।

गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रेखा मेहर को मृत घोषित किया।

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, मृतका का पंचनामा जारी।हिंदू संगठनों में गहरा आक्रोश।

07/11/2025

Live : केंद्रीय विद्यालय क़ी मांग को लेकर आमरण अनशन... ग्रामीणों के सब्र का टूट रहा बाँध....

उत्तराखंड में रजत जयंती का पर्व, रुद्रप्रयाग जिले के चंद्रापुरी में चल रहा मांगों को लेकर आंदोलन...

07/11/2025

घर-घर घरेलू सामान पहुंचाने वाली ब्लिंकिट कंपनी के बैग वाले कर्मचारी की एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे।

मामला तीर्थनगरी ऋषिकेश से सामने आया है। जहां आबकारी विभाग ने सूचना के आधार पर ब्लिंकिट कंपनी लिखें बैग से दर्जनों शराब के पव्वो के साथ एक युवक को धरदबोचा है। ब्लिंकिट घर घर तक घरेलू सामान पहुंचाने वाली कंपनी है जो अपने कंपनी के बैग देकर कर्मचारियों के माध्यम से लोगों के घरों तक खाद्य पदार्थों को भेजने का कार्य करती है। ऐसे में ब्लिंकिट लिखे बैग से शराब बरामद होना अपने साथ ले कई सवाल खड़े कर रहा है कि कही इसकी आड़ में शहरों में कुछ अनैतिक वस्तुओं को तो नहीं पहुंचाया जा रहा है। जिस पर पुलिस, स्थानीय प्रशासन और खुफिया विभाग के लिए एक चुनौती बन गई।

श्रीनगर बैकुंठ मेला 2025 के कार्यक्रम मि उत्तराखंडी छौं- पहाड़ी परिधान पर आधारित फैशन शो में डीएम पौड़ी श्रीमती स्वाति एस ...
06/11/2025

श्रीनगर बैकुंठ मेला 2025 के कार्यक्रम मि उत्तराखंडी छौं- पहाड़ी परिधान पर आधारित फैशन शो में डीएम पौड़ी श्रीमती स्वाति एस भदोरिया, महापौर श्रीमती आरती भंडारी, नगर आयुक्त श्रीमती नुपुर वर्मा ने पहाड़ी परिधान पहनकर पहाड़ी संस्कृति का मान सम्मान बढ़ाया...




06/11/2025

मसूरी मार्ग में रेत से भरा डंपर पलटा, चालक बाल-बाल बचा...

मसूरी–देहरादून मार्ग पर गुरुवार को बड़े मोड़ के नीचे रेत से भरा एक डंपर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक मोहम्मद शफी, निवासी विकासनगर, देहरादून, बाल-बाल बच गया।

घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को उप जिला चिकित्सालय मसूरी भेजा गया। पुलिस ने बताया कि डंपर (वाहन संख्या UK07 KB 2166) अंबिका प्रसाद भट्ट, निवासी बुरांश खंडा, के स्वामित्व में है।

पुलिस के अनुसार, डंपर चिन्यालीसौड़ से मसूरी की ओर रेत लेकर आ रहा था। मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होने से यह सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मदद से सुचारु कर दिया गया।

जेसीबी की सहायता से डंपर को सीधा कर सड़क किनारे खड़ा किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

06/11/2025

भालू के हमले से महिला की मौत...

उत्तरकाशी जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत हिना गांव में आज सुबह एक महिला जिसका नाम अंबिका देवी पत्नी अंकित असवाल घास लेने के लिए जंगल में गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि साथ में गई महिलाओं के अनुसार अंबिका देवी ने अचानक भालू को देखा और जान बचाने के लिए नीचे की ओर भागने लगी और भालू ने महिला पर हमला कर दिया जिससे महिला महिला पहाड़ी से नीचे गिर गई और महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं घटना के बारे में जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी मिली तो ग्रामीण और परिजन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को जिला अस्पताल लाया लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी महिला का पोस्टमार्टम के शव परिजनों के सपुद कर दिया गया है बताते चले कि महिला की उम्र 27 वर्ष है और अपने पीछे अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गई है घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीण वन विभाग से तत्काल भालू को पकड़ने और क्षेत्र में गस्त देने की मांग कर रहे है। घटना की जानकारी मिलते ही गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान भी जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा परिजनों को दिया आपको बताते चलें कि इस हफ्ते के अंदर भटवाड़ी ब्लॉक में भालू के हमले से मौत की यह दूसरी घटना है।।

06/11/2025

उत्तरकाशी--तिलोथ पुल से एक नेपाली मूल के व्यक्ति का नदी में कूदने का वीडियो सामने आया, आसपास में मौजूद लोग नेपाली को नदी में न कूदने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन आखिर नेपाली नदी में कूद ही गया, कूदने के बाद नेपाली नदी में तो नहीं बहा, लेकिन पत्थरों के ऊपर गिरने से गंभीर चोटिल हो गया, स्थानीय लोगों ने नेपाली को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। नेपाली के नदी में कूदने की घटना गुरुवार शाम 4 बजे की है।

06/11/2025

युवती की हत्या कर नहर में फेंका शव....

ऊधम सिंह नगर जनपद के किच्छा कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक युवती की हत्या कर शव को नहर किनारे फेंक दिया गया। पुलिस और फारेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए युवक की निशानदेही पर ही युवती का शव बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक यूपी निवासी अमृत कुमार ने 5 नवंबर को पुलिस को सूचना दी कि उसकी बुआ की बेटी 23 वर्षीय सृष्टि शर्मा पुत्री रवि शंकर शर्मा 4 नवंबर से लापता है। युवक ने बताया कि उसकी बहन सृष्टि लालपुर निवासी कामेश्वर सिंह के मकान में किराए पर रहती थी और लालपुर की एक कंपनी में कार्यरत थी। बताया कि विगत 4 नवंबर को दोपहर 2ः30 बजे सृष्टि रोज की तरह कंपनी से कार्य करके अपने कमरे में आयी थी, उसके बाद से उसका कहीं पता नहीं चला। कहा कि इसके बाद जब उन्होंने मकान के सामने मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की तो सृष्टि घर के अंदर जाने के बाद बाहर आती हुई नहीं दिखाई दी। सीसीटीवी कैमरे में मकान मालिक कामेश्वर सिंह का लड़के अमित सिंह व सुमित कुमार बार-बार घर से अंदर बाहर आते दिखे। इसके बाद करीब 12 बजे उनके घर से एक मोटर साइकिल में दो लोग कुछ ढक कर ले जाते हुए दिखाई दिए। युवक ने आशंका जताई थी कि उसकी बहन सृष्टि को मारकर कहीं फेंक दिया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने मकान मालिक कामेश्वर सिंह और उसके बेटे को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने युवती की हत्या की बात कबूल की। आज पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर युवती का शव लालपुर में नहर किनारे से बरामद कर लिया।

Address

Rudraprayag
246171

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पहाड़ी केदार live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share