पहाड़ी केदार live

पहाड़ी केदार live rohit dimri
(1)

23/07/2025

जागते रहो....
सुरुतु की रात...
धन वर्षा....
शराब और मांस....

23/07/2025

यंग DM RUDRAPRAYAG प्रतीक जैन की पंचायत चुनाव को लेकर अपील...

जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने अगस्त्यमुनि खेल क्रीड़ा मैदान में पहुंच कर स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

रुद्रप्रयाग जिले के तीनों विकासखण्डों के लिए बुधवार को पोलिंग बूथों को लेकर 459 मतदान पार्टियों को रवाना किया गया,

23/07/2025

रुद्रप्रयाग जिले में महिला प्रत्याशी के पति के साथ मारपीट,

जिला पंचायत स्यूर का मामला,

23/07/2025

ऐसा काँवड़ आए तो बात बने।
बाकियों ने तो आग लगा दी भाई आग😓😪

23/07/2025

केदारनाथ धाम में भक्तों की उमड़ रही भीड़,

22/07/2025

पंचायत चुनाव 2025- दूरस्थ पोलिंग बूथों के लिए मतदान पार्टियां रवाना,

रुद्रप्रयाग जिले के तीनों विकासखण्डों के दूरस्थ पोलिंग बूथों के लिए 67 मतदान पार्टियों को रवाना किया गया,

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत आज जनपद रुद्रप्रयाग के तीनों विकासखण्डों के दूरस्थ पोलिंग बूथों के लिए मतदान पार्टियों को रवाना किया गया, जिसमें आज 67 मतदान पार्टियों को
ससमय उनके संबंधित मतदान स्थलों के लिए रवाना किया गया, जिसमें से अगस्तमुनि से 20,जखोली से 42 तथा ऊखीमठ से 5 पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। जिन्हें मतपेटी सहित मतदान से संबंधित सभी आवश्यक सामग्री यथा- मतदाता सूची, सीलिंग सामग्री, बैलेट पेपर, स्टेशनरी किट आदि प्रदान की गई।

सभी मतदान पार्टियों द्वारा अपने-अपने दस्तावेजों का विधिवत सत्यापन कर गंतव्य की ओर प्रस्थान किया गया। मतदान कार्मिकों की सुविधा, सुरक्षा और समयबद्ध गंतव्य पर पहुँच सुनिश्चित करने को लेकर प्रशासन द्वारा समुचित प्रबंध किए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी मतदान कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए हैं।

07 पेटी शराब (24 बोतल व 240 पव्वे शराब) के साथ एक व्यक्ति को थाना अगस्त्यमुनि पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त के विरुद्...
22/07/2025

07 पेटी शराब (24 बोतल व 240 पव्वे शराब) के साथ एक व्यक्ति को थाना अगस्त्यमुनि पुलिस ने किया गिरफ्तार,

अभियुक्त के विरुद्ध किया गया अभियोग पंजीकृत व शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो किया गया सीज,

एसपी रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल सहित देर रात्रि में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति हरीश लाल पुत्र श्री बृज लाल निवासी ग्राम मणिगुह, थाना अगस्त्यमुनि जनपद रुद्रप्रयाग को उसके द्वारा चलाये जा रहे वाहन संख्या UK 13 TA 0969 (बोलेरो) में कुल 07 पेटी शराब (24 बोतल व 240 पव्वे मैकडावल नम्बर वन व्हिस्की का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया है। उक्त के विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर मु.अ.स. 29/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

पुलिस टीम का विवरणः-

1-थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि महेश रावत
2-अपर उपनिरीक्षक जावेद अली, थाना अगस्त्यमुनि
3-अपर उपनिरीक्षक योगेश शर्मा, थाना अगस्त्यमुनि
4-चालक संतोष सिंह

22/07/2025

ये हैं काँवड़िये के भेष में उपद्रवी, जो शराब पीकर यात्रा कर रहे हैं,

पहाड़ वासियों से निवेदन है -

इनसे डरें नहीं, जहाँ ये पंगा करें, वहीं लट्ट बजाकर इन्हें सबक सिखाएं,

22/07/2025

जान हथेली पर रखकर बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना,

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान 24 जुलाई और 28 जुलाई को होना है। ऐसे में बरसात के दौरान आज कल सड़क मार्गों के बंद होने से पैदल मार्गों के क्षतिग्रस्त होने के साथ चमोली जिले के डुमक गांव जा रहे निर्वाचन कर्मचारियों के दल को भी नदी नालों में खतरों को पार करते हुए सात किमी पैदल दूरी तय कर पोलिंग स्टेशन तक जाने में पसीना बहाना पड़ा, हालांकि पोलिंग पार्टी सुरक्षित डुमक गांव पहुंच चुकी है। खास बात तो यह है कि इससे पूर्व में हुए चुनावों में पोलिंग पार्टियों को डुमक गांव तक पहुंचने के लिए दो दिन लगते थे, लेकिन इस बार एक दिन में ही पोलिंग पार्टी सुरक्षित डुमक गांव पहुंच गई है।

21/07/2025

जरुरी सूचना- पहाड़ी क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा होने के कारण अलकनंदा नदी का जल स्तर चेतावनी स्तर पर पहुंचने वाला है।

DATE 21/07/2025
TIME. 08:00 AM

River:- Alaknanda
Gauge- 625.06
Warning level. 626.00
Danger level. 627.00

जिला आपदा प्रबंधन की ओर से अपने-अपने क्षेत्र में नदी किनारे निवास कर रहे लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों में रहने की सलाह दी जाती है। उच्च हिमालय क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा होने के कारण अलकनंदा नदी का जल स्तर वार्निंग level के निशान पर पहुंचने वाला है। अपने-अपने क्षेत्र में नदी किनारे रहने वाले लोगों को सूचित करवाये की सभी लोग सुरक्षित स्थानों पर रहे।

18 बोतल शराब व 48 केन बियर के साथ एक व्यक्ति को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार, शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन किया ग...
21/07/2025

18 बोतल शराब व 48 केन बियर के साथ एक व्यक्ति को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार,

शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन किया गया सीज,

आगामी दिवसों में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर एसपी रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 21 जुलाई 2025 को चौकी जखोली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 14 H 7995 मारुति कार सवार व्यक्ति कपूर सिंह पुत्र स्व. श्याम सिंह निवासी ग्राम पाला कुराली् तहसील जखोली रुद्रप्रयाग के कब्जे से 1 पेटी (12 बोतल) आरसी व्हिस्की, 6 बोतल आरएस व्हिस्की, दो पेटी बियर (48 केन) का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

पुलिस टीम का विवरण-
अपर उपनिरीक्षक विनोद कुमार, चौकी प्रभारी जखोली।
मुख्य आरक्षी मनोहर सिंह, चौकी जखोली (कोतवाली रुद्रप्रयाग)
आरक्षी सोहन सिंह, चौकी जखोली (कोतवाली रुद्रप्रयाग)

21/07/2025

ये कैसी कांवड़ यात्रा।
एक बाइक में चार सवार, अपनी ना सही पर इन मासूमों की चिंता ही सही,

Address

Rudraprayag

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पहाड़ी केदार live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share