पहाड़ी केदार live

पहाड़ी केदार live पहाड़ी केदार live का उद्देश्य जनमुद्दों को उठाना, उनके समाधान को लेकर शासन, प्रशासन और सरकार तक पहुँचाना है।
(1)

15/09/2025

केदारनाथ धाम में श्रद्धालु का खोया बैग, जिसमें था 1 लाख कैश..

पुलिस बल ने की श्रद्धालुओं की मदद,

आज 15 सितम्बर को नंदकिशोर सोनी अपनी पत्नी संतोष सोनी तहसील एवं जिला सिहोर मध्य प्रदेश के श्रीकेदारनाथ धाम यात्रा पर आए थे जिनका लेडीज पर्स लिनचोली से केदारनाथ घोड़ा पड़ाव के बीच कहीं छूट गया था जिसमें एक लाख रुपए नगदी और आवश्यक दवाइयां थी। अपने बैग के खो जाने पर ये लोग काफी परेशान थे। इन्होने अपनी परेशानी केदारनाथ पुलिस सहायता केंद्र पर नियुक्त पुलिस कार्मिकों को दी गई, जिस पर पुलिस टीम ने ढूंढ खोज कर पर्स को सकुशल बरामद कर यात्री को एक लाख रुपए नगदी सहित वापस किया गया। यात्रीगण द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस एवं केदारनाथ चौकी मैं कार्यरत समस्त टीम की उक्त कार्य के लिए आभार प्रकट किया गया।

15/09/2025

कैसे होते हैं नेता 😂

15/09/2025

कोटाबाग के धापला गांव में भीषण बारिश के बीच निहाल नदी में युवक को बचाया गया,

नैनीताल जीले के कोटाबाग विकासखंड के दूरस्थ राजस्व गांव धापला में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, ग्राम सभा भीमपुर निवासी पंडितताई के लिए श्राद्ध कर्म में मदद कर रहे एक युवक निहाल नदी पार करते समय तेज बहाव में बह गया, यह घटना अचानक आए भीषण बारिश के कारण निहाल नदी के उफान में आई बाढ़ के चलते हुई, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया।
ये घटना बीते दिन की बताई जा रही है।

15/09/2025

जान हथेली में रखकर नदी को पार करते ग्रामीण,

उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ओसला, पवाणी, गंगाड़, डाटमीर हरकीदून बैली के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी के ऊपर से सफर करने को मजबूर है यंहा पुल नही होने के कारण ग्रामीण जान जोखिम में डालकर टूटे हुए पेड़ के ऊपर से नदी पार करने को मजबूर है, ग्रामीण उफनती नदी को जिस तरह पार कर रहे वह ग्रामीणों की जिंदगी पर कभी भी भारी पड़ सकती है, ग्रामीणों की माने तो नदी पार करते कई बार ग्रामीणों के साथ हादसे भी हो चुके है लेकिन अपनी दिनचर्या में बच्चों से लेकर महिला और बुजुर्ग उफनते नदी के ऊपर रखे पेड़ की बल्ली से सफर करने को मजबूर है।

15/09/2025

Live : रुद्रप्रयाग विधानसभा के इन गाँवों में 18 दिन बाद भी नहीं भरे आपदा के जख्म, जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि...

आत्मदाह की दी चेतावनी, धरने पर बैठे...

15/09/2025

जय बाबा केदारनाथ...सोमवार आज के दिव्य मंगलमय दर्शन... हर हर महादेव जय श्री केदार.. 🌹🙏

14/09/2025

उत्तरकाशी में सड़क का बड़ा हिस्सा पानी की तरह बहा..

NH 707A केम्पटी-यमुनापुल के बीच जीवन आश्रम के समीप मोटर मार्ग आया भूस्खलन की जद में,

सड़क का करीब 100 मीटर हिस्सा देखते ही देखते पानी की तरह बहा,

सड़क वाश ऑउट के बाद NH की टीम मौके पर मौजूद,

बड़कोट, पुरोला, मोरी और नौगांव से बाय मसूरी होकर देहरादून की तरफ जाने वाले राहगीरों की बढ़ी मुश्किलें,

देहरादून से यमुनाघाटी की और आने वाले यात्रियों अपना सफर करना होगा अब विकासनगर की तरफ से,

14/09/2025

केदारनाथ धाम पहुंचे एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे,
यात्रा व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा,

बरसाती मौसम का सीजन कुछ कम होने और केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या निरन्तर बढ़ने के साथ ही द्वितीय चरण प्रारम्भ हो गया है। द्वितीय चरण की यात्रा का शुभारम्भ होने सहित केदारनाथ धाम के कपाट बन्द होने तक की अवधि में पुलिस स्तर से की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के निरीक्षण को लेकर एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे ने गौरीकुण्ड से केदारनाथ तक पैदल भ्रमण कर यात्रा मार्ग पर व्यवस्थित पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

14/09/2025

जयश्री केदारनाथ, रविवार आज के दिव्य मंगलमय दर्शन.. हर हर महादेव... जय श्री केदार..

13/09/2025

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक दुर्लभ नजारा देखने को मिला, जहां पर एक ही फ्रेम में लेपर्ड, गाय और जंगली सूअर एक साथ नजर आए। ऐसा वीडियो शायद ही आपने देखा हो, जहां पर शिकारी और शिकार दोनों एक साथ आराम फरमा रहे हो।

13/09/2025

ऑपरेशन कालनेमि के चलते पुलिस ने एक पाखंडी बाबा को किया गिरफ्तार, लोगों से कर रहा था पैसे की मांग

रुड़की की मंगलौर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऑपरेशन कालनेमि के चलते मैंगलोर के पास से धनपुरा गांव निवासी विकास नाथ पुत्र विजय नाथ नाम के एक पाखंडी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। यह पाखंडी बाबा साधु का भेष बनाकर आने जाने वाले लोगों को रोक कर उन्हें अपने जाल में फसाने का प्रयास कर रहा था।

13/09/2025

शनिवार आज के संध्याकालीन आरती दर्शन... जय श्री केदार.. हर हर महादेव...🙏🌹

Address

Rudraprayag
246171

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पहाड़ी केदार live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share