15/09/2025
केदारनाथ धाम में श्रद्धालु का खोया बैग, जिसमें था 1 लाख कैश..
पुलिस बल ने की श्रद्धालुओं की मदद,
आज 15 सितम्बर को नंदकिशोर सोनी अपनी पत्नी संतोष सोनी तहसील एवं जिला सिहोर मध्य प्रदेश के श्रीकेदारनाथ धाम यात्रा पर आए थे जिनका लेडीज पर्स लिनचोली से केदारनाथ घोड़ा पड़ाव के बीच कहीं छूट गया था जिसमें एक लाख रुपए नगदी और आवश्यक दवाइयां थी। अपने बैग के खो जाने पर ये लोग काफी परेशान थे। इन्होने अपनी परेशानी केदारनाथ पुलिस सहायता केंद्र पर नियुक्त पुलिस कार्मिकों को दी गई, जिस पर पुलिस टीम ने ढूंढ खोज कर पर्स को सकुशल बरामद कर यात्री को एक लाख रुपए नगदी सहित वापस किया गया। यात्रीगण द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस एवं केदारनाथ चौकी मैं कार्यरत समस्त टीम की उक्त कार्य के लिए आभार प्रकट किया गया।