07/11/2025
लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर विदेश से फोन कर मांगी गई लाखों रुपए की फिरौती - पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
रुड़की की पिरान कलियर थाना पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से आर्मेनिया से फोन कर रवि कुमार नाम के एक व्यापारी से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने की घटना का खुलासा कर दिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने घटना के मुख्य साजिशकर्ता मुलदासपुर माजरा गांव निवासी आशीष सैनी पुत्र धनीराम नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। घटना में विदेश से फोन कर फिरौती मांगने वाला हरियाणा के रोहतक निवासी अजय हुड्डा नाम का आरोपी आर्मेनिया में ही डिलीवरी बॉय का काम करता है। पुलिस अब अजय हुड्डा की तलाश कर रही है।
बता दे की धनोरी निवासी रवि कुमार पुत्र रविंद्र कुमार ने 30 अक्टूबर को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उन्हें आर्मेनिया से धमकी भरी एक कॉल आई है। आरोपी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर फोन पर धमकी देते हुए 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने आज लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से फिरौती मांगने वाली इस घटना का खुलासा कर दिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता आशीष सैनी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आशीष सैनी ने ही अपने मित्र अजय हुड्डा को रवि कुमार का नंबर दिया था और फिरौती मांगने का प्लान बनाया था। पुलिस ने आशीष सैनी के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया एक मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल ने आज जानकारी देते हुए बताया कि फिरौती मांगने वाला अजय हुड्डा आशीष सैनी का मित्र है। जो आर्मेनिया में डिलीवरी बॉय का काम करता है। दोनों ने आसानी से पैसा कमाने के लिए विदेश से फिरौती मांगने का प्लान बनाया था। दोनों का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लिंक नहीं है। बताया गया कि पुलिस अब अजय हुड्डा की तलाश कर रही है।