अपना जिला रुद्रप्रयाग

अपना जिला रुद्रप्रयाग A journalist with deep flair of Social work

सानिया के जज्बे को सलामपौड़ी जनपद के पोखड़ा ब्लॉक के गिवाली गांव की बेटी सानिया राणा आज पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय ब...
24/09/2025

सानिया के जज्बे को सलाम

पौड़ी जनपद के पोखड़ा ब्लॉक के गिवाली गांव की बेटी सानिया राणा आज पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। पिताजी के निधन के बाद कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। परिवार की जिम्मेदारी को अपने कंधों पर उठाते हुए सानिया ने खुद गाड़ी चलाना सीखा और एक ड्राइवर बनकर रोज़ी-रोटी का साधन जुटाया।

सानिया का संघर्ष और आत्मनिर्भरता न केवल उनके परिवार के लिए सहारा बनी है बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणा है। विपरीत परिस्थितियों में भी हार न मानने का उनका जज्बा युवाओं के लिए एक मिसाल है।

सैल्यूट है ऐसी बहन को, जो हिम्मत और हौसले की सजीव प्रतीक हैं।

24/09/2025

हे राम जी यह दिन भी देखना बाकी रह गया था

रामलीला विवादः श्री राम और सेना के पात्र सज-धज कर गिरफ्तारी देने पहुंचे कोतवाली

सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी की तरफ से प्रस्तावित रामलीला करने मंगलवार को राम बरात निकालने, दशहरे के दिन रावण दहन करने के लिए जाने की परमिशन ना मिलने और आए दिन होने वाले मुकदमों से परेशान होकर अपनी गिरफ्तारी देने ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे

23/09/2025

नगर पालिका परिषद, रुद्रप्रयाग द्वारा स्वच्छता ही सेवा-2025 कार्यक्रम

स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद, रुद्रप्रयाग द्वारा आज माई गोविंद गिरी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बेलनी (वार्ड नं. 4) में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्वच्छता बनाए रखने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया।

इसके अतिरिक्त, वार्ड नं. 2 में अमसारी जाने वाली सड़क पर स्थित चयनित CTU-2 में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसके तहत सफाई कर्मियों एवं स्थानीय नागरिकों की सहभागिता से साफ-सफाई की गई।

नगर पालिका परिषद का उद्देश्य इस अभियान के माध्यम से स्वच्छ, स्वस्थ एवं जागरूक समाज का निर्माण करना है।

23/09/2025

दारू पीने का लगाया आरोप, दो की जगह अब चार पैग पियेंगे

शोक संदेशनहीं रहे डॉ. हरक सिंह रावत के पूज्य पिताजीगहरे दुःख के साथ सूचित किया जाता है किश्री नारायण सिंह रावत जी(पिता ज...
23/09/2025

शोक संदेश

नहीं रहे डॉ. हरक सिंह रावत के पूज्य पिताजी

गहरे दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि
श्री नारायण सिंह रावत जी
(पिता जी डॉ. हरक सिंह रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड)
का आकस्मिक निधन हो गया है।

दाह संस्कार कल प्रातः 11 बजे
स्थान श्रीनगर गंगनाली, निकट शिवालय में संपन्न होगा।

ॐ शांति 🙏

 #एसपी_रुद्रप्रयाग ने पैदल भ्रमण कर किया तुंगनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण।आज दिनांक 23.09.2025 (मंगलवार) को ...
23/09/2025

#एसपी_रुद्रप्रयाग ने पैदल भ्रमण कर किया तुंगनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण।

आज दिनांक 23.09.2025 (मंगलवार) को एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने चोपता से तुंगनाथ ट्रैक पर तुंगनाथ मन्दिर तक पैदल चलकर यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने तुंगनाथ यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से संवाद स्थापित कर उनके यात्रा अनुभव जाने गए।
उन्होने थाना प्रभारी ऊखीमठ को निर्देशित किया गया कि प्रचलित यात्रा अवधि में जनपद में स्थित धामों की पवित्रता सहित पैदल मार्ग की स्वच्छता बनी रहे व इसकी मर्यादा भंग करने वालों के विरुद्ध "ऑपरेशन मर्यादा" के तहत कार्यवाही की जाए। आगामी दिनों में निर्मित होने वाले चौकी भवन के निर्माण कार्य की स्वयं मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए गए। चौकी प्रभारी चोपता को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर स्वयं तुंगनाथ पैदल ट्रैक सहित आस-पास के क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमणशील रहने व पैदल ट्रैक पर जाने वाले पर्यटकों को सुरक्षित तरीके से ट्रैकिंग करने तथा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। चौकी क्षेत्रान्तर्गत निवासरत आम-जनमानस जनमानस के साथ निरन्तर समन्वय गोष्ठी आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए।

 #पुलिस_चौकी चोपता के प्रस्तावित भवन निर्माण से पूर्व किया गया भूमि पूजन।रिपोर्टिंग पुलिस चौकी चोपता (थाना ऊखीमठ) के लिए...
23/09/2025

#पुलिस_चौकी चोपता के प्रस्तावित भवन निर्माण से पूर्व किया गया भूमि पूजन।

रिपोर्टिंग पुलिस चौकी चोपता (थाना ऊखीमठ) के लिए प्रस्तावित भवन निर्माण से पूर्व आज मंगलवार को स्थान दुग्गलबिट्टा (ग्राम उषाड़ा) में पुलिस विभाग को आवंटित भूमि पर एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे द्वारा भूमि पूजन किया गया है। यहां पर पुलिस बल हेतु बैरक व प्रशासनिक भवन का निर्माण प्रस्तावित है। इस भवन के बनने के उपरान्त इस क्षेत्र में पुलिस बल के पूर्णतः स्थायी व्यवस्थापन सहित पुलिसिंग सम्बन्धी कार्यों को और गति मिलेगी।

इस अवसर पर थाना प्रभारी ऊखीमठ मुकेश चौहान, वाचक पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र बलूनी, आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह, पुलिस विभाग से श्री मदन प्रकाश मिश्रा कार्यदाई संस्था पेयजल निगम के जेई नितिन नेगी, ठेकेदार ईश्वरी प्रसाद, ग्राम प्रधान उषाड़ा पृथ्वी पाल, पूर्व ग्राम प्रधान मक्कू मठ विजयपाल सिंह नेगी, पूर्व ग्राम प्रधान प्रधान उथिंड श्री हर्षवर्धन सेमवाल, चोपता घाटी ट्रेड यूनियन अध्यक्ष श्री भूपेंद्र मैठाणी, वन पंचायत सरपंच उषाड़ा श्री देवेन्द्र बजवाल सहित स्थानीय ग्रामीण व चौकी चोपता का पुलिस बल उपस्थित रहा।

23/09/2025

रुद्रप्रयाग में डॉ. हरक सिंह रावत का भाजपा पर हमला, बोले– “पेपर चोर गद्दी छोड़”

रुद्रप्रयाग। पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. हरक सिंह रावत के रुद्रप्रयाग आगमन पर सियासी हलचल तेज हो गई है।

पत्रकारों से बातचीत में डॉ. रावत ने कहा कि सरकार और अधिकारियों की मिलीभगत से लगातार पेपर लीक हो रहे हैं। यह नौजवानों के भविष्य से सीधा खिलवाड़ है।

उन्होंने आरोप लगाया कि नकल विरोधी कानून बनने के बावजूद उसकी खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। रावत ने कहा कि अब तक एक भी पेपर लीक ऐसा नहीं हुआ जिसमें भाजपा नेताओं का नाम शामिल न हो। चाहे हाकम सिंह का मामला हो या रुड़की मंडल अध्यक्ष का—हर जगह भाजपा का हाथ नजर आता है।

भाजपा को अपराधियों की पार्टी बताते हुए डॉ. रावत ने नारा दिया—
“पेपर चोर, गद्दी छोड़!”

22/09/2025

जिसको मैने एक बार चुनाव हराया वो कभी दुबारा विधानसभा नहीं गया : डॉ हरक सिंह रावत पूर्व कैबिनेट मंत्री

22/09/2025

टका जा रहा है ना टका टका....

22/09/2025

डॉ. हरक सिंह रावत का भाजपा पर सीधा हमला

रुद्रप्रयाग।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. हरक सिंह रावत ने आज रुद्रप्रयाग में आयोजित सभा के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

डॉ. रावत ने कहा कि पेपर लीक प्रकरण में सिर्फ अधिकारी ही नहीं बल्कि भाजपा के बड़े नेता भी सीधे तौर पर संलिप्त हैं। उन्होंने इसे उत्तराखंड की युवा पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए कड़ा विरोध जताया।

अपने संबोधन में उन्होंने रुद्रप्रयाग के भाजपा नेता भरत सिंह चौधरी पर भी कटाक्ष किया और कहा कि “वे अभी राजनीति के कच्चे खिलाड़ी हैं।”

2027 चुनाव पर बड़ा दावा

डॉ. रावत ने आगे कहा कि 2027 में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा।
उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने माँ धारी मंदिर में आशीर्वाद लिया है और यह जनता के पक्ष में परिवर्तन का संकेत है।

भाजपा नेताओं पर तंज

डॉ. रावत ने अपने पुराने प्रतिद्वंद्वियों पर भी निशाना साधते हुए कहा—
“जिसके खिलाफ मैंने चुनाव लड़ा था, वह अब दोबारा चुनाव लड़ने लायक भी नहीं रहा। इतिहास इसका गवाह बनेगा।”

जय माता दी 🚩 मां भगवती आप सबकी मनोकामना पूर्ण करें 🙏शारदीय नवरात्रि की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
22/09/2025

जय माता दी 🚩
मां भगवती आप सबकी मनोकामना पूर्ण करें 🙏
शारदीय नवरात्रि की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

Address

Rudraprayag

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अपना जिला रुद्रप्रयाग posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share