अपना जिला रुद्रप्रयाग

अपना जिला रुद्रप्रयाग A journalist with deep flair of Social work

 #बारिश कल जनपद में बंद रहेंगे सभी स्कूल
29/08/2025

#बारिश
कल जनपद में बंद रहेंगे सभी स्कूल

29/08/2025

जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार क्षेत्र में हुई बादल फटने की घटना के बाद स्थिति पर डीएम प्रतीक जैन रुद्रप्रयाग व पुलिस अधीक्षक (एसपी) रुद्रप्रयाग ने संयुक्त रूप से जानकारी दी।

 #छेनागाढ़
29/08/2025

#छेनागाढ़

29/08/2025

केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा

रुद्रप्रयाग।प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने दौरा किया। उन्होंने तालजामण, बड़ेथ, भटवाड़ी और डुंगर गांव पहुँचकर हालात का जायजा लिया तथा प्रभावित ग्रामीणों से मुलाक़ात की।

विधायक ने आश्वासन दिया कि राहत व बचाव कार्य में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीमें मौके पर तैनात हैं और लगातार कार्य कर रही हैं। इस आपदा की घड़ी में वह प्रभावित ग्रामीणों के साथ खड़ी हैं और हर सम्भव मदद सुनिश्चित की जाएगी।

 #ग्राउंड जीरो पर जिलाधिकारीआपदा प्रभावित क्षेत्र  #तालजामण का स्थलीय निरीक्षण – राहत एवं पुनर्वास कार्य तेज #विषम एवं द...
29/08/2025

#ग्राउंड जीरो पर जिलाधिकारीआपदा प्रभावित क्षेत्र #तालजामण का स्थलीय निरीक्षण – राहत एवं पुनर्वास कार्य तेज

#विषम एवं दुर्गम मार्गों को पार कर जिलाधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुँची

#जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग #प्रतीक जैन ने आज आपदा प्रभावित तालजामण क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। विषम एवं दुर्गम मार्गों को पार कर जिलाधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुँची और प्रभावित क्षेत्रों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।

जिलाधिकारी ने मौके पर ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली। साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय, तालजामण में बनाए गए राहत शिविर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने राहत शिविर में उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत शिविर में खाद्यान्न, दूध के पैकेट एवं अन्य आवश्यक सामग्री की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। बच्चों एवं प्रभावित ग्रामीणों को समुचित पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराने के भी स्पष्ट निर्देश दिए।

#स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से जिलाधिकारी ने मुख्य #चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि चिकित्सकों की टीम लगातार मौके पर ड्यूटी में तैनात रहे। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी स्वयं भी राहत शिविर में रात्रि विश्राम करेंगे, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी और बेहतर तरीके से हो सके।

जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्र में मवेशियों की क्षति का आकलन शीघ्र किया जाए। मृत मवेशियों का विधिवत पोस्टमार्टम कर प्रमाण पत्र जारी करने तथा #घायल मवेशियों का त्वरित उपचार एवं उचित डिस्पोजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

#आपदा से हुई भौतिक क्षति का आकलन करने हेतु जिलाधिकारी ने पाँच टीमों के गठन के आदेश दिए हैं। इन टीमों में इंजीनियर, पटवारी, कानूनगो एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों को शामिल किया गया है। ये टीमें शीघ्र ही क्षेत्र का सर्वेक्षण कर क्षति का विस्तृत आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन हर संभव सहायता एवं राहत प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत पहुँचाना तथा पुनर्वास की ठोस कार्ययोजना पर काम करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इस दौरान #विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम प्रकाश, मुख्य पशु चिकित्सक अधिकारी आशीष रावत, व्यक्तिक अधिकारी जिलाधिकारी नीरज बिष्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

29/08/2025

ग्राउंड जीरो पर जिलाधिकारी आपदा प्रभावित क्षेत्र तालजामण का स्थलीय निरीक्षण - राहत एवं पुनर्वास कार्य तेज

विषम एवं दुर्गम मार्गों को पार कर जिलाधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुँची

29/08/2025

#रुद्रप्रयाग
जिलाधिकारी प्रतीक जैन एवं पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्लाद कोंडे बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र ताल जामण पहुँचे। उन्होंने प्रभावित एवं आसपास के क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

29/08/2025

छेनागाढ में 8 लोग लापता

रूद्रप्रयाग के बसुकेदार क्षेत्र के कई गाँवों में फटा बादल, दर्जनों मवेशी दबी, मकान टूटे
एसडीआरएफ टीम द्वारा छेनागाड़ में गुमशुदा चल रहे लोगों की ढूंढ खोज की जा रही है।

29/08/2025

पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मंदाकिनी नदी का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अगस्त्यमुनि क्षेत्र में अनाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क किया जा रहा है।

28/08/2025

जिला पंचायत सीट खांकरा को लेकर आनन्द प्रकाश नौटियाल ने लगाए गंभीर आरोप, कहा नियम विरुद्ध तरीके से चुनाव लड़ा भाजपा प्रत्याशी ने, तहसील प्रशासन पर गलत रिपोर्ट तैयार करने का आरोप।

अगले  24 घंटों मे ( येल्लो  #अलर्ट दिनांक 28/08/2025,  9:31 AM  बजे  से  29/08/ 2025, 9:31 AM बजे तक)   #जनपद- देहरादून,...
28/08/2025

अगले 24 घंटों मे ( येल्लो #अलर्ट दिनांक 28/08/2025, 9:31 AM बजे से 29/08/ 2025, 9:31 AM बजे तक) #जनपद- देहरादून, नैनीताल, #रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में अलग-अलग स्थानों पर तथा गंगोत्री, केदारनाथ, रामनगर, डोईवाला, सोनप्रयाग, चकराता तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी बारिश के साथ गरज/बिजली और तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है।

28/08/2025

रुद्रप्रयाग की पहली कृत्रिम झील: उम्मीदों पर नहीं उतरी खरी, मोहित डिमरी ने उठाई आवाज

रुद्रप्रयाग जिले के खांकरा में चित्रमति नदी पर 2.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जिले की पहली कृत्रिम झील अपने उद्देश्यों को पूरा करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। इस झील को पर्यटन, साहसिक खेलों और मत्स्य पालन का प्रमुख केंद्र बनाने के बड़े-बड़े दावे किए गए थे, लेकिन ये केवल कागजी साबित हुए।

Address

Rudraprayag

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अपना जिला रुद्रप्रयाग posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share