
05/07/2025
जगह का नाम है "पोम्पेई"
ये जगह इटली में है, 2000 साल पहले माउंट वेसुवियस ज्वालामुखी यहाँ फटा और लावा और राख ने पूरे शहर को दबा दिया. लोग भागने की कोशिश कर कर रहे थे.. पर देखते ही देखते सब जमीन में धंस गया.
लेकिन आज क्या है यहाँ???
आज हम उसी जिंदा इतिहास को देख सकते हैं. आज पोम्पेई एक खुली किताब की तरह है। वो सारी गलियां, घर, मंदिर और बाजार जो तब दब गए थे, धीरे-धीरे खुदाई से बाहर निकल रहे हैं। पत्थर की सड़कें, टूटी-फूटी दीवारें, और वो सारी चीजें जो लोग छोड़ गए थे सब आज भी देखने को मिल जाएंगी। ये जगह यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है, और इतिहास प्रेमियों के लिए सोने की खान भी.
ऐसी जगहों में दिलचस्पी रखने वाले लोगों का जाना तो बनता है और कौन नहीं जाना चाहेगा जहां एक वक्त, वक्त ही रुक गया हो?
लोग यहां आते भी हैं अतीत को महसूस करने, फोटो खींचने, कुछ इतिहास सीखने. पोम्पेई इटली के नेपल्स शहर के पास है। यहां पहुंचना आसान है मुश्किल नहीं.. ट्रेन या कार से जा सकते हो।
एक तस्वीर में पास के पहाड़ को देखकर लगेगा कि इतिहास कितना करीब है। कभी इटली जाने का प्लान बने, तो पोम्पेई को मिस मत करना.
कोई गया हो तो अनुभव साझा कीजिये.
Deepak Sharma