पहाड़ी खबरनामा न्यूज

पहाड़ी खबरनामा न्यूज https://www.youtube.com/ को सबस्क्राइब कर हमसे जुड़े रहें...
(1)

25/10/2025

#श्रद्धांजलि_सभा: पिलखी असपताल और स्वास्थय विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ी बहिन स्व0 रवीना कठैत की आत्मा की शांति के लिए घनसाली में श्रद्धांजलि सभा…

सूचना:  #पिलखी_अस्पताल के लापरवाही की भेंट चढ़ी बहिन  #रवीना का आज होगा अंतिम संस्कार, दोपहर 1 बजे पैतृक अस्पताल घुटकुंड...
25/10/2025

सूचना: #पिलखी_अस्पताल के लापरवाही की भेंट चढ़ी बहिन #रवीना का आज होगा अंतिम संस्कार, दोपहर 1 बजे पैतृक अस्पताल घुटकुंड घाट में होगा अंतिम संस्कार ॐ शांति ॐ

24/10/2025

दुखद: पिलखी अस्पताल की लापरवाही के कारण बहिन रवीना की मौत! घनसाली में आक्रोश! निर्णायक आंदोलन की तैयारी...

 #शर्मनाक: घनसाली के सेम बासर की बहन  #रवीना पत्नी कुलदीप कठैत की डिलीवरी के बाद पिलखी हॉस्पिटल की घोर लापरवाही के कारण ...
24/10/2025

#शर्मनाक: घनसाली के सेम बासर की बहन #रवीना पत्नी कुलदीप कठैत की डिलीवरी के बाद पिलखी हॉस्पिटल की घोर लापरवाही के कारण बेस अस्पताल में हुई मौत! ईश्वर बहिन अनिशा की आत्मा को शांति दे! ओर दोषियों को कठोर कार्यवाही हो....

24/10/2025

दुखद बड़ी खबर: घनसाली के पिलखी अस्पताल में गर्भवती महिला की डिलीवरी के बाद बेस अस्पताल में हुई मौत! आख़िर ये हो क्या रहा है

24/10/2025

खुशखबरी! घनसाली में अब गरीब असहाय लोगों का सहारा बनेगा #देवभूमि_उम्मीद_फाउंडेशन! चमियाला में कार्यालय का हुआ उद्घाटन...

खबर सार: देवभूमि उम्मीद फाउंडेशन के कार्यालय का उद्घाटन बेलेश्वर में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह राणा जी के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर बालगंगा सेवानिवृत्त एवं वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह पोखरियाल जी एवं सदस्य, बालगंगा सेंडुल के प्राचार्य श्री उनियाल जी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नैथानी, पूर्व
प्रधानाचार्य एवं पूर्व बीईओ श्री हुकम सिंह रावत, इंद्रमणि बड़ोनी कला एवं साहित्य मंच के अध्यक्ष एडवोकेट लोकेंद्र दत्त जोशी उनके साथी बॉबी श्रीवाल सामाजिक कार्यकर्ता विनोद लाल शाह व्योवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व जिला पंचायत श्री आनंद व्यास जी एवं पत्रकार श्री अमनदीप भट्ट, पत्रकार श्री शैलेन्द्र रावत सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर क्षेत्र के 40 जरूरतमंदो को दीपावली के पूर्व संध्या पर उपहार भी दिए गए !
इस संस्था का मुख्य उद्देश्य जनसेवा है।

संस्था के पदाधिकारी इस प्रकार हैं —
अध्यक्ष – कुंवर सिंह रावत
उपाध्यक्ष – विनोद मोहन जोशी
मुख्य कार्यकारी अधिकारी – हर्षमणि उनियाल
कोषाध्यक्ष – सौरभ
सचिव – हरीश रावत
सदस्य – केदार सिंह नेगी
सदस्य – भगवान सिंह रावत
सदस्य – संदीप बडोनी
सदस्य – डॉ. बी.एस. राणा

फाउंडर डायरेक्टर
श्री हर्षमणि उनियाल
श्री कुंवर सिंह रावत

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों ने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।.

Join us and be part of our team

अधिक जानकारी के लिए लॉगिन करें

www.devbhoomiuneed.org

23/10/2025

क्या #प्रेम_प्रसंग बना #लोकगायक_अरविंद_राणा की #मौत का कारण! क्या अरविंद की मौत हादसा नहीं साजिशन हत्या है..? अरविंद के माता पिता ने लगाए गंभीर आरोप

 ाबा_केदार:केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु हुए बन्द! शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर के लिए रवाना हुई बाबा की उत्सव...
23/10/2025

ाबा_केदार:केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु हुए बन्द! शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर के लिए रवाना हुई बाबा की उत्सव डोली...

श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज दिनांक 23 अक्टूबर, 2025 (गुरुवार) की प्रातः 8ः20 बजे पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चार, पूजा-अर्चना एवं धार्मिक परम्पराओं के अनुसार शीतकाल हेतु विधिवत बंद कर दिये गये हैं। कपाट बंद होने की प्रक्रिया आज प्रातः 4 बजे से ही विशेष पूजा-अर्चना के साथ प्रारम्भ की गयी है। कपाट बन्द होने के अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन, पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीकेटीसी विजय थपलियाल सहित तीर्थ पुरोहितगण व धाम में पहुंचे श्रद्धालुगण रहे।

कपाट बंद होने से पश्चात बाबा केदारनाथ की डोली ने केदारनाथ धाम से ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ के लिए प्रस्थान किया है। डोली का प्रथम पड़ाव रामपुर मेें रहेगा। कल डोली गुप्तकाशी पहुंचेगी, दिनांक 25 अक्टूबर को डोली अपने गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ पहुंचेगी।

दुखद हादसा:  #नरेंद्रनगर ब्लॉक के  #पावकी_देवी में भीषण सड़क हादसा! स्कॉर्पियो गहरी खाई में गिरी! तीन लोगों की मौत, दो ग...
23/10/2025

दुखद हादसा: #नरेंद्रनगर ब्लॉक के #पावकी_देवी में भीषण सड़क हादसा! स्कॉर्पियो गहरी खाई में गिरी! तीन लोगों की मौत, दो गंभीर घायल

खबर सार: नरेंद्रनगर ब्लॉक के पावकी देवी मार्ग पर देर रात्रि एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक स्कॉर्पियो गाड़ी (संख्या UK07AC3409) लगभग 200 से 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस चौकी गूलर से सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट व्यासी से उप निरीक्षक सावर सिंह के नेतृत्व में टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार सभी पाँच युवक श्यामपुर से पावकी देवी, ग्राम सभा नाई में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी रास्ते में वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। एसडीआरएफ ने रातभर चलाया रेस्क्यू अभियान चलाया। दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद एसडीआरएफ टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रूप से रातभर राहत एवं बचाव कार्य चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने खाई से तीन शवों और दो घायलों को बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जबकि मृतकों के शवों को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मृतक:

1. विमल कण्डियाल, पुत्र स्व. सूरवीर सिंह कण्डियाल, उम्र 31 वर्ष।

2. राहुल कलुड़ा, पुत्र स्व. रुस्तम सिंह कलुड़ा, उम्र 23 वर्ष।

3. आशिष कलुड़ा, पुत्र श्री राजकुमार कलुड़ा, उम्र 26 वर्ष।
(सभी निवासी श्यामपुर, ऋषिकेश)

घायल:

1. निखिल रमोला, पुत्र श्री अनिल रमोला, उम्र 21 वर्ष, निवासी श्यामपुर ऋषिकेश।

2. तनुज पुंडीर, उम्र 26 वर्ष, निवासी श्यामपुर ऋषिकेश।

 #बूढ़ाकेदार में  #मंगसीरी_दीपावली! इस बार 20 से 22 नवम्बर तक लगेगा  #बलिराज_मेला! 18 और 19 नवंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी...
23/10/2025

#बूढ़ाकेदार में #मंगसीरी_दीपावली! इस बार 20 से 22 नवम्बर तक लगेगा #बलिराज_मेला! 18 और 19 नवंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी दिवाली! मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया निर्णय.....

Address

Rudraprayag

Telephone

+919917888997

Website

http://www.youtube.com/@PAHADIKHABARNAMANEWS, https://whatsapp.com/channel/0029VaAs0A

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पहाड़ी खबरनामा न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पहाड़ी खबरनामा न्यूज:

Share