रन्तं रैबार उत्तराखंड rant rebaar

रन्तं रैबार उत्तराखंड   rant rebaar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from रन्तं रैबार उत्तराखंड rant rebaar, Digital creator, Rudraprayag.

रन्तं रैबार उत्तराखंड rant rebaar

डेली अपडेट न्यूज़ उत्तराखंड हर पल उत्तराखंड की न्यूज़ आपके लिए

को एक ‌मौका ज़रुर दे। 🔱जय भैरव नाथ बाबा 🔱

जय नरसिंह देवता जय श्री राम जय मटियाणा मां

08/11/2025

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में मानो शराब की नदियां बह रही हैं। कभी अवैध शराब की तस्करी के जरिए, कभी सरकारी ठेकों के जरिए।
रन्तं रैबार उत्तराखंड rant rebaar
Uttarakhand





उत्तराखंड में बढ़ती लोकप्रियता - क्या 2027 विधानसभा चुनाव में यूकेडी रचेगी इतिहास !! यूकेडी के केंद्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष...
08/11/2025

उत्तराखंड में बढ़ती लोकप्रियता - क्या 2027 विधानसभा चुनाव में यूकेडी रचेगी इतिहास !! यूकेडी के केंद्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष नेगी और यूकेडी युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष अशीष नेगी ने बीते कुछ वर्षों से उत्तराखंड क्रांति दल में नई जान डाली है। ये दोनों युवा लगातार उत्तराखंड के जमीनी मुद्दों पर मुखर रहते हैं। इनकी निरंतरता से इनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। 2027 में उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव होने हैं। क्या विधानसभा चुनाव में यूकेडी का प्रदर्शन कुछ बेहतर हो सकता है... इस बारे में और इन युवा नेताओं के बारे में आपका क्या विचार है... क्या यूकेडी इतिहास रचेगी ?

08/11/2025

पहाड़ के नेताओं को आईना दिखाने वाले वायरल विधायक मोहम्मद शहजाद के साथ खास पॉडकास्ट जल्द ही
#रन्तं #रैबार #उत्तराखंड






08/11/2025
08/11/2025

रुद्रप्रयाग में स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई, जब गर्भवती को ले जा रही 108 एंबुलेंस रास्ते में ही खराब हो गई और महिला ने उसी खराब वाहन में बच्चे को जन्म दे दिया। गुरुवार देर रात ग्राम भटगांव (नगरासू) निवासी नीमा देवी पत्नी गुरुदेव सिंह को प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने तत्काल 108 सेवा को कॉल किया। एंबुलेंस मौके पर पहुंची, लेकिन नगरासू से लगभग दो किलोमीटर दूर शिवनंदी के पास अचानक बंद हो गई। दूसरी एंबुलेंस मंगाने में करीब एक घंटे की देरी हुई। इस बीच खराब एंबुलेंस में ही महिला का प्रसव हो गया। फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं और उन्हें जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में भर्ती कराया गया है।
रन्तं रैबार उत्तराखंड rant rebaar
Uttarakhand

दुखद खबर  #चमियाला बड़ी अनहोनी से बाल बाल बच्चे चालक,बुढ़ाकेदार रोड चानी बैंड के पास टाटा सूमो अनियंत्रित होकर सड़क से न...
08/11/2025

दुखद खबर #चमियाला बड़ी अनहोनी से बाल बाल बच्चे चालक,बुढ़ाकेदार रोड चानी बैंड के पास टाटा सूमो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे चले गई गाड़ी चीड़ के पेड़ पर अटककर रुक गई वहीं पेड़ न होता तो भारी नुकसान हो सकता था
रन्तं रैबार उत्तराखंड rant rebaar
Uttarakhand

08/11/2025

देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जनपद रुद्रप्रयाग के खिलाड़ियों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में ओवरऑल दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में आयोजित हुई, जिसमें उत्तराखंड के सभी जनपदों की टीमें शामिल थीं। छोटे जनपद रुद्रप्रयाग ने सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 36 पदक जीते, जिनमें 18 स्वर्ण, 17 कांस्य और 1 रजत पदक शामिल हैं।
रन्तं रैबार उत्तराखंड rant rebaar
Uttarakhand
#रुद्रप्रयाग

07/11/2025

मंदाकिनी घाटी में उमड़ी रौनक, शरदोत्सव मेले का शुभारंभ दो राज्य मंत्रियों ने किया , ऐश्वर्या रावत और चंडी प्रसाद भट्ट रहे मुख्य अतिथि— अगले वर्ष राजकीय मेला बनने की उम्मीद, स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देना प्राथमिकता...
रन्तं रैबार उत्तराखंड rant rebaar
Uttarakhand

07/11/2025

विधानसभा में पहाड़-मैदान पर बहस, विधायक ने कहा, टिहरी विस्थापितों को वापस ले जाओ
रन्तं रैबार उत्तराखंड rant rebaar
Uttarakhand








07/11/2025

BREAKING NEWS: UKD नेता आशीष नेगी ने सदन में पानी, विस्थापन पर बहस करने वाले नेताओं की लगाई लंका !
रन्तं रैबार उत्तराखंड rant rebaar
Uttarakhand
​ ​ ​ ​ ​ #उक्रांद​ #उत्तराखंड​ #उत्तराखंड_न्यूज​ #उत्तराखंड_समाचार​ ​ #उत्तराखंडी

07/11/2025

ऊखीमठ ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरिया के ग्रामीणों ने गिरिया–पिलोजी मोटर मार्ग निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। ग्राम प्रधान श्रीमती नीमा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश राणा और पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी ऊखीमठ एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर तत्काल निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है।
रन्तं रैबार उत्तराखंड rant rebaar
Uttarakhand
ग्रामीणों ने बताया कि अप्रैल 2019 में स्वीकृत यह मोटर मार्ग अब तक अधूरा पड़ा है, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दौरान मार्ग पर फिसलन और गड्ढों के कारण स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बीमार मरीजों की आवाजाही बेहद जोखिमभरी हो जाती है।

06/11/2025

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में लचर स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ चौतरफा जन आंदोलन हो रहे हैं। चौखुटिया में ऑपरेशन स्वास्थ्य के आंदोलन ने सबका ध्यान खींचा। अब टिहरी में भी अस्पतालों की बदहाली और डॉक्टरों की तैनाती के खिलाफ जन आक्रोश है। लोग मशाल जुलूस लेकर , धरना देकर प्रदर्शन कर रहे हैं। रजत जयंती का जश्न मना रहे उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं।











#

Address

Rudraprayag
246475

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when रन्तं रैबार उत्तराखंड rant rebaar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to रन्तं रैबार उत्तराखंड rant rebaar:

Share