02/10/2025
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत (टीइएच) के मुख्यालय को सील कर दिया. पुलिस की यह कार्रवाई बडगाम में UAPA की धारा 25 के तहत की गई. तहरीक-ए-हुर्रियत संगठन को 2004 में सैयद अली शाह गिलानी ने बनाया था और 2023 में केंद्र सरकार ने इसे गैरकानूनी घोषित कर दिया गया था.
पुलिस ने बताया कि अलगाववादी और आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में बडगाम पुलिस ने रहमताबाद, हैदरपोरा में प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत के हेड ऑफिस को यूएपीए की धारा 25 के तहत कुर्क कर लिया है.