Real newz

Real newz only for news

03/06/2025
01/06/2025

अम्बेडकरनगर

संवाददाता अमित मौर्य

डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुआ बड़ा बवाल

घाराती और बारातियों में जमकर चले लात घूसे

घारात पक्ष के कुछ लोगों ने बज रहे गाने का विरोध किया

डीजे पर गाना न बंद होने पर दबंगो ने मारपीट शुरू की

द्वारपूजा के दौरान दबंगो ने जमकर अराजकता फैलाई

मारपीट के दौरान बारात पक्ष के लोग दहशत में दिखे

मारपीट के का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल है

आजमगढ़ जनपद से अम्बेडकरनगर बारात आई थी

चार नामजद 5 अज्ञात पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

जैतपुर थानाक्षेत्र के सरैया गांव का मामला

01/06/2025

*उधमसिंहनगर पुलिस ने ब्लैकमेलिंग गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार*

*एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी*

उधमसिंहनगर पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में खटीमा पुलिस द्वारा 31 मई, 2025 को सुधीर कुमार नामक व्यक्ति की शिकायत के बाद की गई। सुधीर कुमार ने आरोप लगाया था कि उन्हें ब्लैकमेल करके ₹1,50,000 और अन्य सामान की उगाही की गई है।

*घटना का विवरण*
➡️ पीड़ित सुधीर कुमार ने 23 मई, 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि एक महिला ने उन्हें फोन पर बहला-फुसलाकर एक अज्ञात जगह पर ले जाकर उनका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। इसके बाद, वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर उनसे ब्लैकमेलिंग की गई। इस शिकायत के आधार पर खटीमा थाने में FIR संख्या 172/2025, धारा 308(5) BNS के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

*पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारियां*
➡️ एसएसपी महोदय ने इस घटना के शीघ्र खुलासे के लिए तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया। पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास के लगभग 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पीड़ित द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर की गहन जांच की। इस जांच के आधार पर, तीन अभियुक्तों – राजेंद्र सिंह उर्फ राजू लंगड़ा (निवासी भड़ा भूड़िया, थाना खटीमा), गुरदयाल सिंह उर्फ बग्घी (निवासी विडोरा मझोला, थाना नानकमत्ता), और सीमा कौर (पत्नी राजेंद्र सिंह उर्फ राजू लंगड़ा, निवासी भड़ा भूड़िया, थाना खटीमा) – की पहचान हुई। इन तीनों को 1 जून, 2025 को गलाबाग मच्छीझाला, नानकमत्ता जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और ₹1300 नकद बरामद किए गए।

*अपराध करने का तरीका और गिरोह का खुलासा*
➡️पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने खुलासा किया कि उनके गिरोह में कुल 6 लोग शामिल हैं, जिनमें दो महिलाएं और चार पुरुष हैं। इस गिरोह की सरगना मनजीत कौर (निवासी विडोरा मझोला, थाना नानकमत्ता) है, जिसका आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी एक नाबालिग बच्ची की शादी कराने के आरोप में सितारगंज थाने से जेल जा चुकी है और इस तरह की ब्लैकमेलिंग में सक्रिय रही है।

➡️ यह गिरोह मुख्य रूप से खटीमा, नानकमत्ता और सितारगंज क्षेत्र के अमीर लोगों को निशाना बनाता था। वे किसी बहाने से उनका फोन नंबर हासिल कर अपनी गैंग की महिलाओं से वीडियो कॉल या अन्य माध्यमों से बात करके उन्हें अनैतिक कार्य के लिए उकसाते थे। इसके बाद, उन्हें किसी सुनसान मकान, होटल या अपने ही घर पर मिलने के लिए बुलाया जाता था। जैसे ही व्यक्ति कमरे में प्रवेश करता था, गैंग के अन्य सदस्य आ जाते थे और मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर देते थे। गैंग के कुछ सदस्य उस व्यक्ति के साथ मारपीट भी करते थे और वीडियो को वायरल कर बदनाम करने या पुलिस में जाने की धमकी देते थे। अंत में, वे उस व्यक्ति के पास मौजूद रुपये और मूल्यवान संपत्ति हड़प लेते थे।

*आगे की जांच और पीड़ितों से अपील*
➡️पुलिस जांच में अब तक इस तरह के 4 मामले सामने आए हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के मोबाइल फोन में अन्य लोगों के आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं, जिनके संबंध में विस्तृत जांच जारी है। चूंकि ऐसे मामले अक्सर व्यक्ति के चरित्र से जुड़े होते हैं, इसलिए बदनामी के डर से कई पीड़ित पुलिस के सामने आने से कतराते हैं।

➡️ उधमसिंहनगर पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि यदि आप भी इस तरह के ब्लैकमेलिंग या किसी अन्य आपराधिक गतिविधि के शिकार हुए हैं, तो बिना किसी संकोच या डर के तत्काल पुलिस से संपर्क करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और पुलिस आपको न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। आपकी शिकायत से ऐसे गिरोहों को जड़ से खत्म करने में मदद मिलेगी।

*गिरफ्तार किए गए अभियुक्त और उनका आपराधिक इतिहास*
गिरफ्तार अभियुक्त:
➡️ राजेंद्र सिंह उर्फ राजू लंगड़ा पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी भड़ा भूड़िया, थाना खटीमा
➡️ गुरदयाल सिंह उर्फ बग्घी पुत्र हरनाम सिंह, निवासी बिसौटा, थाना नानकमत्ता
➡️ सीमा कौर पत्नी राजेंद्र सिंह उर्फ राजू लंगड़ा, निवासी भड़ा भूड़िया, थाना खटीमा

*प्रकाश में आए अभियुक्त*
➡️ मंजीत कौर पुत्री फुम्मन सिंह, निवासी विडोरा मझोला, थाना नानकमत्ता
➡️ कुलविंदर सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र हरनाम सिंह, निवासी विडोरा मझोला, थाना नानकमत्ता
➡️ गुरविंदर सिंह उर्फ गिन्दू पुत्र कुलवंत सिंह, निवासी विडोरा मझौला, थाना नानकमत्ता

*अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:*
➡️राजेंद्र सिंह उर्फ राजू लंगड़ा:
* FIR नंबर 203/2020, धारा 8/20/22/60 NDPS एक्ट व 25 आर्म्स एक्ट, थाना खटीमा
* FIR नंबर 479/2023, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम, थाना खटीमा

➡️गुरदयाल सिंह उर्फ बग्घी:
* FIR नंबर 87/2020, धारा 188 भादवि, 60(2) आबकारी अधि., 51(ख) आपदा प्रबंधन अधि0 2005
* FIR नंबर 90/2020, धारा 188 भादवि, 60(1) आबकारी अधि., 56(ख) आपदा प्रबंधन अधि0 2005
* FIR नंबर 288/2022, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
* FIR नंबर 181/2019, धारा 60(1) आबकारी अधि0, थाना नानकमत्ता

➡️मंजीत कौर:
* FIR नंबर 15/2014, धारा 370/372/120 बी भादवि तथा 4/5 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम व 3/4 पोक्सो एक्ट, थाना सितारगंज

*गिरफ्तारी टीम:*
➡️मनोहर सिंह दसौनी, प्रभारी निरीक्षक, खटीमा
➡️ विनोद जोशी, निरीक्षक, थाना खटीमा
➡️ उ0नि0 भूपेंद्र सिंह रंसवाल
➡️ उ0नि0 किशोर पंत
➡️ कांस्टेबल नवीन खोलिया
➡️ कांस्टेबल कमल पाल
➡️ महिला कॉन्स्टेबल सुनीता रावत।

*सड़क पर लहराते हुए कार दौड़ा रहे चालक को सोमेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार,कार सीज* *आवागमन कर रहे वाहनों और जनमानस के लिये बन...
01/06/2025

*सड़क पर लहराते हुए कार दौड़ा रहे चालक को सोमेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार,कार सीज*

*आवागमन कर रहे वाहनों और जनमानस के लिये बन रहा था खतरा*

*श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा समस्त थानाध्यक्षों को ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध अभियान चलाकर नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।

कल दिनांक 31.05.2025 को सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षणव थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री कश्मीर सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था,इसी दौरान सोमेश्वर बाजार एक कार स्विफ्ट UK-01D-2667 का चालक विजय पाण्डेय निवासी रस्यारा सोमेश्वर जिला अल्मोडा नशे की हालत मे अपनी गाडी को लहराते हुए चला रहा था,जिससे आस पास से गुजर रहे वाहन को भी नुकसान पहुंचा रहा था और आम जनमानस का जीवन संकटमय हो रहा था । वाहन चालक को MV ACT की धारा 185 के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया और कार को सीज किया गया ।
*पुलिस टीम—*
1. थानाध्यक्ष श्री कश्मीर सिह
2. उ0नि0 श्री राजेन्द्र कुमार
3. कानि0 श्री वेद प्रकाश
4. कानि0 श्री गोरख नाथ

*एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में पुलिस लाइन मैदान में 07 दिवसीय योग शिविर आरंभ**पुलिस जवानों को शारीरिक रुप से स्वस्थ एव...
01/06/2025

*एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में पुलिस लाइन मैदान में 07 दिवसीय योग शिविर आरंभ*

*पुलिस जवानों को शारीरिक रुप से स्वस्थ एवं तनावमुक्त रखने की कवायद*

*माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखण्ड* द्वारा कुशलता एवं दक्षता से कार्यों के सम्पादन हेतु पुलिस जवानों को शारीरिक रुप से स्वस्थ एवं सुदृढ़ होने के साथ-साथ मानसिक रुप से स्वस्थ, सुदृढ़ एवं सक्रिय बनाने हेतु फिटनेस अभियान एवं तनाव –प्रबन्धन से सम्बन्धित कार्यशालाओं का आयोजन कराने के निर्देश दिये गये है।

जिस क्रम में *श्री देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा* के निर्देशन में पुलिस जवानों को शारीरिक रुप से स्वस्थ एवं तनावमुक्त रखने के लिये आयुष एवं आयुर्वेद विभाग अल्मोड़ा के सहयोग से आज दिनांक 01/06/2025 से पुलिस लाइन मैदान में 07 दिवसीय योग शिविर का आरंभ हुआ।

योग प्रशिक्षकों द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के आसनों वृक्षासन, ताड़ासन,तितली आसन, सूर्य नमस्कार सहित अन्य योग क्रियाएं सिखाने के साथ ही प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। साथ ही पुलिस बल को शारीरिक रुप से स्वस्थ्य रहने एवं मानसिक तनाव से मुक्त रहने के लिए योग को जीवन का हिस्सा बनाने एवं लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
आयुष विभाग अल्मोड़ा के डॉ0 मुकेश कुमार डॉ0 प्रभा फोनिया,योग अनुदेशक डॉ0 मंजु बोरा,निर्मला एवं विवेक सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

प्रतिसार निरीक्षक श्री विजय विक्रम,लाइन सूबेदार श्री मोहित कुमार,प्रभारी चौकी धारानौला श्री आनन्द बल्लभ कश्मीरा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गणों द्वारा योग शिविर में प्रतिभाग किया गया।

*एसएसपी मणिकांत मिश्रा का साइबर सुरक्षा पर जोर: बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर सहयोग हेतु की अपील*   🛑 श्रीमान वरिष्ठ पु...
01/06/2025

*एसएसपी मणिकांत मिश्रा का साइबर सुरक्षा पर जोर: बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर सहयोग हेतु की अपील*

🛑 श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने साइबर अपराधों को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। आज काशीपुर डिज़ाइन सेंटर में, उन्होंने काशीपुर सर्कल (जिसमें काशीपुर, जसपुर, कुंडा और आईटीआई शामिल हैं) के बैंक अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य साइबर धोखाधड़ी को कम करने के लिए मिलकर काम करना था।

*बैंक अधिकारियों से अपेक्षित सहयोग*
एसएसपी मिश्रा ने बैंक अधिकारियों से साइबर अपराधों पर नियंत्रण पाने में पूर्ण सहयोग की उम्मीद जताई। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में किसी बैंक कर्मचारी की साइबर अपराधों में संलिप्तता पाई जाती है, तो इस पर गंभीरता से ध्यान दिया जाएगा। यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि वित्तीय संस्थान भी इस लड़ाई में सक्रिय भागीदार बनें।

➡️ बैठक में जीएसटी विभाग और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को भी साइबर धोखाधड़ी के संभावित खतरों से अवगत कराया गया। एसएसपी ने इस बात पर जोर दिया कि फर्जी करंट अकाउंट बनाने वाले दस्तावेज़ों से जुड़े किसी भी मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यावसायिक इकाई अनजाने में भी साइबर अपराधों का माध्यम न बने।

*सकारात्मक प्रभाव*
➡️एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने साइबर अपराधों के प्रति गंभीरता दिखाते हुए कहा कि ऐसे अपराधों में किसी भी व्यक्ति की अज्ञानता या लापरवाही को भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस पहल से साइबर अपराधियों के बीच एक स्पष्ट संदेश गया है, वहीं आम जनता ने इस कदम का स्वागत किया है। लोगों को उम्मीद है कि अब साइबर ठगी से निपटने में उन्हें अधिक सुरक्षा मिलेगी।

01/06/2025

*अल्मोड़ा जनपद के 03 उपनिरीक्षक बने इंस्पेक्टर*

*एसएसपी अल्मोड़ा ने तीनों पदोन्नत हुए निरीक्षकों के कन्धे पर तीसरा स्टार लगाकर दी बधाईंयाँ*

पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा जारी पदोन्नति आदेश पर वर्ष 2007/2008 बैच के उपनिरीक्षक श्री भुवन चन्द्र जोशी प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा, उपनिरीक्षक श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष भतरौजखान व उपनिरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह नेगी प्रभारी चौकी एनटीडी को निरीक्षक पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी हैं।

आज दिनांक 31.05.2025 को श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा उपनिरीक्षक से निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए श्री भुवन चन्द्र जोशी, श्री सुशील कुमार व श्री देवेन्द्र सिंह नेगी को निरीक्षक पद के अलंकरण से अलंकृत कर बधाई देते हुए अग्रिम दायित्वों व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।

01/06/2025

*एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर अपराधियों पर एक्शन लगातार*

*द्वाराहाट पुलिस ने 19 वर्ष से फरार चल रहे हरियाणा निवासी मफरुर को पिथौरागढ़ से धर दबोचा*

*बार-बार स्थान बदलकर पुलिस से छुप रहा था*

*श्री देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा समस्त प्रभारियों को फरार मफरुरों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं।
*मामला-*
आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त सुभाष चन्द्र जो वर्ष 2006 से माननीय न्यायालय से जमानत प्राप्त होने के बाद से फरार चल रहा था, जिसे माननीय न्यायालय द्वाराहाट द्वारा दिनांक 21.07.2017 को भगौड़ा (मफरुर) घोषित किया गया था।
*कार्यवाही-*
सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष द्वाराहाट श्री अवनीश कुमार ने नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर दिनांक 30.05.2025 की रात्रि फरार (मफरुर) अभियुक्त सुभाष चन्द्र को घंटाघर पिथौरागढ़ से नीचे मैन चौराहा पोस्ट ऑफिस को जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पूर्व में भी कई बार पुलिस टीमें अभियुक्त के जनपद झज्जर हरियाणा भेजी जा चुकी थी, बार-बार स्थान बदलकर चकमा देकर छुप रहा था।पुलिस टीम के अथक प्रयासों से लगभग 19 वर्षों से फरार मफरुर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

सुभाष चन्द्र पुत्र राम किशन घनिवासी बामनौली थाना बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा,

*द्वाराहाट पुलिस टीम-*
1- अपर उपनिरीक्षक श्री भगवान सिंह
2- कानि0 श्री हेमन्त सिंह

Address

Kichha Road Rudrapur
Rudrapur
263153

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Real newz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share