Sabalgarh सबलगढ़ खबर morena

Sabalgarh सबलगढ़ खबर morena sabalgarh morena madhyapradeah news

02/09/2025
सबलगढ़ में सांड ने बुजुर्ग को गंभीर घायल किया।
02/09/2025

सबलगढ़ में सांड ने बुजुर्ग को गंभीर घायल किया।

सबलगढ़ 😱                 टेंटरा निर्माणाधीन रेल्वे स्टेशन से आगे पुलिया पर बारिश के जलभराव से आवागमन में जनता को भारी परे...
02/09/2025

सबलगढ़ 😱
टेंटरा निर्माणाधीन रेल्वे स्टेशन से आगे पुलिया पर बारिश के जलभराव से आवागमन में जनता को भारी परेशानी।

जौरा विधानसभा के विधायक कुछ उपाध्याय के द्वारा सुरक्षा अधिकारी (PSO) मित्रों के लिए मानवीय व्यवहार से विधानसभा के बाहर उ...
02/09/2025

जौरा विधानसभा के विधायक कुछ उपाध्याय के द्वारा सुरक्षा अधिकारी (PSO) मित्रों के लिए मानवीय व्यवहार से विधानसभा के बाहर उनके बैठने स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था हेतु मांग की गए

01/09/2025

कितनी विचित्र स्थिति है दोनों ही पार्टियों भाजपा व कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रही हैं
लेकिन जनहित के मुद्दों को लेकर कोई भी चिंतित नहीं है

सबलगढ़ में व्यापारियों के गोदामों से 17 लाख की लूशन चोरी।
01/09/2025

सबलगढ़ में व्यापारियों के गोदामों से 17 लाख की लूशन चोरी।

01/09/2025

सबलगढ़ की जनता का अब एक ही सवाल आखिर कब होगा ग्वालियर से सबलगढ़ तक मेमू ट्रेन का संचालन

सोमवार मतलब सबलगढ़ में जाम दिवस सबलगढ़ में आए दिन वैसे तो जाम लगता रहता है लेकिन सोमवार के दिन जाम की स्थिति इतनी भयावक ...
01/09/2025

सोमवार मतलब सबलगढ़ में जाम दिवस
सबलगढ़ में आए दिन वैसे तो जाम लगता रहता है लेकिन सोमवार के दिन जाम की स्थिति इतनी भयावक हो जाती है कि एक-दो घंटे तक जाम खुलने का यात्री प्रतीक्षा करते रहते हैं आज 12:00 बजे के समय खरनाला रोड सबलगढ़ से लेकर सिविल अस्पताल सबलगढ़ तक 1 घंटे का जाम लग रहा इसको खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन दल कोई भी मौजूद नहीं था
Post credit Rishabh Bansal

31/08/2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई सबलगढ़ की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर ( पुरानी डांक मंडी) में आयोजित की गई । बैठक की शुरुआत मां सरस्वती एवं विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मध्यभारत प्रांत के SFS प्रमुख विनीत वर्मा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद गैर राजनीतिक छात्र संगठन है एवं बताया कि अभाविप राष्ट्रीय पुननिर्माण के ध्येय के साथ विगत कई वर्षों से छात्र हित एवं राष्ट्र हित में कार्य करता आ रहा है। भाग संयोजक आयुष गुप्ता ने संगठन की कार्यपद्धति एवं संगठनात्मक विचारों को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा। सत्र 2024 -25 की कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें राजू धाकड़ को पुनः नगर अध्यक्ष और विश्वप्रताप भदौरिया को नगर मंत्री बनाया गया। अन्य महत्वपूर्ण दायित्व श्यामसुंदर सर, राजू शर्मा सर, अनिल मुद्गल सर और संजय कुशवाह सर को नगर उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। पंकज प्रजापति, रविन्द्र राठौर, तनु गोयल और रूपाली हाड़ा को नगर सहमंत्री की जिम्मेदारी दी गई। कृष्णा पंडित को महाविद्यालय प्रमुख नियुक्त किया गया। विद्यालय प्रमुख बोवी धाकड़ को नियुक्त किया गया। अनुराग कर्णावत एसएफडी प्रमुख और सचिन गौड़ को सह एसएफडी नियुक्त किया गया। महेंद्र रावत एसएफएस प्रमुख और चमन बंसल को सह एसएफएस नियुक्त किया। निशि हाड़ा को राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख , कृतिका मंगल को कला मंच सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी। ध्रुव जिंदल को खेलो भारत संयोजक और आर्यन सिंहल को सह प्रमुख नियुक्त किया। अविनाश जादौन को छात्रावास प्रमुख और विवेक राठौर को सह प्रमुख नियुक्त किया। पलाश शुक्ला को कार्यालय मंत्री नियुक्त किया। अमित राठौर को सोशल मीडिया प्रमुख और अभिषेक श्रीवास को सह प्रमुख नियुक्त किया । सलोनी जादौन को नगर छात्रा प्रमुख नियुक्त किया। राशि शर्मा, लक्की शुक्ला, सोनू कुशवाह, राहुल कुशवाह, पंकज गौड़, संदीप राठौर इनको अभाविप का सदस्य मनोनीत किया गया और विशेष आमंत्रित सदस्य राहुल गुप्ता को बैठक में शामिल किया गया।

छिमछीमा मंदिर पर मेले से पहले जितना जागृत था प्रशासन उतना ही मेले के बाद सोता हुआ प्रतीत हो रहा है
31/08/2025

छिमछीमा मंदिर पर मेले से पहले जितना जागृत था प्रशासन उतना ही मेले के बाद सोता हुआ प्रतीत हो रहा है

अग्रसेन महोत्सव 2025 सांस्कृतिक कार्यक्रम  दिनांक 13 सितंबर 2025 से प्रारंभ होकर 22 सितंबर 2025 तक होंगेजय अग्रसेन महारा...
31/08/2025

अग्रसेन महोत्सव 2025
सांस्कृतिक कार्यक्रम दिनांक 13 सितंबर 2025 से प्रारंभ होकर 22 सितंबर 2025 तक होंगे

जय अग्रसेन महाराज

सीएम आज ग्वालियर-मुरैना जिले के प्रवास पर ; मुरैना में विकास कार्यों की देंगे सौगातें, ग्वालियर में अखिल भारतीय अग्रवाल ...
31/08/2025

सीएम आज ग्वालियर-मुरैना जिले के प्रवास पर ; मुरैना में विकास कार्यों की देंगे सौगातें, ग्वालियर में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के कार्यक्रम में होंगे शामिल, सीएम मुरैना जिले में कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम ग्वालियर आकर जेयू में अग्रवाल संगठन के कार्यक्रम में शामिल होंगे, बाद में थाटीपुर दशहरा मैदान पहुँचकर "थाटीपुर के राजा" की आरती करेंगे...पूरी खबर की लिंक कमेंट्स बॉक्स में👇

Address

M S Road
Sabalgarh
476229

Telephone

+919340520722

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sabalgarh सबलगढ़ खबर morena posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sabalgarh सबलगढ़ खबर morena:

Share