Sabalgarh सबलगढ़ खबर morena

Sabalgarh सबलगढ़ खबर morena sabalgarh morena madhyapradeah news

पूज्य गुरुदेव श्री हित प्रेमानंद महाराज की बीमारी और मौत से संबंधित फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें महाराज जी का स्व...
09/10/2025

पूज्य गुरुदेव श्री हित प्रेमानंद महाराज की बीमारी और मौत से संबंधित फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें महाराज जी का स्वास्थ्य ठीक हैं और उनके जल्द पूर्णतः स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करें।

एमएस धोनी बने DGCA सर्ट‍िफाइड ड्रोन पायलट◆ ड्रोन निर्माता कंपनी गरुड़ा एयरोस्पेस ने इस बात की पुष्टि की◆ धोनी ने चेन्नई ...
08/10/2025

एमएस धोनी बने DGCA सर्ट‍िफाइड ड्रोन पायलट

◆ ड्रोन निर्माता कंपनी गरुड़ा एयरोस्पेस ने इस बात की पुष्टि की

◆ धोनी ने चेन्नई स्थित कंपनी के DGCA-स्वीकृत रिमोट पायलट ट्रेनिंग सेंटर में ड्रोन पायलट ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है

MS Dhoni | | Pilot

 प्रेमानंद महाराज की अब हर दिन हो रही डायलिसिस: पदयात्रा अनिश्चितकाल तक बंद, भक्त बोले- राधा रानी जल्दी ठीक करें
07/10/2025


प्रेमानंद महाराज की अब हर दिन हो रही डायलिसिस: पदयात्रा अनिश्चितकाल तक बंद, भक्त बोले- राधा रानी जल्दी ठीक करें

डॉ. रेवानन्द शर्मा जी को सीबीएमओ का प्रभार.....
06/10/2025

डॉ. रेवानन्द शर्मा जी को सीबीएमओ का प्रभार.....

बिहार चुनाव दो फेज में होंगे, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, नतीजे 14 नवंबर को, चुनावी प्रक्रिया 40 दिन चलेगी,
06/10/2025

बिहार चुनाव दो फेज में होंगे, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, नतीजे 14 नवंबर को, चुनावी प्रक्रिया 40 दिन चलेगी,

केलादेवी राजस्थान से लौट रहे भक्त  रामपुर घाटी उतरते समय ट्रैक्टर ट्राली हुए अनियंत्रित, दो की मौत मौके पर ही और 19 लोग ...
06/10/2025

केलादेवी राजस्थान से लौट रहे भक्त रामपुर घाटी उतरते समय ट्रैक्टर ट्राली हुए अनियंत्रित, दो की मौत मौके पर ही और 19 लोग घायल
जिनमें से चार को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया

कल सबलगढ़ में  वैश्य महासम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य वैश्य समाज में फेली कुरुतियों को बंद करनाएव समाज ...
06/10/2025

कल सबलगढ़ में वैश्य महासम्मेलन का आयोजन किया गया

जिसका मुख्य उद्देश्य वैश्य समाज में फेली कुरुतियों को बंद करना
एव समाज को आगे कैसे बढ़ाया जाए इसके लिए विभिन्न बातों पर विचार किया गया एव नीट और आईआईटी में चयनित छात्रों को प्रोत्साहन हेतु बच्चों का सम्मान समारोह एव उत्साहवर्धन किया गया

जिनके मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ,अग्रवाल समाज अध्यक्ष मातादीन सिंगल जी ,पूर्व अध्यक्ष शिवचरण लाल गोयल जी , सेवानिवृत्ति वरिष्ठ चिकित्सक एमपी गुप्ता जी ,उमेश मंगल जी, राजेश जटोला जी , विशंभर दयाल गुप्ता जी , अनिल बंसल जयपुरिया जी ,रामू गुप्ताजी , त्रिलोक चौधरी जी ,kiddys होम स्कूल के संचालक नीरज बजाज ,जी गोपी लाल जी, राजेंद्र बजाज जी ,बसंत बंसल जी ,संजय ,नथमल जी, राधा कृष्ण सिंघल जी, दिलीप जी नेपरी वाले एव अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे💕🙏💕

05/10/2025

*दुःखद...*

*बड़ी खबर-:*

रामपुर घाटी नीचे नंदापुरा के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से बड़ी घटना घटित हो गई है ट्रेक्टर ट्रोली में सवार 2 व्यक्ति मौके पर ही मृत हो गए लगभग 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिसमें कुछ गम्भीर घायल भी हैं

*बड़ी खबर- *राजनीतिक सडयंत्र के दबाब के चलते और अकारण अस्पताल में आये दिन हंगामा से व्यथित होकर डॉ. राजेश शर्मा ने सबलगढ़ ...
04/10/2025

*बड़ी खबर-

*राजनीतिक सडयंत्र के दबाब के चलते और अकारण अस्पताल में आये दिन हंगामा से व्यथित होकर डॉ. राजेश शर्मा ने सबलगढ़ बीएमओ पद से दिया त्यागपत्र..*

सेली वाले हनुमान जी मंदिर पहुँची पैदल यात्रासबलगढ़ से करणपुर धाम राजस्थान के लिए 14वीं पैदल यात्रा आज सुबह 5:40 बजे श्रीर...
04/10/2025

सेली वाले हनुमान जी मंदिर पहुँची पैदल यात्रा

सबलगढ़ से करणपुर धाम राजस्थान के लिए 14वीं पैदल यात्रा आज सुबह 5:40 बजे श्रीराम मंदिर से मातारानी की आरती करके प्रारम्भ हुई।
जिसमें लगभग 400 से 500 शामिल हैं।
जय माता दी

04/10/2025

आप इस ड्रोन के माध्यम से अंदाजा लगा सकते हैं कि पंडाल में कितनी श्रद्धालु उपस्थित होंगे

बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आने से पहले ही हजारों की संख्या में जौरा गल्ला मंडी प्रांगण में उमड़ा जनसैलाब...

मुरैना जिले के जौरा गल्ला मंडी प्रांगण में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के दर्शनों एवं प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए सुबह से ही श्रद्धालु दूर-दराज़ क्षेत्रों से पहुँच रहे हैं।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के प्रवचनों को सुनने और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

Post credit Vikas paliya ji

#मुरैना
#बागेश्वर

04/10/2025

सबलगढ़ से करणपुर धाम राजस्थान के लिए 14वीं पैदल यात्रा आज सुबह 5:40 बजे श्रीराम मंदिर से मातारानी की आरती करके प्रारम्भ हुई। जिसमें लगभग 400 से 500 शामिल हैं।
जय माता दी

Address

M S Road
Sabalgarh
476229

Telephone

+919340520722

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sabalgarh सबलगढ़ खबर morena posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sabalgarh सबलगढ़ खबर morena:

Share