Sabalgarh सबलगढ़ खबर morena

Sabalgarh सबलगढ़ खबर morena sabalgarh morena madhyapradeah news

18/07/2025

हरिहर कॉलोनी के निवासियों के दयनीय स्थिति
रोड ना कहकर नाला कहना उचित होगा
क्योंकि वर्तमान की स्थिति को देखते हुए रोड नाले में तब्दील हो गया है
घरों में दो-दो फीट तक पानी भर गया है खाने पीने की सभी चीज खराब हो चुकी हैं 4 दिन से घरों में भरा हुआ है पानी

मां कैला देवी मैस एंड टिफिन सेंटर का हुआ शुभारंभ
18/07/2025

मां कैला देवी मैस एंड टिफिन सेंटर का हुआ शुभारंभ

18/07/2025

सबलगढ़ खार नाले में बहा युवक ।
घटना पिपरघान रोड़ रपटा की

18/07/2025

कलेक्टर ने कहा, कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़े।
क्यों दिए सख्त निर्देश

18/07/2025

घुटनों तक पानी और बेबसी...
एक बाप अपने बच्चों के लिए क्या नहीं करता इसका जीता जागता उदाहरण आप देख सकते है. आज सबलगढ़ में हुई भारी बारिश के बीच एक पिता अपने बच्चे को स्कूल की छुट्टी के बाद घुटनों तक पानी के बीच बच्चे को कंधे पर बैठा कर ओर बस्ते को पीठ पर टांगे हुए नदी की तरह रोड पर बहते हुए पानी के बीच बेबसी में ले जाता हुआ

18/07/2025

सिविल अस्पताल के पास नगर पालिका द्वारा नाले की सफाई की गई

18/07/2025

आज तो बारिश बन्द होने का नाम ही नहीं ले रही...🌧️

18/07/2025

सबलगढ़ में 2 5 भाजपा के नेता ही समाज के हित में कार्य कर रहे हैं बाकी तो सिर्फ फोटो खिंचाने में व्यस्त हैं
इसमें आपकी क्या राय है यह बात कहा तक सच है

🎉 हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🎉संगठन "श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मध्यप्रदेश" के अंतर्गतकुं. सोनपाल सिंह जादौन (सोनू...
18/07/2025

🎉 हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🎉

संगठन "श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मध्यप्रदेश" के अंतर्गत
कुं. सोनपाल सिंह जादौन (सोनू फ़ौजी) जी को
"चंबल संभाग सह प्रभारी"
जैसे महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त होने पर
हार्दिक शुभकामनाएं एवं अभिनंदन।
पार्षद कुँ. सोनू फौजी

18/07/2025

विकलांगों की हक की रोटी छीनने वालों क्या आप वास्तव में शाम को सुकून के साथ खाना खा पाते हो ?
फर्जी दिव्यांगों की जांच हो और असली दिव्यांगों को उनका हक मिले
Collector Office Morena

फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र से लगे शिक्षकों ने नहीं पेश की रिपोर्ट 9 ने दूसरे जिले में जांच कराने को दिया आवेदन वेतन रुकन...
18/07/2025

फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र से लगे शिक्षकों ने नहीं पेश की रिपोर्ट 9 ने दूसरे जिले में जांच कराने को दिया आवेदन
वेतन रुकने से मची खलबली |
अगर शासन प्रशासन दिव्यांगों की अगर अच्छे से जांच करें तो और भी फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र वाले शिक्षक निकल सकते हैं
और शिक्षक ही क्यों अन्य विभागों में भी पदस्थ कर्मचारी भी निकाल सकते हैं
इसमें आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं

सबलगढ़ नगर पालिका के द्वारा 16 जुलाई 2025 के दिन एक पत्र निकला गया था कि 24 घंटे के अंदर अतिक्रमणकारी अपने दुकानों व मका...
18/07/2025

सबलगढ़ नगर पालिका के द्वारा 16 जुलाई 2025 के दिन एक पत्र निकला गया था कि 24 घंटे के अंदर अतिक्रमणकारी अपने दुकानों व मकान के आगे से अतिक्रमण को हटा लें अन्यथा निकाय द्वारा कार्यवाही की जाएगी
आज 18 जुलाई 2025 है और शायद इस पत्र के हिसाब से 24 घंटे भी पूरे हो चुके हैं अब देखना यह बाकी होगा कि अतिक्रमणकारियों पर आज से कार्यवाही होगी या सिर्फ यह पत्र पत्र वन कर ही रह जाएगा
इसमें आपकी क्या सुझाव है कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं

Address

Sabalgarh

Telephone

+919340520722

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sabalgarh सबलगढ़ खबर morena posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sabalgarh सबलगढ़ खबर morena:

Share