Sabalgarh wale

Sabalgarh wale Important news for all.

इस वक्त की बड़ी खबर मुरैना जिले सेजहां  बस नहर में गिरी, लेकिन किस्मत ने दिया साथ! 🙏चिन्नोनी से कैलारस जा रही एक तेज़ रफ...
17/07/2025

इस वक्त की बड़ी खबर मुरैना जिले सेजहां बस नहर में गिरी, लेकिन किस्मत ने दिया साथ! 🙏
चिन्नोनी से कैलारस जा रही एक तेज़ रफ्तार यात्री बस सिंगरौली पुलिया पर अनियंत्रित होकर सीधे नहर में जा गिरी।

😱 कुछ पल के लिए मंजर खौफनाक था, चीख-पुकार मच गई।
लेकिन शुक्र है स्थानीय लोगों और प्रशासन की मुस्तैदी का —
👨‍🚒 सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
सिंगरौली निवासी कन्नू सिकरवार ने बताया बस जैसे ही नहर में गिरी वैसे ही हम ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया उसके बाद में जेसीबी से बस को खींचा है

💬 किसी को भी किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है सभी यात्री एकदम सुरक्षित हैं

#मुरैना

Apne sabalgarh ka ye haal ho gya barish se...
13/07/2025

Apne sabalgarh ka ye haal ho gya barish se...

कल ढाई घण्टे के लिए बिजली सेवा बंद रहेगी।
12/07/2025

कल ढाई घण्टे के लिए बिजली सेवा बंद रहेगी।

Free health checkup camp at sabalgarh.
07/07/2025

Free health checkup camp at sabalgarh.

01/07/2025

खबर -विजयपुर से, इकलौद कुंवारी पुल पर पानी का तेज बहाव, आवागमन पूर्णतः बंद. भारी बारिश के चलते कुंवारी पुल पर पानी का तेज बहाव शुरू हो गया है। पुल पर जलभराव की स्थिति बनने के कारण प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया है।कृपया इसका ध्यान रखें और सुरक्षित रहे।

सबलगढ़ के प्रसिद्ध डॉ श्री एमपी गुप्ता जी को 30 जून 2025 को सेवानिवृत होने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाइयां।।
29/06/2025

सबलगढ़ के प्रसिद्ध डॉ श्री एमपी गुप्ता जी को 30 जून 2025 को सेवानिवृत होने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाइयां।।

खबर सबलगढ़ से – मामला संतर नंबर 4 का हे रात्रि में फोड़ी पीछे से दुकान की दीवाल , ₹100000 से अधिक का सामान चुरा ले गए चो...
29/06/2025

खबर सबलगढ़ से – मामला संतर नंबर 4 का हे रात्रि में फोड़ी पीछे से दुकान की दीवाल , ₹100000 से अधिक का सामान चुरा ले गए चोर , दुकान खोलने पर सुबह दुकानदार को लगा पता.
28/06/2015 सुबह करीब 4:30 बजे जब विकास गोयल ने दुकान खोली तो उन्होंने देखा कि पीछे की दीवाल में एक बड़ा सा छेद है, दुकान का सामान बिखरा पड़ा है उन्होंने अंदर जाकर ढंग से देखा तो पता लगा कि खाने के गुटका के पैकेट, स्पेशल शेर बीड़ी के बंडल ,सादा शेर बीड़ी के बंडल ,सिगरेट के डंडे, सहित मेवा और नगदी 8000 रुपए सहित करीब 1 लाख रुपए से अधिक की राशि का माल चोरी हो गया है अज्ञात चोर ने रात्रि में दीवाल फोड़ी है बड़ा सा छेद किया है छेड़ इतना बड़ा है कि उसमें से आसानी से आदमी दुकान के अंदर जाकर और वापस निकल सकता है दुकान की हालत देखकर उसने अपने भाई को बुलाया और पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण करने के बाद चोर को ढूंढने का विश्वास दिलाया है विकास गोयल ने थाने में आवेदन लगाते हुए चोर को पकड़ने की मांग की है

Rest in peace 💐💐
12/06/2025

Rest in peace 💐💐

सबलगढ़ में कल फिर रहेगी 6 घंटे की बिजली कटौती समय सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक l
28/05/2025

सबलगढ़ में कल फिर रहेगी 6 घंटे की बिजली कटौती
समय सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक l

28/05/2025

बामसौली बाग विजयपुर तिराहे पर एक पानी का टैंकर पलट गया जिसमें एक बाइक सवार बाल बाल बचा।

सबलगढ़ वार्ड 11, ॐ गार्डन वाली गली, में बालाजी मंदिर से थोड़ा आगे नरेश त्यागी के सामने वाली गली में सड़क और नाली की अनुप...
28/05/2025

सबलगढ़ वार्ड 11, ॐ गार्डन वाली गली, में बालाजी मंदिर से थोड़ा आगे नरेश त्यागी के सामने वाली गली में सड़क और नाली की अनुपस्थिति के कारण नागरिकों को कीचड़ भरे मार्ग से गुजरना पड़ रहा है। बारिश के दौरान यह मार्ग अत्यधिक परेशानी का कारण बनता है। नाली की अनुपस्थिति के कारण सड़क के बीच से पानी एक खाली प्लॉट में जमा हो रहा है, जिससे मच्छर और मक्खियां पनप रहे हैं। पूरी सड़क पानी से भरी रहती है, जिससे आवागमन में भी समस्या उत्पन्न होती है। गंदगी के कारण घर-घर में बीमारियां फैल रही हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगरपालिका में कई बार आवेदन देने और वीसीएम हेल्पलाइन लगाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है।

04/05/2025

खबर रामपुर से।
चबूतरे पर मिट्टी डालने के ऊपर दो पक्षों में लाठी चलने का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार ग्राम रामपुर कला की राठौर गली में रहने वाले मनोज राठौर पुत्र लालपत राठौर पानी को रोकने के लिए अपने चबूतरे पर मिट्टी डाल रहे थे तभी उनके पड़ोसी विनोद राठौर ने चबूतरे से मिट्टी हटा दी और इस बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। बातों बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में लाठी चल गई। लाठी चलने में मनोज राठौर पुत्र लालपत राठौर एवं लालपत राठौर एवं माया राठौर को काफी चोटें आई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है

Address

Sabalgarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sabalgarh wale posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share