
17/07/2025
इस वक्त की बड़ी खबर मुरैना जिले सेजहां बस नहर में गिरी, लेकिन किस्मत ने दिया साथ! 🙏
चिन्नोनी से कैलारस जा रही एक तेज़ रफ्तार यात्री बस सिंगरौली पुलिया पर अनियंत्रित होकर सीधे नहर में जा गिरी।
😱 कुछ पल के लिए मंजर खौफनाक था, चीख-पुकार मच गई।
लेकिन शुक्र है स्थानीय लोगों और प्रशासन की मुस्तैदी का —
👨🚒 सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
सिंगरौली निवासी कन्नू सिकरवार ने बताया बस जैसे ही नहर में गिरी वैसे ही हम ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया उसके बाद में जेसीबी से बस को खींचा है
💬 किसी को भी किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है सभी यात्री एकदम सुरक्षित हैं
#मुरैना