Sabalgarh wale

Sabalgarh wale Important news for all.

01/07/2025

खबर -विजयपुर से, इकलौद कुंवारी पुल पर पानी का तेज बहाव, आवागमन पूर्णतः बंद. भारी बारिश के चलते कुंवारी पुल पर पानी का तेज बहाव शुरू हो गया है। पुल पर जलभराव की स्थिति बनने के कारण प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया है।कृपया इसका ध्यान रखें और सुरक्षित रहे।

सबलगढ़ के प्रसिद्ध डॉ श्री एमपी गुप्ता जी को 30 जून 2025 को सेवानिवृत होने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाइयां।।
29/06/2025

सबलगढ़ के प्रसिद्ध डॉ श्री एमपी गुप्ता जी को 30 जून 2025 को सेवानिवृत होने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाइयां।।

खबर सबलगढ़ से – मामला संतर नंबर 4 का हे रात्रि में फोड़ी पीछे से दुकान की दीवाल , ₹100000 से अधिक का सामान चुरा ले गए चो...
29/06/2025

खबर सबलगढ़ से – मामला संतर नंबर 4 का हे रात्रि में फोड़ी पीछे से दुकान की दीवाल , ₹100000 से अधिक का सामान चुरा ले गए चोर , दुकान खोलने पर सुबह दुकानदार को लगा पता.
28/06/2015 सुबह करीब 4:30 बजे जब विकास गोयल ने दुकान खोली तो उन्होंने देखा कि पीछे की दीवाल में एक बड़ा सा छेद है, दुकान का सामान बिखरा पड़ा है उन्होंने अंदर जाकर ढंग से देखा तो पता लगा कि खाने के गुटका के पैकेट, स्पेशल शेर बीड़ी के बंडल ,सादा शेर बीड़ी के बंडल ,सिगरेट के डंडे, सहित मेवा और नगदी 8000 रुपए सहित करीब 1 लाख रुपए से अधिक की राशि का माल चोरी हो गया है अज्ञात चोर ने रात्रि में दीवाल फोड़ी है बड़ा सा छेद किया है छेड़ इतना बड़ा है कि उसमें से आसानी से आदमी दुकान के अंदर जाकर और वापस निकल सकता है दुकान की हालत देखकर उसने अपने भाई को बुलाया और पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण करने के बाद चोर को ढूंढने का विश्वास दिलाया है विकास गोयल ने थाने में आवेदन लगाते हुए चोर को पकड़ने की मांग की है

Rest in peace 💐💐
12/06/2025

Rest in peace 💐💐

सबलगढ़ में कल फिर रहेगी 6 घंटे की बिजली कटौती समय सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक l
28/05/2025

सबलगढ़ में कल फिर रहेगी 6 घंटे की बिजली कटौती
समय सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक l

28/05/2025

बामसौली बाग विजयपुर तिराहे पर एक पानी का टैंकर पलट गया जिसमें एक बाइक सवार बाल बाल बचा।

सबलगढ़ वार्ड 11, ॐ गार्डन वाली गली, में बालाजी मंदिर से थोड़ा आगे नरेश त्यागी के सामने वाली गली में सड़क और नाली की अनुप...
28/05/2025

सबलगढ़ वार्ड 11, ॐ गार्डन वाली गली, में बालाजी मंदिर से थोड़ा आगे नरेश त्यागी के सामने वाली गली में सड़क और नाली की अनुपस्थिति के कारण नागरिकों को कीचड़ भरे मार्ग से गुजरना पड़ रहा है। बारिश के दौरान यह मार्ग अत्यधिक परेशानी का कारण बनता है। नाली की अनुपस्थिति के कारण सड़क के बीच से पानी एक खाली प्लॉट में जमा हो रहा है, जिससे मच्छर और मक्खियां पनप रहे हैं। पूरी सड़क पानी से भरी रहती है, जिससे आवागमन में भी समस्या उत्पन्न होती है। गंदगी के कारण घर-घर में बीमारियां फैल रही हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगरपालिका में कई बार आवेदन देने और वीसीएम हेल्पलाइन लगाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है।

04/05/2025

खबर रामपुर से।
चबूतरे पर मिट्टी डालने के ऊपर दो पक्षों में लाठी चलने का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार ग्राम रामपुर कला की राठौर गली में रहने वाले मनोज राठौर पुत्र लालपत राठौर पानी को रोकने के लिए अपने चबूतरे पर मिट्टी डाल रहे थे तभी उनके पड़ोसी विनोद राठौर ने चबूतरे से मिट्टी हटा दी और इस बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। बातों बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में लाठी चल गई। लाठी चलने में मनोज राठौर पुत्र लालपत राठौर एवं लालपत राठौर एवं माया राठौर को काफी चोटें आई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है

रामपुरकलां सेवानिवृत्ति पर विदाई समारौह आयोजित। आज शासकीय कंपाउंडर श्री लक्ष्मी नारायण आर्य जो कि बामसोली आयुष गवर्नमेंट...
29/04/2025

रामपुरकलां सेवानिवृत्ति पर विदाई समारौह आयोजित।
आज शासकीय कंपाउंडर श्री लक्ष्मी नारायण आर्य जो कि बामसोली आयुष गवर्नमेंट हॉस्पिटल में पदस्थ थे। आज उनका रिटायरमेंट विदाई समारोह किया गया जिसमें उपस्थित डॉ B.p बंसल. डॉ. श्रवण कुमार , डॉक्टर जितेंद्र. एवं दैनिक भास्कर पत्रकार राघवेंद्र भदोरिया, पत्रकार हरेंद्र चतुर्वेदी और सभी स्टाफ एवं गांव के लोग एवं परिजन आदि उपस्थित हुए।

जय बापू, जय भीम, जय संविधान!आज दिनांक 28 अप्रैल 2025 को  #ग्वालियर के फूलबाग मैदान में आयोजित  #संविधानबचाओअभियान रैली म...
28/04/2025

जय बापू, जय भीम, जय संविधान!

आज दिनांक 28 अप्रैल 2025 को #ग्वालियर के फूलबाग मैदान में आयोजित #संविधानबचाओअभियान रैली में सम्मिलित हुआ।
यह रैली हमारे संविधान की रक्षा, सामाजिक न्याय और वंचित वर्गों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए एक ऐतिहासिक पहल है।

इस ऐतिहासिक रैली में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व और मेरे सभी साथी विधायकगणों ने भाग लेकर संविधान बचाने के संकल्प को और मजबूत किया:

श्री Jitu Patwari जी, अध्यक्ष, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी

श्री Digvijaya Singh जी, पूर्व मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश

श्री Harish Chaudhary जी, प्रभारी, मध्यप्रदेश कांग्रेस

श्री Umang Singhar जी, नेता प्रतिपक्ष, मध्यप्रदेश विधानसभा

श्री Jaivardhan Singh जी, विधायक, राघौगढ़

श्री केपी सिंह जी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री और विधायक

श्री अशोक सिंह जी, राज्यसभा सांसद

कार्यक्रम के दौरान सभी वरिष्ठ नेताओं, मेरे सभी साथी कांग्रेस विधायकगणों और कांग्रेसजनों ने #पहलगाम हमले में शहीद हुई सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मौन रखा।
यह श्रद्धांजलि हमारी एकजुटता, संवेदनशीलता और देश के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

संविधान बचाना हमारी जिम्मेदारी है।
संविधान बचाना, देश का भविष्य बचाना है।

Indian National Congress - Madhya Pradesh Indian National Congress Kamal Nath Indian Youth Congress Kailash Kushwaha

#संविधानबचाओअभियान #जयबापू #जयभीम #जयसंविधान #ग्वालियर #मध्यप्रदेश #कांग्रेस िकार #सामाजिकन्याय

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में फिर एक बार शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जिसमें बीरपुर तहसील के गांव लीलदा में दलित...
28/04/2025

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में फिर एक बार शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जिसमें बीरपुर तहसील के गांव लीलदा में दलित का शमशान जाने का रास्ता रोका, नहीं जलने दी डेड बॉडी हुआ पथराव हम इस घटना कि कड़ी निंदा करते हैं शासन प्रशासन से अनुरोध करते हैं ऐसे अपराधिक तत्वों के खिलाफ शख्त से शख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

25/04/2025

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भीषण आग, वीआईपी कक्ष में शॉर्ट सर्किट से लगी आग l

Address

Sabalgarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sabalgarh wale posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share