Nayi Soch - नई सोच

Nayi Soch - नई सोच हर तरह की तरह की खबरें जाने

07/11/2025
07/11/2025

*मुलाना*
धीन में नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने पैदल युवक और एक मोटरसाइकिल को लिया चपेट में, हादसे में धीन के युवक की मौत । पुलिस कार्रवाई में जुटी।

07/11/2025

*अंबाला में फिर दिखा तेंदुआ:* पंजोखरा साहिब क्षेत्र में फैली दहशत; वन विभाग की टीम मौके पर, कराया जा रहा अनाउंसमेंट

हरियाणा पुलिस का ऑपरेशन ट्रैकडाउन: पहले ही दिन 32 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, निशाने पर ये गैंगस्टर*हरियाणा पुलिस ने बुधवार...
07/11/2025

हरियाणा पुलिस का ऑपरेशन ट्रैकडाउन: पहले ही दिन 32 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, निशाने पर ये गैंगस्टर*
हरियाणा पुलिस ने बुधवार को शुरू हुए ऑपरेशन ट्रैकडाउन के पहले ही दिन 32 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

नेपाल में बर्फ का पहाड़ टूटा, 7 पर्वतारोहियों की मौत: 5,630 मीटर ऊंची चोटी पर हादसा; लापता लोगों की तलाश जारी नेपाल के उ...
07/11/2025

नेपाल में बर्फ का पहाड़ टूटा, 7 पर्वतारोहियों की मौत: 5,630 मीटर ऊंची चोटी पर हादसा; लापता लोगों की तलाश जारी नेपाल के उत्तर-पूर्वी हिस्से में यालुंग री नाम की चोटी पर सोमवार को बर्फ का पहाड़ टूटने से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब हिमस्खलन 5,630 मीटर ऊंची चोटी के बेस कैंप पर आ गया। हादसे के बाद 4 लोग लापता हैं।_*
मृतकों में 3 अमेरिकी, 1 कनाडाई, 1 इतालवी और 2 नेपाली नागरिक शामिल हैं। यह जानकारी डोलखा जिले की पुलिस ने दी है। यह इलाका बागमती प्रांत के रोलवालिंग वैली में आता है।`

 #मुलाना  धीन में नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने पैदल युवक और एक मोटरसाइकिल को लिया चपेट में, जानकारी अनुसार हादसे ...
07/11/2025

#मुलाना
धीन में नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने पैदल युवक और एक मोटरसाइकिल को लिया चपेट में, जानकारी अनुसार हादसे में धीन के युवक की मौत । पुलिस कार्रवाई में जुटी।

राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष स्मरणोत्सव का आयोजन #बराड़ाराष्ट्र के गौरव और आत्मा का प्रतीक...
07/11/2025

राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष स्मरणोत्सव का आयोजन

#बराड़ा
राष्ट्र के गौरव और आत्मा का प्रतीक राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” अपने 150वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। इस ऐतिहासिक अवसर पर उपमंडल प्रशासन बराड़ा द्वारा एसएमएस लबाना गर्ल्स कॉलेज, बराड़ा में एक भव्य विशेष स्मरणोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम बराड़ा सतीन्द्र सिवाच ने शिरकत की। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भाजपा रमेश पाल नहौनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् के सामूहिक गान और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्रीय भावना और देशभक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश प्रसारित किया गया, जिसमें उन्होंने देशवासियों को “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी और राष्ट्रीय एकता तथा सांस्कृतिक गौरव के संवर्धन का आह्वान किया।

कार्यक्रम में नायब तहसीलदार आलमगीर, बीडीपीओ सुशील मंगला, एसएमएस लबाना गर्ल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ दलजीत कौर, नगरपालिका सचिव राजेश कुमार, एएफएसओ राजेन्द्र कुमार, पंचायत विभाग के जेई ललित कौशल, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पूजा व डॉ. रीटा, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण राणा, पूर्व मीडिया इंचार्ज प्रवेश मेंहदीरत्ता, गुरनाम सिंह, धर्मसिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

जिम से लौटकर खाया हाफ फ्राय अंडा और फिर कुछ देर में ही थम गई सांसें..
07/11/2025

जिम से लौटकर खाया हाफ फ्राय अंडा और फिर कुछ देर में ही थम गई सांसें..

शोक समाचारशाहाबाद के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री के. एल. शर्मा जी का दुखद निधन हो गया है।अंतिम संस्कार शनिवार, 8 ...
07/11/2025

शोक समाचार
शाहाबाद के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री के. एल. शर्मा जी का दुखद निधन हो गया है।
अंतिम संस्कार शनिवार, 8 नवंबर को सुबह पंचकूला में किया जाएगा।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य दे।

फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए ये साल वाकई में बहुत खराब गुज़र रहा है। कई कलाकारों की इस साल मौत हो गई। कल ही सुलक्षणा पंडित जी...
07/11/2025

फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए ये साल वाकई में बहुत खराब गुज़र रहा है। कई कलाकारों की इस साल मौत हो गई। कल ही सुलक्षणा पंडित जी का निधन हुआ था। अब संजय खान की पत्नी ज़रीन का भी देहांत हो गया। ज़रीन जी को भी कार्डियक अरेस्ट आया है। और कल सुलक्षणा पंडित जी की मृत्यु भी इसी वजह से हुई थी। ज़रीन जी का पूरा नाम ज़रीत कतरक(या कटरक) था। उनकी उम्र 81 साल थी। और वो बीमार भी चल रही थी काफ़ी समय से। आज सुबह मुंबई के अपने घर पर ज़रीन ने आखिरी सांस ली।

1960-70 के दौर की नामी मॉडल व एक्ट्रेस थी ज़रीन कतरक। बताया जाता है कि ज़रीन जी को उस दौर में भारत की फ़ैशन इंडस्ट्री में बहुत योगदान दिया था। एक्टिंग उन्होंने इतनी ज़्यादा नहीं की थी हालांकि साल 1963 में आई फ़िल्म 'तेरे घर के सामने' में उन्होंने देव आनंद जी के साथ काम किया था। जबकी संजय खान से उनकी शादी साल 1966 में हुई थी। उस दौर की ग्लैमरस जोड़ियों में से एक थी संजय-ज़रीन की जोड़ी। संजय-ज़रीन के चार बच्चे हुए। बेटा ज़ायद खान व बेटी सुज़ैन खान। ज़ायद खान भी एक्टर हैं। हालांकि उन्हें बहुत सफ़लता नहीं मिल सकी अभिनय के क्षेत्र में। जबकी बेटी सुज़ैन खान ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ़ हैं। ऋतिक रोशन इस खान परिवार के दामाद लगते हैं।

संजय ज़रीन की दूसरी बेटी फराह खान ने मशहूर डीजे, डीजे अकील से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे भी हुए। मगर इन दोनों का भी तलाक़ हो गया। यानि ऋतिक रोशन व डीजे अकील एक्स-साढ़ू भाई हैं। संजय-ज़रीन की तीसरी बेटी हैं सिमोन अरोड़ा। उनकी शादी हुई है बिजनेसमैन अजय अरोड़ा से। संजय खान से शादी करने के बाद से ही ज़रीन जी ने फ़िल्मों और लाइमलाइट से खुद को दूर कर लिया था।

MM हॉस्पिटल ICU मुलाना में एक जरूरतमंद मरीज सोहन लाल को AB+ (4 यूनिट ) खून की सख्त जरूरत है,दानी सज्जन संपर्क करें-70151...
07/11/2025

MM हॉस्पिटल ICU मुलाना में एक जरूरतमंद मरीज सोहन लाल को AB+ (4 यूनिट ) खून की सख्त जरूरत है,दानी सज्जन संपर्क करें-7015194375, 9671937245

वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम को महाराष्ट्र सरकार ने किया सम्मानित, राज्य की खिलाड़ियों को 2.25-2.25 करोड़ र...
07/11/2025

वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम को महाराष्ट्र सरकार ने किया सम्मानित, राज्य की खिलाड़ियों को 2.25-2.25 करोड़ रुपये का ईनाम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप 2025 जीत के बाद महाराष्ट्र सरकार ने खिलाड़ियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने सरकारी आवास 'वर्षा' बंगले में टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना, खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिग्स और राधा यादव को सम्मानित किया।

समारोह की कुछ खास झलकियाँ भी सामने आई हैं, जिनमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री खिलाड़ियों को सम्मानित और चेक सौंपते नजर आ रहे हैं।

Address

Sadar Bazar Ambala Canttonment

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nayi Soch - नई सोच posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share