07/11/2025
राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष स्मरणोत्सव का आयोजन
#बराड़ा
राष्ट्र के गौरव और आत्मा का प्रतीक राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” अपने 150वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। इस ऐतिहासिक अवसर पर उपमंडल प्रशासन बराड़ा द्वारा एसएमएस लबाना गर्ल्स कॉलेज, बराड़ा में एक भव्य विशेष स्मरणोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम बराड़ा सतीन्द्र सिवाच ने शिरकत की। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भाजपा रमेश पाल नहौनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् के सामूहिक गान और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्रीय भावना और देशभक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश प्रसारित किया गया, जिसमें उन्होंने देशवासियों को “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी और राष्ट्रीय एकता तथा सांस्कृतिक गौरव के संवर्धन का आह्वान किया।
कार्यक्रम में नायब तहसीलदार आलमगीर, बीडीपीओ सुशील मंगला, एसएमएस लबाना गर्ल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ दलजीत कौर, नगरपालिका सचिव राजेश कुमार, एएफएसओ राजेन्द्र कुमार, पंचायत विभाग के जेई ललित कौशल, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पूजा व डॉ. रीटा, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण राणा, पूर्व मीडिया इंचार्ज प्रवेश मेंहदीरत्ता, गुरनाम सिंह, धर्मसिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।