लूणिया टाइम्स

लूणिया टाइम्स Luniya Times Media News Website
(1)

- टुण्डीयुवा दिलों की धड़कन तथा खेल के प्रति अच्छी सोच रखने वाले सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जाहि...
13/10/2025

- टुण्डी

युवा दिलों की धड़कन तथा खेल के प्रति अच्छी सोच रखने वाले सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद हुसैन महुबनी के ऐतिहासिक मैदान में खेल के आयोजन को लेकर लगातार एक माह से बैठकें आयोजित कर रहे थे। ज्ञात हो कि एम एफ सी क्लब महुबनी द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद हुसैन पहुंचे जहां आयोजकों एवं खेल प्रेमियों ने फुलमाला से लाद दिया। एवं तालियों के गड़गड़ाहट से पूरा खेल मैदान गुंजायमान हो उठा। इनके स्वागत में पुष्प की बर्षा एवं पटाखे फोड़े गए ।इस खेल के आयोजन को लेकर लगातार एक माह से कठिन परिश्रम किया गया एवं विभिन्न चौक चौराहों पर होर्डिंग लगाई गई है।

खेल को लेकर अच्छी सोच रखने वाले तथा खिलाड़ियों को हौसला अफजाई करने को लेकर लगातार समर्थन और सहयोग की भावना रखने वाले पूरे जिले में अव्वल है। आज़ महुबनी ऐतिहासिक मैदान से आह्वान करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद हुसैन ने कहा कि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएं सहयोग के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। आगे उन्होंने कहा कि आज़ के इस युग

टुण्डी युवा दिलों की धड़कन तथा खेल के प्रति अच्छी सोच रखने वाले सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण प्रदेश अ

डूंगरली (बाली तहसील)। बाली तहसील के कौटा सौताला प्रजापति समाज के अंतर्गत आने वाले 13 गांवों — डूंगरली, मुंडारा, शिवतलाव,...
13/10/2025

डूंगरली (बाली तहसील)। बाली तहसील के कौटा सौताला प्रजापति समाज के अंतर्गत आने वाले 13 गांवों — डूंगरली, मुंडारा, शिवतलाव, रणकपुर, खारडी, पादरड़ी, बडगांव, जसवंतगढ़, भीमाना, सोजत, बेदला, नांदिया और रानी — के समाजबंधुओं की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को डूंगरली भवन में आयोजित की गई।
बैठक में समाज की वर्तमान स्थिति, युवा वर्ग की चुनौतियां, पारंपरिक व्यवसाय को लेकर बढ़ती समस्याएं और सामाजिक एकता जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब समाज को एक संगठित दिशा में आगे बढ़ाने के लिए नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया जाए, ताकि समाज के लोगों की समस्याओं को प्रशासन और सरकार तक मजबूती से रखा जा सके।

🔸 नई कार्यकारिणी समिति का गठन और शपथ ग्रहण समारोह
चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद समाज की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने समाज के प्रति निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव से कार्य करने की शपथ ली।

नई कार्यकारिणी समिति इस प्रकार रही —

पद
नाम
ग्राम

अध्यक्ष
लाला

डूंगरली (बाली तहसील)। बाली तहसील के कौटा सौताला प्रजापति समाज के अंतर्गत आने वाले 13 गांवों — डूंगरल

टुण्डी के युवा खिलाड़ियों में खेल के प्रति अच्छी सोच झारखंड के लिए शुभ संकेत - मथुरा।मानियाडीह थाना क्षेत्र के डंडाटांड ...
13/10/2025

टुण्डी के युवा खिलाड़ियों में खेल के प्रति अच्छी सोच झारखंड के लिए शुभ संकेत - मथुरा।

मानियाडीह थाना क्षेत्र के डंडाटांड फुटबाल मैदान में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी जे एस क्लब द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतयोगिता के फ़ाइनल में रवि इलेवन ने एएससी क्लब डुमरिया हाट को पेनाल्टी शूट आउट में दो गोल से हराकर ख़िताब अपने नाम करने में सफल रहा तथा खिलाडियों का मनोबल बढा़ने के लिए झारखण्ड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू पहुंचे। और अपने सम्बोधन में उन्होंने जनसमूहों को देखकर सबको सराहा और उन्होंने भरोसादिलाया की अगले वर्ष यह प्रतियोगिता नए स्टेडियम में होगा। उन्होंने टुंडी के अधिकारीयों से उपलब्ध सरकारी भूमि की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कहा की अगर टुंडी को पर्यटक स्थल के लिए प्रस्ताव आता है तो सबसे पहले इसे प्राथमिकता के तौर पर किया जायेगा । उन्होंने पुरानी यादें साझा करते हुए कहा की वे १९९५ में सरकार मुर्मू के विधायक चुनाव में वे गुरूजी के साथ टुंडी आये थे। उन्होंने कहा की आज मुझे यहाँ ऐसा लग रहा है जैसा की वे अपने क्षेत्र पीरटांड़ के किसी खेल मैदान में है।

वहीँ स्वागत भाषण में स्थानीय

टुण्डी के युवा खिलाड़ियों में खेल के प्रति अच्छी सोच झारखंड के लिए शुभ संकेत - मथुरा। मानियाडीह थाना

- मुंबईगोरेगांव पश्चिम स्थित श्रीनगर जैन संघ में कल्याणकारी भद्रतप के 209 तपस्वियों का भव्य और ऐतिहासिक वरघोड़ा अत्यंत ह...
13/10/2025

- मुंबई

गोरेगांव पश्चिम स्थित श्रीनगर जैन संघ में कल्याणकारी भद्रतप के 209 तपस्वियों का भव्य और ऐतिहासिक वरघोड़ा अत्यंत हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। भद्रतप एक अत्यंत कठोर और उग्र तपस्या है, जिसमें 100 दिनों तक चलने वाली साधना के अंतर्गत 75 उपवास और 25 ब्यासणा होते हैं।



इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें 45 रथ, 11 विंटेज कार, 4 नृत्य मंडलियाँ, और लगभग 300 जैन युवा कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। शोभायात्रा में 5 बैंड पार्टियों ने भी अपनी मनमोहक धुनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

इस ऐतिहासिक वरघोड़े का शुभारंभ सुबह 6:30 बजे श्रीनगर जैन संघ से हुआ। गोरेगांव की मुख्य सड़कों से होती हुई यात्रा पुनः संघ परिसर में पहुँची, जहाँ सुंदर नवकारसी की व्यवस्था की गई थी। जगह-जगह आकर्षक रंगोली और स्वागत द्वार बनाए गए थे।

इस पावन अवसर पर परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री राजेन्द्रसूरिश्वरजी महाराज साहेब की कृपा से, कुशलचितंक पूज्य आचार्य भगवंत श्री मुक्तिवल्लभ विजयजी महाराज साहेब और भद्रतप प्रेरक पूज्य पन्यास प्रवर श्री वीतरागवल्लभ विजयजी महाराज साहेब की प्रेरणा से आराधकों की भद्रतप

मुंबई गोरेगांव पश्चिम स्थित श्रीनगर जैन संघ में कल्याणकारी भद्रतप के 209 तपस्वियों का भव्य और ऐतिहास

- टुण्डीटुण्डी की धरती में झारखंड सरकार के खेल मंत्री का आगमन किसी अवतार से कम नहीं उक्त बातें जिला परिषद सदस्या मीना हे...
13/10/2025

- टुण्डी

टुण्डी की धरती में झारखंड सरकार के खेल मंत्री का आगमन किसी अवतार से कम नहीं उक्त बातें जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम ने आज़ रविवार को पश्चिमी टुंडी के डंडाटांड़ फुटबॉल मैदान में मीडिया को साक्षात्कार देते हुए कही । आगे उन्होंने कहा कि युवाओं में खेल को लेकर काफ़ी उत्साह और जज्बा इस क़दर हावी हो गया है कि अब खेल को भी पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाना चाहिए।

उन्होंने मीडिया को बताया कि टुण्डी में खेल के प्रति अच्छी सोच को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा स्टेडियम का होना अति आवश्यक है ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा सके और झारखंड काम रोशन कर सके।खेल के दौरान आयोजकों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया साथ ही खेल में अच्छी प्रर्दशन करने पर बच्चियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और निरंतर प्रयास जारी रखने की बातें कही। मौके पर जाताखूंटी मुखिया आशा मुर्मू उनके प्रतिनिधि शक्ति हेंब्रम समेत कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।

टुण्डी टुण्डी की धरती में झारखंड सरकार के खेल मंत्री का आगमन किसी अवतार से कम नहीं उक्त बातें जिला प

नोहर (हनुमानगढ़)। शहर के भगत सिंह चौक के पास रविवार को डीएल फैशन मार्ट का भव्य शुभारंभ समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और धार्...
13/10/2025

नोहर (हनुमानगढ़)। शहर के भगत सिंह चौक के पास रविवार को डीएल फैशन मार्ट का भव्य शुभारंभ समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता आश्रम नोहर के महंत रामनाथ अवधूत एवं बीकानेर से पधारे स्वामी श्री धराचार्य जी महाराज के सान्निध्य में हुआ। मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अमित चाचान ने रिबन काटकर वेदमंत्रों के उच्चारण के बीच प्रतिष्ठान का विधिवत उद्घाटन किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया, पंचायत समिति प्रधान सोहन ढील, श्री गौशाला के अध्यक्ष बाबूलाल चाचान, आईएएस हरसहाय मीणा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकिशन भाकर, मंडल अध्यक्ष अभिषेक पारीक, शैलेन्द्र वर्मा, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के हरीशचंद्र शर्मा, गौसेवक श्यामसुंदर स्वामी, धनराज बंसल, मुकेश बंसल, जगदीश बंसल सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक और पत्रकारगण उपस्थित रहे।

फैशन प्रेमियों के लिए नया आकर्षण केंद्र
डीएल फैशन मार्ट के संचालक लोकेश बंसल ने बताया कि यह प्रतिष्ठान नोहर क्षेत्र में आधुनिक फैशन की बढ़ती मांग को ध्यान में रखकर खोला गया है। यहां देश की नामी-गिरामी ब्रांड्स के

नोहर (हनुमानगढ़)। शहर के भगत सिंह चौक के पास रविवार को डीएल फैशन मार्ट का भव्य शुभारंभ समारोह बड़े ह

13/10/2025

- अयोध्या

अयोध्या में भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण अपने अंतिम चरण में है और इसी बीच एक ऐतिहासिक पल आने वाला है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर 21 फुट ऊंची धर्म ध्वजा फहराएंगे. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा ऐतिहासिक महत्व रखता है. उन्होंने कहा कि इस ध्वजारोहण समारोह के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी यह संदेश देंगे कि सदियों पुराना आस्था का स्वप्न अब साकार हो गया है. मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने वर्षों पहले यह संकल्प लिया था कि जब तक राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता, वे अयोध्या में कदम नहीं रखेंगे. अब जब यह सपना साकार हो चुका है, वे स्वयं वहां जाकर ध्वज फहराकर उस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे.

यह कार्यक्रम राम विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित किया जाएगा, जो 5 अगस्त 2020 को हुए भूमि पूजन और 22 जनवरी 2024 को हुए रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद एक और बड़ा अध्याय होगा.मिश्र ने बताया कि मंदिर का मुख्य निर्माण लगभग पूरा हो चुका है.

- भायंदरशिक्षा मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है, जो हमें ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास प्रदान करती है। शिक्षा के माध्यम स...
13/10/2025

- भायंदर

शिक्षा मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है, जो हमें ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास प्रदान करती है। शिक्षा के माध्यम से हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं और समाज में योगदान कर सकते हैं। लेकिन, पैसों के अभाव में शिक्षा रुकनी नहीं चाहिए, और हमारा प्रयास रहेगा कि पैसों के अभाव में कोई शिक्षा से वंचित ना रहे।

उपरोक्त विचार अग्रसेन फाउंडेशन के अध्यक्ष पवन केडिया ने मीरा भायंदर मनपा स्कूल में 400 से ज्यादा बच्चों को जोमेट्री बॉक्स व कंपास का वितरण करने के बाद व्यक्त किये।कार्यक्रम संयोजक युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ

भायंदर शिक्षा मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है, जो हमें ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास प्रदान करती है।

- पाली (खौड)अंगिरा वंशज दलीचंद जांगिड़ सतारा किसी परिचय का मोहताज नहीं है।फिर भी मैं अपने पाठकों को जांगिड समाज के विख्य...
13/10/2025

- पाली (खौड)

अंगिरा वंशज दलीचंद जांगिड़ सतारा किसी परिचय का मोहताज नहीं है।

फिर भी मैं अपने पाठकों को जांगिड समाज के विख्यात कवि का परिचय करवाना अपना कर्तव्य समझ रहा हूं ।कवि दलीचन्द जांगिड़ के का जन्म 1 जनवरी 1955 को पाली जिला अन्तर्गत खौड गांव में जेठाराम जी उमराणियां के यहां हुआ।

आप रोजगार की तलाश में गांव से दूर महाराष्ट्र के सतारा शहर में आये। यहां आपने जीवन यापन के लिए परम्परागत शिल्प कार्य अपनाया। अपनी शालीनता शिष्टाचार और व्यवहार कुशलता के फलस्वरूप आप ठेकेदार बने, उसके बाद आपने ठेकेदारी बंद कर स्वय का रोजगार आरंभ करने के लिए सतारा में ही प्लाईवुड एवं हार्डवेयर की दुकान स्थापित की।

आपकी ज्यों ज्यों उम्र बढ़ती रही उसी अनुपात में आपमें समाज सेवा के बीज अंकुरित हुए फलस्वरूप आपने सतारा में विश्वकर्मा मंदिर स्थापित कर समाज बंधुओ को जोड़ने का स्तुत्य कार्य किया। इस दौरान आप महासभा के संरक्षक सदस्य बने आपकी सदस्य संख्या 23309 है । महासभा सदस्य बनने के बाद आपमें दुसरो से गुण ग्राहणता और सिखने की लालसा जागरूक हुई इसके लिए आप समाज के वैदिक विद्वान दयानन्द जी शर्मा साऊथ अफ्रीका,

पाली (खौड) अंगिरा वंशज दलीचंद जांगिड़ सतारा किसी परिचय का मोहताज नहीं है। फिर भी मैं अपने पाठकों को

वीर दुर्गादास राठौड़ की 387वीं जयंती के अवसर पर आयोजित मारवाड़ रत्न सम्मान समारोह में मरुधर महिला शिक्षण संघ विद्यावाड़ी...
12/08/2025

वीर दुर्गादास राठौड़ की 387वीं जयंती के अवसर पर आयोजित मारवाड़ रत्न सम्मान समारोह में मरुधर महिला शिक्षण संघ विद्यावाड़ी, खिमेल को राजमाता कृष्णा कुमारी मारवाड़ रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया। यह सम्मान संस्थान को बालिका शिक्षा में अद्वितीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
समारोह का आयोजन रानी मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर, जोधपुर में शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम में सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज सहित संतजनों का आशीर्वाद और पूर्व महाराजा गजसिंह व हेमलता राजे की उपस्थिति रही।
संस्था की ओर से अध्यक्ष कांतिलाल मेहता, पूर्व अध्यक्ष पोपटलाल सुन्देशा और सचिव कैलाश कावेड़िया ने सम्मान ग्रहण किया। इस अवसर पर पोपटलाल सुन्देशा ने कहा—

“यह सम्मान केवल हमारी संस्था का नहीं, बल्कि जैन समाज के दूरदर्शी भामाशाहों, समाज सुधारकों, पदाधिकारियों, होनहार छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों का भी है।”

कार्यक्रम में देश-विदेश की 17 विभूतियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इनमें डॉ. ललित के. पंवार, डॉ. नोर्बट पीबॉडी, प्रेम भण्डारी, प्रो.

वीर दुर्गादास राठौड़ की 387वीं जयंती के अवसर पर आयोजित मारवाड़ रत्न सम्मान समारोह में मरुधर महिला श

बाइक चालक का सीट बेल्ट न लगाने पर चालान, मामला चर्चा मेंजालोर। जिले के करड़ा थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया ह...
12/08/2025

बाइक चालक का सीट बेल्ट न लगाने पर चालान, मामला चर्चा में
जालोर। जिले के करड़ा थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने बाइक चालक का सीट बेल्ट न लगाने पर चालान काट दिया। घटना के बाद यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि मोटरसाइकिल पर सीट बेल्ट का कोई प्रावधान नहीं होता।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, करड़ा पुलिस द्वारा बुधवार को सड़क पर यातायात जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक युवक को रोका गया, जो मोटरसाइकिल चला रहा था। पुलिसकर्मी ने उसे "सीट बेल्ट नलगाने" के उल्लंघन में चालान थमा दिया। चालान में उल्लंघन का कारण स्पष्ट रूप से “सीट बेल्ट न लगाने” का उल्लेख किया गया था।
चालक और स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
मोटरसाइकिल चालक ने चालान देखने के बाद आश्चर्य जताया और कहा कि बाइक पर सीट बेल्ट लगाने का कोई नियम नहीं है। आसपास मौजूद लोगों ने भी इसे हास्यास्पद बताया और सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर कर इसे वायरल कर दिया।
पुलिस का पक्ष
जब इस मामले पर करड़ा पुलिस से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो प्रारंभिक तौर पर इसे ‘तकनीकी त्रुटि’ बताया गया। पुलिस

बाइक चालक का सीट बेल्ट न लगाने पर चालान, मामला चर्चा में जालोर। जिले के करड़ा थाना क्षेत्र में एक अन

नोहर के तुलसी महाप्रज्ञ भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रक्षा बंधन उत्सव का आयोजन।प्रांत प्रचारक विजय आनंद ने पंच...
12/08/2025

नोहर के तुलसी महाप्रज्ञ भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रक्षा बंधन उत्सव का आयोजन।

प्रांत प्रचारक विजय आनंद ने पंच परिवर्तन – कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य, स्वदेशी और सामाजिक समरसता – के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का आह्वान किया।

नोहर| नोहर के तुलसी महाप्रज्ञ भवन में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रक्षा बंधन उत्सव बड़े ही उत्साह, पारंपरिक गरिमा और सांस्कृतिक भावनाओं के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर जोधपुर प्रांत के प्रांत प्रचारक विजय आनंद ने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होकर अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि “राष्ट्र और समाज को सशक्त बनाने के लिए पांच प्रमुख क्षेत्रों में परिवर्तन लाना अत्यंत आवश्यक है, जिन्हें हम पंच परिवर्तन कहते हैं।”

पंच परिवर्तन का राष्ट्र जागरण में योगदान
विजय आनंद ने संघ के शताब्दी वर्ष को एक ऐतिहासिक अवसर बताते हुए कहा कि कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य, स्वदेशी का भाव और सामाजिक समरसता – इन पांच आयामों में परिवर्तन लाकर ही हम एक मजबूत और जागरूक राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।

- 1.
#जोधपुर_प्रांत #डॉ_अमर_सिंह_मुनपरिया #डॉ_सरोज_न्यौल #तुलसी_महाप्रज्ञ_भवन #नोहर #पंच_परिवर्तन #रक्षा_बंधन #राष्ट्रीय_स्वयंसेवक_संघ #विजय_आनंद #साध्वी_सुदर्शना_श्रीजी #सामाजिक_समरसता

नोहर के तुलसी महाप्रज्ञ भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रक्षा बंधन उत्सव का आयोजन। प्रांत प्र

Address

UCO Bank Street Sadri
Sadri
306702

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when लूणिया टाइम्स posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to लूणिया टाइम्स:

Share