लूणिया टाइम्स

लूणिया टाइम्स Luniya Times Media News Website
(1)

वीर दुर्गादास राठौड़ की 387वीं जयंती के अवसर पर आयोजित मारवाड़ रत्न सम्मान समारोह में मरुधर महिला शिक्षण संघ विद्यावाड़ी...
12/08/2025

वीर दुर्गादास राठौड़ की 387वीं जयंती के अवसर पर आयोजित मारवाड़ रत्न सम्मान समारोह में मरुधर महिला शिक्षण संघ विद्यावाड़ी, खिमेल को राजमाता कृष्णा कुमारी मारवाड़ रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया। यह सम्मान संस्थान को बालिका शिक्षा में अद्वितीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
समारोह का आयोजन रानी मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर, जोधपुर में शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम में सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज सहित संतजनों का आशीर्वाद और पूर्व महाराजा गजसिंह व हेमलता राजे की उपस्थिति रही।
संस्था की ओर से अध्यक्ष कांतिलाल मेहता, पूर्व अध्यक्ष पोपटलाल सुन्देशा और सचिव कैलाश कावेड़िया ने सम्मान ग्रहण किया। इस अवसर पर पोपटलाल सुन्देशा ने कहा—

“यह सम्मान केवल हमारी संस्था का नहीं, बल्कि जैन समाज के दूरदर्शी भामाशाहों, समाज सुधारकों, पदाधिकारियों, होनहार छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों का भी है।”

कार्यक्रम में देश-विदेश की 17 विभूतियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इनमें डॉ. ललित के. पंवार, डॉ. नोर्बट पीबॉडी, प्रेम भण्डारी, प्रो.

वीर दुर्गादास राठौड़ की 387वीं जयंती के अवसर पर आयोजित मारवाड़ रत्न सम्मान समारोह में मरुधर महिला श

बाइक चालक का सीट बेल्ट न लगाने पर चालान, मामला चर्चा मेंजालोर। जिले के करड़ा थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया ह...
12/08/2025

बाइक चालक का सीट बेल्ट न लगाने पर चालान, मामला चर्चा में
जालोर। जिले के करड़ा थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने बाइक चालक का सीट बेल्ट न लगाने पर चालान काट दिया। घटना के बाद यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि मोटरसाइकिल पर सीट बेल्ट का कोई प्रावधान नहीं होता।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, करड़ा पुलिस द्वारा बुधवार को सड़क पर यातायात जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक युवक को रोका गया, जो मोटरसाइकिल चला रहा था। पुलिसकर्मी ने उसे "सीट बेल्ट नलगाने" के उल्लंघन में चालान थमा दिया। चालान में उल्लंघन का कारण स्पष्ट रूप से “सीट बेल्ट न लगाने” का उल्लेख किया गया था।
चालक और स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
मोटरसाइकिल चालक ने चालान देखने के बाद आश्चर्य जताया और कहा कि बाइक पर सीट बेल्ट लगाने का कोई नियम नहीं है। आसपास मौजूद लोगों ने भी इसे हास्यास्पद बताया और सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर कर इसे वायरल कर दिया।
पुलिस का पक्ष
जब इस मामले पर करड़ा पुलिस से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो प्रारंभिक तौर पर इसे ‘तकनीकी त्रुटि’ बताया गया। पुलिस

बाइक चालक का सीट बेल्ट न लगाने पर चालान, मामला चर्चा में जालोर। जिले के करड़ा थाना क्षेत्र में एक अन

नोहर के तुलसी महाप्रज्ञ भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रक्षा बंधन उत्सव का आयोजन।प्रांत प्रचारक विजय आनंद ने पंच...
12/08/2025

नोहर के तुलसी महाप्रज्ञ भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रक्षा बंधन उत्सव का आयोजन।

प्रांत प्रचारक विजय आनंद ने पंच परिवर्तन – कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य, स्वदेशी और सामाजिक समरसता – के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का आह्वान किया।

नोहर| नोहर के तुलसी महाप्रज्ञ भवन में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रक्षा बंधन उत्सव बड़े ही उत्साह, पारंपरिक गरिमा और सांस्कृतिक भावनाओं के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर जोधपुर प्रांत के प्रांत प्रचारक विजय आनंद ने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होकर अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि “राष्ट्र और समाज को सशक्त बनाने के लिए पांच प्रमुख क्षेत्रों में परिवर्तन लाना अत्यंत आवश्यक है, जिन्हें हम पंच परिवर्तन कहते हैं।”

पंच परिवर्तन का राष्ट्र जागरण में योगदान
विजय आनंद ने संघ के शताब्दी वर्ष को एक ऐतिहासिक अवसर बताते हुए कहा कि कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य, स्वदेशी का भाव और सामाजिक समरसता – इन पांच आयामों में परिवर्तन लाकर ही हम एक मजबूत और जागरूक राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।

- 1.
#जोधपुर_प्रांत #डॉ_अमर_सिंह_मुनपरिया #डॉ_सरोज_न्यौल #तुलसी_महाप्रज्ञ_भवन #नोहर #पंच_परिवर्तन #रक्षा_बंधन #राष्ट्रीय_स्वयंसेवक_संघ #विजय_आनंद #साध्वी_सुदर्शना_श्रीजी #सामाजिक_समरसता

नोहर के तुलसी महाप्रज्ञ भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रक्षा बंधन उत्सव का आयोजन। प्रांत प्र

कंवलियास (पाली)। कंवलियास स्थित प्राकट्य त्रिदेव शिव स्थल पर आज सोमवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। हर सोमवार हजार...
12/08/2025

कंवलियास (पाली)। कंवलियास स्थित प्राकट्य त्रिदेव शिव स्थल पर आज सोमवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। हर सोमवार हजारों की संख्या में भक्त दर्शनार्थ पहुंच रहे हैं। आस्था इतनी गहरी है कि भीषण गर्मी और उमस के बावजूद महिलाएं और युवा 40 से 50 किलोमीटर पैदल चलकर यहां पहुंच रहे हैं। लगातार बढ़ती भीड़ के चलते कंवलियास अब "शिव नगरी" के नाम से प्रसिद्ध हो गया है।

मंदिर परिसर में निर्माण कार्य जारी है, लेकिन इससे भक्तों की संख्या पर कोई असर नहीं पड़ा। हजारों लोग पैदल यात्रा कर यहां पहुंचते हैं और प्रतिदिन यही स्थिति बनी रहती है। विभिन्न गांवों के ग्रामवासी, मंदिर समिति के सदस्य, युवा कार्यकर्ता और दुर्गा शक्ति अखाड़ा की बालिकाएं पूरे दिन मंदिर में दर्शन व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था और सेवा में जुटी रहती हैं।

ग्रामवासियों की ओर से जगह-जगह जलपान और विश्राम की व्यवस्था की गई है। रात में भजन संध्या का आयोजन भक्तों के उत्साह को और बढ़ा रहा है।

गौरतलब है कि 15 अक्टूबर 2024 को खुदाई के दौरान यहां शिव प्रतिमा का प्राकट्य हुआ था। तभी से यह स्थान भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बन गया है और अब यह शिव

कंवलियास (पाली)। कंवलियास स्थित प्राकट्य त्रिदेव शिव स्थल पर आज सोमवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़

Kajri Teej 2025: हर साल कजरी तीज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. *यह व्रत सुहागिन महिलाएं अपने...
12/08/2025

Kajri Teej 2025: हर साल कजरी तीज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. *यह व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख समृद्धि के लिए करती हैं. कजरी तीज को उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में कजली तीज, सातूड़ी तीज और बड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है.

Kajri Teej 2025: आज कजरी तीज है. हरियाली तीज के बाद आने वाली कजरी तीज विवाहित महिलाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. यह व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए करती हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना करने से दांपत्य जीवन में सौभाग्य, प्रेम और अटूट बंधन बना रहता है. यह त्योहार रक्षाबंधन के तीन दिन बाद और कृष्ण जन्माष्टमी से पांच दिन पहले आता है.

कजरी तीज को उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में कजली तीज, सातूड़ी तीज और बड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन रात में चंद्रमा की पूजा की जाती है. मान्यता है कि चंद्र देव को अर्घ्य देने से दांपत्य जीवन में खुशहाल रहता है.
कजरी

Kajri Teej 2025: हर साल कजरी तीज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. *यह व्रत

गुरलां सहाड़ा। क्षेत्र में विकास कार्यों की गति को निरंतर बनाए रखने का संकल्प व्यक्त करते हुए विधायक लादूलाल पितलिया ने ...
12/08/2025

गुरलां सहाड़ा। क्षेत्र में विकास कार्यों की गति को निरंतर बनाए रखने का संकल्प व्यक्त करते हुए विधायक लादूलाल पितलिया ने कहा कि किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। वे मंगलवार को कोशीथल ग्राम में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) के नए कार्यालय भवन के लोकार्पण समारोह में संबोधित कर रहे थे।

विधायक पितलिया ने कहा कि नए भवन के तैयार हो जाने से बिजली उपभोक्ताओं को समय पर और बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी। उन्होंने बताया कि सरकार आमजन की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए निरंतर प्रयास कर रही है और ऐसे विकास कार्यों से क्षेत्र की प्रगति में और तेजी आएगी।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, विधानसभा संयोजक रामेश्वरलाल छीपा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।

गुरलां सहाड़ा। क्षेत्र में विकास कार्यों की गति को निरंतर बनाए रखने का संकल्प व्यक्त करते हुए विधायक

- टुंडी/धनबादधनबाद जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी अपने दो दिवसीय पंचायत स्तरीय ...
03/08/2025

- टुंडी/धनबाद

धनबाद जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी अपने दो दिवसीय पंचायत स्तरीय पदयात्रा कर जन चौपाल लगाया ।

टुंडी प्रखण्ड के लक्षुरायडीह, पंचायत से सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ झंडा बैनर के साथ धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी पदयात्रा करते हुए बरवाटाडं,कटनिया, कदैयां, राजा भिठा पंचायत में कांग्रेस जन चौपाल लगाकर ग्राम पंचायत कांग्रेस और बुथ लेबल एजेंट का चयन भी किया गया। कांग्रेस के पंचायत चलो अभियान का उद्देश्य कांग्रेस के नीति और सिध्दांत को प्रचारित कर कांग्रेस कार्यकर्ताओ के घरो पर कांग्रेसी झंडा लहराया गया।

लुकैया पंचायत स्थित दलित नेता वकील बाउरी के घर पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह कांग्रेस नेताओ कार्यकर्ताओ के साथ रात्री विश्राम किया। धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह पंचायत जन चौपाल में टुंडी प्रखंड कांग्रेस के कांग्रेस कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर प्रहार कर कहा जब सत्ता की हनक होती है तो सत्ता हमेशा अपने बट्ट और बुटो पर आवाजों को कुचलने का काम करती है ।

टुंडी/धनबाद धनबाद जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी अपने दो दि

- जीरकपुरGourav Kumarदेश भर में करोड़ों लोग आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उठा चुके हैं, लेकिन अधिकां...
03/08/2025

- जीरकपुर

Gourav Kumar
देश भर में करोड़ों लोग आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उठा चुके हैं, लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी पूरी जानकारी नहीं है और इस कारण वे इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इसी उद्देश्य से ज़ीरकपुर में लोगों को जागरूक करने के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि हर व्यक्ति को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।

ये विचार वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रख्यात समाजसेवी गुरदर्शन सिंह सैनी ने रविंद्र एन्क्लेव बलटाना और पीरमुछल्ला में आयोजित प्रधानमंत्रीजन आरोग्य योजना शिविरों के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए। श्री सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कहा कि भाजपा ने जीरकपुर का प्रभारी होने के नाते इस सेवा का कार्यभार इसलिए संभाला है ताकि इस योजना के तहत सभी सेवाएँ लोगों तक पहुँचाई जा सकें।

उन्होंने बताया कि ये शिविर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयोजित किए गए हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य 70 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों और महिलाओं को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और आयुष्मान भारत कार्ड प्रदान करना है। शिविर में आधार कार्ड धारकों के

जीरकपुर Gourav Kumar देश भर में करोड़ों लोग आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उठा चु

अलवर में स्वच्छता की नई शुरुआत: 50 ऑटो टिपर रवाना, जन भागीदारी से शहर को क्लीन सिटी बनाने का संकल्पअलवर को स्वच्छता ब्रा...
03/08/2025

अलवर में स्वच्छता की नई शुरुआत: 50 ऑटो टिपर रवाना, जन भागीदारी से शहर को क्लीन सिटी बनाने का संकल्प

अलवर को स्वच्छता ब्रांड बनाने की पहल
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम से नगर निगम द्वारा खरीदे गए 50 नए ऑटो टिपर (कचरा संग्रहण वाहन) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों की खरीद पर्यावरण संरक्षण शुल्क निधि (ईपीसी फंड) से की गई है। इनकी क्षमता पुराने वाहनों की तुलना में डेढ़ गुना अधिक है, जिससे कचरा संग्रहण की व्यवस्था और बेहतर होगी।

सफाईकर्मी से वाहन पूजन और स्वच्छता किट का वितरण
उद्घाटन समारोह में सफाई कर्मचारी पूनम चावरिया से ऑटो टिपर का पूजन करवाया गया। इसके साथ ही 5 स्वच्छता सखियों को स्वच्छता किट दी गई और लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। यह एक सामाजिक भागीदारी की मिसाल बनी।

स्वच्छ भारत मिशन के प्रभावी परिणाम
स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को हुई थी। अब तक इस अभियान के तहत देश में 11.65

अलवर में स्वच्छता की नई शुरुआत: 50 ऑटो टिपर रवाना, जन भागीदारी से शहर को क्लीन सिटी बनाने का संकल्प

तेज़, स्मार्ट और सुरक्षित डिलीवरी की ओर उड़ान — भारत समेत दुनियाभर में स्वास्थ्य, खाद्य और ऑनलाइन खरीदारी में हो रहा है ...
03/08/2025

तेज़, स्मार्ट और सुरक्षित डिलीवरी की ओर उड़ान — भारत समेत दुनियाभर में स्वास्थ्य, खाद्य और ऑनलाइन खरीदारी में हो रहा है ड्रोन तकनीक का विस्तार

माल और सेवाओं की डिलीवरी में क्रांति लाने की दिशा में ड्रोन (मानव रहित हवाई वाहन) एक प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र से लेकर महानगरों के भीड़भाड़ वाले इलाकों तक, ड्रोन मिनटों में आवश्यक वस्तुएं पहुंचाकर पारंपरिक वाहनों की तुलना में समय और संसाधनों की बचत कर रहे हैं।

उदाहरण के लिए, एक ग्लोबल अध्ययन के अनुसार वर्ष 2022 में दुनिया भर में ड्रोन द्वारा करीब 8.75 लाख पार्सल डिलीवर हुए, जो 2021 की तुलना में 80% अधिक हैं, और 2023 में यह संख्या एक मिलियन से भी ऊपर जाने की उम्मीद है। भारत में भी इस क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। विश्व आर्थिक मंच (WEF)
ॉमर्स_लॉजिस्टिक्स #खाद्य_वितरण #ड्रोन_डिलीवरी #भारत_में_ड्रोन_नीति #स्वास्थ्य_सेवाओं_के_लिए_ड्रोन

तेज़, स्मार्ट और सुरक्षित डिलीवरी की ओर उड़ान — भारत समेत दुनियाभर में स्वास्थ्य, खाद्य और ऑनलाइन खर

विश्व की चार महाशक्तियाँ टेक्नोलॉजी, टैरिफ और भू-राजनीतिक प्रभुत्व के लिए भिड़ीं – भारत की भूमिका निर्णायकक्या हो रहा है...
03/08/2025

विश्व की चार महाशक्तियाँ टेक्नोलॉजी, टैरिफ और भू-राजनीतिक प्रभुत्व के लिए भिड़ीं – भारत की भूमिका निर्णायक

क्या हो रहा है वैश्विक व्यापार की दुनिया में?
2025 में अमेरिका, चीन, रूस और भारत के बीच एक ऐसा अप्रत्याशित टैरिफ युद्ध चल रहा है, जिसकी जड़ें केवल आयात-निर्यात तक सीमित नहीं हैं, बल्कि टेक्नोलॉजी, सुरक्षा, और राजनीतिक रणनीतियों में गहराई तक पैठ चुकी हैं।

AI, चिप टेक्नोलॉजी, डाटा सेंटर, 5G/6G, और अंतरिक्ष क्षेत्र में अधिपत्य को लेकर तनाव चरम पर है।
WTO और G20 स्तर पर व्यापार नियमों को लेकर गंभीर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं।
भारत अब केवल एक दर्शक नहीं, बल्कि एक निर्णायक शक्ति के रूप में उभर रहा है।

मुख्य कारण: क्यों भड़की यह टैरिफ जंग?
🔸 1. टेक्नोलॉजी में वर्चस्व की लड़ाई

अमेरिका ने चीन की AI कंपनियों पर कई प्रतिबंध लगाए हैं, जिसे चीन ने "टेक्नो-हथियारबंदी" कहा।
चीन ने जवाब में Rare Earth Export पर टैक्स 400% तक बढ़ा दिया।

🔸 2.
#अंतरराष्ट्रीय_व्यापार_युद्ध #चीन_अमेरिका_व्यापार_संघर्ष #टेक्नोलॉजी_से_जुड़ा_टैरिफ_विवाद #भारत_अमेरिका_टैरिफ_विवाद #वैश्विक_आर्थिक_तनाव

विश्व की चार महाशक्तियाँ टेक्नोलॉजी, टैरिफ और भू-राजनीतिक प्रभुत्व के लिए भिड़ीं – भारत की भूमिका नि

- सिरोही।एकल अभियान के हल्दीघाटी अंचल अंतर्गत सिरोही क्षेत्र की दो दिवसीय अंचल समीक्षा बैठक का आयोजन 2 व 3 अगस्त को अंचल...
03/08/2025

- सिरोही।

एकल अभियान के हल्दीघाटी अंचल अंतर्गत सिरोही क्षेत्र की दो दिवसीय अंचल समीक्षा बैठक का आयोजन 2 व 3 अगस्त को अंचल कार्यालय, सिरोही में किया गया।

बैठक की अध्यक्षता अंचल सचिव भावराम ने की। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में पिछले माह की गतिविधियों का विस्तृत मूल्यांकन किया गया तथा आगामी माह की कार्ययोजनाएं निर्धारित की गईं। बैठक में शैक्षिक, सांस्कृतिक और प्रशिक्षण संबंधी बिंदुओं पर गंभीर विमर्श हुआ। इसके साथ ही आगामी राष्ट्रीय पर्वों एवं धार्मिक आयोजनों की पूर्व तैयारी को लेकर निर्देश दिए गए।
समीक्षा में शामिल प्रमुख विषय

- CSR फोटोग्राफी के तहत दस्तावेजी कार्यों की प्रगति रिपोर्ट
- आचार्य मासिक अभ्यास वर्ग की समीक्षा एवं गुणवत्ता मूल्यांकन
- रक्षाबंधन, कृष्ण जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस जैसे आयोजनों के लिए आयोजन समिति गठन
- ऋषि पंचमी एवं श्री राधा अष्टमी पर विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा
- 10 दिवसीय आचार्य वार्षिक अभ्यास वर्ग का आयोजन
- 30 घंटे का आवासीय अभ्यास वर्ग – अगस्त माह में कृष्णगंज व रेवदर में प्रस्तावित

सभी योजनाएं ग्राम स्तर

सिरोही। एकल अभियान के हल्दीघाटी अंचल अंतर्गत सिरोही क्षेत्र की दो दिवसीय अंचल समीक्षा बैठक का आयोजन

Address

UCO Bank Street Sadri
Sadri
306702

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when लूणिया टाइम्स posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to लूणिया टाइम्स:

Share