लूणिया टाइम्स

लूणिया टाइम्स Luniya Times Media News Website
(1)

-  बनेड़ामहर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर द्वारा आयोजित 38वीं अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सुजस ...
11/12/2025

- बनेड़ा

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर द्वारा आयोजित 38वीं अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सुजस महाविद्यालय, कमालपुरा के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीन पदक अपने नाम किए। इन उपलब्धियों ने न सिर्फ महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया, बल्कि क्षेत्र व समाज में भी खुशी की लहर दौड़ गई।

कोडलाई निवासी एवं सुजस कॉलेज में अध्ययनरत छात्र विशाल कुमावत, पिता सांवरमल कुमावत (किसान परिवार), ने 5.77 मीटर लॉन्ग जंप में स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया। उनकी इस उपलब्धि पर गांव में भव्य स्वागत किया गया। पूर्व भाजपा मंडल महामंत्री बनेड़ा शंकर लाल कुमावत ने बताया कि ग्रामवासियों ने जुलूस निकालकर, सफा और माला पहनाकर उनका सम्मान किया तथा जीत की खुशी मनाई।

महाविद्यालय की छात्रा खुशबू गुर्जर ने हैमर थ्रो स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं छात्र हनुमान कुमावत ने 5000 मीटर दौड़ में उत्कृष्ट कौशल दिखाते हुए रजत पदक अपने नाम किया।

तीनों खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से सुजस महाविद्यालय परिवार, क्षेत्रवासियों और समाज में

बनेड़ा महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर द्वारा आयोजित 38वीं अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्

Punnet Kumar आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक खीरी व अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के कुशल निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी सदर एवं...
11/12/2025

Punnet Kumar
आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक खीरी व अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के कुशल निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी सदर एवं थाना प्रभारी निराला तिवारी के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के अभियान क्रम में खीरी थाना को मुखिबर की सूचना पर खीरी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.12.2025 को अभियुक्त गण 1. महताब आलम पुत्र अव्दुल रहीम उम्र 40 बर्ष नि0 मो सैय्यदबाडा कस्बा खीरी थाना व जिला खीरी को 01 अदद अवैध देसी तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ हिरासत पुलिस में लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना

स्थानीय मु0अ0सं0 0864/2025 धारा 3/25 A. ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार अभि०

1. महताब आलम पुत्र अव्दुल रहीम उम्र 40 बर्ष नि०मो सैय्यदबाडा कस्बा खीरी थाना व जिला खीरी

बरामदगी का विवरण

01 अदद अवैध देसी तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1.- 30नि0 पटेल राठी थाना व ज

Punnet Kumar आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक खीरी व अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के कुशल निर्देशन में, क

Prabhu Lal Loharराष्ट्रीय गोरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ भीलवाड़ा की जिला इकाई में महत्वपूर्ण पदों पर नई नियुक्तियाँ की गई है...
11/12/2025

Prabhu Lal Lohar
राष्ट्रीय गोरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ भीलवाड़ा की जिला इकाई में महत्वपूर्ण पदों पर नई नियुक्तियाँ की गई हैं। संघ के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. इंद्रेश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव सिंह सेंगर तथा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष धर्मीचंद व्यास की सहमति से जिलाध्यक्ष नानूराम तेली ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए दो प्रमुख पदों पर मनोनयन घोषित किए।

जिलाध्यक्ष नानूराम तेली ने प्रताप लाल तेली को विधि सलाहकार और प्रभुलाल लौहार को जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। यह मनोनयन इनकी गौसेवा एवं सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका को देखते हुए किया गया है। दोनों पदाधिकारियों का कार्यकाल मनोनयन तिथि से आगामी एक वर्ष के लिए रहेगा, जिसे कार्य निष्पादन संतोषजनक पाए जाने पर बढ़ाया भी जा सकेगा।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि इन नियुक्तियों से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। भीलवाड़ा जिले में गौ-संरक्षण, संवर्धन तथा सेवा संबंधी गतिविधियों को और अधिक गति मिलने की उम्मीद व्यक्त की गई है।

Prabhu Lal Lohar राष्ट्रीय गोरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ भीलवाड़ा की जिला इकाई में महत्वपूर्ण पदों पर नई

8वीं कक्षा के छात्रों ने कम समय में कहानी बोलकर दिखाया आत्मविश्वास और प्रगति।आज विद्यालय में कक्षा 8 के छात्रों के बीच “...
11/12/2025

8वीं कक्षा के छात्रों ने कम समय में कहानी बोलकर दिखाया आत्मविश्वास और प्रगति।

आज विद्यालय में कक्षा 8 के छात्रों के बीच “The Lion and The Mouse” पर स्पीड स्टोरी-टेलिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में—
✔ तेज़ सोच
✔ स्पष्ट उच्चारण
✔ आत्मविश्वास
✔ भाषा कौशल
को बढ़ावा देना था।

प्रतियोगिता की मुख्य झलकियाँ
प्रतियोगिता में कई छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिनमें—
भैया राहुल, रंजीत, गौरव, दिक्षित, प्रमोद आदि शामिल रहे।

सबसे उल्लेखनीय प्रदर्शन किया—
🥇 भैयारंजीत — विजेता
🥇 भैया प्रमोद — विजेता
दोनों छात्रों ने मात्र 25 सेकंड में “The Lion and The Mouse” कहानी को प्रभावी ढंग से सुनाकर सबको प्रभावित कर दिया।
उनकी तेज़ याददाश्त, स्पष्ट उच्चारण और आत्मविश्वास क़ाबिल-ए-तारीफ़ रहा।

छात्रों की प्रगति पर विद्यालय ने जताई खुशी
विद्यालय में आज उन छात्रों को भी प्रोत्साहित किया गया, जिन्होंने बीते समय में अपनी पढ़ाई, बोलने की कला और अनुशासन में असाधारण प्रगति दिखाई है।
उनकी मेहनत की प्रशंसा कर उन्हें आगे भी इसी उत्साह के साथ बढ़ने के लिए प्रेरित किया

8वीं कक्षा के छात्रों ने कम समय में कहानी बोलकर दिखाया आत्मविश्वास और प्रगति। आज विद्यालय में कक्षा

अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ. पूजा सक्सैना ने उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर को निरिक्षण के दौ...
11/12/2025

अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ. पूजा सक्सैना ने उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर को निरिक्षण के दौरान डेंटल चेयर यूनिट बंद मिली तथा एक्स - रे मशीन भी कार्यरत नहीं पाई गई। उन्होंने अस्पताल परिसर व वार्डो की साफ - सफाई में सुधार, ओपीडी काउंडर पर अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति, मरीजों हेतु पर्याप्त पेयजल व्यवस्था तथा स्टाफ की समयानुसार उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरिक्षण के दौरान आवश्यक व्यस्थाओं को शीघ्र दुरुस्त करने की हिदायत भी प्रदान की गई, उल्लेखनीय रहे की राजकीय‌ अस्पताल की दयनीय स्थिति पर पिछले कई दिनों से नागरिकों की शिकायत थी । जिस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अस्पताल का निरीक्षण कर हालत का जायजा लिया।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ. पूजा सक्सैना ने उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलेक्

नोहर।  बीकानेर पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ .सुमंत व्यास का मंगलवार नोहर प्रवास रहा इस ...
11/12/2025

नोहर। बीकानेर पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ .सुमंत व्यास का मंगलवार नोहर प्रवास रहा इस दौरान वे भारत माता आश्रम पहुंचे जहां महंत योगी रामनाथ अवधूत से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं देव पूजन किया। उनके साथ विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. डॉ. वी एन श्रृंगी एवं पशु अनुसंधान नोहर के प्रभारी सुरेश चंद्र कांटवा भी थे।

आश्रम की ओर से अतिथियों का दुपट्टा पहना कर एवं भारतमाता का चित्र भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर रमेश पारीक ,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक पारीक , श्रवण रैगर ,सुरेंद्र सीवर ,दशरथ शर्मा, टीकू राम शर्मा , सुरेंद्र सुथार , विक्रम स्वामी ,विकास पांडे रमेश पुष्करणा,पुरूषोतम जोशी ,जॉन जोशी , दयाल पुरोहित एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

नोहर। बीकानेर पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ .सुमंत व्यास का मंगलवार

11/12/2025

सादड़ी 10दिसंबर। भारतीय संस्कृति के मूल में मानवाधिकारों की अवधारणा है। हमारी संस्कृति सर्वे भवन्तु सुखिन...की भावना से ओत-प्रोत है जो मानवाधिकारों के संरक्षण और संवर्धन की आधारशिला है।हम मानवाधिकारों का संरक्षण संवर्धन करें। उक्त उद्गार अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी देसूरी विजयसिह माली ने निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मादा में मानवाधिकार दिवस पर प्रार्थना सभा में व्यक्त किए।

माली ने कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर निरंतर मानवाधिकारों के संरक्षण और संवर्धन का समर्थन करता आया है।हम सभी मानवाधिकारों का सम्मान करते हुए अपने व्यक्तित्व का विकास करें व समाजोपयोगी कार्य करें।
उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को मानवाधिकारों का संरक्षण करने का संकल्प दिलाया। इससे पहले अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी देसूरी विजयसिह माली ने प्रार्थना सभा का अवलोकन किया तथा प्रभावी प्रार्थना सभा को सराहा।

इस अवसर पर रमेशकुमार,सरोज भाटी,राजेश कुमार मीना,हरीश कुमार चौधरी, मीनाक्षी राणावत, कपिल मीना,छोटूदान सांदू, कल्पेश कुमार, भंवरलाल भाटी व मंगेज सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

11/12/2025

तहसील गेट पर यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त
अतिक्रमण, अवैध पार्किंग और पुलिस निष्क्रियता पर उठ रहे गंभीर सवाल
रिपोर्ट : विशाल कुमार गौतम, जौनपुर

मछलीशहर (जौनपुर)। तहसील गेट के सामने मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन लगने वाला भारी जाम अब सिर्फ एक सामान्य असुविधा नहीं बल्कि स्थानीय प्रशासन और नगर पंचायत की गंभीर लापरवाही का बड़ा प्रमाण बन चुका है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि दो से तीन घंटे तक सड़क का बंद हो जाना आम बात हो गई है। इससे एंबुलेंस, स्कूली बच्चे, परीक्षार्थी, नौकरीपेशा लोग और आम नागरिकसभी प्रतिदिन त्रस्त रहते हैं।
अतिक्रमण और अवैध पार्किंग से सड़क का अस्तित्व समाप्त
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के दोनों किनारों पर ठेला–खोमचा संचालकों, दुकानदारों और रेहड़ी वालों ने मनमाने तरीके से अतिक्रमण कर रखा है। कई दुकानें तो सड़क तक फैली हुई हैं, जिससे वाहन चालकों के लिए रास्ता ही नहीं बचता।
बात केवल अतिक्रमण तक ही सीमित नहीं—टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर चालकों की अवैध पार्किंग ने मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया है। दोनों तरफ खड़े वाहनों के कारण सड़क का असली उपयोग लगभग समाप्त हो

सादड़ी। शिक्षामंत्री मदन दिलावर के ओएसडी सुगनचंद मण्डार ने आज पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी का औच...
11/12/2025

सादड़ी। शिक्षामंत्री मदन दिलावर के ओएसडी सुगनचंद मण्डार ने आज पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी का औचक निरीक्षण किया। उनके आगमन पर विद्यालय में शैक्षिक एवं व्यवस्थात्मक गतिविधियों को लेकर विशेष सक्रियता देखने को मिली।

विद्यालय कार्यक्रम एवं उत्सव प्रभारी प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा ने बताया कि ओएसडी सुगनचंद मण्डार ने सबसे पहले विद्यालय स्टाफ के साथ बैठक की, जिसमें विद्यालय में संचालित शैक्षिक तथा सहशैक्षिक गतिविधियों की समीक्षा की गई। साथ ही, विद्यालय स्तर पर गुणवत्ता सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने दसवीं बोर्ड कक्षा में पहुंचकर विद्यार्थियों से गणित विषय का अध्ययन कराया तथा उनकी विषय संबंधी समझ को परखा। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन, समय प्रबंधन और परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए उपयोगी सुझाव भी दिए।

ओएसडी मण्डार ने विद्यालय के भौतिक संसाधनों, कक्षाओं, प्रयोगशालाओं एवं परिसर की स्वच्छता का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय प्रशासन को संसाधनों के रखरखाव, समय-समय पर मरम्मत एवं छात्राओं की सुविधा अनुसार

सादड़ी। शिक्षामंत्री मदन दिलावर के ओएसडी सुगनचंद मण्डार ने आज पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक व

जनता में उबाल—नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा का 7 दिन का अल्टीमेटम, नहीं लगाए डॉक्टर तो करेंगे आमरण अनशनसादड़ी (पाली)।   स...
11/12/2025

जनता में उबाल—नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा का 7 दिन का अल्टीमेटम, नहीं लगाए डॉक्टर तो करेंगे आमरण अनशन

सादड़ी (पाली)। सादड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में डॉक्टरों की भारी कमी अब सीधे जानलेवा बन चुकी है। पिछले कुछ महीनों में इलाज में देरी और विशेषज्ञ डॉक्टरों के अभाव के कारण लगातार युवा मरीजों की मौतों ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है। स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही के खिलाफ जनता का रोष चरम पर है। वहीं नेता प्रतिपक्ष राकेश रेखराज मेवाड़ा ने सरकार को 7 दिनों का सख्त अल्टीमेटम जारी कर दिया है—यदि डॉक्टरों की नियुक्ति तुरंत नहीं की गई, तो वह सादड़ी अस्पताल के बाहर आमरण अनशन करेंगे।

“स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रशासन की चुप्पी अब असहनीय”—स्थानीय लोगों का आक्रोश चरम पर
सादड़ी की स्वास्थ्य स्थिति पिछले कई वर्षों से लगातार गिरती जा रही है, लेकिन पिछले एक वर्ष में हालात भयावह मोड़ ले चुके हैं।
सादड़ी सीएचसी पर करीब 40 से अधिक गांवों की आबादी निर्भर है। यह क्षेत्र तीनों ओर घाट सेक्शन से घिरा हुआ है, जहाँ सड़क दुर्घटनाएँ आम बात हैं। गंभीर हादसों, हृदयाघात, साँप काटने, करंट लगने और

जनता में उबाल—नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा का 7 दिन का अल्टीमेटम, नहीं लगाए डॉक्टर तो करेंगे आमरण अन

11/12/2025

- बनेड़ा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के निर्देशानुसार भीलवाड़ा जिले में अल्पसंख्यक कांग्रेस की नई टीम का गठन किया गया है। शहर से हामिद रंगरेज को अल्पसंख्यक कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष तथा ग्रामीण क्षेत्र से इकबाल मोहम्मद शाह को ग्रामीण अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

नियुक्ति की जानकारी मिलते ही जिलेभर के कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। बनेड़ा कांग्रेस कार्यालय में ग्रामीण जिलाध्यक्ष बने इकबाल मोहम्मद शाह का माला पहनाकर एवं साफा बांधकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी और प्रदेशाध्यक्ष एम.डी. चोपदार के समर्थन में नारे लगाए तथा आतिशबाजी कर खुशी व्यक्त की।

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हामिद रंगरेज एवं इकबाल मोहम्मद शाह ने कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेशाध्यक्ष एम.डी.

- टुण्डीप्रत्येक व्यक्तियों को उनके परिश्रम के अनुरूप पारिश्रमिक मिले मेरी पहली प्राथमिकता -मथुरा प्रसाद महतो।झारखंड विध...
11/12/2025

- टुण्डी

प्रत्येक व्यक्तियों को उनके परिश्रम के अनुरूप पारिश्रमिक मिले मेरी पहली प्राथमिकता -मथुरा प्रसाद महतो।

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में लगातार टुण्डी की जनहित से जुड़े मामला छाया रहा। झारखंड विधानसभा के सत्ताधारी दल के मुख्य सचेतक सह टुण्डी के लोकप्रिय विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा अपने विधानसभा की हर मूलभूत समस्याओं को सदन में रखने का काम किया ताकि सरकार की हर एक महत्वाकांक्षी योजना प्रत्येक व्यक्ति लाभान्वित हो और अपने परिवारों का रहन सहन सही तरीके से कर सके।

आज़ विधायक मथुराप्रसाद महतो ने शुन्यकाल के दौरान सरकार का ध्यान झारखंड राज्य के विभिन्न प्रखंडों में झारखंड शिक्षा परियोजना के अधीन प्रखंड एम आईं एस को-ऑर्डिनेटर जो पिछले 12 वर्षों से कार्यरत हैं जिन्हें विगत 7 वर्षों से प्रखंड स्तरीय कार्यरत अन्य कर्मियों के तर्ज पर वेतन में वृद्धि नहीं होने का मामला सदन में जोरदार तरीके से रखा ताकि सभी प्रखंडों एम एस आई को-ऑर्डिनेटर के पद पर कार्यरत कर्मियों को भी वेतन वृद्धि हो सके। विधायक श्री महतो ने दूरभाष पर जन जागरण संदेश अखबार को बताया कि टुण्डी विधानसभा क्षेत्र के

टुण्डी प्रत्येक व्यक्तियों को उनके परिश्रम के अनुरूप पारिश्रमिक मिले मेरी पहली प्राथमिकता -मथुरा प्र

Address

UCO Bank Street Sadri
Sadri
306702

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when लूणिया टाइम्स posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to लूणिया टाइम्स:

Share