
12/08/2025
वीर दुर्गादास राठौड़ की 387वीं जयंती के अवसर पर आयोजित मारवाड़ रत्न सम्मान समारोह में मरुधर महिला शिक्षण संघ विद्यावाड़ी, खिमेल को राजमाता कृष्णा कुमारी मारवाड़ रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया। यह सम्मान संस्थान को बालिका शिक्षा में अद्वितीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
समारोह का आयोजन रानी मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर, जोधपुर में शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम में सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज सहित संतजनों का आशीर्वाद और पूर्व महाराजा गजसिंह व हेमलता राजे की उपस्थिति रही।
संस्था की ओर से अध्यक्ष कांतिलाल मेहता, पूर्व अध्यक्ष पोपटलाल सुन्देशा और सचिव कैलाश कावेड़िया ने सम्मान ग्रहण किया। इस अवसर पर पोपटलाल सुन्देशा ने कहा—
“यह सम्मान केवल हमारी संस्था का नहीं, बल्कि जैन समाज के दूरदर्शी भामाशाहों, समाज सुधारकों, पदाधिकारियों, होनहार छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों का भी है।”
कार्यक्रम में देश-विदेश की 17 विभूतियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इनमें डॉ. ललित के. पंवार, डॉ. नोर्बट पीबॉडी, प्रेम भण्डारी, प्रो.
वीर दुर्गादास राठौड़ की 387वीं जयंती के अवसर पर आयोजित मारवाड़ रत्न सम्मान समारोह में मरुधर महिला श