
05/07/2025
- पाली
आरोग्य भारती की नई कार्यकारिणी भी गठित
आरोग्य भारती (जोधपुर प्रांत, जिला पाली) द्वारा “स्वास्थ्य एवं स्वस्थ जीवन शैली” विषय पर एक प्रभावशाली संगोष्ठी का आयोजन IMA भवन, बांगड़ अस्पताल परिसर, पाली में किया गया। यह संगोष्ठी आयुर्वेद, योग और भारतीय पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने तथा आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का सराहनीय प्रयास रही।
भगवान धन्वंतरि के पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक परंपरा के अनुसार भगवान धन्वंतरि के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। दीप प्रज्वलन पूज्य महंत सुरजनदास महाराज ( बड़ा रामद्वारा, खेड़ापा, पाली) के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य ही जीवन की असली पूंजी है। स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ परिवार और स्वस्थ समाज ही एक मजबूत राष्ट्र की नींव रखते हैं।”
विशेषज्ञों ने दिया आयुर्वेद और जीवनशैली में सुधार का संदेश
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शिव कुमार शर्मा (प्रभारी,
#आयुर्वेदऔरयोग #आरोग्यभारतीपाली #ग्रामीणस्वास्थ्यजागरूकता #जंकफूडसेबचाव #भारतीयचिकित्सापद्धति #भारतीयजीवनशैली #स्वस्थजीवनशैली #स्वास्थ्यसंगोष्ठीपाली
पाली आरोग्य भारती की नई कार्यकारिणी भी गठित आरोग्य भारती (जोधपुर प्रांत, जिला पाली) द्वारा “स्वास्थ्