लूणिया टाइम्स

लूणिया टाइम्स Luniya Times Media News Website
(1)

- पालीआरोग्य भारती की नई कार्यकारिणी भी गठितआरोग्य भारती (जोधपुर प्रांत, जिला पाली) द्वारा “स्वास्थ्य एवं स्वस्थ जीवन शै...
05/07/2025

- पाली

आरोग्य भारती की नई कार्यकारिणी भी गठित

आरोग्य भारती (जोधपुर प्रांत, जिला पाली) द्वारा “स्वास्थ्य एवं स्वस्थ जीवन शैली” विषय पर एक प्रभावशाली संगोष्ठी का आयोजन IMA भवन, बांगड़ अस्पताल परिसर, पाली में किया गया। यह संगोष्ठी आयुर्वेद, योग और भारतीय पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने तथा आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का सराहनीय प्रयास रही।
भगवान धन्वंतरि के पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक परंपरा के अनुसार भगवान धन्वंतरि के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। दीप प्रज्वलन पूज्य महंत सुरजनदास महाराज ( बड़ा रामद्वारा, खेड़ापा, पाली) के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य ही जीवन की असली पूंजी है। स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ परिवार और स्वस्थ समाज ही एक मजबूत राष्ट्र की नींव रखते हैं।”
विशेषज्ञों ने दिया आयुर्वेद और जीवनशैली में सुधार का संदेश
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शिव कुमार शर्मा (प्रभारी,
#आयुर्वेदऔरयोग #आरोग्यभारतीपाली #ग्रामीणस्वास्थ्यजागरूकता #जंकफूडसेबचाव #भारतीयचिकित्सापद्धति #भारतीयजीवनशैली #स्वस्थजीवनशैली #स्वास्थ्यसंगोष्ठीपाली

पाली आरोग्य भारती की नई कार्यकारिणी भी गठित आरोग्य भारती (जोधपुर प्रांत, जिला पाली) द्वारा “स्वास्थ्

- बालीबाली में बड़े तलाब के पास पक्षियों के लिए नया घर बनाया गया हैं।श्री बैद्यनाथ महादेव‌ भजन मंडल बाली और‌ स्थानीय लोग...
05/07/2025

- बाली

बाली में बड़े तलाब के पास पक्षियों के लिए नया घर बनाया गया हैं।

श्री बैद्यनाथ महादेव‌ भजन मंडल बाली और‌ स्थानीय लोगों के सहयोग से इस पक्षी घर का निर्माण‌ किया गया है। यहाँ पक्षीयों के रहने‌‌ के साथ - साथ दाना - पानी की भी व्यवस्था की गई है। उद्धाटन समारोह में‌ महिलाओं‌ के भजन और सत्संग का आयोजन‌ किया । श्री बैद्यनाथ भजन मंडल के कार्यकर्ताओं ने भजन गायक‌ ने प्राप्त राशि को इस‌ पक्षी घर के निर्माण में लगाया। गावों में तो पक्षी घर पहले से मौजूद‌ थे, लेकिन बाली में यह पहला पक्षी घर हैं।

जो जन सहयोग‌‌ से बना‌ हैं‌ । कार्यक्रम में मनोहर सिंह राजपूरोहित, भरत सोलंकी, क्रांति मंच के प्रवीण प्रजापति और‌ सनातन धर्म के अध्यक्ष अजयपाल सिंह जोधा उपस्थित रहे। इसके अलावा कैलाश पहाडिया, भरत पूरी, चंपालाल भाटी, जसा राम माली, भैया राम लौहार, मोहन पूरी गोस्वामी, सुरेश पूरी, वरदा राम परिहार, भगा राम सोलंकी, बाबूलाल जणवा , हरिश परिहार, घिसुभाई जणवा, जसा राम चौधरी, अशोक सुथार, धनजी , भरत अग्रवाल और महिला भजन मंडल की समस्याएं भी मौजूद रहे।

बाली बाली में बड़े तलाब के पास पक्षियों के लिए नया घर बनाया गया हैं। श्री बैद्यनाथ महादेव‌ भजन मंडल

आजकल जब हर चीज़ मशीनों से बन रही है, ऐसे में हाथ से बने सजावटी आइटम (Handmade Decorative Items) की खासियत कुछ अलग ही होत...
02/07/2025

आजकल जब हर चीज़ मशीनों से बन रही है, ऐसे में हाथ से बने सजावटी आइटम (Handmade Decorative Items) की खासियत कुछ अलग ही होती है। ये आइटम्स सिर्फ सजावट का सामान नहीं होते, बल्कि इनमें कलाकार की मेहनत, सोच और रचनात्मकता झलकती है। अगर आप भी अपने घर को एक खास और अलग अंदाज़ देना चाहते हैं, तो हाथ से बने आइटम्स को ज़रूर जगह दीजिए।
1. हाथ से बने सजावटी आइटम क्या होते हैं?
हाथ से बने सजावटी आइटम वो चीज़ें होती हैं जो किसी कलाकार या कारीगर द्वारा हाथों से बनाई जाती हैं। इनमें लकड़ी, मिट्टी, कपड़ा, कागज़, शीशा, धागा, मोती, रंग-बिरंगे पत्थर और यहां तक कि बेकार समझी जाने वाली चीज़ें भी इस्तेमाल होती हैं। ये हर आइटम यूनिक होता है, यानी कोई दो सामान बिल्कुल एक जैसे नहीं होते।

Read Also - Redmi Note 15 Pro: इंफिनिक्स जैसा 200MP कैमरा और 5200mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन

2.
ोमडेकोर #इकोफ्रेंडलीडेकोरेशन #इंडियनहैंडिक्राफ्ट #लोकलआर्टिस्टसपोर्ट #हाथसेबनेसजावटीआइटम #हैंडमेडडेकोरेशनआइडियाज

आजकल जब हर चीज़ मशीनों से बन रही है, ऐसे में हाथ से बने सजावटी आइटम (Handmade Decorative Items) की ख

आजकल जब हर कोई सेहत को लेकर जागरूक हो रहा है, तो “जैविक कृषि उत्पाद” या “ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स” शब्द बहुत सुनने को मिलता ह...
02/07/2025

आजकल जब हर कोई सेहत को लेकर जागरूक हो रहा है, तो “जैविक कृषि उत्पाद” या “ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स” शब्द बहुत सुनने को मिलता है। ये सिर्फ एक ट्रेंड नहीं है, बल्कि हमारे शरीर, मिट्टी और पर्यावरण के लिए एक ज़रूरत बन चुकी है। इस लेख में हम जानेंगे कि जैविक कृषि उत्पाद क्या होते हैं, इनके फायदे क्या हैं और ये पारंपरिक खेती से कैसे अलग होते हैं।

जैविक कृषि उत्पाद क्या होते हैं?
जैविक कृषि उत्पाद वे फल, सब्जियां, अनाज, दालें और अन्य खाद्य सामग्री होती हैं जो बिना किसी रासायनिक खाद, कीटनाशक या हानिकारक दवाइयों के उगाई जाती हैं। इन उत्पादों को उगाने के लिए प्राकृतिक तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है जैसे गोबर की खाद, कंपोस्ट, नीम के अर्क से बने कीटनाशक, आदि।

जैविक खेती का मकसद सिर्फ फसल उगाना नहीं, बल्कि मिट्टी की सेहत को बनाए रखना, पानी की खपत कम करना और जैव विविधता को बढ़ाना भी है।

जैविक कृषि उत्पाद के फायदे

- सेहत के लिए फायदेमंद: जैविक उत्पादों में किसी भी तरह के केमिकल्स या सिंथेटिक फर्टिलाइज़र का इस्तेमाल नहीं होता।
- बेहतर स्वाद और पोषण: ऑर्गेनिक फूड का स्वाद और सुगंध पारंपरिक
#ऑर्गेनिकखेतीऔरपारंपरिकखेतीमेंअंतर #ऑर्गेनिकखेतीकेफायदे #ऑर्गेनिकफूड #जैविकउत्पादक्याहै #जैविककृषि #जैविकसब्जियां #स्वस्थजीवनकेलिएजैविकउत्पाद

आजकल जब हर कोई सेहत को लेकर जागरूक हो रहा है, तो “जैविक कृषि उत्पाद” या “ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स” शब्द ब

राजस्थानी व्यंजन रेसिपी बुक में जानिए दाल बाटी, गट्टे की सब्जी, केर सांगरी, घेवर जैसी पारंपरिक रेसिपीज़ की आसान विधियाँ।...
02/07/2025

राजस्थानी व्यंजन रेसिपी बुक में जानिए दाल बाटी, गट्टे की सब्जी, केर सांगरी, घेवर जैसी पारंपरिक रेसिपीज़ की आसान विधियाँ। शुद्ध राजस्थानी स्वाद घर पर तैयार करें।

राजस्थान का खानपान भारत की पारंपरिक रसोई का गौरव है। जहां एक ओर रेगिस्तान की कठिन जीवनशैली है, वहीं दूसरी ओर यहां के व्यंजन इतने स्वादिष्ट, पौष्टिक और विविधता से भरपूर हैं कि हर स्वाद प्रेमी को आकर्षित कर लेते हैं। "राजस्थानी व्यंजन रेसिपी बुक" एक ऐसा संग्रह है, जो इन व्यंजनों को सरल और व्यावहारिक रूप में प्रस्तुत करता है।

यह रेसिपी बुक न केवल राजस्थान की पारंपरिक रसोई से परिचय कराती है, बल्कि आपको अपने घर की रसोई में इन शाही व्यंजनों को दोहराने का अवसर भी देती है।
पारंपरिक व्यंजनों की विविधता
राजस्थानी खाने की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां मसालों का उपयोग कलात्मक ढंग से किया जाता है, जिससे हर व्यंजन का स्वाद और सुगंध अद्वितीय होता है। इस रेसिपी बुक में जिन प्रमुख व्यंजनों को शामिल किया गया है, वे न केवल स्वाद में लाजवाब हैं, बल्कि स्वास्थ्यवर्धक भी हैं।
प्रमुख राजस्थानी रेसिपीज़ जो इस बुक में शामिल हैं

- 1.
#राजस्थानीव्यंजनरेसिपीबुक

राजस्थानी व्यंजन रेसिपी बुक में जानिए दाल बाटी, गट्टे की सब्जी, केर सांगरी, घेवर जैसी पारंपरिक रेसिप

जयपुर। भारत माता आश्रम, नोहर (जिला हनुमानगढ़) के महंत योगी रामनाथ अवधूत जी ने राजस्थान के गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सि...
01/07/2025

जयपुर। भारत माता आश्रम, नोहर (जिला हनुमानगढ़) के महंत योगी रामनाथ अवधूत जी ने राजस्थान के गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम से उनके सरकारी निवास पर मुलाकात की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी, लेकिन इस दौरान कई अहम विषयों पर भी बातचीत हुई, खासकर कानून व्यवस्था और सामाजिक माहौल को लेकर।

योगी रामनाथ जी ने गृह राज्य मंत्री को बताया कि आश्रम किस तरह से समाज, संस्कृति और राष्ट्र सेवा के कामों में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज के समय में शांति और भाईचारे का माहौल बनाए रखना बहुत ज़रूरी है, और इसमें सरकार के साथ-साथ समाज के हर वर्ग को सहयोग देना चाहिए। खास तौर पर सीमावर्ती और ग्रामीण इलाकों में पुलिस व्यवस्था और सुरक्षा पर ध्यान देने की बात कही गई।

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने आश्रम के कार्यों की सराहना की और कहा कि राज्य सरकार हर हाल में जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से जुटी हुई है। उन्होंने यह भी माना कि संत समाज और धार्मिक संस्थाएं समाज को सही दिशा देने में बड़ी भूमिका निभाते हैं।

इस मुलाकात के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बृजेश शर्मा और वरिष्ठ अधिवक्ता
#गृहराज्यमंत्रीजवाहरसिंहबेढम #ग्रामीणसुरक्षाव्यवस्था #धार्मिकसंस्थाओंकीभूमिका #नोहरआश्रमसमाजसेवा #भाजपाकार्यसमितिसदस्यबृजेशशर्मा #भारतमाताआश्रमनोहर #योगीरामनाथअवधूतजी #राजस्थानकानूनव्यवस्था #राजस्थानगृहराज्यमंत्री #राजस्थानपुलिसव्यवस्था #वरिष्ठअधिवक्तागणेशस्वामी #शिष्टाचारभेंटजयपुर #संतसमाजकीभूमिका #सामाजिकसौहार्दऔरशांति #सीमावर्तीइलाकोंकीसुरक्षा

जयपुर। भारत माता आश्रम, नोहर (जिला हनुमानगढ़) के महंत योगी रामनाथ अवधूत जी ने राजस्थान के गृह राज्य

01/07/2025

मुंबई, भायंदर – भायंदर (पश्चिम) में एक बड़ी ठगी की घटना सामने आई है, जहाँ दो अज्ञात आरोपियों ने एक वरिष्ठ महिला को बातों में उलझाकर 2.50 लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने लूट लिए। यह घटना महानगर पालिका के बाहर दिनदहाड़े हुई, जिसने एक बार फिर से नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना का विवरण
पीड़िता कुसुम बेन शाह भायंदर के एक सार्वजनिक स्थान पर मौजूद थीं, तभी दो अज्ञात पुरुषों ने उनसे बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे उन्हें भ्रमित कर दिया। आरोपियों ने उन्हें साइकिल पर बैठाकर उनके हाथों से सोने की चूड़ियाँ और अंगूठी निकाल लीं, जिनकी अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये से अधिक है। गहने लेकर आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस की जाँच और संदेह
भायंदर पुलिस के उप निरीक्षक प्रसाद गोवले मामले की जाँच कर रहे हैं। पुलिस का मानना है कि यह घटना किसी संगठित ठग गिरोह द्वारा अंजाम दी गई है, जो विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को निशाना बना रहा है। यह गिरोह लोगों से बातचीत करके उनका भरोसा जीतता है और फिर उनकी कीमती वस्तुओं को लूटकर फरार हो जाता है।

पुलिस की चेतावनी और नागरिकों से अपील
भायंदर पुलिस ने

रानी स्टेशन (पाली, राजस्थान): रानी नगरपालिका में वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे समर्पित सफाई कर्मचारी कालूराम आदिवाल के से...
01/07/2025

रानी स्टेशन (पाली, राजस्थान): रानी नगरपालिका में वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे समर्पित सफाई कर्मचारी कालूराम आदिवाल के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर एक गरिमामय विदाई समारोह आयोजित किया गया। नगरपालिका मंडल द्वारा आयोजित इस समारोह में कालूराम आदिवाल का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया, साथ ही सहकर्मियों द्वारा उन्हें स्मृति चिह्न व उपहार भेंट किए गए।

समारोह को खास बनाते हुए नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी श्री सुदर्शन जांगू ने स्वयं राजकीय वाहन चलाकर कालूराम आदिवाल को उनके निवास स्थान तक पहुंचाकर सम्मानपूर्वक विदाई दी। यह gesture सभी कर्मचारियों और नागरिकों के बीच एक प्रेरणादायी संदेश के रूप में देखा गया।

इस अवसर पर मौजूद गणमान्य एवं कर्मचारीगणों में अधिशाषी अधिकारी सुदर्शन जांगू, प्रतिपक्ष नेता इलियास चढ़वा, मनीष मेहता, सुनील बैरवा, जोधाराम कुमावत, मोहम्मद अकरम, कपूराराम प्रजापत, नर्बदा कंवर, सीता बंजारा, इंद्रसिंह राजपुरोहित, दीपाराम गर्ग, जेईएन कृष्ण मुरारी शर्मा, गोपालसिंह परिहार, धन्नाराम चौधरी, किशनलाल बंजारा, मनोहर सिंह, बाबूलाल कुमावत, रतनलाल बंजारा, रमेश सैन, कार्यवाहक जमादार
#कालूरामआदिवाल #पालिकाकर्मचारीसम्मान #पालीजिलेकीखबरें #राजकीयसेवासम्मान #रानीनगरपालिका #रानीस्टेशनन्यूज #सफाईकर्मचारीविदाई #सुदर्शनजांगू #सेवानिवृत्तसफाईकर्मचारी #राजस्थानसमाचार

रानी स्टेशन (पाली, राजस्थान): रानी नगरपालिका में वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे समर्पित सफाई कर्मचारी

राजस्थान में प्रस्तावित 657 किमी का बुलेट ट्रेन कॉरिडोरभारत में बुलेट ट्रेन परियोजनाएँ तेजी से आकार ले रही हैं। देश का प...
01/07/2025

राजस्थान में प्रस्तावित 657 किमी का बुलेट ट्रेन कॉरिडोर

भारत में बुलेट ट्रेन परियोजनाएँ तेजी से आकार ले रही हैं। देश का पहला हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर मुंबई–अहमदाबाद (508 किमी) पहले ही निर्माणाधीन है और इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक विस्तार की योजना है। प्रस्तावित दिल्ली–अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर की कुल लंबाई लगभग 878 किलोमीटर है और इसके 75% हिस्से (यानी करीब 657 किमी) पर मार्ग राजस्थान से होकर गुजरेगा। यह प्रस्तावित रूट दिल्ली (द्वारका सेक्टर-21) से शुरू होकर गुड़गांव और अलवर होते हुए जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर व डूंगरपुर तक जाएगा। इस मार्ग पर ट्रेन की रफ़्तार लगभग 350 किमी/घंटा होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में बताया है कि इस हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का विस्तृत परियोजना विवरण (डीपीआर)
#अजमेर #उदयपुर #जयपुर #दिल्लीअहमदाबाद_कॉरिडोर #बुलेट_ट्रेन #भारतीय_रेलवे #भीलवाड़ा #राजस्थान #रेलवे_परियोजना #हाई_स्पीड_रेल

राजस्थान में प्रस्तावित 657 किमी का बुलेट ट्रेन कॉरिडोर भारत में बुलेट ट्रेन परियोजनाएँ तेजी से आकार

29/06/2025

DeepSeek Ban: Germany Blocks App from Google Store & Apple

Why Germany Wants DeepSeek Banned
Germany’s data protection authority is demanding the removal of the DeepSeek app from both Apple and Google’s app stores in Germany. The key reason is the app’s alleged illegal transfer of personal user data to China without following European data protection laws. DeepSeek’s failure to comply with the EU’s strict General Data Protection Regulation (GDPR) has raised serious alarms among German officials. The country’s data commissioner, Meike Kamp, confirmed that her office had previously asked DeepSeek to either update its data policies or leave the German market, but the company did not respond. This non-cooperation has pushed German regulators to take a firmer stance by requesting Apple and Google to block the app from their platforms.

India's First Bullet Train: The Mumbai–Ahmedabad High-Speed Rail ProjectThe Mumbai–Ahmedabad High-Speed Rail (MAHSR) pro...
29/06/2025

India's First Bullet Train: The Mumbai–Ahmedabad High-Speed Rail Project

The Mumbai–Ahmedabad High-Speed Rail (MAHSR) project marks a historic milestone as India's first bullet train corridor, representing a transformative leap in the country's transportation infrastructure. Powered by Japanese Shinkansen technology, this project is not just about fast trains but also about building deep international partnerships, transferring advanced technology, and reshaping India's mobility landscape.
Project Vision and Genesis
The idea for the Mumbai–Ahmedabad bullet train was born in 2015 during bilateral discussions between Prime Minister Narendra Modi of India and then-Prime Minister Shinzo Abe of Japan. It was formally launched in September 2017, with both leaders laying the project's foundation stone. The project is executed by the National High-Speed Rail Corporation Limited (NHSRCL), with technical support and financial backing from Japan International Cooperation Agency (JICA).

India's First Bullet Train: The Mumbai–Ahmedabad High-Speed Rail Project The Mumbai–Ahmedabad High-S

Address

Sadri

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when लूणिया टाइम्स posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to लूणिया टाइम्स:

Share