झलको राजगढ़

झलको राजगढ़ विज्ञापन हेतु संपर्क करें :- 7014862123

 #सरदारशहर  #चूरू लूट की वारदात में 03 साल से फरार चल रहे 10,000 रूपये का इनामी अपराधी को किया गया गिरफ्तारजिला पुलिस अध...
17/10/2025

#सरदारशहर #चूरू
लूट की वारदात में 03 साल से फरार चल रहे 10,000 रूपये का इनामी अपराधी को किया गया गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक श्री जय यादव आईपीएस ने बताया कि दिनांक 07.03.2022 को श्री अंकित कुमार पुत्र कन्हैयालाल जाति सोनी उम्र 22 साल निवासी वाड नम्बर 49 सरदारशहर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश कि की दिनांक 06.03.2022 को तीन व्यक्ति मेरी दुकान में घूसकर मुझे जान से मारने के लिये फायर किया एंव पिस्तोल दिखाकर सोने के जेवरात लूटकर ले गये।
टीम द्वारा वांछित अपराधी राजेश की गिरफ्तारी हेतु लगातार पीछा कर आज दिनांक 17.10.2025 को वांछित अभियुक्त राजेश पुत्र ताराचन्द्र जाति जाट निवासी कसवाली तह लक्ष्मणगढ सीकर को फतेहपुर जिला सीकर से गिरफ्तार किया गया।

 #सरदारशहरजिला पुलिस अधीक्षक चूरू श्री जय यादव आईपीएस ने बताया कि लम्बे समय से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटी महावीर प्रसाद...
17/10/2025

#सरदारशहर
जिला पुलिस अधीक्षक चूरू श्री जय यादव आईपीएस ने बताया कि लम्बे समय से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटी महावीर प्रसाद पुत्र चंम्पालाल झवर जाति बणिया निवासी बिसरासर पीएस पल्लु जिला हनुमानगढ मुलाराम पुत्र लिछमणराम गोदारा जाति जाट निवासी लालमदेसर छोटा पीएस जसरासर जिला बीकानेर को गिफ्तार किया है।

 #चूरूएजीटीएफ चूरू व टीम कोतवाली चूरू द्वारा त्वरीत कार्यवाही कर अंतर्राज्यीय टटलू गैंग के सात आरोपी गिरफ्तार कर दो लाख ...
17/10/2025

#चूरू
एजीटीएफ चूरू व टीम कोतवाली चूरू द्वारा त्वरीत कार्यवाही कर अंतर्राज्यीय टटलू गैंग के सात आरोपी गिरफ्तार कर दो लाख रुपये नगदी, 3 करोड डमी नोट व दो लग्जरी वाहन किये जब्त

जिला पुलिस अधीक्षक चूरू श्री जय यादव आईपीएस ने बताया कि दिनांक 16.10.2025 को परिवादी श्री हरिराम पुत्र मोबाराम निवासी वार्ड न. 47 चूरू ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 16.10.2025 को मेरे साथ सात लोगो ने 50 हजार रुपये की ठगी कर 50 हजार के बदले में 500 की 20 गड्डिया दी, गड्डियों को चैक करने पर गड्डियों में सिर्फ आगे पीछे एक-एक नोट असली लगे हुऐ थे बाकी सारे सफेद कागज थे जो साईड की तरफ से नोट जैसे लग रहे थे। ओलमा देने पर जान से मारने की धमकी देकर उक्त नोट चलाने के लिये डराया व धमकाया जिस पर मु.न.222/2025 जूर्म धारा 111(3),318(4),308(3), 308 (5), 61 (ए) बीएनएस 2023 में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली चूरू श्री सुखराम चोटीया द्वारा शुरु किया गया।

     #झुंझुनूं में एजीटीएफ और  #पिलानी पुलिस की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता झुंझुनूं पुल...
17/10/2025


#झुंझुनूं में एजीटीएफ और #पिलानी पुलिस की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता झुंझुनूं पुलिस की एजीटीएफ टीम और पिलानी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

17/10/2025

 #चूरू में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: ₹38 लाख का चुरा पोस्त जब्त, 2 गिरफ्तारचूरू जिले के  #सरदारशहर में ...
17/10/2025

#चूरू में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: ₹38 लाख का चुरा पोस्त जब्त, 2 गिरफ्तार
चूरू जिले के #सरदारशहर में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग ₹38 लाख रुपये मूल्य का 2 क्विंटल 50 किलो 500 ग्राम अवैध चुरा पोस्त जब्त किया है। सरदारशहर-रतनगढ़ रोड पर एक कंटेनर की तलाशी के दौरान उसके गुप्त चैंबर से यह मादक पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से मुख्तयार सिंह और सुखविंद्र सिंह उर्फ विक्की सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

21 हजार बेटियों की पढ़ाई के लिए 15 करोड रुपए देंगे कारोबारी देसाई |
17/10/2025

21 हजार बेटियों की पढ़ाई के लिए 15 करोड रुपए देंगे कारोबारी देसाई |

 #सादुलपुर  #चूरू
17/10/2025

#सादुलपुर #चूरू

17/10/2025
कृपया सभी ध्यान दें राजगढ़ सादुलपुर के निकटवर्ती गांव हरपालु पतराम का 12 वर्षीय बालक विक्रांत उर्फ धोनी पुत्र रविंद्र मे...
16/10/2025

कृपया सभी ध्यान दें
राजगढ़ सादुलपुर के निकटवर्ती गांव हरपालु पतराम का 12 वर्षीय बालक विक्रांत उर्फ धोनी पुत्र रविंद्र मेघवाल आज 16 अक्टूबर की शाम को घर से निकल गया। यह बालक नाराज होकर घर से निकला और बिना चप्पल पहने ही कहीं चला गया। मिली जानकारी के अनुसार यह पैदल चलता हुआ कालरी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। बताया गया है कि कालरी रेलवे स्टेशन पर करीब 7-00 बजे यह बालक लोहारू की तरफ जाने वाली ट्रेन में बैठ गया।
जिस किसी को भी इस बालक के बारे में कोई जानकारी हो, कृपया नीचे दिए गए नंबरों पर सूचना देकर सहयोग करें।
मो. - 9887664634

Address

Rajgarh
Sadulpur
331023

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when झलको राजगढ़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to झलको राजगढ़:

Share