झलको राजगढ़

झलको राजगढ़ विज्ञापन हेतु संपर्क करें :- 7014862123

🚨 सड़क हादसा – बुहाना रोड काकोड़ा मोड के पास 🚨आज बुहाना रोड काकोड़ा मोड के पास अज्ञात वाहन की बाइक से टक्कर हो गई।इस हादसे ...
20/09/2025

🚨 सड़क हादसा – बुहाना रोड काकोड़ा मोड के पास 🚨

आज बुहाना रोड काकोड़ा मोड के पास अज्ञात वाहन की बाइक से टक्कर हो गई।
इस हादसे में
👉 कृष्ण पुत्र घड़सीराम (उम्र 45 वर्ष, जाति मेघवाल, निवासी सिरसला)
👉 राजकुमार पुत्र फूलाराम (उम्र 50 वर्ष, जाति कुम्हार, निवासी सिरसला) घायल हो गए।

घायलों को समिति सदस्यों की मदद से तुरंत सूरजगढ़ सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

🙏 सभी से निवेदन है कि वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

 #किशनपुरा के पास पिकअप व ऑटो की हुई भिड़ंत, एक युवक की हुई मौत, दो अन्य युवको सहित ऑटो चालक हुआ गंभीर घायल, ऑटो के हुए ...
20/09/2025

#किशनपुरा के पास पिकअप व ऑटो की हुई भिड़ंत, एक युवक की हुई मौत, दो अन्य युवको सहित ऑटो चालक हुआ गंभीर घायल, ऑटो के हुए दो टुकड़े, पीकअप क्षतिग्रस्त |
#सादुलपुर थाना क्षेत्र में 19 सितम्बर की देर रात्रि को हुए सड़क हादसे में मौत का शिकार हुआ युवक अमित तथा घायल किशनपुरा गांव के ही निवासी है। यह चारों युवक ग्रुप डी की परीक्षा देकर वापस अपने गांव जा रहे थे। घायलों में से दो को रेफर किया गया है।
राजगढ़ पुलिस थाने में दर्ज मामले के अनुसार किशनपुरा गांव के अमित कुमार, मनफूल, मोनू सिंह तथा सुनील कुमार डी ग्रेड के परीक्षा देकर आए थे। वह रात्रि को करीब 11-30 बजे राजगढ़ से ऑटो रिक्शा द्वारा किशनपुरा गांव के लिए रवाना हुए। उस दौरान ब्राह्मणों के कुंड के पास पिकअप एचआर 55 एयू 3159 के चालक ने लापरवाही और तेज गति से गाड़ी चलाते हुए गलत साइड में आकर टैम्पो के टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि टेंपो के दो हिस्से हो गए और अमित की मौके पर ही मौत हो गई। घायल मनफूल को राजगढ़ के एक निजी अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया गया मगर उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे तत्काल हिसार रेफर कर दिया गया। इसी प्रकार मोनू को उपचार के लिए चूरू भिजवाया गया है जबकि अब्दुल रफीक का उपचार राजगढ़ में चल रहा है।

 #तारानगर  #चुरू   कॉलेज प्रैक्टिकल देने जा रही 22 वर्षीय छात्रा पुजा निवासी हरिपुरा पर बाइक से आए युवक विकास निवासी भला...
20/09/2025

#तारानगर #चुरू
कॉलेज प्रैक्टिकल देने जा रही 22 वर्षीय छात्रा पुजा निवासी हरिपुरा पर बाइक से आए युवक विकास निवासी भलाऊ ने आपसी विवाद के चलते चाकू से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल पहुँचाया और हमलावर युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है और युवक से पूछताछ जारी है |
#सादुलपुर

20/09/2025
 #सादुलपुर के गांव  #लाखलाण में खेत की जुताई करते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में मौजूद पहाड़ी मक्खियों ने अचानक हम...
20/09/2025

#सादुलपुर के गांव #लाखलाण में खेत की जुताई करते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में मौजूद पहाड़ी मक्खियों ने अचानक हमला कर दिया, जिससे 47 वर्षीय किसान संजय पूनिया गंभीर रूप से घायल हो गए। हमला इतना तीव्र था कि उन्हें बचाया नहीं जा सका और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है! सभी किसान साथियो से निवेदन है कि कृषि कार्य करते समय विशेष सावधानी बरतें

 #सादुलपुर
20/09/2025

#सादुलपुर

 #बीकानेर_दिल्ली_कैंट के मध्य 25 सितंबर से प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन 26471/26472 का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है। रेल...
19/09/2025

#बीकानेर_दिल्ली_कैंट के मध्य 25 सितंबर से प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन 26471/26472 का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है। रेलवे द्वारा जारी अधिकृत टाईम टेबल सभी की जानकारी के लिए लगाया जा रहा है।।

19/09/2025

#बिकानेर
पापी पेट के लिए क्या-क्या करना पड़ता है छोटी बच्ची का शानदार प्रदर्शन |

 #सादुलपुर राजगढ़ नगरपालिका ईओ के निलंबन की मांग, युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन,युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रोहित पून...
19/09/2025

#सादुलपुर
राजगढ़ नगरपालिका ईओ के निलंबन की मांग, युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन,
युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रोहित पूनिया गागड़वास के नेतृत्व में गुरुवार को उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि 17 सितंबर को राजगढ़ नगरपालिका में एसीबी द्वारा भूमि शाखा प्रभारी राकेश धायल को 1,90,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था।
पीड़ित अजय अग्रवाल ने अपने बयान में बताया है कि रिश्वत की राशि उच्च अधिकारियों तक पहुंचनी थी। जांच अधिकारी ने भी बयान में कहा है कि पकड़े गए कर्मचारी ने बताया है कि यह राशि सभी में बराबर बंटनी थी।
रोहित पूनिया ने मांग की कि ईओ (अधिशासी अधिकारी) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए और उनकी भूमिका की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचार के आरोपों के बावजूद ईओ राकेश अरोड़ा को निलंबित नहीं किया गया, तो युवा कांग्रेस सादुलपुर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

 #सादुलपुरगांव पाबासी व ददरेवा सडक़ पर मैक्स व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में भुवाडी निवासी राजेंद्र (43) की हुई मौत |राजगढ़ मे...
19/09/2025

#सादुलपुर
गांव पाबासी व ददरेवा सडक़ पर मैक्स व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में भुवाडी निवासी राजेंद्र (43) की हुई मौत |

राजगढ़ में एक दुखद सड़क हादसे में 43 वर्षीय युवक राजेंद्र की जान चली गई। यह घटना आज दोपहर करीब 1 बजे उस समय हुई जब राजेंद्र अपनी मोटरसाइकिल (RJ 10 SJ 0950) से पाबासी से ददरेवा जा रहे थे।
चेतराम भार्गव के खेत के पास, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी (RJ 10 UA 9384) ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल पर मौजूद विरेंद्र और रोहताश ने तुरंत राजेंद्र को महता अस्पताल, राजगढ़ पहुंचाया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें चूरु रेफर कर दिया, लेकिन दुखद रूप से चूरु ले जाते समय सिरसला गांव के पास रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

 #सीकर
18/09/2025

#सीकर

 #झुंझुनूं
18/09/2025

#झुंझुनूं

Address

Rajgarh
Sadulpur
331023

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when झलको राजगढ़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to झलको राजगढ़:

Share