17/10/2025
#सरदारशहर #चूरू
लूट की वारदात में 03 साल से फरार चल रहे 10,000 रूपये का इनामी अपराधी को किया गया गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक श्री जय यादव आईपीएस ने बताया कि दिनांक 07.03.2022 को श्री अंकित कुमार पुत्र कन्हैयालाल जाति सोनी उम्र 22 साल निवासी वाड नम्बर 49 सरदारशहर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश कि की दिनांक 06.03.2022 को तीन व्यक्ति मेरी दुकान में घूसकर मुझे जान से मारने के लिये फायर किया एंव पिस्तोल दिखाकर सोने के जेवरात लूटकर ले गये।
टीम द्वारा वांछित अपराधी राजेश की गिरफ्तारी हेतु लगातार पीछा कर आज दिनांक 17.10.2025 को वांछित अभियुक्त राजेश पुत्र ताराचन्द्र जाति जाट निवासी कसवाली तह लक्ष्मणगढ सीकर को फतेहपुर जिला सीकर से गिरफ्तार किया गया।