20/09/2025
#किशनपुरा के पास पिकअप व ऑटो की हुई भिड़ंत, एक युवक की हुई मौत, दो अन्य युवको सहित ऑटो चालक हुआ गंभीर घायल, ऑटो के हुए दो टुकड़े, पीकअप क्षतिग्रस्त |
#सादुलपुर थाना क्षेत्र में 19 सितम्बर की देर रात्रि को हुए सड़क हादसे में मौत का शिकार हुआ युवक अमित तथा घायल किशनपुरा गांव के ही निवासी है। यह चारों युवक ग्रुप डी की परीक्षा देकर वापस अपने गांव जा रहे थे। घायलों में से दो को रेफर किया गया है।
राजगढ़ पुलिस थाने में दर्ज मामले के अनुसार किशनपुरा गांव के अमित कुमार, मनफूल, मोनू सिंह तथा सुनील कुमार डी ग्रेड के परीक्षा देकर आए थे। वह रात्रि को करीब 11-30 बजे राजगढ़ से ऑटो रिक्शा द्वारा किशनपुरा गांव के लिए रवाना हुए। उस दौरान ब्राह्मणों के कुंड के पास पिकअप एचआर 55 एयू 3159 के चालक ने लापरवाही और तेज गति से गाड़ी चलाते हुए गलत साइड में आकर टैम्पो के टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि टेंपो के दो हिस्से हो गए और अमित की मौके पर ही मौत हो गई। घायल मनफूल को राजगढ़ के एक निजी अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया गया मगर उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे तत्काल हिसार रेफर कर दिया गया। इसी प्रकार मोनू को उपचार के लिए चूरू भिजवाया गया है जबकि अब्दुल रफीक का उपचार राजगढ़ में चल रहा है।