झलको राजगढ़

झलको राजगढ़ LIVE NEWS:-VIKASH MAWER:- 7014862123
(3)

छोटे से गांव ⁰ #गगौर का बेटा Narendar Sangwan Gagor मानवता की सबसे बड़ी मिसाल बना | #सादुलपुर
31/07/2025

छोटे से गांव ⁰ #गगौर का बेटा Narendar Sangwan Gagor मानवता की सबसे बड़ी मिसाल बना |

#सादुलपुर

 #चांदगोठीराजगढ़ सादुलपुर तहसील के गांव चांदगोठी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र प्रदीप मेघवाल (पुत्र कृष्ण कुमार) 2...
31/07/2025

#चांदगोठी
राजगढ़ सादुलपुर तहसील के गांव चांदगोठी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र प्रदीप मेघवाल (पुत्र कृष्ण कुमार) 29 जुलाई की दोपहर बाद लापता हो गया है।

जिस किसी सज्जन को इस लड़के के बारे में कोई भी जानकारी हो तो कृपया नीचे दिए गए नंबरों पर सूचना देकर सहयोग करें हो तो कृपया नीचे दिए गए नंबरों पर सूचना देकर सहयोग करें।
सूचनार्थ मो. - 8000350054 / 95877 98133
9079985487

 #चूरू का प्रसिद्ध माल जी का कमरा टूरिस्ट के लिए बहुत अच्छी जगह है |
30/07/2025

#चूरू का प्रसिद्ध माल जी का कमरा टूरिस्ट के लिए बहुत अच्छी जगह है |

 #सादुलपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. ने कृषि उपज मंडी प्रागण में दुकान संख्या 38 B में खेती बाड़ी के काम आने वाली रसा...
30/07/2025

#सादुलपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. ने कृषि उपज मंडी प्रागण में दुकान संख्या 38 B में खेती बाड़ी के काम आने वाली रसायनिक दवाइयां इफको व आईपीएल की उच्च गुणवता की सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है ।
समिति के अध्यक्ष गणपत राम ख्यालिया ने बताया कि समिति में उचित कीमत पर खाद बीज व कीटनाशक दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है इन दवाइयों के परिप्ाम भी बहुत अच्छे है एवं बाजार से काफी कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी की दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कृषको से अपील की है कि वे अपनी सहकारी समिति से ही अच्छी गुणवता व कीमत की दवाइयां क्रय कर कृषि में उत्पादन बढाने के लिए काम लेवें।

#झलकोराजगढ

नई ट्रेनों के संचालन, हनुमानगढ़ वॉशिंग लाईन शुरू करने एवं धार्मिक कॉरिडोर की मांगको लेकर सांसद Rahul Kaswan ने की रेल मं...
30/07/2025

नई ट्रेनों के संचालन, हनुमानगढ़ वॉशिंग लाईन शुरू करने एवं धार्मिक कॉरिडोर की मांगको लेकर सांसद Rahul Kaswan ने की रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw से मुलाकात।

#झलकोराजगढ

 #सिद्धमख थाने में मामला दर्ज ,सगाई टूटने से तनाव में आकर कलाल कोटड़ा गांव में जयवीर (29) द्वारा कीटनाशक का सेवन करके मौत...
30/07/2025

#सिद्धमख थाने में मामला दर्ज ,सगाई टूटने से तनाव में आकर कलाल कोटड़ा गांव में जयवीर (29) द्वारा कीटनाशक का सेवन करके मौत को गले लगा लिया |

 #भालेरी थानांतर्गत डालमाण में घर से बाहर बीड़ी लेने गये 70 वर्षीय बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी व बर्डी से हमला करने का आरोप, गं...
30/07/2025

#भालेरी थानांतर्गत डालमाण में घर से बाहर बीड़ी लेने गये 70 वर्षीय बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी व बर्डी से हमला करने का आरोप, गंभीर हालत में भालेरी पीएचसी से किया #चूरू रैफर, मौके पर पहुंची भालेरी पुलिस |

 #चूरू जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सेंधमारी के एक मामले में मात्र 24 घंटे के भीतर चार आरोपियों को गिर...
30/07/2025

#चूरू जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सेंधमारी के एक मामले में मात्र 24 घंटे के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी किया गया सामान और वारदात में इस्तेमाल किया गया वाहन भी बरामद कर लिया है |

बिजली स्मार्ट मीटर को लेकर  #भादरा में विरोध प्रदर्शन |
30/07/2025

बिजली स्मार्ट मीटर को लेकर #भादरा में विरोध प्रदर्शन |

 #रतनगढ
30/07/2025

#रतनगढ

नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक गिरफ्तारबीदासर, चुरु – बीदासर थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा से छेड...
30/07/2025

नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

बीदासर, चुरु – बीदासर थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक गिधाराम उर्फ गिदाराम, पुत्र परताराम, उम्र 60 वर्ष, निवासी बीदासर, जिला चूरू को गिरफ्तार कर लिया ,चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छोटी बच्ची को स्कूल के अध्यापक ने कमरे में बंद कर उसके कपड़े उतार दिए और उसे पकड़ लिया।

#चूरू

डॉक्टर प्रीति मेघवाल बनी असिस्टेंट प्रोफेसर,डॉ प्रीति मेघवाल पुत्री श्री फूल सिंह मेघवाल मीठी राजगढ़  #चुरु ने कृषि विश्...
30/07/2025

डॉक्टर प्रीति मेघवाल बनी असिस्टेंट प्रोफेसर,
डॉ प्रीति मेघवाल पुत्री श्री फूल सिंह मेघवाल मीठी राजगढ़ #चुरु ने कृषि विश्वविद्यालय कोटा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्य ग्रह न किया प्रीति मेघवाल आपकी इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

Address

Ragha Chhoti
Sadulpur
331023

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when झलको राजगढ़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to झलको राजगढ़:

Share