शैक्षिक समाचार राजस्थान

  • Home
  • India
  • Sadulpur
  • शैक्षिक समाचार राजस्थान

शैक्षिक समाचार राजस्थान Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from शैक्षिक समाचार राजस्थान, Sadulpur.

सोशल मीडिया में शिक्षा विभाग के सबसे अनुभवी एडमिन पैनल व टीम द्वारा निःस्वार्थ सेवाकार्य के तहत शिक्षा विभाग के प्रामाणिक आदेश व न्यूज का शिक्षक साथियों के लिए विश्वसनीय प्लेटफॉर्म...
🎀शैक्षिक समाचार राजस्थान🎀

20/07/2025

डीपीसी... शिक्षा मंत्री

राजस्थान में शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यालयीन गतिविधियों के सुचारू संचालन के उद्देश्य से आज उदयपुर जिला प्रशासन द्वारा श...
20/07/2025

राजस्थान में शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यालयीन गतिविधियों के सुचारू संचालन के उद्देश्य से आज उदयपुर जिला प्रशासन द्वारा शिक्षकों की ड्यूटी को भेड़ निष्क्रमण कार्य हेतु लगाए जाने के आदेशों को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के निर्देश जारी किए गए।

साथ ही, जिला कलेक्टर उदयपुर को यह निर्देशित किया गया है कि शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी किसी भी प्रकार के गैर-शैक्षणिक कार्यों में न लगाई जाए। विशेष रूप से भेड़ निष्क्रमण जैसे कार्यों में लगाए गए शिक्षकों की ड्यूटी को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए, ताकि शिक्षक पूर्ण रूप से अपने शैक्षणिक दायित्वों का निर्वहन कर सकें।

शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार

17/07/2025

राजस्थान में हमारी सरकार द्वारा संचालित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अब हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए भी प्रवेश की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है।

जिन ग्राम पंचायतों में केवल महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय संचालित हैं और हिंदी माध्यम का कोई विद्यालय उपलब्ध नहीं है, वहां ऐसे इंग्लिश मीडियम विद्यालयों में अब दो पारीयों में कक्षाएं संचालित की जाएंगी। प्रथम पारी में इंग्लिश मीडियम के विद्यार्थी अध्ययन करेंगे, जबकि द्वितीय पारी में हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं संचालित होंगी।

ऐसे सभी अभिभावक जो अपने बच्चों को हिंदी माध्यम में अध्ययन हेतु प्रवेश दिलाना चाहते हैं, वे संबंधित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय से संपर्क कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

इसी प्रकार, बालिका विद्यालयों एवं छात्र विद्यालयों में भी अब हिंदी माध्यम के लिए प्रवेश प्रारंभ कर दिए गए हैं।

06/07/2025

*🎀हरियालो राजस्थान वृक्षारोपण में जिओ टैग की प्रक्रिया*👇🏽✍🏽

https://hariyalo.rajasthan.gov.in/accounts/login/?next=/

उपरोक्त☝ लिंक पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमें अपने मोबाइल नंबर लिखकर वेरीफाई बटन पर क्लिक करें

*अब कैप्चा कोड भरें*

¶ अब होम स्क्रीन आ जाएगी

¶ अब "पेड़ जोड़ें" पर क्लिक करें।
¶ अगले पेज पर पौधा लगाने से पूर्व एवं पश्चात् की एक-एक फोटो अपलोड करें ।

¶ अब पौधे का नाम लिखें पौधे का स्वामित्व (निजी/सरकारी/NGO) चुनें ।

¶ पौधे की ऊंचाई (2/4/6 Feet) चुनें।

¶ मोबाइल की लोकेशन ऑन करें।

¶ अब नीचे की ओर मैप पर लोकेशन चुनें अब "पेड़ जोड़ें" पर क्लिक करें।

¶ अब आपको स्क्रीन पर बधाई संदेश दिखाई देगा।

¶ अब "प्रशस्ति-पत्र प्राप्त करें" पर क्लिक करें ।

¶ अब अपना नाम दर्ज करें तस्वीर लें पर क्लिक करें और पौधे की फोटो लें ।
¶ अब "प्रशस्ति-पत्र प्राप्त करें" बटन पर क्लिक करें ।

¶ आपकी स्क्रीन पर "Certificate information submitted successfully " का मैसेज आ जाएगा ।

¶ अब *OK* पर क्लिक करें ।

¶ बधाई हो, एक पौधे के लिए संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण हो गई है।

¶ प्रशस्ति-पत्र प्राप्त करने के लिए होम स्क्रीन पर "प्रशस्ति-पत्र डाउनलोड करें" पर क्लिक करें।

🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀

राजकीय विद्यालयों में प्रवेशोत्सव के तहत नवीन प्रवेश किए जा रहे हैं। यदि आप अपने बच्चे के प्रवेश के लिए जा रहे हैं तो इन...
06/07/2025

राजकीय विद्यालयों में प्रवेशोत्सव के तहत नवीन प्रवेश किए जा रहे हैं। यदि आप अपने बच्चे के प्रवेश के लिए जा रहे हैं तो इन दस्तावेजों का ध्यान रखें।

राजकीय विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, निशुल्क यूनिफॉर्म, निशुल्क पाठ्यपुस्तकें, निशुल्क मध्याह्न भोजन सहित कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं।

*🎀अत्यधिक बारिश / आपदा के दौरान विद्यार्थियों की सुरक्षा के सम्बंध में, जिला बालोतरा🎀✍️👇*
05/07/2025

*🎀अत्यधिक बारिश / आपदा के दौरान विद्यार्थियों की सुरक्षा के सम्बंध में, जिला बालोतरा🎀✍️👇*

*🎀जिला कलेक्टर घोषित अवकाश सूचना , जिला बालोतरा🎀✍️👇*
05/07/2025

*🎀जिला कलेक्टर घोषित अवकाश सूचना , जिला बालोतरा🎀✍️👇*

*🎀 PEEO और ऊपर के सभी शिक्षा अधिकारियों के रात्रि विश्राम के संबंध में, स्मरण पत्र* ✍🏻👇🏻
05/07/2025

*🎀 PEEO और ऊपर के सभी शिक्षा अधिकारियों के रात्रि विश्राम के संबंध में, स्मरण पत्र* ✍🏻👇🏻

05/07/2025

*शालादर्पन अतिआवश्यक*

👇👇

*Due to Technical issues " Result & Promotion" Tab of Shala Darapn will resume by Monday -Tuesday.*

*तकनीकी समस्याओं के कारण शाला दर्पण का "परिणाम एवं प्रमोशन" टैब सोमवार-मंगलवार तक पुनः प्रारंभ होगा।*

*टीम शालादर्पन-*

03/07/2025

*🎀Raj shala darpan shikshak aap संबंधित जानकारी* :-✍️👇

पुराना app Uninstall कर इस लिंक से नया app डाऊनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.RajSKBK

अपनी स्टाफ Id, पासवर्ड से लॉगिन करें

Mpin सेट करें

अब आप छात्र उपस्थिति आदि कार्य कर सकते हैं ।

नोट :- शाला दर्पण स्कूल लॉगिन से कक्षाध्यापक मैपिंग अनिवार्य है ।

Government school info

🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀

*🎀विद्यार्थी शुल्क विवरण*👇🏽✍🏽
02/07/2025

*🎀विद्यार्थी शुल्क विवरण*👇🏽✍🏽

*अतिआवश्यक सूचना**🎀बीए बीएड, बीएससी.बीएड के समस्त प्रशिक्षणार्थियों के परीक्षा फॉर्म 04/07/2025 से 14/07/2025 तक अंतिम त...
02/07/2025

*अतिआवश्यक सूचना*

*🎀बीए बीएड, बीएससी.बीएड के समस्त प्रशिक्षणार्थियों के परीक्षा फॉर्म 04/07/2025 से 14/07/2025 तक अंतिम तिथि में वृद्धि🎀✍️👇*
महाराजा सूरजमल बृज विश्विद्यालय भरतपुर

Address

Sadulpur

Telephone

9610009098

Website

सामान्य ज्ञान निःशुल्क क्विज,विषयवार नोट्स व पीडीएफ, http://Www.rajgyan.co.in/ शिक्षा विभाग

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when शैक्षिक समाचार राजस्थान posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share