K7 News

K7 News Reporter

पोकरण से खबरभारतीय सेना ने स्वदेशी 155 मिमी आर्टिलरी गोला-बारूद का किया सफल परीक्षण, पोकरण फायरिंग रेंज में किया परीक्षण...
27/07/2025

पोकरण से खबर

भारतीय सेना ने स्वदेशी 155 मिमी आर्टिलरी गोला-बारूद का किया सफल परीक्षण, पोकरण फायरिंग रेंज में किया परीक्षण, भारतीय सेना ने अभ्यास का नाम दिया-"जोरदार, घातक और बेजोड़',

झालावाड़ जिले में विद्यालय की छत गिरने से मासूम विद्यार्थियों की दुःखद मृत्यु मेँ मृतक विद्यार्थियों के परिजनों को ₹10 ल...
26/07/2025

झालावाड़ जिले में विद्यालय की छत गिरने से मासूम विद्यार्थियों की दुःखद मृत्यु मेँ मृतक विद्यार्थियों के परिजनों को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, साथ ही एक परिजन को संविदा आधार पर रोजगार देने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त, प्रस्तावित नए विद्यालय भवन में बनने वाले कक्षा-कक्षों का नाम दिवंगत विद्यार्थियों के नाम पर रखा जाएगा, जिससे उनकी स्मृति सदैव के लिए संजोई जा सके।

सूरतगढ़ ( श्रीगंगानगर) डेढ़ करोड़ कीमत की 280 ग्राम हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार, पुलिस को देख भागने का कर रहा था प्रयास,पु...
25/07/2025

सूरतगढ़ ( श्रीगंगानगर)

डेढ़ करोड़ कीमत की 280 ग्राम हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार, पुलिस को देख भागने का कर रहा था प्रयास,
पुलिस ने गश्त के दौरान उप कारागृह के पीछे चूना रोड पर कार्रवाई को दिया अंजाम,

25/07/2025

*कृषक पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित*
बीकानेर, 24 जुलाई। आत्मा योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 में राज्य, जिला तथा पंचायत समिति स्तर पर विभिन्न कृषि उद्यमों के श्रेष्ठ कृषकों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर पॉंच कृषकों का चयन कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन डेयरी व मत्स्य पालन, जैविक खेती और नवाचारी खेती, कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण एवं मूल्य सवंर्धन आदि गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों में से एक-एक कृषक का चयन किया जाएगा। इस प्रकार प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर कुल पांच कृषकों का चयन प्रत्येक गतिविधिवार किया जाएगा। पंचायत समिति स्तर पर चयनित कृषकों में से 10 सर्वश्रेष्ठ कृषकों को (प्रत्येक गतिविधि हेतु 2 सर्वश्रेष्ठ कृषक) जिला स्तर पर चयनित किया जाएगा तथा प्रदेश के समस्त जिलों से चयनित कृषकों में से राज्य स्तर पर 10 सर्वश्रेष्ठ कृषकों का (प्रथम एवं द्वितीय स्तर पर 5-5 कुल 10) चयन होगा। पुरस्कार के लिए प्रत्येक गतिविधिवार पंचायत समिति स्तर पर राशि दस हजार रुपए, जिला स्तर पर 25 हजार रुपए एवं राज्य स्तर पर राशि 50 हजार रुपए देने का प्रावधान है। परियोजना निदेशक (आत्मा) श्री मदन लाल ने बताया कि योजना में पुरस्कृत किये जाने के लिए कृषकों से 31 अगस्त 2025 तक आवेदन आमन्त्रित किए गए हैं। आत्मा योजना के तहत गत वर्षो में पुरस्कृत कृषकों का चयन दुबारा नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र सम्बन्धित सहायक कृषि अधिकारी द्वारा कार्यालय उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक 'आत्मा' कृषि भवन सांगलपुरा बस स्टेण्ड के सामने को पहुंचाना होगा।

25/07/2025

झालावाड़'- पूर्व CM वसुंधरा राजे पहुंची झालावाड़ अस्पताल में घायलों की कुशलक्षेम पूछने, साथ मे है, झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह..

*रामदेवरा/जैसलमेर**रामदेवरा गांव के पास बड़ा सड़क हादसा, टैक्सी व कार की हुई भिड़ंत*, *एक व्यक्ति की जोधपुर ले जाते समय हुई...
25/07/2025

*रामदेवरा/जैसलमेर*

*रामदेवरा गांव के पास बड़ा सड़क हादसा, टैक्सी व कार की हुई भिड़ंत*

, *एक व्यक्ति की जोधपुर ले जाते समय हुई मृत्यु*

*सड़क हादसे में 10 जने हुए घायल*,

*सभी घायलों को लाया गया पोकरण अस्पताल*

*6 गंभीर रूप से घायलों को किया जोधपुर रैफर*

*के वी स्कूल के पास की घटना*

17/07/2025

रामगंजमंडी क्षेत्र में भारी बारिश से बाढ के हालात

कांग्रेस ने की नगर अध्यक्षों की घोषणा
17/07/2025

कांग्रेस ने की नगर अध्यक्षों की घोषणा

13/07/2025
11/07/2025

लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला जी ने बूंदी में खेल संकुल में पौधरोपण किया

11/07/2025

चूरू में एयरक्राफ्ट क्रैश में वीरगति को प्राप्त हुए पाली के खिंवादी गांव के फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए

पाली जिले के सोजत शहर में मोड भट्टा नेशनल हाईवे 162पर तीन वाहन आपस में भिड़ गए एक ट्रेलर ब्यावर से पाली जाते वक्त रेलिंग...
11/07/2025

पाली जिले के सोजत शहर में मोड भट्टा नेशनल हाईवे 162पर तीन वाहन आपस में भिड़ गए एक ट्रेलर ब्यावर से पाली जाते वक्त रेलिंग तोड़ते हुए गलत दिशा में आकर सामने आ रहे हैं एक कंटेनर को टक्कर मार दी जिससे कंटेनर पलट गया।

वहां पर बेंगलुरु जाने के लिए खड़ी एक सवारियों से भरी निजी बस को एक साईड टक्कर मार दी।

तीन वाहनों की आपसी टक्कर में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

Address

Sadulsahar

Telephone

9001595566

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when K7 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to K7 News:

Share