13/08/2025
राजस्थान में फिर हुई गुरु ग्रँथ साहिब की बेअदबी। गुरु ग्रँथ साहिब के तीन स्वरूपों में सुये मार कर खण्डित किया गया।
भाई को मारने की धमकी देकर बेअदबी करवाई गई।
सादुलशहर-- मंडी के गुरुद्वारा सिंह सभा मे गुरु ग्रँथ साहिब जी के तीन स्वरूपों की सुये मारकर बेअदबी की गई। यह सनसनीखेज खुलासा शिरोमणी गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रचारकों द्वारा किया गया। घटना की जानकारी देते हुए सिख धर्म प्रचार कमेटी राजस्थान के चेयरमैन टिम्मा ने बताया कि गुरद्वारा सिंह सभा के प्रबंधकों द्वारा श्री अमृतसर साहिब से चार स्वरूपों की विनती की गई कि पहले वाले स्वरूप वृद्ध हो गए हैं। इसके बारे इंचार्ज जरनैल सिंह के आदेश पर प्रचारक परवीन सिंह व राम सिंह द्वारा जब जाँच की गई तो पुराने स्वरूप देख सभी दंग रह गए। स्वरूपों में जहां उनके अंग फाड़े गए थे वहीं स्वरूपों में सुये मार कर खण्डित किया गया था। प्रचारकों ने बड़ी गहनता से जांचकर cctv फुटेज की जांच की तो परत दर परत खुलासे होते गए। सारी घटना का खुलासा होते ही इसकी सूचना चेयरमैन तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा को दी गई। टिम्मा की अगवाई में सिख जत्थेबंदियाँ सादुलशहर पहुंची। सख्ती के साथ जांच शुरू हुई तो एक नाबालिग दोषी ने बताया कि मुझे एक चिट्ठी में धमकाया गया था कि अगर तुमने बेअदबी न की तो तेरे भाई को कत्ल कर देंगे। इस सारे घटनाक्रम में गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी की लापरवाही प्रत्यक्ष नज़र आई। कमेटी ने श्री अकाल तख्त साहिब को गुमराह कर नए स्वरूप की मांग की गई। खण्डित स्वरूप से ही संगतों के घर सहज पाठ के पाठ किये गए। स्वरूप में पूरे अंग न होने के बावजूद सहज पाठ कैसे किये तो दोषी ने बताया कि बाकी पाठ मैं मोबाइल से कर लेता था। रिकार्डिंग में स्पष्ट नज़र आया कि दोषी ने गुरु साहिब के स्वरूप के ऊपर तीखा तीर रखा हुआ है और थूक फैंक रहा है। दोषियों को तुरंत पकड़कर पुलिस स्टेशन ले जाकर एफ आई आर दर्ज करवाई गई। दोषियों के साथ साथ प्रबंधक कमेटी पर भी केस दर्ज करवाया गया। सिख जत्थेबंदियों में शिवचरण सिंह, बीबी हरमीत कौर गोलूवाला, अमृतपाल सिंह प्रचारक, गुरप्रीत सिंह सिधू, बबली ढिल्लों, कारज सिंह बुढ्ढा जोहड़, बलकरण सिंह 7 एल सी, शैलेन्द्र सिंह प्रधान सूरतगढ़, बलकरण सिंह करणी, सुरजीत सिंह पतली, एडवोकेट रेशम सिंह, जग्गा लालगड़िया, अमन मक्कड़, तरनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में सिख संगत पहुंची।
तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा
9414089123