K7 News

K7 News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from K7 News, Media, 28 Indira Colony Ward 5, Sadulsahar.

“हम आपको देश-दुनिया की अहम खबरों के साथ-साथ वास्तु शास्त्र से जुड़े सरल और असरदार टिप्स देते हैं, ताकि आप हमेशा अपडेट रहें और अपने जीवन में शांति, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा ला सकें।”

23/08/2025

Jaipur:
विधायकों का वेतन बढ़ाने का हो सकता है फैसला

कैबिनेट की बैठक से आ रही खबर, 4 साल के अंतराल के बाद विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी संभव, पिछले बजट में हुई थी घोषणा, लेकिन विधानसभा में बिल लाने से पहले कैबिनेट की मंजूरी की आ रही खबर, अबसे विधायकों के वेतन में होंगे नियमित बढ़ोतरी के प्रावधान, हर साल 10 फीसदी बढ़ोतरी के प्रावधान संभव,

22/08/2025

I got over 1,000 reactions on my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

*बिग ब्रेकिंग**पंजाबी इंडस्ट्री की आन बान शान और प्रसिद्ध कलाकार जसविंदर भल्ला के निधन का समाचार,65 वर्ष की उम्र में ली ...
22/08/2025

*बिग ब्रेकिंग*
*पंजाबी इंडस्ट्री की आन बान शान और प्रसिद्ध कलाकार जसविंदर भल्ला के निधन का समाचार,65 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस,पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर,भल्ला के निधन के समाचार से हर कोई स्तब्ध*

मुंबई में दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया हैमुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है
19/08/2025

मुंबई में दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है

मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है

लाखों क्यूषेक पानी पाकिस्तान जा रहा है और किसान की फसल झुलस रही है बहुत बुरे हालात हैं 😢😢
19/08/2025

लाखों क्यूषेक पानी पाकिस्तान जा रहा है और किसान की फसल झुलस रही है बहुत बुरे हालात हैं 😢😢

15/08/2025

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला सीकर की परेड टुकड़ी ने 79 वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सहभागिता की। मुख्य अतिथि श्रीमान झाबर सिंह खर्रा UDH मंत्री राजस्थान सरकार रहे।

हरियाणा के सिरसा में शुक्रवार को बिश्नोई समाज के बड़े संत स्वामी राजेंद्रानंद का निधन हो गया। वह डबवाली में बिश्नोई मंदि...
15/08/2025

हरियाणा के सिरसा में शुक्रवार को बिश्नोई समाज के बड़े संत स्वामी राजेंद्रानंद का निधन हो गया। वह डबवाली में बिश्नोई मंदिर मेंं कथा कर रहे थे। सुबह उन्होंने जन्माष्टमी को लेकर शोभा यात्रा निकाली। यात्रा निकालने के बाद जब वह मंदिर की धर्मशाला में पहुंचे तो उनकी तबीयत बिगड़ गई।

ICICI बैंक के बाद अब HDFC बैंक ने भी मिनिमम बैलेंस को लेकर बड़ा बदलाव किया है। 1 अगस्त 2025 से नए सेविंग अकाउंट के लिए म...
14/08/2025

ICICI बैंक के बाद अब HDFC बैंक ने भी मिनिमम बैलेंस को लेकर बड़ा बदलाव किया है। 1 अगस्त 2025 से नए सेविंग अकाउंट के लिए मंथली मिनिमम बैलेंस 25,000 रुपये रखना जरूरी होगा। क्या यह कदम ग्राहकों के लिए लाभदायक होगा. पहले यह सीमा 10,000 रुपये थी। धीरे-धीरे अन्य बैंक भी इसी राह पर उतर आएंगे

कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दीजिए

13/08/2025

राजस्थान में फिर हुई गुरु ग्रँथ साहिब की बेअदबी। गुरु ग्रँथ साहिब के तीन स्वरूपों में सुये मार कर खण्डित किया गया।
भाई को मारने की धमकी देकर बेअदबी करवाई गई।

सादुलशहर-- मंडी के गुरुद्वारा सिंह सभा मे गुरु ग्रँथ साहिब जी के तीन स्वरूपों की सुये मारकर बेअदबी की गई। यह सनसनीखेज खुलासा शिरोमणी गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रचारकों द्वारा किया गया। घटना की जानकारी देते हुए सिख धर्म प्रचार कमेटी राजस्थान के चेयरमैन टिम्मा ने बताया कि गुरद्वारा सिंह सभा के प्रबंधकों द्वारा श्री अमृतसर साहिब से चार स्वरूपों की विनती की गई कि पहले वाले स्वरूप वृद्ध हो गए हैं। इसके बारे इंचार्ज जरनैल सिंह के आदेश पर प्रचारक परवीन सिंह व राम सिंह द्वारा जब जाँच की गई तो पुराने स्वरूप देख सभी दंग रह गए। स्वरूपों में जहां उनके अंग फाड़े गए थे वहीं स्वरूपों में सुये मार कर खण्डित किया गया था। प्रचारकों ने बड़ी गहनता से जांचकर cctv फुटेज की जांच की तो परत दर परत खुलासे होते गए। सारी घटना का खुलासा होते ही इसकी सूचना चेयरमैन तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा को दी गई। टिम्मा की अगवाई में सिख जत्थेबंदियाँ सादुलशहर पहुंची। सख्ती के साथ जांच शुरू हुई तो एक नाबालिग दोषी ने बताया कि मुझे एक चिट्ठी में धमकाया गया था कि अगर तुमने बेअदबी न की तो तेरे भाई को कत्ल कर देंगे। इस सारे घटनाक्रम में गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी की लापरवाही प्रत्यक्ष नज़र आई। कमेटी ने श्री अकाल तख्त साहिब को गुमराह कर नए स्वरूप की मांग की गई। खण्डित स्वरूप से ही संगतों के घर सहज पाठ के पाठ किये गए। स्वरूप में पूरे अंग न होने के बावजूद सहज पाठ कैसे किये तो दोषी ने बताया कि बाकी पाठ मैं मोबाइल से कर लेता था। रिकार्डिंग में स्पष्ट नज़र आया कि दोषी ने गुरु साहिब के स्वरूप के ऊपर तीखा तीर रखा हुआ है और थूक फैंक रहा है। दोषियों को तुरंत पकड़कर पुलिस स्टेशन ले जाकर एफ आई आर दर्ज करवाई गई। दोषियों के साथ साथ प्रबंधक कमेटी पर भी केस दर्ज करवाया गया। सिख जत्थेबंदियों में शिवचरण सिंह, बीबी हरमीत कौर गोलूवाला, अमृतपाल सिंह प्रचारक, गुरप्रीत सिंह सिधू, बबली ढिल्लों, कारज सिंह बुढ्ढा जोहड़, बलकरण सिंह 7 एल सी, शैलेन्द्र सिंह प्रधान सूरतगढ़, बलकरण सिंह करणी, सुरजीत सिंह पतली, एडवोकेट रेशम सिंह, जग्गा लालगड़िया, अमन मक्कड़, तरनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में सिख संगत पहुंची।
तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा
9414089123

RSSB पटवारी, राजस्व मंडल, राजस्थान सीधी भर्ती परीक्षा-2025 (कुल 3705 पद) के लिए प्रवेश-पत्र कल जारी किये जाएंगे
12/08/2025

RSSB पटवारी, राजस्व मंडल, राजस्थान सीधी भर्ती परीक्षा-2025 (कुल 3705 पद) के लिए प्रवेश-पत्र कल जारी किये जाएंगे

Address

28 Indira Colony Ward 5
Sadulsahar
335062

Telephone

9001595566

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when K7 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to K7 News:

Share

Category