
16/08/2025
मैं मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी से अपील करता हूँ कि मैं परवीन, पुत्र श्री जिले सिंह, गांव कारखाना, तहसील सफीदों, जिला जींद का निवासी हूँ। मेरे गांव में एक तालाब है जो पंचायत ने मछली पालन के लिए ठेके पर दिया हुआ है। उस तालाब में हजारों मछलियाँ कई दिनों से मरी हुई हैं जिससे पशुओं में बहुत बीमारी फैल गई है और आस-पास के घरों में बदबू से रहना बहुत मुश्किल हो गया है। कुत्ते मरी हुई मछलियों को उठा कर घरों के आगे और गलियों में बैठ कर खा रहे हैं। बार-बार बोलने पर ना तो पंचायत और ना ही ठेकेदार कोई प्रबंध कर रहा है। गांव के लोग परेशान हो कर S.D.M सफीदों के पास 13-8-25 को शिकायत दर्ज करवाई गई थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अगर यह पोस्ट आप तक पहुँचे तो कृपा करके इस समस्या का समाधान करवाएँ। धन्यवाद। Parveen Chaudhary Ror