Press Club Safidon

Press Club Safidon Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Press Club Safidon, Media/News Company, rajiv colony Safidon, Safidon.

-विधायक रामकुमार गौतम ने ऐसी बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवानासफीदों, 8 सितम्बर।   ( विनय दीवान )     सफीदों विधानसभा क्ष...
08/09/2025

-विधायक रामकुमार गौतम ने ऐसी बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सफीदों, 8 सितम्बर। ( विनय दीवान ) सफीदों विधानसभा क्षेत्र की जनता को अब दिल्ली आने-जाने में और अधिक सुविधा मिली है। क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए सफीदों बस स्टैंड से दिल्ली के लिए वातानुकूलित बस सेवा की शुरुआत कर दी गई है। यह बस सेवा शुरू करवाने में विधायक रामकुमार का सराहनीय प्रयास रहा है। इस सुविधा का शुभारंभ सोमवार को सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम ने बस स्टैंड परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया।
विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि हरियाणा सरकार आमजन की सुविधाओं में लगातार बढोतरी कर रही है। इसी क्रम में यातायात की सुविधाओं में और अधिक इजाफा कर रही है। इसी तरह सफीदों से दिल्ली की यात्रा सुखदमय बनाने के लिए उपमंडल वासियों के लिए ऐसी बस की सौगात मिली है। सफीदों विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए हरियाणा रोडवेज की यह ऐसी बस सेवा एक महत्वपूर्ण कदम है। अब स्थानीय नागरिकों, छात्रों, नौकरीपेशा लोगों तथा व्यापारियों को दिल्ली जाने के लिए आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का विकल्प उपलब्ध हो गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार लोगों को बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है और इस दिशा में सफीदों क्षेत्र को यह नई सौगात मिली है। विधायक ने कहा कि इस सेवा से न केवल यात्रियों को आराम मिलेगा बल्कि समय की बचत भी होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी क्षेत्र की जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा रोडवेज की यह ऐसी बस प्रतिदिन सफीदों बस स्टैंड से सुबह 6ः20 बजे और दोपहर 1ः20 बजे दिल्ली आईएसबीटी के लिए रवाना होगी। यह बस वाया पानीपत, समालखा, गन्नोर, मुरथल होते हुए दिल्ली आईएसबीटी पर सुबह लगभग 9 बजे पहुंचेगी और दिल्ली आईएसबीटी से सफीदों के लिए ऐसी बस की यह सुविधा सुबह 9ः25 और सायं 4ः25 बजे उपलब्ध रहेगी।
इस मौके पर एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, नायब तहसीलदार संजय कुमार, एसडीओ पंचायत राज, रोडवेज विभाग से टी एम नरेंद्र शर्मा, बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सक्षम भाटिया, जिला सचिव सुखदेव राणा, सतीश कुमार सहित स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

विधायक रामकुमार गौतम ने जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं- अधिकारी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र व...
01/09/2025

विधायक रामकुमार गौतम ने जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं
- अधिकारी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र वक्ति तक पहुंचाना करें सुनिश्चित : रामकुमार गौतम
सफीदों, 1 सितम्बर। (विनय दीवान)सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम ने सोमवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) विश्राम गृह में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी अपनी विभिन्न समस्याओं और शिकायतों को लेकर पहुंचे।
विधायक ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना सुनिश्चित करें। इस दौरान एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, तहसीलदार राजेश गर्ग व मंडल अध्यक्ष गीता देवी के अलावा संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का समय पर लाभ उपलब्ध करवाया जाए और शिकायतों का निपटारा पारदर्शी व त्वरित तरीके से किया जाए।
जनता दरबार के माध्यम से आमजन की समस्याओं को मौके पर ही निपटाने का प्रयास किया गया।
विधायक रामकुमार गौतम ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए बहुत सी योजनाए चलाई जा रही है। महिलाओं के उत्थान के लिए भी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लागू करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि यह योजना दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन यानी 25 सितंबर से लागू होगी। इस योजना के तहत सभी पात्र महिला लाभार्थियों को हर महीने 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी।

राजकीय महाविद्यालय सफीदों की प्राचार्या डॉ. तनाशा हुड्डा सेवा-निवृत्तसफीदों, 30 अगस्त (विनय दीवान)राजकीय महाविद्यालय सफी...
30/08/2025

राजकीय महाविद्यालय सफीदों की प्राचार्या डॉ. तनाशा हुड्डा सेवा-निवृत्त

सफीदों, 30 अगस्त (विनय दीवान)

राजकीय महाविद्यालय सफीदों की प्राचार्या डॉ. तनाशा हुड्डा ने आज 34 वर्ष 10 माह की सरकारी सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्ति ग्रहण की।

डॉ. हुड्डा ने वर्ष 1990 में गवर्नमेंट कॉलेज, हिसार से सहायक प्राध्यापक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने आईसी कॉलेज, रोहतक और राजकीय महाविद्यालय, जींद में सेवाएँ दीं। लगभग तीन वर्ष पूर्व वे राजकीय महाविद्यालय सफीदों की प्राचार्या नियुक्त हुईं।

बहुमुखी प्रतिभा की धनी, कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार और अपने कार्य के प्रति पूर्णतः समर्पित डॉ. हुड्डा ने महाविद्यालय में अपने कार्यकाल के दौरान अनुशासन बनाए रखा और अपनी उत्कृष्ट प्रबंधन क्षमता से कॉलेज को कई नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।

उनके नेतृत्व में महाविद्यालय ने सांस्कृतिक गतिविधियों में ओवरऑल ट्रॉफी जीती तथा विद्यार्थियों को खेलों और अन्य सह-पाठ्यक्रमिक गतिविधियों में भी उल्लेखनीय उपलब्धियाँ मिलीं। शिक्षा और अनुशासन के साथ-साथ उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया। उनकी कार्यकुशलता और समर्पण को देखते हुए उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ प्राचार्या’ का प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया।

सेवानिवृत्ति के अवसर पर महाविद्यालय परिवार और सहयोगियों ने उनके योगदान को अविस्मरणीय बताते हुए उनके स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

प्रदेश के जिन गांवों में जलभराव की समस्या आई है उन गाँवों के लिए हमने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला है। पोर्टल के माध्यम से ...
25/08/2025

प्रदेश के जिन गांवों में जलभराव की समस्या आई है उन गाँवों के लिए हमने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला है। पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी ख़राब फसल की जानकारी अपलोड कर रहे हैं।

किसान भाइयों को उनकी फसल खराबे का उचित मुआवजा समय पर दे दिया जाएगा।

https://ekshatipurti.haryana.gov.in/

प्रेस*पुलिस अधीक्षक जींद ने कहा "IMEI बदलना कानून का अपराध*जींद (विनय दीवान)पुलिस अधीक्षक श्री कुलदीप सिंह भा.पु.से. ने ...
25/08/2025

प्रेस

*पुलिस अधीक्षक जींद ने कहा "IMEI बदलना कानून का अपराध*

जींद (विनय दीवान)पुलिस अधीक्षक श्री कुलदीप सिंह भा.पु.से. ने आमजन को IMEI धोखाधड़ी से बचाव के लिए जागरूक करते हुए बताया कि मोबाइल फोन का IMEI (International Mobile Equipment Identity) नंबर अद्वितीय पहचान पत्र होता है। दूरसंचार अधिनियम 2023 की धारा 42(3)(c) एवं (f) के अनुसार किसी भी मोबाइल का IMEI बदलना या छेड़छाड़ करना गंभीर अपराध है। ऐसा करने वाले को 3 साल तक की कैद, 50 लाख तक का जुर्माना अथवा दोनों की सजा हो सकती है।

🚨 पुलिस अधीक्षक जींद की आमजन से अपील – “सतर्क रहें, सुरक्षित रहें”

👉 केवल अधिकृत IMEI वाले मोबाइल ही खरीदें।
👉 मोबाइल खरीदते समय #06 # डायल कर IMEI जांचें और उसे बिल/बॉक्स पर लिखे नंबर से मिलाएं।
👉 मोबाइल खरीदते समय संचार साथी ऐप (https://www.sancharsaathi.gov.in)पोर्टल पर IMEI सत्यापित करें।
👉 यदि मोबाइल का इस्तेमाल किसी अपराध में हुआ, तो उस पर संदेह भी आप पर आ सकता है।
👉 किसी अन्य से मोबाइल लेते समय उसका मेक, मॉडल व IMEI की लिखित रसीद अवश्य लें।
👉 मोबाइल गुम/चोरी होने पर तुरंत संचार साथी पोर्टल से उसे ब्लॉक करें

🚨 जींद पुलिस की चेतावनी:
“मोबाइल का IMEI बदलना सिर्फ कानून तोड़ना नहीं है, बल्कि खुद को जेल और भारी जुर्माने के खतरे में डालना है। इसलिए सावधान रहें, कानून का पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें।”

जिला में धर्मांतरण नियमों का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा सुनिश्चित:  डीसी मोहम्मद इमरान रजा-धर्म परिवर्तन करन...
25/08/2025

जिला में धर्मांतरण नियमों का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा सुनिश्चित: डीसी मोहम्मद इमरान रजा
-धर्म परिवर्तन करने से पहले किसी भी व्यक्ति को देना होगा उपायुक्त कार्यालय में घोषणा पत्र
जींद, 25 अगस्त। (विनय दीवान ) हरियाणा विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन निवारण अधिनियम एवं नियम, 2022 के प्रावधानों की अनुपालना जिला में प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जाएगी। किसी भी रूप से नियमों की अवहेलना न हो, इसके लिए प्रशासन अलर्ट मोड में है और निर्धारित नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि हरियाणा विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन निवारण अधिनियम एवं नियम, 2022 के प्रावधानों के तहत धर्म परिवर्तन करने का इरादा रखने वाले किसी भी व्यक्ति को धर्म परिवर्तन से पहले उपायुक्त कार्यालय को प्रपत्र ‘क’ में एक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा। जिन मामलों में धर्मांतरण किया जाने वाला युवा नाबालिग है, तो जीवित माता-पिता दोनों को प्रपत्र ‘ख’ में एक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, किसी भी धार्मिक पुजारी या धर्मांतरण समारोह का आयोजन करने वाले व्यक्ति को उपायुक्त कार्यालय में प्रपत्र ‘ग’ में पूर्व सूचना देनी होगी जहां धर्मांतरण की योजना है। ऐसी घोषणाएं या सूचनाएं प्राप्त होने पर, उपायुक्त कार्यालय से एक रसीद जारी करके उनकी पावती देंगे, जिससे धर्मांतरण प्रक्रिया का औपचारिक दस्तावेजीकरण और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
इसके अलावा, अधिनियम में यह प्रावधान है कि सूचना प्रदर्शित होने के तीस दिनों के भीतर, कोई भी व्यक्ति लिखित में आपत्ति दर्ज करा सकता है। ऐसी आपत्तियां प्राप्त होने पर नियमानुसार गहन सत्यापन और जांच करने का अधिकार है। यदि जांच के बाद पाया जाता है कि प्रस्तावित धर्मांतरण अधिनियम का उल्लंघन है, जैसे कि बल प्रयोग, धोखाधड़ी, जबरदस्ती या अन्य निषिद्ध साधनों का प्रयोग है तो एक विस्तृत और तर्कसंगत आदेश जारी करके धर्मांतरण की अनुमति देने से इनकार करने का अधिकार है।

नागरिकों को धोखे, जबरदस्ती या गैरकानूनी प्रलोभन से बचाना
डीसी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य व्यक्तिगत धार्मिक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप करना नहीं है, बल्कि नागरिकों को धोखे, जबरदस्ती या गैरकानूनी प्रलोभन से बचाना है। उन्होंने बताया कि अधिनियम किसी भी व्यक्ति को गलत बयानी, बल प्रयोग, धमकी, अनुचित प्रभाव, प्रलोभन या कपटपूर्ण तरीकों (डिजिटल माध्यमों सहित) के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति का एक धर्म से दूसरे धर्म में धर्मांतरण करने या ऐसा करने का प्रयास करने से रोकता है। यह विवाह द्वारा या विवाह के लिए धर्मांतरण पर भी प्रतिबंध लगाता है।

गैरकानूनी धर्मांतरण के लिए सजा का प्रावधान
डीसी ने बताया कि अधिनियम में यह प्रावधान है कि गैरकानूनी धर्मांतरण के लिए एक से पांच साल की कैद और कम से कम एक लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है। अगर कोई व्यक्ति शादी करने के लिए अपना धर्म छुपाता है, तो उसे तीन से दस साल की कैद और कम से कम तीन लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है। नाबालिग, महिला या अनुसूचित जाति या जनजाति के व्यक्ति का धर्मांतरण करने पर चार से दस साल की कैद और कम से कम तीन लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है। सामूहिक धर्मांतरण, जिसे एक ही समय में दो से ज्यादा लोगों के धर्मांतरण के रूप में परिभाषित किया गया है, के लिए पाँच से दस साल की कैद और कम से कम चार लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है।

धर्म छिपा कर की गई शादी अमान्य
उन्होंने बताया कि अधिनियम में यह भी प्रावधान है कि शादी के लिए अपना धर्म छिपाने के प्रावधान का उल्लंघन करके किया गया कोई भी विवाह अमान्य माना जाएगा। ऐसे विवाह से पैदा हुआ कोई भी बच्चा वैध माना जाएगा और उसकी संपत्ति का उत्तराधिकार उसके माता-पिता के उत्तराधिकार कानूनों के अनुसार होगा।

मॉडल संस्कृति स्कूल सफीदों में खंड स्तरीय पर्यावरण विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन     सफीदों 25 अगस्त।  (विनय दीवान ) सफ...
25/08/2025

मॉडल संस्कृति स्कूल सफीदों में खंड स्तरीय पर्यावरण विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
सफीदों 25 अगस्त। (विनय दीवान ) सफीदों के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड स्तरीय पर्यावरण विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर ने शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, प्रदूषण नियंत्रण, जल संरक्षण, कचरा प्रबंधन तथा स्वच्छता से जुड़े विभिन्न विषयों पर मॉडल एवं चार्ट प्रस्तुत किए। मुख्यातिथि ने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और भूरी भूरी प्रशंसा की। उपाध्यक्ष ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करती है। आज की पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर “हरित भारत – स्वच्छ भारत” के निर्माण में योगदान देना चाहिए। प्रदर्शनी में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को नकद राशि देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ योगेंद्र पाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि खंड स्तरीय इस प्रदर्शनी में लगभग 80 स्कूलों के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच विकसित करना तथा समाज को पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देना है। इसके बाद बोर्ड उपाध्यक्ष ने स्कूल में स्थापित विज्ञान गणित एवं सामाजिक अध्ययन पार्क का निरीक्षण किया। पार्क में स्थापित विभिन्न मॉडलों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। खगोल विज्ञान प्रयोगशाला को देखा और स्कूल में करवाए गए कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश मलिक, राजेश कुमार, पवन कुमार, अजीतपाल, तेजबीर शर्मा, वीरेंद्र मलिक,उमा, गुंजन, नवीन कुमार, सुरेश कुमार, प्रेमप्रकाश मौजूद रहे।
बॉक्स -
पर्यावरण विज्ञान प्रदर्शनी में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों के छात्र मयंक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों की छात्रा तनिष्का ने द्वितीय , राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुआना की छात्रा हिमांशी ने तृतीय स्थान, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों के छात्र यश ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

जनसमस्याओं के त्वरित निपटारे का माध्यम बन रहे हैं समाधान शिविर: डीसी मोहम्मद इमरान रजाजींद, 25 अगस्त। (विनय दीवान ) डीसी...
25/08/2025

जनसमस्याओं के त्वरित निपटारे का माध्यम बन रहे हैं समाधान शिविर: डीसी मोहम्मद इमरान रजा
जींद, 25 अगस्त। (विनय दीवान ) डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि हरियाणा सरकार आमजन की समस्याओं को शीघ्रता से सुलझाने के लिए नियमित रूप से समाधान शिविर आयोजित कर रही है। ये शिविर नागरिकों को एक ही छत के नीचे अपनी शिकायत रखने और उसी समय समाधान पाने का अवसर प्रदान कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में 7 समस्याऐं आई जिनके लिए संबंधित विभागों को मौके पर ही कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य शिकायतकर्ता को तुरंत राहत देना और उसकी परेशानी को प्राथमिकता के आधार पर हल करना है।
इस अवसर पर गांव पोली के निवासियों ने सरकारी स्कूल के पास बारिश के पानी के कारण गली में जलभराव की शिकायत रखी, वहीं गांव करेला के लोगों ने खेतों में पानी भरने की समस्या बताई। इसके अलावा, फैमिली आईडी से जुड़ी परेशानियाँ भी सामने आईं। सभी मामलों पर डीसी ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत निवारण के निर्देश दिए।उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि बरसात के मौसम में कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत कार्रवाई की जाए। नालियों और सीवर की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को जलभराव जैसी समस्या का सामना न करना पड़े।
उपायुक्त ने बताया कि हर सोमवार और गुरुवार सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिनमें जिला मुख्यालय से लेकर उपमंडल स्तर तक नागरिकों की शिकायतें सुनी जाती हैं। उन्होंने कहा कि इन शिविरों से प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित होता है।
शिविर के दौरान एडीसी विवेक आर्य, डीएमसी सुरेंद्र सिंह, सीटीएम मोनिका रानी, आरटीए गिरीश कुमार, डीआरओ राजकुमार और डीडीपीओ संदीप भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

जीन्द 23 अगस्त    ( विनय दीवान )          जीन्द शहर मे इस वर्ष डेगू का मामला सामने आने के उपरान्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा...
23/08/2025

जीन्द 23 अगस्त ( विनय दीवान ) जीन्द शहर मे इस वर्ष डेगू का मामला सामने आने के उपरान्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिवपुरी कालोनी सहित शहर की दर्जन मे डेगू , चिकनगुनिया, मलेरिया, के बचाव की जानकारी देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। सिविल सर्जन डा. सुमन कोहली के मार्गदर्शन मे चलाये गये जागरूकता अभियान मे 18 बुखार से पीडित लोगो की जांच के लिए रक्त के नमूने लेकर जांच के लिए भिजवाये । इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मचारियो ने जहा दूषित पानी से होने वाली डायरिया जैसी बिमारियो से बचाव हेतू पानी साफ करने वाली क्लोरीन की गोलिया तथा ओ. आर .एस. व जिंक की गोलिया भी वितरित कीे और पीने के पानी के सैम्पल लेकर जांच के लिए भिजवाये । इसके अलावा कालोनी मे जहा जहा सिवरेज तथा पीने के पानी की लिकेज मिली उसको ठीक करने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग , नगर परिषद के अधिकारियो को पत्र लिखा गया। स्वास्थ्य कर्मियो ने घर घर जाकर लोगो को बताया कि प्रत्येक व्यक्ति यदि थोडी सी सावधानी करके अपने घर तथा आस पास की सफाई करते हुए गढो , खाली पडे टायरो व गमलो आदि मे गन्दा पानी खडा न होने दे, पानी के बर्तनो को ढक कर रखे, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे, सप्ताह मे एक बार कूलर, फूलदान, पशु व पक्षियो के पानी के बर्तनो तथा हौदी को सुखाकर ही भरे तो डेगू ,मलेरिया, व चिकनगुनिया के अलावा डायरिया, हैजा व पीलिया जैसी भयानक बिमारी से लोगो को बचाया जा सकता है। उन्होने ने लोगो को बताया कि यदि सर्दी व कंपन के साथ तेज बुखार, उल्टिया लगने, गर्मी लगने, बुखार एक दिन छोडकर दूसरे दिन आने, उल्टी दस्त होने , शरीर मे कमजोरी आने पर मरीज को तुरन्त अपने आस पास के स्वास्थ्य केन्द्र या स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पास ले जाकर खून की जॉंच करवाने के उपरान्त ही ईलाज लेना चाहिये। जागरूकता अभियान का निरिक्षण करने पहुचे जिला स्वास्थ्य निरिक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि डेगू के ढंक ने लोगो को सताया था, उससे सावधान रहते हुए सभी लोगो को जागरूक करने का अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि जागरूकता व अपने घर व आस पास सफाई रखने से ही बिमारियो पर काबू पाया जा सकता है। उन्होने बताया कि जागरूकता अभियान का परिणाम है कि अब तक जिला मे डेगू के केवल 8 ही मामले सामने आए है। आज चलाये गये अभियान मे मुख्य रूप से .स्वास्थ्य कर्मी गुरनाम सिंह, दिनेश, देवेन्द्र, औमप्रकाश, अमरजीत, नीलम, रानी, राधा रानी , सूरजमुखी, मन्जू रानी, मुकेश , पूनम, सीता, सुमन, उर्मिला, सविता, दर्शना, अन्जू, अशमीना, सोनयिा, राजरानी, आरती, आदि शामिल रहे।

.-संत-महापुरुषों ने आदिकाल से ही समाज व दुनिया को सौहार्द, समरसता तथा सहिष्णुता का दिया संदेश--मौजूदा राज्य सरकार ने सरक...
23/08/2025

.

-संत-महापुरुषों ने आदिकाल से ही समाज व दुनिया को सौहार्द, समरसता तथा सहिष्णुता का दिया संदेश--मौजूदा राज्य सरकार ने सरकारी तौर पर महापुरुषों की जयंती मनाकर बढ़ाया सर्व समाज का मान--रामायण रचयिता महर्षि भगवान वाल्मीकि थे त्रिलोकदर्शी: कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी

- कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी व विधायक उचाना देवेंद्र अत्री द्वारा भगवान वाल्मीकि भवन व छात्रावास निर्माण के लिए 31-31 लाख रुपये देने की घोषणा--विधायक असंध योगेंद्र राणा और विधायक बवानी खेड़ा कपूर वाल्मीकि ने भी दी 11-11 लाख रुपये की राशि

उचाना / जींद, 23 अगस्त। (विनय दीवान) हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि संत-महापुरुषों ने आदिकाल से ही समाज व दुनिया को सौहार्द, समरसता तथा सहिष्णुता का संदेश दिया है। इसी संदेश को आत्मसात कर सर्व समाज के कल्याण की परिकल्पना साकार की जा सकती है। इन संत महापुरुषों में त्रिकालदर्शी व रामायण रचयिता भगवान महर्षि वाल्मीकि का नाम अग्रणी है, जिसे समस्त समाज वर्तमान में भी आपसी भाईचारा तथा समृद्ध जीवन जीने की शैली का मूल आधार मानता है। संत महापुरुषों के आदर्शों को अपनाकर और उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर ही सभ्य समाज का निर्माण संभव है। लिहाजा प्रत्येक व्यक्ति को जाति, धर्म, वर्ग और सम्प्रदाय की संकीर्ण मानसिकता को छोड़कर अच्छे संस्कारों को अपनाना चाहिए।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी शनिवार को उचाना उपमंडल के गांव पालवां स्थित सर्वजातीय दाडन खाप के चबूतरा पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम हरियाणा वाल्मीकि महासभा द्वारा भगवान वाल्मीकि भवन एवं छात्रावास के भूमि पूजन के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। सम्मान समारोह से पहले कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने पालवां स्थित ग्राम पंचायत भी भूमि पर वाल्मीकि भवन एवं छात्रावास निर्माण के उपलक्ष्य में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत की और पूजा अर्चना कर उक्त भवन एवं छात्रावास का शिलान्यास भी किया। भूमि पूजन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री के अलावा विधायक उचाना देवेंद्र अत्री, विधायक असंध योगेंद्र राणा, विधायक बवानीखेड़ा कपूर वाल्मीकि, उपायुक्त सोनीपत सुशील सारवान, महासचिव हरियाणा वाल्मीकि महासभा सत्यवान ढिलौड़ विशेष रूप से मौजूद रहे।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने आगे कहा कि मौजूदा राज्य सरकार में संत महापुरुषों की जयंती सरकारी तौर पर मनाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस फैसले से समाज के दबे-कुचले तथा आर्थिक रूप से कमजोर सभी तबकों का सम्मान हुआ है। मौजूदा सरकार समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति एवं गरीब परिवारों के कल्याण की प्रबल पक्षधर है और इस दिशा में अनेक जनकल्याणकारी नीतियां भी लागू की गई हैं, जिसका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिल रहा है और जन साधारण में भी जीवन में तरक्की करने की नई उम्मीद एवं प्रतियोगिता की भावना प्रबल हुई है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भगवान वाल्मीकि भवन एवं छात्रावास के निर्माण से क्षेत्र की जनता विशेषकर गरीब परिवार के युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की प्रेरणा मिलेगी और उन्हें भवन के रूप में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के बेहतर मंच भी उपलब्ध होगा। कैबिनेट मंत्री ने भवन एवं छात्रावास निर्माण के लिए 31 लाख रूपये की राशि देने की भी घोषणा की साथ ही उन्होंने समारोह स्थल पर लगाए भण्डारा में भी 11 हजार रूपये का चैक दिया।
उचाना के विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जैसे सभी संत व महापुरुषों ने समाज को एकता के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया है। संतो ंके संदेश में साफतौर पर पाया जाता है कि किसी भी व्यक्ति, परिवार तथा समाज की तरक्की का मूल शिक्षा और संस्कार हैं। इसलिए सर्व समाज विशेषकर अभी तक जो आर्थिक व सामाजिक तौर पर पिछड़े रहे, उन्हें अपने बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा करने के साथ-साथ उन्हें अच्छी व बेहतर शिक्षा दिलाने पर जोर देना चाहिए। एक शिक्षित व काबिल युवा परिवार ही नहीं बल्कि पूरा समाज के लिए गौरव बनता है। श्री अत्री ने पालवां में बनने वाले भगवान वाल्मीकि भवन एवं छात्रावास को इलाका के लिए ऐतिहासिक एवं भविष्य का प्रेरणास्त्रोत बताया। उन्होंने इलाका वासियों से आपसी तालमेल व सामर्थ्य के अनुसार इस भवन एवं छात्रावास के निर्माण में आपसी सहयोग देने की भी अपील की। उन्होंने भगवान वाल्मीकि भवन एवं छात्रावास के लिए आधा एकड़ पंचायती जमीन उपलब्ध करवाने पर पालवां की महिला सरपंच रितू तथा समस्त ग्राम पंचायत का विशेष आभार जताया। विधायक ने अपने ऐच्छिक कोष से निर्माण कमेटी को 31 लाख रूपये देने की भी घौषणा की।
सम्मान समारोह को असंध के विधायक योगेंद्र राणा तथा बवानीखेड़ा के विधायक कपूर वाल्मीकि ने भी संबोधित किया और भगवान वाल्मीकि को वर्तमान में जन-जन के कल्याण एवं उन्नत जीवन की परिकल्पना बताया। उक्त दोनों विधायकों ने भी भवन एवं छात्रावास निर्माण के लिए 11-11 लाख रूपये देने की घोषणा की। सोनीपत के उपायुक्त सुशील सारवान ने भी एक लाख रूपये इस भव्य एवं पुनीत कार्य के लिए देने की घोषणा की।
इस मौके पर सर्वजातीय दाड़न खाप के प्रधान सूरजभान, हरियाणा वाल्मीकि महासभा के जिला प्रधान संजीव वैद बधाना, ब्राह्मण सभा के प्रधान रघवीर शर्मा, 21 तपा खाप प्रधान सोमदत्त शर्मा, वाल्मीकि सभा ब्लॉक प्रधान सुरेश कुमार, चेयरपर्सन नगर पालिका असंध सुनीता राणा, बलदेव वाल्मीकि, सुरेश दनौदा, दयानंद शर्मा, एडवोकेट राजेश कुमार शर्मा, सुशील कुमार लोट, डॉ. सनील लोट, मुकेश सुदकैन, कुलदीप कहसुन, अशोक थुवा, अमित वैद, सतीश बड़ौदा, रामेहर मखंड, सरपंच छातर ओम प्रकाश सिंह, कशमीरी भगवानपुरा, सुशील, गुरूदेव बड़ौदा, धनराज घसो, नरेश छातर, विनोद पालवां, सुल्तान पालवां, तेजवीर, सुनील बेदी, भारत भूषण टांक, गुरूचरण दास, जिले सिंह राणा, सत्यवान, डॉ. कृष्ण नैन, कपिल बड़ौदा, विजेंद्र पालवां, कैबिनेट मंत्री के निजी सहायक फकीर चंद, मीडिया प्रभारी संजय बल्हारा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों के अलावा उपमंडल प्रशासन की तरफ से एसडीएम उचाना दलजीत सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

पूर्व विधायक ब्रह्मलीन हरिचंद मिड्ढा की याद में लगाया फ्री मेडिकल जांच कैंपजींद 23 अगस्त। ( विनय दीवान )पूर्व विधायक और ...
23/08/2025

पूर्व विधायक ब्रह्मलीन हरिचंद मिड्ढा की याद में लगाया फ्री मेडिकल जांच कैंप

जींद 23 अगस्त। ( विनय दीवान )पूर्व विधायक और डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा के पिता स्वर्गीय ब्रह्मलीन डॉ हरिचंद मिड्ढा की याद में शनिवार को होटल बागबान में फ्री मेडिकल जांच कैंप का आयोजन किया गया। जींद हार्ट स्पेशलिस्ट अस्पताल, मां भारती सेवा सोसायटी, मौज फकीरां दी, सिटी ऑनलाइन के सहयोग से आयोजित इस कैंप में मुख्यातिथि के रूप में जींद से भाजपा विधायक डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा पहुंचे। 150 से ज्यादा लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। जिन्हें दवा की जरूरत थी, उन्हें मुफ्त में दवाई वितरित की तो वहीं कुछ मरीजों को शुगर मशीन और बीपी की मशीन भी वितरित की गई। मुख्यातिथि डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि उनके पिता स्व. हरिचंद मिड्ढा ने अपने जीवन में एक ही उद्देश्य रखा था कि हर गरीब व वंचित की मदद करनी चाहिए क्योंकि गरीब की मदद करने से भगवान भी खुश होते है। डॉ. हरिचंद मिड्ढा गरीबों के डाक्टर थे। राजनीति में भी सहज, सरल और परिश्रमी व्यक्तित्व के कारण वे दलगत भावनाओं से परे सबके प्रिय थे। उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान राजन चिल्लाना, राधेश्याम चिल्लाना, डॉ. धनंजय, शुभम, डॉ. मेघा चिल्लाना, डॉ. अश्वनि मिड्ढा, विनय अरोडा, राजू परुथी, विनय मक्कर भी मौजूद रहे। मेडिकल कैंप में सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

*सांसद रामचंद्र जांगडा का निंदाना गांव में किया अभिनंदन*विकास कार्य मंजूर करवाने के लिए गांव वासियों ने जताया आभारमुख्यम...
23/08/2025

*सांसद रामचंद्र जांगडा का निंदाना गांव में किया अभिनंदन
*विकास कार्य मंजूर करवाने के लिए गांव वासियों ने जताया आभार
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जो महम हल्के की जिम्मेदारी दी उसे निभा रहा हूं*: सांसद जांगडा
महंत सतीश दास और डाॅ कृष्ण लांबा का भी किया स्वागत। (विनय दीवान)
राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगडा का महम हल्के के गांव निंदाना में पहुंचने पर फुल मालाओं से और पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया इस दोरान राज्य सभा सांसद से गांव वासियों ने गांव में चारदीवारी और शेड निर्माण के लिए 17 लाख ग्रांट मंजूर करवाने के लिए आभार जताया गांव वासियों ने सांसद का स्वागत करते हुए कहा की सांसद रामचंद्र जांगडा के पास जिस भी विकास कार्य के लिए गए उसे तुरंत प्रभाव से पूरा करवाते है उनकी इस कार्य शैली की महम क्षेत्र में खूब चर्चा होती है सांसद जांगडा ने कहा आज भगवान ने अवसर दिया है और मुख्यमंत्री नायब सैनी जी ने उन्हें जिम्मेदारी दी है जिसका वे निर्वहन कर रहे है और मुख्यमंत्री नायब सैनी जी का उनसे लगाव थोड़ा ज्यादा है इसलिए वे महम हल्के का कार्य तुरंत प्रभाव से मंजूर कर देते है उन्होंने कहा की उनके जिम्मेदारी सम्भालने के बाद महम क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य शुरू हो चुके है उन्होंने कहा की वे बिना किसी भेदभाव के काम करने में विश्वास करते हैंऔर अपना काम वे बखूबी कर रहे है इस अवसर महंत सतीश दास और डाॅ कृष्ण लांबा का भी गांव वासियों ने स्वागत किया इस दोरान रामनिवास रोहिला राजेश रोहिल्ला रेखा रोहिला नवनीत राठी ब्लॉक चेयरमैन परवीन खत्री रणधीर बड़ा ली राजेश नेहरा अमित जांगडा मंडल अध्यक्ष आदि मौजूद थे

Address

Rajiv Colony Safidon
Safidon
126112

Telephone

+919355864513

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Press Club Safidon posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Press Club Safidon:

Share