Press Club Safidon

Press Club Safidon Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Press Club Safidon, Media/News Company, rajiv colony Safidon, Safidon.

स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए सबसे बड़े गर्व का दिन: कर्मवीर सैनीकहा-महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा जगाई शिक्षा की अलख को बढ़ा...
16/08/2025

स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए सबसे बड़े गर्व का दिन: कर्मवीर सैनी
कहा-महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा जगाई शिक्षा की अलख को बढ़ाते रहें आगे
जींद, 16 अगस्त: (विनय दीवान)
हरियाणा के राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने कहा कि हमारे लिए स्वतंत्रता दिवस सबसे बड़े गर्व का दिन है। यह दिन हमें अनेक वीर शहीदों की कुर्बानियों के बाद मिला है। जिनकी बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले उन सभी अमर शहीदों को नमन करते हुए हमें देश के विकास में अपना हर संभव योगदान देना चाहिए। आज का दिन भारतीय सेना के उन सभी वीर जवानों को भी प्रणाम करने का दिन है,जो देश की सीमाओं पर विपरीत परिस्थितियों में भी तिरंगे की शान को बरकरार रखे हुए हैं। राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जींद शहर के सफीदों रोड पर स्थित सैनी धर्मशाला में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करने के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा जो शिक्षा की अलख जगाई गई थी, उसी की बदौलत आज देश के समस्त दलित व पिछड़े समाज के लोग जहां बड़े-बड़े संवैधानिक पदों पर विराजमान हैं, वहीं अपने बड़े कारोबारी बनकर समाज में प्रतिष्ठा हासिल किये हुए हैं। महात्मा ज्योतिबा फुले ने गुलामी के दौर में जिन विपरीत परिस्थितियों में शोषित व वंचित वर्ग के शिक्षा देकर साक्षर बनाने का काम किया, उससे प्रभावित होकर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. अंबेडकर ने भी उन्हें अपना गुरु स्वीकार किया था। आज हम सबका यह दायित्व भी बनता है कि महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा जगाई गई शिक्षा की अलख को आगे बढ़ाते रहें। मानव जीवन का कोई भी लक्ष्य शिक्षा के बिना प्राप्त नहीं हो सकता। इसलिए अपने बच्चों, युवाओं को अच्छी शिक्षा दिलाएं और उनके अंदर अच्छे संस्कार पैदा करें ताकि वे आगे चलकर सभ्य नागरिक बनें और देश के संपूर्ण विकास में अपनी भूमिका अदा कर सकें। अपने संबोधन में राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने लोगों से सामाजिक बुराइयों अनपढ़ता, दहेज प्रथा, बाल विवाह,कन्या भ्रूण हत्या इत्यादि के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने और ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध बनाने का भी आह्वान किया। इससे पहले उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर सैनी सभा जींद के जिला प्रधान सतबीर सैनी, सैनी धर्मशाला समिति के प्रधान जिले सिंह सैनी, जिला पार्षद विनोद सैनी, राजा सैनी जलालपुरा, राजा सैनी जींद,जयकिशन सैनी पूर्व सरपंच जामनी, रिटा. इंस्पेक्टर ईश्वर सैनी, सैनी सभा नरवाना के ब्लाक प्रधान सूरजभान सैनी, जुलाना ब्लॉक प्रधान लीला सैनी, सफीदों ब्लाक प्रधान सूरजभान सैनी, सेवानिवृत्त तहसीलदार खेमचंद सैनी, सेवानिवृत कलेक्टर कृष्ण सैनी, राममेहर सैनी, रमेश सैनी, होशियार सिंह सैनी पिल्लूखेड़ा, रणजीत सैनी आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

नई अनाज मंडी में भव्य रूप से मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोहसफीदों के विधायक रामकुमार गौतम ने स्वतंत्रता दिवस सम...
16/08/2025

नई अनाज मंडी में भव्य रूप से मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए ध्वजारोहण किया और परेड
की ली सलामी
सफीदों 15 अगस्त। ( विनय दीवान ) सफीदों की नई अनाज मंडी में मनाए गए उपमंडल स्तरीय 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में सफीदों हलका के विधायक रामकुमार गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इससे पूर्व उन्होंने नहर पुल स्थित सरदार जस्सा सिंह अहलुवालिया के चित्र के सम्मुख पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीदो को याद किया। इस अवसर पर सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा,उप पुलिस अधीक्षक गौरव शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विधायक रामकुमार गौतम ने संबोधित करते हुए कहा आज हर भारतवासी के लिए खुशी एवं गर्व का दिन है। देश का‘‘हर गली व घर तिरंगा’ में रंगा हुआ है और हर कोने में देशभक्ति की गूंज है। आज हम महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद, शहीद उधम सिंह, मदन लाल ढींगरा, रानी लक्ष्मी बाई, बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, मोहम्मद अजीम, बेगम हजरत महल, नाना साहेब, खुदीराम बोस, मंगल पाण्डेय, वीर सावरकर, लोकमान्य तिलक, महाराजा रणजीत सिंह और सरदार वल्लभभाई पटेल, चौधरी चरण सिंह, डॉ. बीआर अंबेडकर, राजा राममोहन राय, सरोजिनी नायडू, कस्तूरबा गांधी जैसी उन ज्ञात-अज्ञात शहीदों व समाज सुधारकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने आजादी से पहले और बाद में, भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की धरती केवल खेती-बाड़ी में ही नहीं, बल्कि वीरता में भी अग्रणी रही है। इतिहास के पन्ने गवाह हैं कि 10 मई 1857 को अंबाला से स्वतंत्रता आंदोलन की जो चिंगारी उठी, उसने पूरे देश में आजादी की अलख जगा दी। स्वतंत्रता की इस लड़ाई में जहां पूरे देश में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ बिगुल बज चुका था, वहीं हरियाणा भी इससे अछूता नही था। तुलाराम, बानी सिंह,पंडित नेकीराम शर्मा, राजा नाहर ंिसंह,मोहम्मद अजीम, मौलवी रूकमदीन, जुगल किशोर लाहोरिया, जैसे वीरों ने राष्ट्र विरोधी शक्तियों का डटकर मुकाबला किया।
श्री गौतम ने कहा कि देश के बंटवारे के समय जिन लोगों ने नरसंहार की त्रासदी को झेला था, उसकी पीड़ा को कभी भुलाया नही जा सकता। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व 14 अगस्त को मनाया जाने वाला एक वार्षिक राष्ट्रीय स्मृति दिवस है, जो 1947 में भारत के विभाजन के दौरान पीड़ित लोगों की पीड़ाओं की याद में मनाया जाता है। भारत के इतिहास में मानवीय मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धांतों की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों की कमी नहीं है। स्वतंत्रता संग्राम के साथ-साथ समाज सुधारकों में सिख गुरुओं की अहम भूमिका रही है। गुरु तेग बहादुर जी ने जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ बोलने के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी थी। उनके इस बलिदान ने सिखों के साथ-साथ सभी धर्मों के लोगों को प्रेरित किया। गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अद्भुत साहस को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने अटूट विश्वास का परिचय देते हुए अपने प्राणों की आहुति दी । वे अपने धर्म पर डटे रहे और मुगलों के जुल्म के आगे झुकने से इनकार कर दिया । उनकी शहादत से हर देशवासी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब-जब दुश्मन ने भारत की अस्मिता पर चोट पहुंचाने का प्रयास किया है, तब-तब हमारे देश के जवानों ने दुश्मन को करारा जवाब देने का काम किया है। हाल ही में पूरी दुनिया ने देखा कि किस प्रकार 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया और हमारी बहनों के सिंदूर को उजाड़ दिया। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस घटना के तुरंत बाद स्पष्ट शब्दों में कहा था कि भारत आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति पर चलेगा और इस हमले के पीछे जो भी हैं, उन्हें उनकी कल्पना से भी अधिक कठोर सजा देगा। उन्होंने कहा कि आज मुझे यह कहते हुए बड़ा गर्व का अनुभव हो रहा है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 7 मई की रात को हमारे बहादुर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। जिसमें हमारी सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं पर जाकर आतंकवाद के 9 ठिकानों को ध्वस्त किया। यह केवल प्रतिशोध नहीं था, यह आतंकवाद के खिलाफ हमारा संदेश है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा और आतंक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा। हमारी सरकार ने शहीदों के परिवारों के सम्मान और भलाई को हमेशा पहली प्राथमिकता दी है। जो जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए, उनके एक आश्रित को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दे रही है। अक्टूबर 2014 से जून 2025 तक, 410 शहीदों के आश्रितों को नौकरी दी गई है।
उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से देशवासियों ने जो क्रांतिकारी बदलाव और अभूतपूर्व सफलता महसूस की हैं, वे प्रधानमंत्री जी के साहसिक और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, पीएम सूर्य घर योजना और पीएम गरीब कल्याण अन्न जैसी योजनाओं के माध्यम से करोड़ों भारतीयों को सशक्त बनाया गया है। इन पहलों से समाज के कमजोर वर्गों को बराबरी, सम्मान और आत्मनिर्भरता का अवसर मिला है। यह हर्ष का विषय है कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में लिए गए ऐतिहासिक फैसले देश के नव निर्माण में अहम योगदान दे रहे हैं।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के 4 स्तंभ बताए हैं, जिनमें युवा, अन्नदाता, महिला और गरीब शामिल हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारी सरकार ने इन स्तंभों को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए हमारी सरकार ने योग युक्त- नशा मुक्त अभियान चलाया, जिसमें लाखों युवाओं ने भाग लेकर नशे से दूर रहने का संकल्प लिया।
श्री गौतम ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां किसानों की सभी फसलों की एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। हमने पिछले साढ़े 10 सालों में किसानों को फसल खराबे के मुआवजे के रूप में 15 हजार 465 करोड़ रुपये दिये हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भी लगभग 7 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में डाले गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए ‘बीमा सखी योजना’का शुभारंभ किया। इसी तर्ज पर हरियाणा सरकार ने भी ‘लाडो सखी’योजना शुरू की है। हरियाणा में 5 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य भी रखा है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को अपनाते हुए समाज के सभी वर्गों के लिए कल्याण पर ध्यान दिया है। हमारी सरकार ने अनुसूचित जातियों के आरक्षण को दो वर्गों में बांटकर अब तक वंचित रह गए लोगों को उनका अधिकार दिया है। पिछड़ा वर्ग की क्रीमी लेयर आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये किया है। साथ ही, पिछड़ा वर्ग-बी को पंचायती राज संस्थाओं व शहरी स्थानीय निकायों में आरक्षण दिया है। साथ ही हमने गरीब परिवारों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना भी शुरू की है। इसके तहत 14 शहरों में 15 हजार 256 गरीब परिवारों को प्लाट दिए हैं। हमने 58 ग्राम पंचायतों में भी 3 हजार 884 प्लाट दिए हैं। हमारी सरकार ने प्रदेश में 10 नए आईएमटी स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।
सरकार ने गांवों में कूड़े-कचरे के निपटान के लिए ठोस और तरल कचरा प्रबंधन परियोजनाएं शुरू की हैं। भूजल के रिचार्ज के लिए 2 हजार 88 अमृत सरोवर बनाये गये हैं। हमें गर्व है कि हमने प्रदेश के हवाई नक्शे में भी सुनहरे पंख लगाए हैं। हिसार में तैयार हो चुका महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा न सिर्फ हरियाणा का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बना है, बल्कि यह हमारे औद्योगिक और आर्थिक विकास में नए युग की शुरुआत करेगा।
बॉक्स
विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया इनमें लैब टेक्निशियन जगदीश, नर्सिंंग अधिकारी संदीप सैनी, पीजीटी सुरेन्द्र दुग्गल, उमेद,रामकुमार, श्रीमती हेमलता, राजबीर कौर, अंकुश शर्मा, अमित शर्मा, पवन कुमार, सुरेन्द्र पटवारी, सतीश कुमार स्टेनो, संजय कुमार ,तकदीर सेवादार, टीजीटी सुभाष चंद्र, कुमारी गरिमा शर्मा, मनोज कुमार, प्रेम प्रकाश, फील्ड मैन रोहित तथा अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार स्वतंत्रता सेनानियों की जीवित वीरांगनाओं व युद्ध वीरांगनाओं तथा उनके परिजनों को भी प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड, पीटी शो, डम्बल शो, योग तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों, पुलिस कर्मियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में विभिन्न स्कूली बच्चों ने देश भक्ति के साथ साथ हरियाणवी, पंजाबी व देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।
समारोह में तहसीलदार राजेश गर्ग,नायब तहसीलदार संजय पाराशर, बीडीपीओ नरेश कुमार शर्मा, सिंचाई विभाग के एसडीओ बिजेन्द्र सिंह, मार्केट कमेटी के सचिव अनिल दीक्षित, कृषि विभाग के एसडीओ सुशील कुमार, बीईओ सुरेश मलिक, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य के अलावा पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, रामफल कुंडू, सुरेश कौशिक, सक्षम भाटिया, युवराज सोनी, गीता बिटॉनी, रामरती शर्मा, कविता शर्मा, हरीश शर्मा, अमन सैनी के अलावा अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

16/08/2025

सफीदों आज एसआई नरेश कुमार नशा मुक्ति टीम जींद व थाना प्रबंधक शहर सफीदो के द्वारा सफीदों के टैक्सी स्टैंड, पुरानी अनाज मंडी, ट्रक यूनियन में लोगों को नशा छोड़ने बारे जागरूकता अभियान चलाया गया।

व्यवस्थित व उत्साह के साथ की जा रही स्वतंत्रता दिवस की तैयारियांसफीदों 12 अगस्त ( विनय दीवान )   15 अगस्त को मनाए जाने व...
12/08/2025

व्यवस्थित व उत्साह के साथ की जा रही स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां
सफीदों 12 अगस्त ( विनय दीवान ) 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर तैयारियां पूरे उत्साह के साथ की जा रही हैं। एसडीएम पुलकित मल्होत्रा के मार्गदर्शन में उपमंडल प्रशासन व विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा परेड,मार्च पास्ट,देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य गतिविधियां हर्षोल्लास व भव्य तरीके से मनाने के लिए रिहर्सल कार्यक्रम का आयोजन सम्बंधित विभागों व संस्थानों द्वारा पूरे व्यवस्थित व उत्साह के साथ नई अनाज मंडी में किया। इस अवसर पर तहसीलदार राजेश गर्ग,सहायक रजिस्ट्रार अदिति सांगर, खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश मलिक व अन्य विभागों के सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे। रिहर्सल में हरियाणा पुलिस व होम गार्ड विभाग के जवान, विभिन्न स्कूलों के एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट,परेड गठन व अन्य गतिविधियों की रिहर्सल की । सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति से सरोबार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां व डम्बल की रिहर्सल की गई।
तहसीलदार राजेश गर्ग ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के सभी प्रतिभागियों को कहा कि समारोह के दिन सभी साफ-सुथरी ड्रेस में समय पर पंहुचें। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले टीम इंचार्ज को कहा कि गीतों की रिर्कार्डिंग पेन ड्राईव मेें ही चैक कर लेकर आएं ताकि समारोह के बीच कोई व्यवधान न हो सके।....................

12/08/2025

आगामी 17 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की प्रस्तावित विकास रैली को लेकर डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने किया नरवाना नई अनाज मंडी मेला ग्राउंड का दौरा

डॉ. तनाशा हुड्डा ने पुनः संभाला प्राचार्य पद, स्टाफ ने मिठाई बांटकर किया स्वागतसफीदों, 6 अगस्त (विनय दीवान)राजकीय महाविद...
06/08/2025

डॉ. तनाशा हुड्डा ने पुनः संभाला प्राचार्य पद, स्टाफ ने मिठाई बांटकर किया स्वागत

सफीदों, 6 अगस्त (विनय दीवान)
राजकीय महाविद्यालय सफीदों में आज का दिन उत्साह और खुशी से भरपूर रहा, जब डॉ. तनाशा हुड्डा ने एक बार फिर प्राचार्य पद का कार्यभार संभाला। अपने कार्यकाल में वे हमेशा कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और दृढ़ संकल्प के लिए जानी जाती रही हैं। कॉलेज के विकास और सुधार में उन्होंने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी।

हालाँकि, कुछ समय पूर्व परिस्थितिवश उन्हें पद से मुक्त कर दिया गया था, लेकिन आज उनके पुनः पदभार ग्रहण करने से यह सिद्ध हो गया कि “सत्य की हमेशा जीत होती है।”

जैसे ही डॉ. हुड्डा ने महाविद्यालय में प्रवेश किया, स्टाफ सदस्यों ने मिठाई बांटकर और हार्दिक शुभकामनाएं देकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सभी के चेहरों पर प्रसन्नता झलक रही थी।

डॉ. तनाशा हुड्डा एक जुझारू, कर्मठ और ईमानदार महिला के रूप में न केवल स्टाफ बल्कि विद्यार्थियों के बीच भी विशेष सम्मान रखती हैं। उनके पुनः पद संभालने से महाविद्यालय परिवार में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है।

05/08/2025
पिछड़ा वर्ग के लोगों में आ रही संवैधानिक व सामाजिक जागृति: कर्मवीर सैनीहरियाणा राज्य सूचना आयुक्त का बैरागी समाज ने से ज...
04/08/2025

पिछड़ा वर्ग के लोगों में आ रही संवैधानिक व सामाजिक जागृति: कर्मवीर सैनी
हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त का बैरागी समाज ने से जींद में किया नागरिक अभिनंदन
जींद, 3 अगस्त: (विनय दीवान)
हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लोगों में आज संवैधानिक और सामाजिक जागृति आ रही है। आज समाज के लोग बड़े-बड़े पदों पर विराजमान हो रहे हैं। यह सिलसिला रुकना नहीं चाहिए, बल्कि एकजुटता के साथ और भी जागरूक होकर युवा पीढ़ी के भविष्य को उज्जवल बनाने में पूरी जी-जान लगानी चाहिए। कर्मवीर सैनी रविवार को जींद शहर की बैरागी धर्मशाला में बैरागी समाज द्वारा आयोजित अपने अभिनंदन समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंत्री रामकिशन बैरागी ने की, जबकि मंच संचालन डा. नरेश बैरागी ने किया। समारोह में कनाडा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष के सलाहकार गुलाब सैनी विशेष तौर पर शामिल हुए। इस दौरान आयोजकों द्वारा हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी कर्मवीर सैनी का फूल मालाओं, पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह,चद्दर इत्यादि से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया और भविष्य में जरूरत पड़ने पर समाज की ओर से हर संभव सहयोग व समर्थन देने का विश्वास दिलाया। अपने संबोधन में हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने कहा कि अतीत में सामंतवादी और जागीरदारों ने पिछड़ा वर्ग के लोगों को जमकर शोषण किया। उसके बाद अंग्रेजों ने भी शोषण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन पिछड़ा वर्ग के कर्मठ लोग अपनी मेहनत और महापुरुषों के दिखाये रास्ते पर चलते हुए आगे बढ़ते गये। जिसके परिणाम स्वरूप आज पिछड़ा वर्ग के लोग किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि समाज में आगे बढ़ने के साथ-साथ वे सामाजिक बुराइयों को जड़ मूल से समाप्त करने का भी प्रयास करें। क्योंकि आज नशाखोरी से समाज खोखला होता जा रहा है। शुद्ध पर्यावरण और स्वच्छता की कमी के कारण जन-जीवन पर विपरीत असर पड़ रहा है। दहेज प्रथा और अनपढ़ता जैसी बुराइयां समाज में किसी अभिशाप से कम नहीं हैं। ऐसे में हम सभी को मिलकर इन सभी सामाजिक बुराईयों पर अंकुश लगाना चाहिए। हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने कहा कि आरटीआई कानून के तहत जितनी भी उन्हें संवैधानिक ताकत उन्हें मिली है, उसका ईमानदारी के साथ पूरी निष्ठा से पालन किया जाएगा। उनकी कलम से हर पात्र व्यक्ति को न्याय मिलेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीआरएसयू के वीसी प्रो. रामपाल सैनी ने शिक्षा नीति 2020 की विस्तृत जानकारी देते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके हरियाणा बैरागी सभा के प्रधान शिव कुमार बैरागी, भाजपा नेत्री उषा प्रियदर्शनी, निर्मला बैरागी चेयरमैन,कैप्टन योगेश बैरागी पूर्व प्रत्याशी जुलाना, बख्शीराम सैनी चेयरमैन दादरी, महेंद्र सिंह खटकड़, कृष्ण स्वामी पार्षद गुरुग्राम, एडवोकेट सुरेंद्र खटकड़ पार्षद जुलाना,समय सिंह, सुनील बैरागी पार्षद नारनौंद,डा. दीपक स्वामी दादरी,ज्ञानीराम प्रधान आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।
फोटो साथ संलग्न हैं।
---

कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रक्तदान शिविर में की शिरकत, मंदिर जीर्णोद्धार के लिए दिए 5 लाख रुपयेसफीदों, 2 अगस्त। (...
02/08/2025

कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रक्तदान शिविर में की शिरकत, मंदिर जीर्णोद्धार के लिए दिए 5 लाख रुपये

सफीदों, 2 अगस्त। (विनय दीवान ) हरियाणा के पंचायत एवं विकास तथा खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शनिवार को नागक्षेत्र मंदिर प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। यह रक्तदान गुरु नानक सेवा संघ द्वारा पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित पंडित महावीर गुड्डू की धर्मपत्नी स्वर्गीय सुमन गुड्डू की याद में आठवीं बार आयोजित किया गया।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शिविर में रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और समाजसेवा में उनकी भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान सेवा है, जिससे न केवल जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है बल्कि यह स्वयं रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। उन्होंने कहा कि रक्त का विज्ञान द्वारा अभी तक कोई भी विकल्प नहीं खोजा गया है इसलिए भी रक्तदान करना जरूरी है। स्वस्थ मनुष्य को साल में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर पर कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को दर्शाता है।
पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने नागक्षेत्र मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु 5 लाख रुपये देने की घोषणा की, जिससे मंदिर परिसर को और अधिक सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाया जा सकेगा। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने महावीर गुड्डू की हरियाणा प्रदेश की संस्कृति को जीवित रखने के लिए उनकी प्रशंसा की और कहा कि महावीर गुड्डू को उनकी कला की बदौलत देश ही नहीं विदेशों में भी उनको चाहने वाले हैं। इस मौके पर उन्होंने स्कूली छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और उन्हें आगे भी निरंतर मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार का फूल मालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया तथा संस्था के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर कैबिनेट मंत्री को सम्मानित किया।
इस मौके पर बीडीपीओ नरेश शर्मा, तहसीलदार राजेश कुमार और संजय कुमार, एमओ डॉ शिप्रा, डॉ धर्मबीर, काउंसलर नरेंद्र, स्टाफ नर्स प्रोमिला, संस्था के प्रधान श्याम स्वामी, रमेश ठाकुर, कुलदीप सिंह रंधावा, राजकुमार, संजय कुमार, डॉ देवेंद्र सहरावत, नरेश बराड़, महेंद्र सिंह, समाजसेवी सुशील शर्मा, अजमेर रजाना, रामपाल शर्मा, बजिंदर कुमार, विनोद कौशल, आनंद प्रकाश, सुरेश गिल, पंकज मलिक, राजेश रंगा, बलजीत सिंह सहित संस्था के पदाधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Address

Rajiv Colony Safidon
Safidon
126112

Telephone

+919355864513

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Press Club Safidon posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Press Club Safidon:

Share