23/08/2025
.
-संत-महापुरुषों ने आदिकाल से ही समाज व दुनिया को सौहार्द, समरसता तथा सहिष्णुता का दिया संदेश--मौजूदा राज्य सरकार ने सरकारी तौर पर महापुरुषों की जयंती मनाकर बढ़ाया सर्व समाज का मान--रामायण रचयिता महर्षि भगवान वाल्मीकि थे त्रिलोकदर्शी: कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी
- कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी व विधायक उचाना देवेंद्र अत्री द्वारा भगवान वाल्मीकि भवन व छात्रावास निर्माण के लिए 31-31 लाख रुपये देने की घोषणा--विधायक असंध योगेंद्र राणा और विधायक बवानी खेड़ा कपूर वाल्मीकि ने भी दी 11-11 लाख रुपये की राशि
उचाना / जींद, 23 अगस्त। (विनय दीवान) हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि संत-महापुरुषों ने आदिकाल से ही समाज व दुनिया को सौहार्द, समरसता तथा सहिष्णुता का संदेश दिया है। इसी संदेश को आत्मसात कर सर्व समाज के कल्याण की परिकल्पना साकार की जा सकती है। इन संत महापुरुषों में त्रिकालदर्शी व रामायण रचयिता भगवान महर्षि वाल्मीकि का नाम अग्रणी है, जिसे समस्त समाज वर्तमान में भी आपसी भाईचारा तथा समृद्ध जीवन जीने की शैली का मूल आधार मानता है। संत महापुरुषों के आदर्शों को अपनाकर और उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर ही सभ्य समाज का निर्माण संभव है। लिहाजा प्रत्येक व्यक्ति को जाति, धर्म, वर्ग और सम्प्रदाय की संकीर्ण मानसिकता को छोड़कर अच्छे संस्कारों को अपनाना चाहिए।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी शनिवार को उचाना उपमंडल के गांव पालवां स्थित सर्वजातीय दाडन खाप के चबूतरा पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम हरियाणा वाल्मीकि महासभा द्वारा भगवान वाल्मीकि भवन एवं छात्रावास के भूमि पूजन के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। सम्मान समारोह से पहले कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने पालवां स्थित ग्राम पंचायत भी भूमि पर वाल्मीकि भवन एवं छात्रावास निर्माण के उपलक्ष्य में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत की और पूजा अर्चना कर उक्त भवन एवं छात्रावास का शिलान्यास भी किया। भूमि पूजन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री के अलावा विधायक उचाना देवेंद्र अत्री, विधायक असंध योगेंद्र राणा, विधायक बवानीखेड़ा कपूर वाल्मीकि, उपायुक्त सोनीपत सुशील सारवान, महासचिव हरियाणा वाल्मीकि महासभा सत्यवान ढिलौड़ विशेष रूप से मौजूद रहे।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने आगे कहा कि मौजूदा राज्य सरकार में संत महापुरुषों की जयंती सरकारी तौर पर मनाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस फैसले से समाज के दबे-कुचले तथा आर्थिक रूप से कमजोर सभी तबकों का सम्मान हुआ है। मौजूदा सरकार समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति एवं गरीब परिवारों के कल्याण की प्रबल पक्षधर है और इस दिशा में अनेक जनकल्याणकारी नीतियां भी लागू की गई हैं, जिसका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिल रहा है और जन साधारण में भी जीवन में तरक्की करने की नई उम्मीद एवं प्रतियोगिता की भावना प्रबल हुई है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भगवान वाल्मीकि भवन एवं छात्रावास के निर्माण से क्षेत्र की जनता विशेषकर गरीब परिवार के युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की प्रेरणा मिलेगी और उन्हें भवन के रूप में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के बेहतर मंच भी उपलब्ध होगा। कैबिनेट मंत्री ने भवन एवं छात्रावास निर्माण के लिए 31 लाख रूपये की राशि देने की भी घोषणा की साथ ही उन्होंने समारोह स्थल पर लगाए भण्डारा में भी 11 हजार रूपये का चैक दिया।
उचाना के विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जैसे सभी संत व महापुरुषों ने समाज को एकता के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया है। संतो ंके संदेश में साफतौर पर पाया जाता है कि किसी भी व्यक्ति, परिवार तथा समाज की तरक्की का मूल शिक्षा और संस्कार हैं। इसलिए सर्व समाज विशेषकर अभी तक जो आर्थिक व सामाजिक तौर पर पिछड़े रहे, उन्हें अपने बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा करने के साथ-साथ उन्हें अच्छी व बेहतर शिक्षा दिलाने पर जोर देना चाहिए। एक शिक्षित व काबिल युवा परिवार ही नहीं बल्कि पूरा समाज के लिए गौरव बनता है। श्री अत्री ने पालवां में बनने वाले भगवान वाल्मीकि भवन एवं छात्रावास को इलाका के लिए ऐतिहासिक एवं भविष्य का प्रेरणास्त्रोत बताया। उन्होंने इलाका वासियों से आपसी तालमेल व सामर्थ्य के अनुसार इस भवन एवं छात्रावास के निर्माण में आपसी सहयोग देने की भी अपील की। उन्होंने भगवान वाल्मीकि भवन एवं छात्रावास के लिए आधा एकड़ पंचायती जमीन उपलब्ध करवाने पर पालवां की महिला सरपंच रितू तथा समस्त ग्राम पंचायत का विशेष आभार जताया। विधायक ने अपने ऐच्छिक कोष से निर्माण कमेटी को 31 लाख रूपये देने की भी घौषणा की।
सम्मान समारोह को असंध के विधायक योगेंद्र राणा तथा बवानीखेड़ा के विधायक कपूर वाल्मीकि ने भी संबोधित किया और भगवान वाल्मीकि को वर्तमान में जन-जन के कल्याण एवं उन्नत जीवन की परिकल्पना बताया। उक्त दोनों विधायकों ने भी भवन एवं छात्रावास निर्माण के लिए 11-11 लाख रूपये देने की घोषणा की। सोनीपत के उपायुक्त सुशील सारवान ने भी एक लाख रूपये इस भव्य एवं पुनीत कार्य के लिए देने की घोषणा की।
इस मौके पर सर्वजातीय दाड़न खाप के प्रधान सूरजभान, हरियाणा वाल्मीकि महासभा के जिला प्रधान संजीव वैद बधाना, ब्राह्मण सभा के प्रधान रघवीर शर्मा, 21 तपा खाप प्रधान सोमदत्त शर्मा, वाल्मीकि सभा ब्लॉक प्रधान सुरेश कुमार, चेयरपर्सन नगर पालिका असंध सुनीता राणा, बलदेव वाल्मीकि, सुरेश दनौदा, दयानंद शर्मा, एडवोकेट राजेश कुमार शर्मा, सुशील कुमार लोट, डॉ. सनील लोट, मुकेश सुदकैन, कुलदीप कहसुन, अशोक थुवा, अमित वैद, सतीश बड़ौदा, रामेहर मखंड, सरपंच छातर ओम प्रकाश सिंह, कशमीरी भगवानपुरा, सुशील, गुरूदेव बड़ौदा, धनराज घसो, नरेश छातर, विनोद पालवां, सुल्तान पालवां, तेजवीर, सुनील बेदी, भारत भूषण टांक, गुरूचरण दास, जिले सिंह राणा, सत्यवान, डॉ. कृष्ण नैन, कपिल बड़ौदा, विजेंद्र पालवां, कैबिनेट मंत्री के निजी सहायक फकीर चंद, मीडिया प्रभारी संजय बल्हारा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों के अलावा उपमंडल प्रशासन की तरफ से एसडीएम उचाना दलजीत सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।