16/08/2025
नई अनाज मंडी में भव्य रूप से मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए ध्वजारोहण किया और परेड
की ली सलामी
सफीदों 15 अगस्त। ( विनय दीवान ) सफीदों की नई अनाज मंडी में मनाए गए उपमंडल स्तरीय 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में सफीदों हलका के विधायक रामकुमार गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इससे पूर्व उन्होंने नहर पुल स्थित सरदार जस्सा सिंह अहलुवालिया के चित्र के सम्मुख पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीदो को याद किया। इस अवसर पर सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा,उप पुलिस अधीक्षक गौरव शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विधायक रामकुमार गौतम ने संबोधित करते हुए कहा आज हर भारतवासी के लिए खुशी एवं गर्व का दिन है। देश का‘‘हर गली व घर तिरंगा’ में रंगा हुआ है और हर कोने में देशभक्ति की गूंज है। आज हम महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद, शहीद उधम सिंह, मदन लाल ढींगरा, रानी लक्ष्मी बाई, बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, मोहम्मद अजीम, बेगम हजरत महल, नाना साहेब, खुदीराम बोस, मंगल पाण्डेय, वीर सावरकर, लोकमान्य तिलक, महाराजा रणजीत सिंह और सरदार वल्लभभाई पटेल, चौधरी चरण सिंह, डॉ. बीआर अंबेडकर, राजा राममोहन राय, सरोजिनी नायडू, कस्तूरबा गांधी जैसी उन ज्ञात-अज्ञात शहीदों व समाज सुधारकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने आजादी से पहले और बाद में, भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की धरती केवल खेती-बाड़ी में ही नहीं, बल्कि वीरता में भी अग्रणी रही है। इतिहास के पन्ने गवाह हैं कि 10 मई 1857 को अंबाला से स्वतंत्रता आंदोलन की जो चिंगारी उठी, उसने पूरे देश में आजादी की अलख जगा दी। स्वतंत्रता की इस लड़ाई में जहां पूरे देश में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ बिगुल बज चुका था, वहीं हरियाणा भी इससे अछूता नही था। तुलाराम, बानी सिंह,पंडित नेकीराम शर्मा, राजा नाहर ंिसंह,मोहम्मद अजीम, मौलवी रूकमदीन, जुगल किशोर लाहोरिया, जैसे वीरों ने राष्ट्र विरोधी शक्तियों का डटकर मुकाबला किया।
श्री गौतम ने कहा कि देश के बंटवारे के समय जिन लोगों ने नरसंहार की त्रासदी को झेला था, उसकी पीड़ा को कभी भुलाया नही जा सकता। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व 14 अगस्त को मनाया जाने वाला एक वार्षिक राष्ट्रीय स्मृति दिवस है, जो 1947 में भारत के विभाजन के दौरान पीड़ित लोगों की पीड़ाओं की याद में मनाया जाता है। भारत के इतिहास में मानवीय मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धांतों की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों की कमी नहीं है। स्वतंत्रता संग्राम के साथ-साथ समाज सुधारकों में सिख गुरुओं की अहम भूमिका रही है। गुरु तेग बहादुर जी ने जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ बोलने के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी थी। उनके इस बलिदान ने सिखों के साथ-साथ सभी धर्मों के लोगों को प्रेरित किया। गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अद्भुत साहस को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने अटूट विश्वास का परिचय देते हुए अपने प्राणों की आहुति दी । वे अपने धर्म पर डटे रहे और मुगलों के जुल्म के आगे झुकने से इनकार कर दिया । उनकी शहादत से हर देशवासी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब-जब दुश्मन ने भारत की अस्मिता पर चोट पहुंचाने का प्रयास किया है, तब-तब हमारे देश के जवानों ने दुश्मन को करारा जवाब देने का काम किया है। हाल ही में पूरी दुनिया ने देखा कि किस प्रकार 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया और हमारी बहनों के सिंदूर को उजाड़ दिया। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस घटना के तुरंत बाद स्पष्ट शब्दों में कहा था कि भारत आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति पर चलेगा और इस हमले के पीछे जो भी हैं, उन्हें उनकी कल्पना से भी अधिक कठोर सजा देगा। उन्होंने कहा कि आज मुझे यह कहते हुए बड़ा गर्व का अनुभव हो रहा है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 7 मई की रात को हमारे बहादुर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। जिसमें हमारी सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं पर जाकर आतंकवाद के 9 ठिकानों को ध्वस्त किया। यह केवल प्रतिशोध नहीं था, यह आतंकवाद के खिलाफ हमारा संदेश है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा और आतंक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा। हमारी सरकार ने शहीदों के परिवारों के सम्मान और भलाई को हमेशा पहली प्राथमिकता दी है। जो जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए, उनके एक आश्रित को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दे रही है। अक्टूबर 2014 से जून 2025 तक, 410 शहीदों के आश्रितों को नौकरी दी गई है।
उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से देशवासियों ने जो क्रांतिकारी बदलाव और अभूतपूर्व सफलता महसूस की हैं, वे प्रधानमंत्री जी के साहसिक और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, पीएम सूर्य घर योजना और पीएम गरीब कल्याण अन्न जैसी योजनाओं के माध्यम से करोड़ों भारतीयों को सशक्त बनाया गया है। इन पहलों से समाज के कमजोर वर्गों को बराबरी, सम्मान और आत्मनिर्भरता का अवसर मिला है। यह हर्ष का विषय है कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में लिए गए ऐतिहासिक फैसले देश के नव निर्माण में अहम योगदान दे रहे हैं।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के 4 स्तंभ बताए हैं, जिनमें युवा, अन्नदाता, महिला और गरीब शामिल हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारी सरकार ने इन स्तंभों को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए हमारी सरकार ने योग युक्त- नशा मुक्त अभियान चलाया, जिसमें लाखों युवाओं ने भाग लेकर नशे से दूर रहने का संकल्प लिया।
श्री गौतम ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां किसानों की सभी फसलों की एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। हमने पिछले साढ़े 10 सालों में किसानों को फसल खराबे के मुआवजे के रूप में 15 हजार 465 करोड़ रुपये दिये हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भी लगभग 7 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में डाले गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए ‘बीमा सखी योजना’का शुभारंभ किया। इसी तर्ज पर हरियाणा सरकार ने भी ‘लाडो सखी’योजना शुरू की है। हरियाणा में 5 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य भी रखा है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को अपनाते हुए समाज के सभी वर्गों के लिए कल्याण पर ध्यान दिया है। हमारी सरकार ने अनुसूचित जातियों के आरक्षण को दो वर्गों में बांटकर अब तक वंचित रह गए लोगों को उनका अधिकार दिया है। पिछड़ा वर्ग की क्रीमी लेयर आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये किया है। साथ ही, पिछड़ा वर्ग-बी को पंचायती राज संस्थाओं व शहरी स्थानीय निकायों में आरक्षण दिया है। साथ ही हमने गरीब परिवारों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना भी शुरू की है। इसके तहत 14 शहरों में 15 हजार 256 गरीब परिवारों को प्लाट दिए हैं। हमने 58 ग्राम पंचायतों में भी 3 हजार 884 प्लाट दिए हैं। हमारी सरकार ने प्रदेश में 10 नए आईएमटी स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।
सरकार ने गांवों में कूड़े-कचरे के निपटान के लिए ठोस और तरल कचरा प्रबंधन परियोजनाएं शुरू की हैं। भूजल के रिचार्ज के लिए 2 हजार 88 अमृत सरोवर बनाये गये हैं। हमें गर्व है कि हमने प्रदेश के हवाई नक्शे में भी सुनहरे पंख लगाए हैं। हिसार में तैयार हो चुका महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा न सिर्फ हरियाणा का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बना है, बल्कि यह हमारे औद्योगिक और आर्थिक विकास में नए युग की शुरुआत करेगा।
बॉक्स
विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया इनमें लैब टेक्निशियन जगदीश, नर्सिंंग अधिकारी संदीप सैनी, पीजीटी सुरेन्द्र दुग्गल, उमेद,रामकुमार, श्रीमती हेमलता, राजबीर कौर, अंकुश शर्मा, अमित शर्मा, पवन कुमार, सुरेन्द्र पटवारी, सतीश कुमार स्टेनो, संजय कुमार ,तकदीर सेवादार, टीजीटी सुभाष चंद्र, कुमारी गरिमा शर्मा, मनोज कुमार, प्रेम प्रकाश, फील्ड मैन रोहित तथा अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार स्वतंत्रता सेनानियों की जीवित वीरांगनाओं व युद्ध वीरांगनाओं तथा उनके परिजनों को भी प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड, पीटी शो, डम्बल शो, योग तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों, पुलिस कर्मियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में विभिन्न स्कूली बच्चों ने देश भक्ति के साथ साथ हरियाणवी, पंजाबी व देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।
समारोह में तहसीलदार राजेश गर्ग,नायब तहसीलदार संजय पाराशर, बीडीपीओ नरेश कुमार शर्मा, सिंचाई विभाग के एसडीओ बिजेन्द्र सिंह, मार्केट कमेटी के सचिव अनिल दीक्षित, कृषि विभाग के एसडीओ सुशील कुमार, बीईओ सुरेश मलिक, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य के अलावा पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, रामफल कुंडू, सुरेश कौशिक, सक्षम भाटिया, युवराज सोनी, गीता बिटॉनी, रामरती शर्मा, कविता शर्मा, हरीश शर्मा, अमन सैनी के अलावा अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।