Safidon News LIVE सफीदों न्यूज़ लाइव

  • Home
  • India
  • Safidon
  • Safidon News LIVE सफीदों न्यूज़ लाइव

Safidon News LIVE सफीदों न्यूज़ लाइव सफीदों की असली आवाज़, सचाई की खोज़

DKD flax पिलुखेड़ा ने पूर्व विधायक जसबीर देशवाल पर लगाए भुगतान न करने का आरोप। पूर्व विधायक जसबीर देशवाल द्वारा फ्लैक्स ...
30/04/2025

DKD flax पिलुखेड़ा ने पूर्व विधायक जसबीर देशवाल पर लगाए भुगतान न करने का आरोप।

पूर्व विधायक जसबीर देशवाल द्वारा फ्लैक्स कार्य का भुगतान न किए जाने पर विरोध
पिल्लूखेड़ा, जिला जींद — DKD फ्लैक्स प्रिंटिंग द्वारा पूर्व विधायक श्री जसबीर देशवाल के कहने पर वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव प्रचार हेतु पिल्लूखेड़ा ब्लॉक के समस्त गांवों में प्रचार सामग्री (फ्लैक्स बोर्ड आदि) लगवाए गए। इस संपूर्ण कार्य की जिम्मेवारी श्री जसबीर देशवाल ने स्वयं अपने निजी सहायक (PA) श्री राहुल मिश्रा को सौंपते हुए स्पष्ट निर्देश दिए थे कि वे DKD फ्लैक्स प्रिंटिंग के साथ मिलकर कार्य को समय पर संपन्न कराएं।
हमने पूर्व विधायक जसबीर देशवाल की जुबानी विश्वास और उनकी राजनीतिक साख पर भरोसा रखते हुए बिना एक भी रुपये एडवांस लिए कुल ₹5,49,360 मूल्य का प्रचार कार्य पूरा किया। कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर भी कोई समझौता नहीं किया गया। लेकिन चुनाव में पराजय के बाद अब श्री जसबीर देशवाल एवं उनके प्रतिनिधि न केवल भुगतान से इनकार कर रहे हैं, बल्कि किसी भी प्रकार की ज़िम्मेदारी लेने से भी मना कर रहे हैं।
यह आचरण न केवल नैतिक दृष्टि से निंदनीय है, बल्कि एक छोटे व्यवसाय के विश्वास और श्रम का खुला अपमान भी है। यह मुद्दा न केवल DKD फ्लैक्स प्रिंटिंग की आर्थिक क्षति से जुड़ा है, बल्कि यह उस व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह है जिसमें जनप्रतिनिधि चुनाव हारने के बाद अपने वादों और दायित्वों से मुंह मोड़ लेते हैं। हमने प्रशासन से कई बार गुहार लगाई, मगर उनकी ऊंची पहुंच और आर्थिक रसूख के कारण आज तक हमारी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। हमने बार-बार प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क किया, शिकायतें दीं, लेकिन हर बार हमें यह कहकर टाल दिया गया — “वो बड़े आदमी हैं, आप केस लड़कर क्या करेंगे ?”
क्या लोकतंत्र में न्याय सिर्फ पैसे और पहुंच वालों के लिए है ?

ऐसे में अब हम जनता जनार्दन से हाथ जोड़कर निवेदन करते हैं कि कृपया इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं और हमें न्याय दिलाने में सहयोग करें।

जिंदगी का एक पल भी भरोसा नहीं! महज 10 दिन में सबकुछ बदल गया ! फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव और सानिया की जिंदगी!
06/04/2025

जिंदगी का एक पल भी भरोसा नहीं! महज 10 दिन में सबकुछ बदल गया ! फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव और सानिया की जिंदगी!

04/10/2024

❗गाँव हाड़वा से जसबीर देशवाल के लोग पैसे बाट रहे थे जिन्हे ग्रामीणों ने पकड़ लिया ‼️
इस वोट काटू से बचो, ये समाज मे गंदगी फैला रहा है 🚫

04/10/2024

‼️बाप-बेटा उल्टा बोलने मे रिकार्ड बना रहे है‼️
अपनी ही पार्टी के कैप्टन के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया🚫

हमारा चैनल इसकी पुष्टि नही करता ये वीडियो whatsapp ग्रूपों मे फैली है।

03/10/2024

❗भाजपा की रैली में, बाहर के लोगों को बुला कर भीड़ दिखाई🚫
सफीदों के गाँवों के लोगों ने किया दादा गौतम का बायकाट😢
नही आये लोकल लोग, सब बाहरी लोग पोहचे पुरानी अनाज मंडी सफीदों मे ❌
🚫दादा की हार का डंका बजा गयी रैली 🚫

03/10/2024

🚫BJP के समर्थकों ने मचाया शहर मे उत्पात🚫
माहौल खराब कर रही भाजपा ‼️⛔

02/10/2024

❌ फ्लॉप रही जसबीर की रैली ‼️
पानीपत व जींद से बाहरी लोगो को बुला कर भी नही भर पाए पंडाल। 😞

29/09/2024

गायक मासूम शर्मा ने बताई दादा गौतम की सच्चाई..

🚨 आजाद उम्मीदवार के रूप में भाजपा का एजेंट!🚨भाजपा के अपने सारे सर्वे रिपोर्ट्स में यही नतीजा सामने आया है कि हरियाणा में...
29/09/2024

🚨 आजाद उम्मीदवार के रूप में भाजपा का एजेंट!🚨

भाजपा के अपने सारे सर्वे रिपोर्ट्स में यही नतीजा सामने आया है कि हरियाणा में भाजपा की करारी हार होने जा रही है । 😏

इस चुनाव को किसी भी हाल में जीतने के लिए, भाजपा ने इस बार सफीदों में जसबीर देशवाल नाम के एजेंट को उतारा है, जो जाट समाज का वोट काटे और भाजपा की जीत सुनिश्चित हो सके। 🗳️💼

➡️ सफीदों वालों, आपके साथ धोखा होने वाला है, सावधान रहें! ⚠️

➡️ भाजपा के जसबीर देशवाल जैसे एजेंट से बचें!

जसबीर देशवाल भाजपा का था, भाजपा का है, और भाजपा का ही रहेगा।

29/09/2024

वोट काटू से जसबीर ❗❗
भाई दीपेंद्र ने सही कहा, 1 वोट भी किसी निर्दलय को न दे ।
ये वोट काटू दलबदलू फितरत के है ...

इनके चक्र मे मत पड़ना ये सफीदों को राज मे साझेदार होने से रोक रहे है इनका मकसद जीतना नही, सफीदों के आगे होने वाले विकास मे टांग अड़ाना है।

सफीदों के लोगों को इनसे दूरी बना लेनी चाइये ये BJP की B टीम है जाना इनको BJP में ही है।

11/09/2024

❌❌जसबीर देशवाल की रैली रही सुपर फ्लॉप.. ❌
⛔बिल्कुल गलत तरीके से लड़किया नचा कर किया सफीदों का माहौल किया खराब🚫

Address

Safidon

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Safidon News LIVE सफीदों न्यूज़ लाइव posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share