
30/04/2025
DKD flax पिलुखेड़ा ने पूर्व विधायक जसबीर देशवाल पर लगाए भुगतान न करने का आरोप।
पूर्व विधायक जसबीर देशवाल द्वारा फ्लैक्स कार्य का भुगतान न किए जाने पर विरोध
पिल्लूखेड़ा, जिला जींद — DKD फ्लैक्स प्रिंटिंग द्वारा पूर्व विधायक श्री जसबीर देशवाल के कहने पर वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव प्रचार हेतु पिल्लूखेड़ा ब्लॉक के समस्त गांवों में प्रचार सामग्री (फ्लैक्स बोर्ड आदि) लगवाए गए। इस संपूर्ण कार्य की जिम्मेवारी श्री जसबीर देशवाल ने स्वयं अपने निजी सहायक (PA) श्री राहुल मिश्रा को सौंपते हुए स्पष्ट निर्देश दिए थे कि वे DKD फ्लैक्स प्रिंटिंग के साथ मिलकर कार्य को समय पर संपन्न कराएं।
हमने पूर्व विधायक जसबीर देशवाल की जुबानी विश्वास और उनकी राजनीतिक साख पर भरोसा रखते हुए बिना एक भी रुपये एडवांस लिए कुल ₹5,49,360 मूल्य का प्रचार कार्य पूरा किया। कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर भी कोई समझौता नहीं किया गया। लेकिन चुनाव में पराजय के बाद अब श्री जसबीर देशवाल एवं उनके प्रतिनिधि न केवल भुगतान से इनकार कर रहे हैं, बल्कि किसी भी प्रकार की ज़िम्मेदारी लेने से भी मना कर रहे हैं।
यह आचरण न केवल नैतिक दृष्टि से निंदनीय है, बल्कि एक छोटे व्यवसाय के विश्वास और श्रम का खुला अपमान भी है। यह मुद्दा न केवल DKD फ्लैक्स प्रिंटिंग की आर्थिक क्षति से जुड़ा है, बल्कि यह उस व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह है जिसमें जनप्रतिनिधि चुनाव हारने के बाद अपने वादों और दायित्वों से मुंह मोड़ लेते हैं। हमने प्रशासन से कई बार गुहार लगाई, मगर उनकी ऊंची पहुंच और आर्थिक रसूख के कारण आज तक हमारी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। हमने बार-बार प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क किया, शिकायतें दीं, लेकिन हर बार हमें यह कहकर टाल दिया गया — “वो बड़े आदमी हैं, आप केस लड़कर क्या करेंगे ?”
क्या लोकतंत्र में न्याय सिर्फ पैसे और पहुंच वालों के लिए है ?
ऐसे में अब हम जनता जनार्दन से हाथ जोड़कर निवेदन करते हैं कि कृपया इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं और हमें न्याय दिलाने में सहयोग करें।