NAJAR HAR PAL News

NAJAR HAR PAL News All News & Add
(1)

प्रेशर हॉर्न, बुलेट पटाखा और नशे में वाहन चलाने वालों पर  जींद पुलिस का विशेष अभियान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और सड़क...
15/09/2025

प्रेशर हॉर्न, बुलेट पटाखा और नशे में वाहन चलाने वालों पर जींद पुलिस का विशेष अभियान

सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया गया विशेष अभियान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात एवं हाईवे हरियाणा करनाल के दिशा-निर्देश और पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह मार्गदर्शन एंव उप पुलिस अधीक्षक सदींप कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। प्रबधंक अफसर थाना यातायात निरीक्षक शमशेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 05.09.2025 से 14.09.2025 तक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कङी कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान हुई कार्रवाई:
गलत लेन ड्राइविंग – 876 चालान
प्रेशर हॉर्न – 11 चालान
बुलेट पटाखा – 10 चालान
शराब पीकर वाहन चलाने वाले – 101 चालान
कुल 54 वाहन इम्पाउंड

🚨 पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह ने स्पष्ट किया कि –गलत लेन में वाहन चलाना, प्रेशर हॉर्न बजाना, बुलेट पटाखा निकालना और नशे की हालत में गाड़ी चलाना न केवल चालक की बल्कि सड़क पर मौजूद हर व्यक्ति की जान को खतरे में डालता है। विशेषकर रात्रि के समय नशे में धुत वाहन चालकों से हादसों की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क पर अनुशासन कायम करना, लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क हादसों को रोकना है। पुलिस अधीक्षक जींद ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे विशेष अभियान लगातार चलाए जाएंगे और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

जींद पुलिस द्वारा  हत्या आरोपी गिरफ्तार मर्डर करने के बाद सीआईए नरवाना की टीम ने मुख्य आरोपी को मुम्बई से किया काबू घोगड़...
14/09/2025

जींद पुलिस द्वारा हत्या आरोपी गिरफ्तार

मर्डर करने के बाद सीआईए नरवाना की टीम ने मुख्य आरोपी को मुम्बई से किया काबू

घोगड़ियाँ गांव में नागपंचमी के मेले में की थी की हत्या ।*

जींद :- सीआईए स्टाफ नरवाना ने पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक नरवाना कमलदीप राणा के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए घोगड़ियाँ गांव में हुए हत्याकांड में सीआईए प्रभारी SI सुखदेव सिंह की टीम ने कारवाई करते हुए मर्डर में शामिल मुख्य आरोपी सचिन को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए मुम्बई के नजदीक छिपा हुआ था । पकड़े गए आरोपी की पहचान सचिन उर्फ बिहारी वासी घोगड़ियाँ के रूप में हुई है ।
जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी नरवाना ने बताया कि दिनांक 28.8.2025 को घोगड़ियाँ गांव में नागपंचमी के मेला में घोगड़ियाँ गाव में नागपंचमी के मेला में पुरानी रंजिश को लेकर गोविंदा वासी घोगड़ियाँ की नुकीली चीज मारकर हत्या कर दी थी। सीआईए नरवाना व थाना उचाना की टीम ने तुरंत प्रभाव से कारवाई करते मर्डर में शामिल 4 आरोपियों को काबू कर लिया था लेकिन मुख्य आरोपी सचिन गिरफ्तारी से बचने के लिए मुम्बई ( महाराष्ट्रा ) में जा छिपा था। सीआईए टीम को इनपुट मिली थी कि मुख्य आरोपी सचिन महाराष्ट्रा में छिपा हुआ है। पुलिस अधीक्षक जींद ने तुरंत प्रभाव से एक टीम गठित करके महाराष्ट्र रवाना की। सीआईए टीम ने मुम्बई क्राइम ब्रांच से जानकारी सांझा करके कशिमीरा जिला ठाणे ( महाराष्ट्र ) में रेड करके आरोपी सचिन को काबू कर लिया । आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है ।

जींद CIA टीम पर गोली चलाने वाले आरोपी सुनील कपूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ*तउत्तराखंड पुलिस की मौजूदगी में घेराबंदी...
14/09/2025

जींद CIA टीम पर गोली चलाने वाले आरोपी सुनील कपूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ*त

उत्तराखंड पुलिस की मौजूदगी में घेराबंदी के दौरान उठाया कदम
जींद/हरिद्वार (संजय कुमार )
कल (शनिवार) को हरिद्वार में जींद पुलिस की टीम पर गोली चलाकर सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र को घायल करने वाले वांछित आरोपी सुनील कपूर ने अपने असला से गोली मारकर आत्म हत्या कर ली। सीआईए स्टाफ जींद के प्रभारी उप निरीक्षक मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की लोकेशन देहरादून में प्राप्त होने पर हरियाणा, हरिद्वार व देहरादून पुलिस की संयुक्त टीम ने उसके ठिकाने पर दबिश दी। आरोपी अपने रिश्तेदार के घर पर छिपा हुआ था और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर रखा था। जब पुलिस ने रिश्तेदारों की मदद से दरवाजा खुलवाया तो आरोपी अचानक पुलिस को देखकर घबरा गया और अपने पास मौजूद असल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा नियम अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

14/09/2025

सफीदों के अशोक वरदान अस्पताल में डिलीवरी बाद
जच्चा-बच्चा की मौ*त, अस्पताल के सामने परिजनो जमकर किया हंगा*मा। देखिए लाइव तस्वीरे

सफीदों के युवा नेता विजय सैनी बने जिला सह संयोजकसफीदों, (संजय कुमार): सफीदों के युवा नेता विजय सैनी को भाजपा द्वारा नेक्...
12/09/2025

सफीदों के युवा नेता विजय सैनी बने जिला सह संयोजक

सफीदों, (संजय कुमार):
सफीदों के युवा नेता विजय सैनी को भाजपा द्वारा नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म का जिला सह संयोजक नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर सफीदों हलके भाजपाईयों में गहरी खुशी की लहर है और उनके नई अनाज मंडी सिथत कार्यालय पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अपनी इस नियुक्ति पर विजय सैनी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, जिला अध्यक्ष तिजेंद्र ढुल व नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफार्म के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जवाहर सैनी का आभार प्रकट किया है। विजय सैनी ने कहा कि पार्टी ने उन्हे जो दायित्व सौंपा है, उसे वे बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे। पार्टी के सच्चे सिपाही की तरह से कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का काम करेंगे।

कुरुक्षेत्र। दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे माँ बेटे की कार से पिपली पार करते ही जीटी रोड पर दो गाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर ह...
10/09/2025

कुरुक्षेत्र। दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे माँ बेटे की कार से पिपली पार करते ही जीटी रोड पर दो गाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था की सिमरन की मौके पर ही मौ #त हो गई, जिसकी उम्र 27 साल है जबकि अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क को खाली करवाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारण जीटी रोड पर लंबा जाम भी लग गया।

मंदिर के दानपात्र से चोरी करने वाले दो आरोपी गि*रफ्तार 8000 रुपये सहित चोरी में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद सफीदो। पुलिस अधी...
08/09/2025

मंदिर के दानपात्र से चोरी करने वाले दो आरोपी गि*रफ्तार

8000 रुपये सहित चोरी में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद

सफीदो। पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह के कुशल मार्गदर्शन में थाना सदर नरवाना पुलिस ने मंदिर से दानपात्र की रकम चोरी करने वाले दो आरोपियों को गि*रफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की पूरी राशि ₹8000/- तथा चोरी में प्रयोग की गई स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। पकडे गए आरोपीयों कि पहचान बलराम उर्फ भुन्नी व प्रदीप वासीयान जिला कैथल के रुप में हुई है ।
थाना सदर नरवाना के प्रबंधक अफसर निरीक्षक पुरणदास ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता ने पुलिस को सूचना दी कि उसनें मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा कि एक नोजवान युवक मंदिर में स्थापित दानपात्र से पैसे चोरी कर रहा है CCTV कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर सेवादार व अन्य की मदद से एक आरोपी को मौके पर पकड़ लिया गया जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी कि पहचान बलराम वासी जिला कैथल के रुप में हुई जिसने में पूछताछ में चोरी की बात स्वीकार की और उसनें चोरी में शामिल अपने साथी नाम प्रदीप वासी जिला कैथल बताया जिसको भी गिरफतार करके आरोपियों से चोरीशुदा रकम ₹8000/ व चोरी में प्रयोग की गई स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद कि गई है आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

दु*खद: जींद जिले के गांव बराह कलां के 26 वर्षीय कपिल की अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोली मारकर ह**त्या -- कपिल अपने पिता...
08/09/2025

दु*खद: जींद जिले के गांव बराह कलां के 26 वर्षीय कपिल की अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोली मारकर ह**त्या

-- कपिल अपने पिता का इकलौता बेटा था

हरियाणा के जींद के गांव बराह कलां का 26 वर्षीय युवक कपिल पुत्र ईश्वर की अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में गोली मारकर ह**त्या कर दी गई। कपिल अपने पिता का इकलौता बेटा था।
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि करीब ढाई साल पहले कपिल डोंकी रूट से 45 लाख रुपए खर्च करके अमेरिका पहुंचा था। परिजनों के मुताबिक, कैलिफोर्निया में जहां कपिल काम करता था, वहां एक अफ्रीकी मूल का अमेरिकी युवक आया और पेशाब करने लगा। कपिल ने उसे ऐसा करने से रोका, जिस पर विवाद इतना बढ़ गया कि उस युवक ने कपिल पर गोलियां चला दीं। मौके पर ही कपिल की मौ*त हो गई।

07/09/2025

भारत विकास परिषद का शपथ ग्रहण समारोह सिटी पार्क से Live,

11 सितंबर 2025 को उचाना विधानसभा की पोल हुए वोटों की गिनती दोबारा होगी।MLA देवेंद्र अत्री और याचिकाकर्ता पूर्व सांसद बृज...
07/09/2025

11 सितंबर 2025 को उचाना विधानसभा की पोल हुए वोटों की गिनती दोबारा होगी।
MLA देवेंद्र अत्री और याचिकाकर्ता पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह की धड़कनें बढ़ी।
ऐतिहासिक हो सकता है हरियाणा पंजाब हाई कोर्ट का यह फैसला।

भारत विकास परिषद का शपथ ग्रहण समारोह कल, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा पहुंचेंगे मुख्य अतिथिसफीदों। भारत विकास परिषद द्...
06/09/2025

भारत विकास परिषद का शपथ ग्रहण समारोह कल, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा पहुंचेंगे मुख्य अतिथि
सफीदों।
भारत विकास परिषद द्वारा 7 सितंबर को शहर के सिटी पार्क में परिवार मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। वही कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश मित्तल व पूर्व ब्लाक समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि एवं गांव बड़ोद के सरपंच राकेश शर्मा व प्रदेश कार्यकारिणी भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद कौशिक उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद के सचिव अनिल खर्ब ने बताया कि इस शपथ ग्रहण का शुभारंभ साय के 4:00 होगा। जिसमें सभी पदाधिकारी को शपथ दिलाई जाएगी। इसके साथ-साथ कार्यक्रम में गरिमा में सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के विद्यार्थी द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी पेश की जाएगी।

बेहद दुखद खबरगांव कोथ कलां में जल भराव से बिजली के ट्रांसफार्मर की तार  खंभे से टच होने के कारण करंट आने से एक भैस कि मौ...
06/09/2025

बेहद दुखद खबर
गांव कोथ कलां में जल भराव से बिजली के ट्रांसफार्मर की तार खंभे से टच होने के कारण करंट आने से एक भैस कि मौ*त हो गई।

Address

M G Road Safidon
Safidon

Telephone

+918813841234

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NAJAR HAR PAL News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NAJAR HAR PAL News:

Share