NAJAR HAR PAL News

NAJAR HAR PAL News खबरे व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें M. 8813841234

ट्रैक्टर-ट्राली ने महिला को कुचलकरनाल।करनाल के बीड़ माजरा गांव के नजदीक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार महिला तब...
12/10/2025

ट्रैक्टर-ट्राली ने महिला को कुचल
करनाल।
करनाल के बीड़ माजरा गांव के नजदीक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार महिला तबस्सुम को कुचल दिया। महिला अपने चाचा के साथ बाइक पर सवार होकर अपने मायके में दादा के निधन पर शोक व्यक्त करने गई थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी।

12/10/2025

सिल्लाखेड़ी शक्ति हैचरी में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौ*त। हैचरी मालिक ने बताया बिजली का पोल गिरने से हुई घटना। परिजनों में आ*क्रोश। Live

12/10/2025
11/10/2025

"हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सु,साइड के विवाद के बीच शनिवार को रोहतक के SP नरेंद्र बिजारणिया को हटा दिया गया। उनकी जगह IPS अफसर सुरेंद्र सिंह भौरिया को SP लगाया गया है। फिलहाल बिजारणिया को कहीं पोस्टिंग नहीं दी गई।"

आत्महत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार  जींद। पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह IPS के कुशल मार्गदर्शन  निर्देशन में थाना ग...
11/10/2025

आत्महत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
जींद।
पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह IPS के कुशल मार्गदर्शन निर्देशन में थाना गढ़ी पुलिस ने एक संवेदनशील मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में चार व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
थाना गढी के प्रभारी पीएसआई मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना गढ़ी में दिनांक 08.10.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि गांव सुरजाखेड़ा में एक व्यक्ति ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही SI राय सिंह अपनी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंची पुछताछ में मृतक की पत्नी नन्नी देवी के बयान पर सामने आया कि गांव के ही राजेश, धौली , तरसेम उर्फ काला वासियान गुरथली व ध्रुव वासी डाटा गुराना द्वारा मानसिक रूप से परेशान करने पर मानसिक प्रताड़ना से व्यथित होकर जगतार सिंह ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । जिसकि शिकायत पर थाना गढ़ी में अभियोग संख्या 175 दिनांक 09.10.2025 धारा 108(3)(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मुकदमा दर्ज किया जाकर आरोपी तरसेन उर्फ काला वासी गुरथली ,ध्रुव वासी डाटा गुराना व सुलोचना उर्फ धौली वासी गुरथली को गिरफ्तार किया जाकर माननीय अदालत में पेश किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

सट्टेबाजी में एक आरोपी गिरफ्तार, ₹8100 नकदी बरामद जींद ।पुलिस अधीक्षक जीन्द कुलदीप सिंह आईपीएस के कुशल  दिशा-निर्देशन मे...
11/10/2025

सट्टेबाजी में एक आरोपी गिरफ्तार, ₹8100 नकदी बरामद

जींद ।
पुलिस अधीक्षक जीन्द कुलदीप सिंह आईपीएस के कुशल दिशा-निर्देशन में अपराध एवं असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत CIA स्टाफ जींद ने सट्टेबाजी में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कि है ।
सीआईए सटॉफ जींद के इंचार्ज पीएसआई मनिष ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए सटॉफ जींद की एक टीम उप निरीक्षक कुलदीप सिंह के नेतृत्व में सरकारी गाङी सहित गश्त व अपराध पड़ताल के दौरान उचाना फाटक के नजदीक मौजूद थी । उसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सट्टा खिलाने का काम कर रहा है । मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लितानी रोड, उचाना कलां स्थित एक किरियाणा की दुकान के सामने से सट्टा खिलाने वाले को रंगे हाथ काबू कर लिया । पूछताछ में आरोपी की पहचान युधवीर सिंह वासी उचाना कलां के रूप में हुई । तलासी के दौरान कुल नकदी ₹8100/- (जिसमें ₹100 का ट्रैप नोट शामिल) व एक गत्ता टुकड़ा व पर्चा सट्टा (जिस पर सट्टे के अंक अंकित) को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया । आरोपी के विरुद्ध थाना उचाना में धारा 3(1) HARYANA PREVENTION OF PUBLIC GAMBLING ACT, 2025 के तहत मामला दर्ज किया जाकर आरोपी को पेश अदालत कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

पुलिस अधीक्षक जींद ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा सट्टेबाजी, जुआ एवं अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। समाज में अपराध के ऐसे स्वरूपों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आमजन से भी अपील है कि वे ऐसे किसी भी अवैध कार्य की जानकारी पुलिस को तुरंत दें ताकि अपराधमुक्त समाज की दिशा में हम सब मिलकर कदम बढ़ा सकें।”

जींद पुलिस द्वारा चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद आरोपी गिरफ्तार सफीदो। पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह IPS के कुशल मार्गदर्शन ...
11/10/2025

जींद पुलिस द्वारा चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद आरोपी गिरफ्तार

सफीदो।
पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह IPS के कुशल मार्गदर्शन एवं निगरानी में जिला जींद पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना सदर जींद पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोरी के मामले में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए आरोपी को चोरीशुदा बाइक सहित काबू कर लिया है।
थाना सदर जींद के प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदीप वासी खेड़ा खेमावती ने थाना सदर जींद में शिकायत दी थी कि वह अपनी मौसी के घर झांझ कला जा रहा था। रास्ते में उसने तलौड़ा अड्डे से एक अंजान युवक को लिफ्ट दी। रास्ते में वह पेशाब करने के लिए रुका, तो वह युवक मौका पाकर उसकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया । जिसकि शिकायत पर थाना सदर जींद में मुकदमा नं. 313 दिनांक 13.09.2025 धारा 303 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक युवक चोरीशुदा मोटरसाइकिल के साथ गांव अमरहेड़ी के रकबे में घूम रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी संजय वासी सिंधवी खेड़ा जिला जींद को चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया । आरोपी की पहचान शिकायत कर्ता प्रदीप से करवाई गई आरोपी को अदालत में पेश कर 14 दिन का न्यायिक रिमांड (Judicial Remand) मांगा गया है ताकि मामले की शेष तफ्तीश पूरी की जा सके। जिला जींद पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि - यदि किसी को भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी एक सूचना किसी बड़े अपराध को रोक सकती है।

चंडीगढ़ में एडीजीपी पूरन कुमार सुसाइड केस में बड़ी कार्रवाई — चीफ सेक्रेटरी सहित 3 IAS और 12 IPS अधिकारियों पर एफआईआर दर...
10/10/2025

चंडीगढ़ में एडीजीपी पूरन कुमार सुसाइड केस में बड़ी कार्रवाई — चीफ सेक्रेटरी सहित 3 IAS और 12 IPS अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज
चंडीगढ़।
एडीजीपी वाई. पूरन कुमार सुसाइड केस में चंडीगढ़ पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए कई वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस स्टेशन सेक्टर-11, चंडीगढ़ में दर्ज एफआईआर संख्या 156 में कुल 3 आईएएस और 12 आईपीएस अधिकारियों को नामजद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई पूरन कुमार की आत्महत्या से संबंधित जांच के दौरान सामने आए तथ्यों और फाइनल नोट के आधार पर की गई है।
नामजद अधिकारी –
आईएएस अधिकारी:
1. अनुराग रस्तोगी — चीफ सेक्रेटरी, हरियाणा
2. टी.वी.एस.एन. प्रसाद — पूर्व चीफ सेक्रेटरी, हरियाणा
3. राजीव अरोड़ा — पूर्व एसीएस (गृह विभाग)
आईपीएस अधिकारी:
1. शत्रुजीत कपूर — डीजीपी, हरियाणा
2. मनोज यादव — पूर्व डीजीपी
3. पी.के. अग्रवाल — पूर्व डीजीपी
4. कला रामचंद्रन — प्रिंसिपल सेक्रेटरी
5. संदीप खिरवार — एडीजीपी
6. अमिताभ ढिल्लों — एडीजीपी
7. संजय कुमार — एडीजीपी
8. माता रवि किरण — एडीजीपी
9. शिवास कविराज — कमिश्नर, पंचकूला
10. पंकज नैन — आईजी
11. कुलविंदर सिंह — आईजी
12. नरेंद्र बिजरानिया — एसपी
एफआईआर धारा 108 (read with 3(5) BNS) और 3(1)(r) अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत दर्ज की गई है।

जांच जारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आगे की जांच एससी/एसटी एक्ट की विशेष शाखा द्वारा की जा रही है। इस केस से जुड़े कई दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य भी जब्त किए जा चुके हैं।
सूत्रों का कहना है कि पूरन कुमार ने अपने अंतिम नोट में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के उत्पीड़न और मानसिक दबाव का उल्लेख किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
फिलहाल सभी नामजद अधिकारियों पर किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। चंडीगढ़ पुलिस ने कहा है कि “मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से आगे बढ़ाई जा रही है।”

10/10/2025

#मतलोडा में VIP नामक #बाबा #जितेंद्र को मारी गो&ली, बाबा गं*भीर रूप से घा*यल।
क्या बताया बाबा ने जानिए

खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

कार रेंटल के नाम पर ₹36 लाख की ठगी करने वाले गैंग के पाँच सदस्य गिरफ्तार, कई लग्जरी गाड़ियाँ बरामद पुलिस अधीक्षक जीन्द क...
09/10/2025

कार रेंटल के नाम पर ₹36 लाख की ठगी करने वाले गैंग के पाँच सदस्य गिरफ्तार, कई लग्जरी गाड़ियाँ बरामद

पुलिस अधीक्षक जीन्द कुलदीप सिंह (IPS) के कुशल मार्गदर्शन व डीएसपी सिटी जीन्द सदींप कुमार के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन जीन्द पुलिस टीम ने एक संगठित गैंग का पर्दाफाश करते हुए कार रेंटल के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी सहित पाँच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों से ठगी की राशि में से नकद रुपये, कई लग्जरी वाहन, जाली दस्तावेज, कम्प्यूटर व मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

थाना सिविल लाईन जींद कि प्रभारी पीएसआई पुजा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 3 सितम्बर 2025 को संजय वासी जवाहर नगर, जीन्द ने थाना सिविल लाइन जीन्द में शिकायत दी कि वह “Roya Car Rental” नाम से कार रेंटल का कार्य करता है।
शिकायतकर्ता की गाड़ियाँ — 1. Scorpio HR31V-1664
2. Endeavour HR26EN-0226
3. Scorpio N HR31V-1701
4. Fortuner HR08Z-9000
5. Car HR31F-2410
आरोपी पुनित वासी हिसार अपने साथियों के साथ उक्त सभी गाङीयां किराए पर लेकर चंडीगढ़ व अन्य स्थानों पर काम बताकर ले गए थे। बाद में उन्होंने उक्त सभी गाड़ियों को जाली दस्तावेज़ तैयार कर गिरवी रखकर व बेचकर ₹36 लाख रुपये की ठगी कर ली । जिसकी शिकायत पर थाना सिविल लाइन जींद में आरोपियों के विरुद्ध धारा 308(2), 316(2), 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(1) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है । उप निरीक्षक सचिन के नेतृत्व में आरोपी पुनित को पुलिस ने थाना सांपला जिला रोहतक से गिरफ्तार किया । पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों के नाम व ठिकाने बताए, जिनके आधार पर पुलिस ने हिसार, भिवानी, रोहतक व चण्डीगढ़ में दबिश देकर आरोपी -तनिष्क वासी हिसार, धर्मेन्द्र उर्फ सूखा वासी हिसार, सतीश कुमार उर्फ सुन्दर वासी भिवानी, सरोज उर्फ सुमन तरड़ वासी भिवानी इन सभी आरोपियों को काबू किया ।
आरोपियों कि निशानदेही पर –
2 लग्जरी गाड़ियाँ (Scorpio व Endeavour)
₹20,000 नकद राशि
1 लैपटॉप CPU, की-बोर्ड, माउस व EPSON L805 प्रिंटर (जाली दस्तावेज तैयार करने हेतु प्रयोग)
1 Samsung Galaxy Flip-3 मोबाइल फोन
जाली RC, आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्टाम्प पेपर, बैंक चैक व ई-स्टाम्प दस्तावेज
कई इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल साक्ष्य (पेन ड्राइव, चैट प्रिंटआउट, स्क्रीनशॉट आदि)

SP जीन्द कुलदीप सिंह (IPS) ने बताया कि –
यह गैंग संगठित तरीके से लोगों की गाड़ियाँ किराए पर लेकर उन्हें जाली दस्तावेज़ों के माध्यम से गिरवी रखता या बेच देता थे । जीन्द पुलिस की टीम ने बेहद सतर्कता से कार्य करते हुए इस ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। आम जनता को सतर्क रहने की आवश्यकता है कि वाहन किराए पर देने से पहले उचित पहचान व कागजात की सत्यता अवश्य जांच लें।”
पुलिस की अपील जनता से अनुरोध है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, धोखाधड़ी या जाली कागजात से जुड़े मामलों की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम 112 या निकटतम थाने में दें।
आपकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।

09/10/2025

दिवंगत आईपीएस अधिकारी श्री वाई पूरन कुमार जी के असामयिक निधन के पश्चात मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचे शोक प्रकट करने।

परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करते हुए उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन।

Address

M G Road Safidon
Safidon

Telephone

+918813841234

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NAJAR HAR PAL News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NAJAR HAR PAL News:

Share