09/10/2025
कार रेंटल के नाम पर ₹36 लाख की ठगी करने वाले गैंग के पाँच सदस्य गिरफ्तार, कई लग्जरी गाड़ियाँ बरामद
पुलिस अधीक्षक जीन्द कुलदीप सिंह (IPS) के कुशल मार्गदर्शन व डीएसपी सिटी जीन्द सदींप कुमार के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन जीन्द पुलिस टीम ने एक संगठित गैंग का पर्दाफाश करते हुए कार रेंटल के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी सहित पाँच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों से ठगी की राशि में से नकद रुपये, कई लग्जरी वाहन, जाली दस्तावेज, कम्प्यूटर व मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
थाना सिविल लाईन जींद कि प्रभारी पीएसआई पुजा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 3 सितम्बर 2025 को संजय वासी जवाहर नगर, जीन्द ने थाना सिविल लाइन जीन्द में शिकायत दी कि वह “Roya Car Rental” नाम से कार रेंटल का कार्य करता है।
शिकायतकर्ता की गाड़ियाँ — 1. Scorpio HR31V-1664
2. Endeavour HR26EN-0226
3. Scorpio N HR31V-1701
4. Fortuner HR08Z-9000
5. Car HR31F-2410
आरोपी पुनित वासी हिसार अपने साथियों के साथ उक्त सभी गाङीयां किराए पर लेकर चंडीगढ़ व अन्य स्थानों पर काम बताकर ले गए थे। बाद में उन्होंने उक्त सभी गाड़ियों को जाली दस्तावेज़ तैयार कर गिरवी रखकर व बेचकर ₹36 लाख रुपये की ठगी कर ली । जिसकी शिकायत पर थाना सिविल लाइन जींद में आरोपियों के विरुद्ध धारा 308(2), 316(2), 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(1) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है । उप निरीक्षक सचिन के नेतृत्व में आरोपी पुनित को पुलिस ने थाना सांपला जिला रोहतक से गिरफ्तार किया । पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों के नाम व ठिकाने बताए, जिनके आधार पर पुलिस ने हिसार, भिवानी, रोहतक व चण्डीगढ़ में दबिश देकर आरोपी -तनिष्क वासी हिसार, धर्मेन्द्र उर्फ सूखा वासी हिसार, सतीश कुमार उर्फ सुन्दर वासी भिवानी, सरोज उर्फ सुमन तरड़ वासी भिवानी इन सभी आरोपियों को काबू किया ।
आरोपियों कि निशानदेही पर –
2 लग्जरी गाड़ियाँ (Scorpio व Endeavour)
₹20,000 नकद राशि
1 लैपटॉप CPU, की-बोर्ड, माउस व EPSON L805 प्रिंटर (जाली दस्तावेज तैयार करने हेतु प्रयोग)
1 Samsung Galaxy Flip-3 मोबाइल फोन
जाली RC, आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्टाम्प पेपर, बैंक चैक व ई-स्टाम्प दस्तावेज
कई इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल साक्ष्य (पेन ड्राइव, चैट प्रिंटआउट, स्क्रीनशॉट आदि)
SP जीन्द कुलदीप सिंह (IPS) ने बताया कि –
यह गैंग संगठित तरीके से लोगों की गाड़ियाँ किराए पर लेकर उन्हें जाली दस्तावेज़ों के माध्यम से गिरवी रखता या बेच देता थे । जीन्द पुलिस की टीम ने बेहद सतर्कता से कार्य करते हुए इस ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। आम जनता को सतर्क रहने की आवश्यकता है कि वाहन किराए पर देने से पहले उचित पहचान व कागजात की सत्यता अवश्य जांच लें।”
पुलिस की अपील जनता से अनुरोध है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, धोखाधड़ी या जाली कागजात से जुड़े मामलों की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम 112 या निकटतम थाने में दें।
आपकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।