
07/10/2025
महर्षि वाल्मीकि ने समाज को समानता, करुणा और समरसता का दिया अमर संदेश: विधायक रामकुमार गौतम
( सिटी न्यूज़ हरियाणा पत्रकार राजेश रंगा)
संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना’ के अंतर्गत महर्षि वाल्मीकि जयंती पर हुआ जिला स्तरीय समारोह का आयोजन
सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत
जींद: संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना’ के अंतर्गत मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में डीआरडीए सभागार में भव्य जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जुलाना विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे कैप्टन योगेश बैरागी ने शिरकत की। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से जींद के एसडीएम सत्यवान मान, सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, डीआईपीआरओ कृष्ण कुमार, डीडब्ल्यूओ नरेन्द्र सिंह तथा ईओ ऋषिकेश ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किए। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि तथा दीप प्रवज्जल कर किया गया।
विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने समाज को समानता, करुणा और समरसता का अमर संदेश दिया। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी का जीवन इस बात का प्रतीक है कि ज्ञान, तप और आचरण के बल पर व्यक्ति समाज में आदर्श स्थापित कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि संत-महापुरुषों के विचारों का प्रसार सामाजिक एकता और सद्भाव को सुदृढ़ करता है। राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी महापुरूषों की जयंतियां संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना’ के अंतर्गत मनाई जा रही हैं।
विधायक गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा रामायण की रचना भगवान श्रीराम के जन्म से पहले ही की गई थी। उनके जीवन से हमें आदर्श, त्याग और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने सीता माता को आश्रय दिया और लव-कुश का भी पालन-पोषण करके उन्हे अनेकों विद्याओं में पारंगत किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण करवाकर करोड़ों लोगों की आस्था को सम्मान दिया है। साथ ही अयोध्या के एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखना उनके प्रति सच्ची श्रद्धा का प्रतीक है। प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं को लोकतंत्र में एक तिहाई आरक्षण देकर उन्हें सशक्त बनाने का ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भी कैथल जिला में संस्कृत विश्वविद्यालय का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखकर समाज के लिए गर्व की बात की है। मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा अनुसूचित जाति को दो वर्गों में विभाजित कर डीएससी समाज की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया गया है, जिससे डीएससी समाज को उचित अधिकार मिला है।
इस अवसर पर विधायक द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को भी याद किया और कहा कि उन्होंने समाज को नई दिशा दी। बाबा साहेब ने भारतीय संविधान का प्रारूप तैयार किया और सदैव शिक्षा पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज तभी प्रगति कर सकता है जब जाति, धर्म और छुआछूत जैसी कुरीतियों से ऊपर उठकर कार्य करेेगा। उन्होंने समाज के लोगों से 17 अक्टूबर को सोनीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।
भगवान वाल्मीकि के प्रकट दिवस पर पहुंचे कैप्टन योगेश बैरागी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी की शिक्षाएं आज भी समाज में प्रासंगिक है और समस्त मानव जाति को राह दिखा रही है। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर प्रत्येक व्यक्ति को समाजहित में योगदान देना चाहिए। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के जीवन व उनके आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज को उनके दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महापुरुषों की जयंतियां मना कर उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे बच्चों को संस्कारवान और शिक्षित बनाएं ताकि वे समाज व देश के विकास में योगदान दे सकें।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन, दर्शन और समाज के प्रति उनके योगदान पर अपने विचार रखे। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग कि भजन मंडली ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन, उनके योगदान और समाज में उनके आदर्शों पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर जींद के एसडीएम सत्यवान मान, सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, डीआईपीआरओ कृष्ण कुमार, डीडब्ल्यूओ नरेन्द्र सिंह, ईओ ऋषिकेश,डाॅ सुनील लोट,रणवीर सिंह ढाठरथ,उषा बिडलान, कैलाश बिडलान,अश्वनी कांगडा, सागर टांक, बिजेन्द्र ंिसह, विकास, मनोनित पार्षद रामेहर, शहजादा प्रवेश, सोनिया आदि मौके पर मौजूद रहे।
बॉक्स : महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में सफाई मित्रों को किया गया सम्मानित
जिला स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में सेवा पखवाड़ा के दौरान सफाई अभियान में विशेष व उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों को विधायक रामकुमार गौतम ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इन सफाई मित्रों में सफाई दरोगा विजेन्द्र सिंह, सोहनलाल तथा सुरजीत, सफाई मित्रों में अजय कुमार, आशा देवी, अनिता, संतोष, बब्बर, सुनील कुमार तथा जितेंद्र शामिल है। विधायक ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के दौरान सफाई मित्रों ने बेहतर कार्य किया है। हम सभी को प्रेरणा लेकर निरंतर अपने आस-पास के प्रवेश को स्वच्छ रखना चाहिए।