City News Haryana

City News Haryana For News, Media and Online Advertisement Contact Number - 9812470705 8930500559
(1)

सिटी न्यूज़ सफीदों, सफीदों की हर खबर आप तक पहुंचाता है पूरी सच्चाई और ईमानदारी के साथ। हमारे पेज को फॉलो करें और पाएं सफीदों की हर खबर आपकी फेसबुक फीड पर।

💐❤️ राकेश जैन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो तिरछी नजर से हैप्पी वाला बर्थडे  🙏
03/11/2025

💐❤️ राकेश जैन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो तिरछी नजर से हैप्पी वाला बर्थडे 🙏

सफीदों 😂😅अब तेरा क्या होगा रे कालिया🌹 ऊंट अब किस करवट बैठेगा??
03/11/2025

सफीदों 😂😅अब तेरा क्या होगा रे कालिया🌹 ऊंट अब किस करवट बैठेगा??

सफीदों सीआईए ने अवैध हथियार सहित युवक को किया गिरफ्तार ( सिटी न्यूज़ हरियाणा पत्रकार राजेश रंगा)सीआईए सफीदों ने एक युवक ...
02/11/2025

सफीदों सीआईए ने अवैध हथियार सहित युवक को किया गिरफ्तार
( सिटी न्यूज़ हरियाणा पत्रकार राजेश रंगा)
सीआईए सफीदों ने एक युवक को नाजायज पिस्तौल 32 बोर सहित काबू किया। सीआईए सफीदों के इंचार्ज राधेश्याम ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम एएसआई जय हिन्द के नेतृत्व मे गांव रत्ताखेड़ा बस अड्डा पर गश्त व पड़ताल अपराध में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबर खास ने सूचना दी कि एक युवक ग्रे रंग का लोवर व हरे रंग की टी-शर्ट पहने हुए सिल्लाखेड़ी बस अड्डा पर साधन के इंतजार में खड़ा है। जिसके पास अवैध असला है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो मुखबर द्वारा बताए हुलिए के अनुसार युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर काबू किया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम विष्णु निवासी गांव सिल्लाखेड़ी बताया।
नियमानुसार तलाशी लेने पर विष्णु के लोवर की दाहिनी जेब से एक नाजायज पिस्तौल 32 बोर बरामद हुई। पूछताछ में युवक कोई भी वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर आरोपी विष्णु के खिलाफ थाना सदर सफीदों में धारा 25(1-B), 54, 59 Arms Act के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

02/11/2025

#सफीदों #जैन #साधुओं के द्वारा #निक्की #बैरागन #बहन की #दीक्षा से पहले #तिलक #समारोह #लाइव तस्वीर

01/11/2025

#सफीदों के #डिडवाड़ा गांव में #मोटरसाइकिल और #ट्रैक्टर की #भिड़ंत में दो की #मौ #त दोनों युवक #कुड़लयान गांव के बताए जा रहे हैं और एक युवक घायल

सफीदों जिला जींद अब यह क्या हो रहा है अब किसको दोषी माना जाएगा कमेंट बॉक्स में बताएं
01/11/2025

सफीदों जिला जींद अब यह क्या हो रहा है अब किसको दोषी माना जाएगा कमेंट बॉक्स में बताएं

01/11/2025

सफीदों बुड्ढा खेड़ा के नजदीक वरना गाड़ी अर्जुन ट्रैक्टर की भिड़ंत में कई लोग घायल देखिए लाइव तस्वीर

01/11/2025
31/10/2025

खंड पिल्लूखेड़ा के तीन नंबर रजबाहा में तैरती मिली अज्ञात ला #श पिल्लू खेड़ा थाना ने अज्ञात स #व को जींद के सिविल अस्पताल में रखवा दिया है

30/10/2025

सफीदों 1 नवंबर का दिन होगा बाबा श्याम का जन्मदिन होगा नई अनाज मंडी में भंडारे का आयोजन दुकान नंबर 12

राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एसडीसीएच सफीदों में नर्सिंग अधिकारियों के लिए सफल प्रशिक्षण सत्र का आयोजन (सिटी ...
30/10/2025

राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एसडीसीएच सफीदों में नर्सिंग अधिकारियों के लिए सफल प्रशिक्षण सत्र का आयोजन
(सिटी न्यूज़ हरियाणा पत्रकार राजेश रंगा)
सफीदों, — राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (National TB Elimination Program - NTEP) के तहत डीटीओ डॉ. अरविंद और एसएमओ डॉ. सुनील के मार्गदर्शन में, तथा डॉ. प्रतीक (एमओटीयू), डॉ. साक्षी और एनटीईपी की नोडल अधिकारी श्रीमती रीतू भाटिया के निरीक्षण में एसडीसीएच सफीदों में नर्सिंग अधिकारियों के लिए एक सफल प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।

यह प्रशिक्षण “पेडियाट्रिक टीबी मरीजों में इंड्यूस्ड स्प्यूटम और गैस्ट्रिक लैवेज” विषय पर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का संचालन डॉ. एकता भगत (स्टेट टेक्निकल मैनेजर), सुश्री प्रिंसी दुबे (स्टेट नर्सिंग मैनेजर) तथा श्री दलबीर सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर एनटीईपी की नोडल अधिकारी रीतू भाटिया ने बताया कि राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत इस प्रकार के प्रशिक्षण स्वास्थ्य कर्मियों की कार्यकुशलता बढ़ाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे, जिससे टीबी के शीघ्र निदान और उपचार में सुधार होगा।

कार्यक्रम में सभी नर्सिंग अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया।

30/10/2025

सफीदों कार्तिक मास् के उपलक्ष में गीता भागवत सत्संग श्री तेजस्वी दास जी संस्थापक अध्यक्ष वृंदावन एवं दीपदान सफीदों शहर पुरानी अनाज मंडी संपर्क सूत्र9034009997

Address

Safidon
126112

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City News Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City News Haryana:

Share