City News Haryana

City News Haryana For News, Media and Online Advertisement Contact Number - 9812470705 8930500559
(1)

सिटी न्यूज़ सफीदों, सफीदों की हर खबर आप तक पहुंचाता है पूरी सच्चाई और ईमानदारी के साथ। हमारे पेज को फॉलो करें और पाएं सफीदों की हर खबर आपकी फेसबुक फीड पर।

महर्षि वाल्मीकि ने समाज को समानता, करुणा और समरसता का दिया अमर संदेश: विधायक रामकुमार गौतम    ( सिटी न्यूज़ हरियाणा पत्र...
07/10/2025

महर्षि वाल्मीकि ने समाज को समानता, करुणा और समरसता का दिया अमर संदेश: विधायक रामकुमार गौतम
( सिटी न्यूज़ हरियाणा पत्रकार राजेश रंगा)
संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना’ के अंतर्गत महर्षि वाल्मीकि जयंती पर हुआ जिला स्तरीय समारोह का आयोजन

सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत

जींद: संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना’ के अंतर्गत मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में डीआरडीए सभागार में भव्य जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जुलाना विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे कैप्टन योगेश बैरागी ने शिरकत की। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से जींद के एसडीएम सत्यवान मान, सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, डीआईपीआरओ कृष्ण कुमार, डीडब्ल्यूओ नरेन्द्र सिंह तथा ईओ ऋषिकेश ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किए। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि तथा दीप प्रवज्जल कर किया गया।
विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने समाज को समानता, करुणा और समरसता का अमर संदेश दिया। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी का जीवन इस बात का प्रतीक है कि ज्ञान, तप और आचरण के बल पर व्यक्ति समाज में आदर्श स्थापित कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि संत-महापुरुषों के विचारों का प्रसार सामाजिक एकता और सद्भाव को सुदृढ़ करता है। राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी महापुरूषों की जयंतियां संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना’ के अंतर्गत मनाई जा रही हैं।
विधायक गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा रामायण की रचना भगवान श्रीराम के जन्म से पहले ही की गई थी। उनके जीवन से हमें आदर्श, त्याग और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने सीता माता को आश्रय दिया और लव-कुश का भी पालन-पोषण करके उन्हे अनेकों विद्याओं में पारंगत किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण करवाकर करोड़ों लोगों की आस्था को सम्मान दिया है। साथ ही अयोध्या के एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखना उनके प्रति सच्ची श्रद्धा का प्रतीक है। प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं को लोकतंत्र में एक तिहाई आरक्षण देकर उन्हें सशक्त बनाने का ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भी कैथल जिला में संस्कृत विश्वविद्यालय का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखकर समाज के लिए गर्व की बात की है। मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा अनुसूचित जाति को दो वर्गों में विभाजित कर डीएससी समाज की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया गया है, जिससे डीएससी समाज को उचित अधिकार मिला है।
इस अवसर पर विधायक द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को भी याद किया और कहा कि उन्होंने समाज को नई दिशा दी। बाबा साहेब ने भारतीय संविधान का प्रारूप तैयार किया और सदैव शिक्षा पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज तभी प्रगति कर सकता है जब जाति, धर्म और छुआछूत जैसी कुरीतियों से ऊपर उठकर कार्य करेेगा। उन्होंने समाज के लोगों से 17 अक्टूबर को सोनीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।
भगवान वाल्मीकि के प्रकट दिवस पर पहुंचे कैप्टन योगेश बैरागी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी की शिक्षाएं आज भी समाज में प्रासंगिक है और समस्त मानव जाति को राह दिखा रही है। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर प्रत्येक व्यक्ति को समाजहित में योगदान देना चाहिए। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के जीवन व उनके आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज को उनके दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महापुरुषों की जयंतियां मना कर उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे बच्चों को संस्कारवान और शिक्षित बनाएं ताकि वे समाज व देश के विकास में योगदान दे सकें।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन, दर्शन और समाज के प्रति उनके योगदान पर अपने विचार रखे। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग कि भजन मंडली ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन, उनके योगदान और समाज में उनके आदर्शों पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर जींद के एसडीएम सत्यवान मान, सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, डीआईपीआरओ कृष्ण कुमार, डीडब्ल्यूओ नरेन्द्र सिंह, ईओ ऋषिकेश,डाॅ सुनील लोट,रणवीर सिंह ढाठरथ,उषा बिडलान, कैलाश बिडलान,अश्वनी कांगडा, सागर टांक, बिजेन्द्र ंिसह, विकास, मनोनित पार्षद रामेहर, शहजादा प्रवेश, सोनिया आदि मौके पर मौजूद रहे।

बॉक्स : महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में सफाई मित्रों को किया गया सम्मानित
जिला स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में सेवा पखवाड़ा के दौरान सफाई अभियान में विशेष व उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों को विधायक रामकुमार गौतम ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इन सफाई मित्रों में सफाई दरोगा विजेन्द्र सिंह, सोहनलाल तथा सुरजीत, सफाई मित्रों में अजय कुमार, आशा देवी, अनिता, संतोष, बब्बर, सुनील कुमार तथा जितेंद्र शामिल है। विधायक ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के दौरान सफाई मित्रों ने बेहतर कार्य किया है। हम सभी को प्रेरणा लेकर निरंतर अपने आस-पास के प्रवेश को स्वच्छ रखना चाहिए।

 #हरियाणा कैडर के वरिष्ठ  #आईपीएस  #अधिकारी वाई पूर्ण कुमार सिंह ने 6 अक्टूबर 2025 को चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित अपने सर...
07/10/2025

#हरियाणा कैडर के वरिष्ठ #आईपीएस #अधिकारी वाई पूर्ण कुमार सिंह ने 6 अक्टूबर 2025 को चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
( सिटी न्यूज़ हरियाणा पत्रकार राजेश रंगा)
वह एडीजीपी रैंक के अधिकारी थे और पीटीसी सुनारिया में आईजी के पद पर तैनात थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, लेकिन पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला माना है। उनकी आईएएस अधिकारी पत्नी इस समय हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ जापान यात्रा पर हैं।पूर्ण कुमार सिंह का विवादों से पुराना नाता था। उन्होंने कई वरिष्ठ अधिकारियों और चुनाव आयोग के अधिकारी के खिलाफ शिकायतें और आरोप भी लगाए थे। पुलिस विभाग ने मामले की जांच शुरू कर रखी है और अभी तक आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट विवरण नहीं मिल पाया है। घटना से पुलिस और प्रशासन तनाव में हैं और जांच जारी है।संक्षेप में, यह हत्या की घटना नहीं बल्कि आत्महत्या का मामला है जिसमें IPS अधिकारी वाई पूर्ण कुमार ने खुद को गोली मारी है

07/10/2025

#सफीदों भगवान #वाल्मीकि प्रकट दिवस पर #शिरकत करने पहुंचे #चेयरमैन प्रतिनिधि

07/10/2025

#सफीदों #भगवान #वाल्मीकि #प्रकट दिवस पर शिरकत करने पहुंचे #विधायक #रामकुमार #गौतम क्या कुछ बताया विधायक ने जानते हैं उन्हीं की जुबानी

07/10/2025

#सफीदों #चीफ #जस्टिस #न्यायाधीश पर जूता फेंकने के संबंध में #कानून #व्यवस्था खतरे में #न्यायपालिका में ही ऐसा काम होगा तो आम #आदमी को न्याय कहां मिलेगा आर पी आई ( )पार्टी के नेता सुनील गहलावत की #कॉन्फ्रेंस

07/10/2025

#सफीदों गांव #सहानपुर में पूर्व मैं रहे जिला अध्यक्ष करोड़ों रुपए के मामले को लेकर दो #परिवारों में झगड़ा #पुलिस प्रशासन पहुंचा दोनों पार्टियों को लेकर पहुंचा थाने क्या है पूरा मामला जानते हैं सदर थाना के जानते है उन्हीं की जुबानी

07/10/2025
बंदर पकड़ने के नाम पर लाखों रुपए की गड़बड़ी के बड़े आरोप  ( सिटी न्यूज़ हरियाणा पत्रकार राजेश रंगा)सतर्कता एवं भ्रष्टाचार...
07/10/2025

बंदर पकड़ने के नाम पर लाखों रुपए की गड़बड़ी के बड़े आरोप
( सिटी न्यूज़ हरियाणा पत्रकार राजेश रंगा)
सतर्कता एवं भ्रष्टाचार ब्यूरो के एडीजीपी को शिकायत भेज करी जांच की मांग...
नगर के वार्ड 12 निवासी पवन रोहिला ने एक शिकायत सतर्कता एवं भ्रष्टाचार ब्यूरो के एडीजीपी आलोक मित्तल को भेजी है जिसमें उन्होंने सफीदों नगर में बंदर पकड़ने की कार्रवाई में लाखों रुपए की हेराफेरी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। इस आशय की शिकायत में पवन रोहिल्ला का कहना है कि वर्ष 2024 में सफीदों नगर पालिका में 1700 रुपए प्रति बंदर के हिसाब से नगर में बंदर पकड़ने का ठेका गुरुग्राम की एक फर्म को दिया था जिस द्वारा 24 अक्टूबर 2024 को 642 बंदर तथा 6 नवंबर 2024 को 590 बंदर, कुल 1232 बंदर पकड़े जाने के बिलों का भुगतान नगर पालिका द्वारा कर दिया गया। उन्होंने बताया कि 1700 रुपए प्रति बंदर का रेट जींद नगर परिषद द्वारा स्वीकृत रेट था। इसी रेट पर सफीदों नगर पालिका ने बंदर पकड़ने का काम उक्त फर्म को दे दिया। रोहिल्ला का आरोप है कि सफीदों मे इतने बंदर थे ही नहीं। उनका कहना है कि बंदर पकड़वाने की कार्रवाई में ना तो किसी प्रस्ताव में यह वर्णित किया गया है कि नगर में करीब इतने बंदर हैं और बंदर पकड़ने के भुगतान की कार्रवाई में कहीं यह नहीं दिखाया गया है कि कितने बंदर किस जगह से पकड़े गए हैं। उनका कहना है कि इसमें लाखों रुपए की हेराफेरी है जिसमें बंदरों को रेस्क्यू करके वन्य प्राणी विभाग के अमले से बंदरों की ज्यादा संख्या का प्रमाण पत्र ले लिया जाता है और इस तरह से बंदर पकड़ने के बजट की बंदरबांट हो जाती है।

06/10/2025

विराज शर्मा को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

घर में घुसकर चा*कू से हमला करने वाला फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार ( सिटी न्यूज़ हरियाणा पत्रकार राजेश रंगा)पुलिस अधीक्षक ज...
06/10/2025

घर में घुसकर चा*कू से हमला करने वाला फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार
( सिटी न्यूज़ हरियाणा पत्रकार राजेश रंगा)
पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह के कुशल मार्गदर्शन में थाना सदर सफीदों पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने घर में घुसकर चा*कू से हमला करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना सदर सफीदों के प्रबंधक राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकदमा नं. 331 दिनांक 12.11.2024 धारा 115(2),191(3),190,351(2),109 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था। इस मामले में पहले ही आरोपी सोनू को गिरफ्तार किया जा चुका है । वहीं घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी सम्मी वासी खेड़ा खेमावती को थाना सदर सफीदों पुलिस टीम ने गिरफतार करके आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

06/10/2025

#सफीदों #आशीर्वाद मल्टी #स्पेशलिस्ट #हॉस्पिटल #स्पेशल #बच्चों के लिए( ) #डॉक्टरों की विशेष सुविधा संपर्क सूत्र 979596000****7988525124

06/10/2025

#पानीपत- #प्रेमी के साथ फरार हुई चार #बच्चों की #मां, #पीड़ित पति ने 4 बच्चों संग लगाई #यमुना #नदी में #छलाग

Address

Safidon
126112

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City News Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City News Haryana:

Share