Rnews24

Rnews24 The Mirror of Society
सभी महत्वपूर्ण और प्राथमिक खबरें,

20/07/2025

जीतू पटवारी ने पेश की मानवता की मिसाल, सड़क दुर्घटना में घायल युवक को वक्त रहते पहुंचाया अस्पताल, जीतू की दरियादिली का वीडियो हुआ वायरल


20/07/2025

कार्टून जैसी हो गई उर्फी जावेद की शक्ल instagram पर की वीडियो पोस्ट

19/07/2025

कांवड़ियों का तांडव! कार से टकराने पर मचाया हंगामा | देखें वायरल वीडियो


🚨 ब्रेकिंग न्यूज: कांवड़ यात्रा के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक कार के कांवड़ से टकरा जाने पर कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार में तोड़फोड़ की गई और लोगों को जान बचाकर भागना पड़ा।
इस वीडियो में देखिए घटना की पूरी तस्वीर और जानिए क्या है पूरी सच्चाई।

#कांवड़

rnews24स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व कार्यों के लिए रहली नगर पालिका ने देश भर में थ्री स्टार रेटिंग के साथ हा...
19/07/2025

rnews24स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व कार्यों के लिए रहली नगर पालिका ने देश भर में थ्री स्टार रेटिंग के साथ हासिल किया चौथा पायदान।http://rnews24india.blogspot.com/2025/07/blog-post_18.html

स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व कार्यों के लिए रहली नगर पालिका ने देश भर में थ्री स्टार रेटिंग के साथ हासिल किय...
18/07/2025

स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व कार्यों के लिए रहली नगर पालिका ने देश भर में थ्री स्टार रेटिंग के साथ हासिल किया चौथा पायदान।

रहली - स्वच्छता किसी विकसित समाज की पहचान होती है और नगर पालिका परिषद् रहली ने इस दिशा में पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है। 2 अक्टूबर 2014 को शुरू हुए स्वच्छ भारत मिशन ने रहली में जन-जागरण फैलाकर एक जनआंदोलन का रूप ले लिया।
आज 20 हजार से 50 हजार जनसंख्या की श्रेणी के अतर्गत मध्य प्रदेश में रहली ने प्रथम स्थान , पूरे देश में चौथ एवं समस्त श्रेणियां में 14 वा स्थान हासिल किया है साथ ही 3 स्टार रेटिंग प्राप्त की है।
इस अभियान के तहत सैकड़ों शौचालयों का निर्माण हुआ,घर-घर कचरा संग्रह, सूखा-गीला कचरे का पृथक्करण और रीसाइक्लिंग जैसी व्यवस्थाएं मजबूत की गईं।
विद्यालयों, नगर की संस्थाओं एवं स्वयंसेवी संगठनों ने मिलकर स्वच्छता की अलख जगाई। इससे न केवल सार्वजनिक स्थानों की स्थिति सुधरी, बल्कि डायरिया, मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम भी संभव हुई। तकनीकी नवाचार जैसे स्मार्ट डस्टबिन और कचरा प्रबंधन इकाइयों ने इस अभियान को और प्रभावी बनाया।
स्वच्छता अब केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि रहली नगर के हर नागरिक की जिम्मेदारी बन चुकी है। इस दिशा में नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष देवराज सोनी , परिषद् के पार्षद गण,नगर पालिका CMO एवं नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्य रहली को स्वच्छ, स्वस्थ और आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर कर रहे हैं।

"स्वच्छता ही सेवा है" – यही विचार अब हर रहलीवासी के मन में रचा-बसा है।

www.https://rnews24india.blogspot.com/2025/07/blog-post_18.htmlस्वच्छता के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व कार्यों के लिए र...
18/07/2025

www.https://rnews24india.blogspot.com/2025/07/blog-post_18.html

स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व कार्यों के लिए रहली नगर पालिका ने देश भर में थ्री स्टार रेटिंग के साथ हासिल किया चौथा पायदान।

रहली - स्वच्छता किसी विकसित समाज की पहचान होती है और नगर पालिका परिषद् रहली ने इस दिशा में पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है। 2 अक्टूबर 2014 को शुरू हुए स्वच्छ भारत मिशन ने रहली में जन-जागरण फैलाकर एक जनआंदोलन का रूप ले लिया।
इस अभियान के तहत सैकड़ों शौचालयों का निर्माण हुआ,घर-घर कचरा संग्रह, सूखा-गीला कचरे का पृथक्करण और रीसाइक्लिंग जैसी व्यवस्थाएं मजबूत की गईं।
विद्यालयों, नगर की संस्थाओं एवं स्वयंसेवी संगठनों ने मिलकर स्वच्छता की अलख जगाई। इससे न केवल सार्वजनिक स्थानों की स्थिति सुधरी, बल्कि डायरिया, मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम भी संभव हुई। तकनीकी नवाचार जैसे स्मार्ट डस्टबिन और कचरा प्रबंधन इकाइयों ने इस अभियान को और प्रभावी बनाया।
स्वच्छता अब केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि रहली नगर के हर नागरिक की जिम्मेदारी बन चुकी है। इस दिशा में नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष देवराज सोनी , परिषद् के पार्षद गण,नगर पालिका CMO एवं नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्य रहली को स्वच्छ, स्वस्थ और आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर कर रहे हैं।

"स्वच्छता ही सेवा है" – यही विचार अब हर रहलीवासी के मन में रचा-बसा है।

मुख्यपृष्ठ स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व कार्यों के लिए रहली नगर पालिका ने देश भर में थ्री स्टार रेटिं....

rnews24नरसिंहपुर में पुलिस उप महानिरीक्षक डी. कल्याण चक्रवर्ती द्वारा अपराध समीक्षा बैठक, दिए गए सख्त निर्देशhttp://rnew...
18/07/2025

rnews24नरसिंहपुर में पुलिस उप महानिरीक्षक डी. कल्याण चक्रवर्ती द्वारा अपराध समीक्षा बैठक, दिए गए सख्त निर्देशhttp://rnews24india.blogspot.com/2025/07/blog-post_17.html

rnews24📰 नशे से दूरी है ज़रूरी: नरसिंहपुर पुलिस द्वारा जन-जागरूकता का 15 दिवसीय विशेष अभियानhttp://rnews24india.blogspot...
18/07/2025

rnews24📰 नशे से दूरी है ज़रूरी: नरसिंहपुर पुलिस द्वारा जन-जागरूकता का 15 दिवसीय विशेष अभियानhttp://rnews24india.blogspot.com/2025/07/15.html

देश में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए इंदौर लगातार आठवीं बार सबसे स्वच्छ शहरों में शीर्ष स्थान पर रहा, जबकि उसके बाद सूरत और...
17/07/2025

देश में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए इंदौर लगातार आठवीं बार सबसे स्वच्छ शहरों में शीर्ष स्थान पर रहा, जबकि उसके बाद सूरत और नवी मुंबई का स्थान रहा।
#स्वच्छतासर्वेक्षण

rnews24"खाद के लिए किसान बेहाल, चक्का जाम से सड़कें जाम — जिम्मेदार कौन?"  सागर, मध्य प्रदेश से बड़ी खबर — खेती का सीजन ...
17/07/2025

rnews24"खाद के लिए किसान बेहाल, चक्का जाम से सड़कें जाम — जिम्मेदार कौन?" सागर, मध्य प्रदेश से बड़ी खबर — खेती का सीजन चल रहा है, किसान खेत में पसीना बहाने को तैयार हैं... लेकिन ज़रूरी रासायनिक खाद न मिलने से हालात इतने बिगड़े कि सोमवार को सड़कों पर किसानों का सब्र जवाब दे गया। सागर ज़िले के रहली, गढ़ाकोटा और शाहपुर क्षेत्र में किसान विरोध प्रदर्शन पर उतर आए और चक्का जाम कर दिया। एक तरफ हाथ में रुपया... दूसरी तरफ ज़मीन के कागज़, लेकिन फिर भी खाली हाथ लौटते किसान! ABP न्यूज़ की टीम जब मौके पर पहुंची, तो किसानों की आंखों में आक्रोश साफ़ नजर आ रहा था। "सुबह से लाइन में लगे हैं साहब! पैसा भी है, कागज़ भी हैं… फिर भी खाद नहीं मिल रही," — कहते हैं किसान नेता रामशंकर पटेल, जिनकी आवाज़ आज हजारों किसानों की पीड़ा बन गई। मक्का की उम्मीद, खाद की मार बीते दो सालों से मक्का की फसल किसानों के लिए उम्मीद की किरण बनी है। लेकिन इस बार खाद की भारी किल्लत ने उन उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। प्रशासन की ओर से खाद की सप्लाई सहकारी समितियों, लाइसेंसधारी दुकानों और 'डबल लॉक' व्यवस्था से की जा रही है, लेकिन डिमांड के मुकाबले सप्लाई बेहद कम है। जैसे ही रहली और गढ़ाकोटा के डबल लॉक केंद्रों पर खाद आने की खबर लगी — किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा। लेकिन जब पर्याप्त खाद नहीं मिली, तो आक्रोश सड़क पर आ गया। जब सड़क बनी रणभूमि रहली क्षेत्र में सोमवार को किसान सड़क पर बैठ गए। चक्का जाम हो गया, ट्रैफिक रुका, आम जनता परेशान हुई। हालात को संभालने मौके पर पहुंचे तहसीलदार राजेश पांडे और अन्य प्रशासनिक अधिकारी। किसानों को समझाइश दी गई और करीब एक घंटे बाद जाम खत्म कराया गया। लेकिन इस दौरान कुछ किसानों की ओर से उग्र नारेबाज़ी और प्रशासनिक अधिकारियों से तीखी बहस भी देखने को मिली। पुलिस ने मामला संभालते हुए मौके को शांत किया। प्रशासन बनाम किसान प्रशासन का कहना है कि खाद की उपलब्धता के हिसाब से वितरण किया जा रहा है और जल्द ही और सप्लाई भेजी जाएगी। लेकिन किसानों का कहना है कि "हर साल यही हाल होता है, वादे होते हैं, पर खाद समय पर नहीं मिलती।" किसान नेता रामशंकर पटेल ने प्रशासन पर सीधे सवाल उठाते हुए कहा — "क्या एक किसान को अपने हक़ के लिए यूं सड़क पर बैठना ज़रूरी है? खाद जैसी बुनियादी ज़रूरत के लिए अपमान झेलना पड़े तो फिर कैसा कृषि सम्मान?" --- 📍ABP न्यूज़ की नज़र लगातार इस मुद्दे पर बनी हुई है। आपके क्षेत्र में भी अगर खाद को लेकर कोई समस्या है, तो हमें बताएं — हम आपकी आवाज़ प्रशासन तक पहुंचाएंगे।http://rnews24india.blogspot.com/2025/07/abp-abp.html

16/07/2025

यूरिया खाद की किल्लत से गुस्साए किसानों ने बना दिए चक्का जाम जैसे हालात।
#उर्वरक #खाद #यूरिया

16/07/2025

हरदा पुलिस की बर्बर कार्यवाही के खिलाफ करणी सेना ने फूंका विरोध का बिगुल। दोषियों पर कार्यवाही नहीं तो होगा उग्र आंदोलन।
#करणीसेना #हरदा

Address

Bhopal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rnews24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rnews24:

Share