Mahendra jatav

Mahendra jatav बहुत जन महापुरुषों का विचारों का प्रचार

11/09/2025
गांव की मिट्टी में जो अपनापन है, वो शहर की भीड़-भाड़ में कहीं खो जाता है। गांव में पेड़ों के नीचे छांव में बैठकर जो सुकू...
21/07/2025

गांव की मिट्टी में जो अपनापन है, वो शहर की भीड़-भाड़ में कहीं खो जाता है। गांव में पेड़ों के नीचे छांव में बैठकर जो सुकून मिलता है, वो किसी एसी रूम या महंगे कैफे में भी नहीं। न वहाँ शोर होता है, न ही टाइम की भागदौड़ — बस हल्की हवा, चिड़ियों की चहचहाहट और पुराने दोस्तों की हँसी की गूंज।

कुछ पल जब हम अपने साथियों के साथ खेत के किनारे, बरगद या नीम के पेड़ के नीचे बैठकर बातें करते हैं — तो हर लम्हा यादगार बन जाता है। कोई किस्सा छेड़ देता है बचपन का, कोई बताता है गांव की नई खबरें। हँसी-मज़ाक, चाय की चुस्की और मिट्टी की सौंधी खुशबू में एक अलग ही जादू होता है।

शहर में जहाँ हर कोई व्यस्त और अकेला महसूस करता है, वहीं गांव में बैठकी का ये पल दिलों को जोड़ता है। वहां न तो मोबाइल की ज़रूरत होती है और न ही वाई-फाई की — बस अपने लोग, अपनी बातें और प्रकृति की गोद में बिताया हुआ समय, यही असली अमीरी है। ऐसे पल ना सिर्फ सुकून देते हैं, बल्कि ज़िन्दगी को असली मायने भी सिखाते हैं।

भीम आर्मी भारत एकता मिशन के 10 वे स्थापना दिवस की समस्त बहुजन समाज को बहुत-बहुत बधाई!! #जयभीम  #जयभीमआर्मी  #भीम_आर्मी_भ...
21/07/2025

भीम आर्मी भारत एकता मिशन के 10 वे स्थापना दिवस की समस्त बहुजन समाज को बहुत-बहुत बधाई!!
#जयभीम
#जयभीमआर्मी
#भीम_आर्मी_भारत_एकता_मिशन_भारत

Address

Sagar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mahendra jatav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share